24/10/2025
*भर्थना में जुए का साम्राज्य! माँ-बेटा कर रहे खुलेआम गोरखधंधा*
*भर्थना पुलिस बनी मूकदर्शक*
*जी हां सही सुना आपने मा बेटे साथ मे बैठके के खेलते है जुआ-सूत्र*
इटावा/भर्थना क्षेत्र में जुए का काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। बताया जा रहा है कि यहाँ मा और उसका बेटा कल्लू करू के नाम से मशहूर यह माँ-बेटा जोड़ी लंबे समय से जुए की अड्डी चला रही है। इलाके में इन दोनों के नाम से दहशत तो है, लेकिन पुलिस पर मानो कोई असर ही नहीं पड़ रहा।
*खबर सूत्रों से*
*बही कल्लू (करू) के नाम से विख्यात जुआरि खुले आम कहता है कि हाँ मे खिलबाता हु जुआ*
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जुए की अड्डी अक्सर देर रात तक चलती रहती है, जहाँ बाहरी जिलों से भी जुआरी पहुँचते हैं। इसके बावजूद भर्थना पुलिस अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
अब सवाल उठता है — क्या पुलिस को इन अवैध गतिविधियों की जानकारी नहीं है, या फिर कहीं संरक्षण के साये में चल रहा है यह गोरखधंधा?
भर्थना की जनता खुलेआम पूछ रही है —
*1- आखिर कब तक चलता रहेगा यह जुए का धंधा?*
*2 - पुलिस आखिर क्यों बनी हुई है मूकदर्शक?*
अगर पुलिस ने शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए, तो भर्थना में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना तय है।
*हर दिन जगहे बदल बदल कर लगाते है जुआ मा बेटा-सूत्र*
*रिपोर्ट विवेक तिवारी*
*इटावा*
*मो-8923898995*