Etawah news

Etawah news हर खबर पर नज़र

24/10/2025

*भर्थना में जुए का साम्राज्य! माँ-बेटा कर रहे खुलेआम गोरखधंधा*

*भर्थना पुलिस बनी मूकदर्शक*

*जी हां सही सुना आपने मा बेटे साथ मे बैठके के खेलते है जुआ-सूत्र*

इटावा/भर्थना क्षेत्र में जुए का काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। बताया जा रहा है कि यहाँ मा और उसका बेटा कल्लू करू के नाम से मशहूर यह माँ-बेटा जोड़ी लंबे समय से जुए की अड्डी चला रही है। इलाके में इन दोनों के नाम से दहशत तो है, लेकिन पुलिस पर मानो कोई असर ही नहीं पड़ रहा।

*खबर सूत्रों से*

*बही कल्लू (करू) के नाम से विख्यात जुआरि खुले आम कहता है कि हाँ मे खिलबाता हु जुआ*

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जुए की अड्डी अक्सर देर रात तक चलती रहती है, जहाँ बाहरी जिलों से भी जुआरी पहुँचते हैं। इसके बावजूद भर्थना पुलिस अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

अब सवाल उठता है — क्या पुलिस को इन अवैध गतिविधियों की जानकारी नहीं है, या फिर कहीं संरक्षण के साये में चल रहा है यह गोरखधंधा?

भर्थना की जनता खुलेआम पूछ रही है —

*1- आखिर कब तक चलता रहेगा यह जुए का धंधा?*

*2 - पुलिस आखिर क्यों बनी हुई है मूकदर्शक?*

अगर पुलिस ने शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए, तो भर्थना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना तय है।

*हर दिन जगहे बदल बदल कर लगाते है जुआ मा बेटा-सूत्र*

*रिपोर्ट विवेक तिवारी*
*इटावा*
*मो-8923898995*

ब्रेकिंग न्यूज़*कुछ महिलाओं ने वकेवर से चितभवन मे आकर किया झगड़ा तथा मार पीट**चितवन चौकी के अंतर्गत  कुछ महिलाओ ने की एक...
03/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

*कुछ महिलाओं ने वकेवर से चितभवन मे आकर किया झगड़ा तथा मार पीट*

*चितवन चौकी के अंतर्गत कुछ महिलाओ ने की एक महिला के साथ मार पीट तथा अभद्रता*

*महिलाओं का आरोप की मेरे पति को साथ रखती है महिला*

*जिसकी सूचना चितभवन चौकी पर मिलते ही उप निरीक्षक शैलेश सिंह कांस्टेबल ललित चौधरी व महिला कांस्टेबल निर्मल शर्मा ने महिलाओ किया गिरफ्तार*

*महिलाओ के विरुद्ध शांति भंग की कार्यबाही की गई*

जागेंद्र देवी पत्नी नीरज कुमार निवासी ग्राम चितभवन थाना इकदिल जनपद इटावा

मीना देवी पत्नी पप्पू
खुशी कुमारी
शालिनी पुत्री फिरोज
व एक अन्य महिला*
निवासी सुभाष नगर थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध शांति भंग की कार्यबाही की गई

*रिपोर्ट विवेक तिवारी*
*इटावा*
*मो-8923898995*

Breaking news*जनपद इटावा के थाना इकदिल के अंतर्गत शेखुपुर जखौली  मे एक अज्ञात ब्यक्ति की ट्रैन से गिरने से हुई मृत्यु खम...
24/09/2025

Breaking news

*जनपद इटावा के थाना इकदिल के अंतर्गत शेखुपुर जखौली मे एक अज्ञात ब्यक्ति की ट्रैन से गिरने से हुई मृत्यु खम्भा नंबर 1149/03 पर गिरा ब्यक्ति*

*सुचना देने पर तत्काल चितभवन चौकी के सिपाही ललित चौधरी पहुंचे जिन्होंने शबदाह गाडी बुलाकर बॉडी को उठबाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजबाया*

*चितभवन चौकी पुलिस के सिपाही ललित चौधरी एक सुचना पर तुरंत मोके पर पहुंच कर शब का पंचनामा भरबाया*

*चितभवन चौकी पर तैनात सिपाही ललित चौधरी की जनता ने भूरी भूरी प्रशंशा की*

*चितभवन चौकी पर तैनान सिपाही ललित चौधरी सुबहे 7 बजे से है मोके पर अकेले रहे मौजूद*

*बास्तव मे एक सिपाही का इतना अच्छा कार्य करना अपने आप मे बहुत ही अच्छे ब्यक्तित्व को दर्शाता है*

*चितभवन चौकी मे तैनात ललित चौधरी पिछले 2 बर्ष से बैदाग़ छवि के साथ तैनात है*

*रिपोर्ट विवेक तिवारी*
*इटावा*
*मो 8923898995*

सेंगर नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपभरथना: थाना क्षेत्र के गिरधारीपुरा मोहल्ले का युव...
16/09/2025

सेंगर नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी,

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भरथना: थाना क्षेत्र के गिरधारीपुरा मोहल्ले का युवक शिवम पुत्र अखिलेश रविवार से लापता था। सोमवार को उसका शव सेंगर नदी से बरामद हुआ। शव मिलने की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शिवम की हत्या की गई है। उसका शव नदी में फेंक दिया गया जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर शिवम को उसके कुछ साथी घर से बुलाकर ले गए थे। देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की।सोमवार को पुलिस और गोताखोरों की मदद से करीब 21 घंटे की मशक्कत के बाद सेंगर नदी से उसका शव निकाला गया। देर रात तक गोताखोर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह तहसीलदार दिलीप कुमार और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में स्टीमर व गोताखोरों की मदद से नदी में कॉम्बिंग की गई। करीब साढे़ 11 बजे बैसौली गांव के पास शिवम का शव बरामद हुआ। शव बाहर निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसी बीच मृतक के मामा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवम की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की चप्पल घटना स्थल से कुछ दूरी पर खेत में मिली है, जबकि बाइक और कपड़े अलग जगह पर मिले हैं। यह मामला संदिग्ध है और हत्या की गहन जांच होनी चाहिए। वहीं मृतक की बहन शिवानी ने भी आरोप लगाया कि उसके भाई की साजिशन हत्या की गई है। उसने दो नामजदों पर पैसे देकर हत्या कराने का आरोप लगाया और कहा कि कुल चार लोगों ने इस साजिश में भूमिका निभाई है। शिवानी के अनुसार, शिवम के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और उसके दोनों फोन भी गायब हैं। परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

*इटावा:-* 03 अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तारगौ तस्करों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 05 ज...
13/09/2025

*इटावा:-* 03 अंतर्राज्यीय गौ तस्करों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार

गौ तस्करों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 05 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस, 01 चाकू किया गया बरामद

11 सितंबर की रात को थाना बसरेहर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सिरसा रोड से गौ वंश से लदे कंटेनर को किया था बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर हो गए थे फरार

बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान फरार गौ तस्करों को मुठभेड़ के दौरान भदामई पुल से किया गिरफ्तार, एक गौ तस्कर के लगी गोली

एसएसपी ने बताया कि भीलवाड़ा राजस्थान के गौ तस्कर घूम-घूम कर कुर्सी बेचने तथा मंडी में पल्लेदारी का काम करने की आड़ में स्थानीय लोगों की सहायता से गौ तस्करी के लिए आवारा गायों को इकट्ठा कर करते है तस्करी

पुलिस ने मोर सिंह बंजारा निवासी भीलवाडा राजस्थान, मोहर सिंह निवासी रामगंज कोठी कोटा राजस्थान, मुंशी लाल निवासी भीलवाडा राजस्थान को किया गिरफ्तार

गौतस्करों के खिलाफ पहले से ही कई जनपदों में कई मामले दर्ज

एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव और एसपी ग्रामीण श्रीशचंद के निर्देशन में सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 वी0के0 सिंह प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विंलास मय टीम और उ0नि0 सौरभ सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर मय टीम ने की कार्यवाही।

  ⏩अवैध रूप से जुआं खेल रहे 07 अभियुक्तों को   द्वारा किया गया गिरफ्तार, ⏩कब्जे से 62,610/- रुपये, 52 ताश के पत्ते, 06 म...
13/09/2025



⏩अवैध रूप से जुआं खेल रहे 07 अभियुक्तों को द्वारा किया गया गिरफ्तार,

⏩कब्जे से 62,610/- रुपये, 52 ताश के पत्ते, 06 मोबाइल किये गये बरामद ।

⏩SSP इटावा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

15/08/2025

*Breaking etawah*

*एकदिल दलाल पत्रकारों के चक्कर मे बदनाम*

*जनपद इटावा के एकदिल मे सट्टा लेने बाले भी अब पत्रकार बने घूम रहे है जो लेते है सट्टे का न बो भी पत्रकार*

*जितने ज्यादा थाने के चक्कर उतना बड़ा पत्रकार*

*आखिर एक बात आज तक समझ नहीं आई की एक पत्रकार का थाने मे बार बार चक्कर लगाने का क्या मतलब*

*2/4 पत्रकारों के चक्कर मे पूरे एकदिल थाना क्षेत्र के पत्रकार बदनाम*

*एकदिल मे आखिर क्यों लगाते है पत्रकार थाने के चक्कर*

*ऐसे दलाल पत्रकारों को भगाया जाए एकदिल थाने से*

*रिपोर्ट-विवेक तिवारी*
*Mo-8923898995*
*इटावा*

*breaking news**दादरपुर गांव मे हुई घटना मे आया नया मोड़**ब्राह्मण बन के कथा करने के चक्कर मे हुआ पूरा मामला**कथा बाचक के...
23/06/2025

*breaking news*

*दादरपुर गांव मे हुई घटना मे आया नया मोड़*

*ब्राह्मण बन के कथा करने के चक्कर मे हुआ पूरा मामला*

*कथा बाचक के साथी मुकुट मनी का आधार कार्ड हुआ वाइरल जिसमे साफ साफ लिखा है मुकुट मनी अग्निहोत्री*

*आखिर झूठ बोलकर क्यों कथा कर रहे थे*

*सोशल मीडिया पर वाइरल है आधार कार्ड*

*दादरपुर मामले मे 4 लोगों की गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है लेकिन अब आधार कार्ड वाइरल होने के बाद मामले मे नया मोड़ आता दिख रहा है*

*आखिर क्यों आधार कार्ड मे मुकुट मनी अग्निहोत्री लिखा हुआ है*

*अब पुलिस के लिए हर पहलु पर जांच करना हो गया है जरूरी*

*रिपोर्ट-विवेक तिवारी*
*इटावा*
*मो-8923898995*

22/06/2025

*Breaking news*

*भर्थना रोड पर महानेपुर गांव बना डॉक्टरों की मंडी कई झोला छाप वैठे दूकान खोल कर कर रहे मरीजों की जान के साथ खिलबाड़*

*बरसात शुरू होते ही बर्षाती मैडकों की तरहे बाहर निकलते है झोलाछाप डॉक्टर*

*महानेपुर गांव भर्थना रोड इटावा मे जगहे जगहे झोलाछाप जमाये है अड्डी*

*आखिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की क्यों नहि पडती इनपे नजर*

*कई झोलाछाप तो बाकायदा बंगाली दबाखना का बोर्ड लगाए हुए है*

*झोलाछाप डॉक्टरों की बजहे से ज़ब मरीजों की जाती है जान तो घर परिवार के सदस्य करते है हंगामा रोड जाम लेकिन सस्ते इलाज के चक्कर मे करते है मरीजों की जान के साथ खिलबाड़*

*इसमें जितने जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर है उतने ही जिम्मेदार मरीज के घर के है*

*अब देखना ये होगा की आखिर क्या कार्यबाही होती है झोलाछापों पर*

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी कार्यबाही करो ताबड़ तोड़ तब आएंगे दिमाग़ ठिकाने झोलाछापों के*

*रिपोर्ट-विवेक तिवारी*
*इटावा*
*मो-8923898995*

22/05/2025
10/05/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*4 घंटे मे ही तोड़ा पाकिस्तान ने सीजफायर*

*श्रीनगर तथा loc पर पाकिस्तान की तरफ से गोलिबारी जारी उधम पुर पर पाक का ड्रोन हमला नाकाम*

*जम्मू कश्मीर मे कई इलाकों मे फायरिंग पाकिस्तान की तरफ से*

*आरएसपूरा,अखनूर, सुन्दरवनी, मे गोलिबारी पाकिस्तान की तरफ से*

*पाकिस्तान सुधरने का नहीं ले रहा नाम*

नोशेरा, राजोरी, पूँछ मे भी की गोली बारी

*रिपोर्ट विवेक तिवारी*
*इटावा न्यूज़*

17/11/2023

*इटावा न्यूज़*

*ग्राम पंचायत सचिव की तानाशाही जनता परेशान*

*ब्लॉक बढ़पुरा की ग्राम पंचायत शैखुपुर जाखौली की पंचायत सचिव सपना यादव नहीं उठातीं किसी का फोन*

*ग्रामीण परेशान जन्म प्रणाम पत्र से लेकर परिवार रजिस्टर की नक़ल तक के लिए जनता परेशान*

*आखिर किसकी जिम्मेदारी है ये सब काम, काज*

*ग्राम पंचायत सचिब सपना यादव ने आज तक अपनी ग्राम पंचायत मे आना मुनाशीब नहीं समझा आखिर ऐसी ग्राम पंचायत सचिव का क्या काम जो जनता होती रहे परेशान सचिव रहे अपनी मस्ती मे मस्त*

*ग्राम पंचायत शैखुपुर जखौली मे हो रहे शौचालय बटबारे मे धांधली से लेकर जन्मदिन प्रणाम पत्र मे रिश्वतखोरी का बहुत जल्द होगा खुलाशा*

ग्रामीणों का कहना की किसी के पूरे घर को शौचालय किसी को एक भी नहीं*

*यहाँ तक शौचालये आने पर
3 हज़ार रुपए भी सचिव जी को देने होंगे-सूत्र*

*अब देखना ये होगा की क्या कार्यबाही होती है*

*ग्रामीणों का कहना नहीं चाहिए ऐसी सचिव*

*बहुत जल्द ग्रामीण देंगे माननीय जिलाधिकारी जी को शिकायती पत्र*

*रिपोर्ट विवेक तिवारी*
*इटावा*
*Mo-8923898995*

Address

Etawah

Telephone

+918171033597

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Etawah news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Etawah news:

Share