03/03/2023
*बिग ब्रेकिंग्:-*
*खुद हाथों में डंडा लेकर बलबाइयों व दंगाइयों से निपटने की ट्रेनिंग दे रहे इटावा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान IPS संजय कुमार वर्मा,,,,,,,अक्सर आपने पुलिस कप्तान व IPS अधिकारी को इस तरह अपने पुलिस जवानों को बलबाइयों से निपटने के लिये बेहतर ट्रेनिंग देते हुये अमूमन नही देखा होगा,,,,आज देखिए एक ऐसे IPS अधिकारी को जो अपनी कार्यशैली से बनते हैं इटावा की सुर्खियाँ*
*👉👉👉 यूपी में इस समय एक IPS अधिकारी लगातार सुर्खियों में हैं ,,,ये IPS अधिकारी है इटावा के पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा जो कभी गरीब छात्राओं की फीस खुद अपनी तनख्वा से जमा कराकर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक आदर्श अभिभावक के रूप में नज़र आते हैं तो कभी वृद्ध महिला की समस्या सुनने के लिए अपने दफ्तर व कुर्सी छोडकर आफिस से बाहर आकर महिला की समस्या की सुनवाई प्राथमिकता पर करते हैं तो कभी घायल महिला को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने में सुर्खियों में रहते हैं इटावा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा*
*◆आज पुलिस परेड में पुलिस लायन्स में पहुंचे SSP संजय कुमार वर्मा ने अपने पुलिस जवानों को बलबा ड्रिल व मौक ड्रिल का अभ्यास कराया।*
*👉इस दौरान SSP संजय कुमार वर्मा ने खुद अपने हाथों में डंडा उठाकर अपने पुलिस जवानों को बलबा ड्रिल के गुर सिखाए व बताया कि जब दंगा व बलबा के हालात उतपन्न हों तो पुलिस को कैसे दंगाइयों से निपटना है,,,*
*ये बताते हुए स्वयं SSP संजय कुमार वर्मा ने डंडे से कैंसिल से लैस पुलिस जवान पर कई प्रहार किए और पुलिस जवान ने भी लगातार उस हालात से निपटा*
*वाइट,,, इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा*
*रिपोर्ट,,, शुभम दीक्षित*
*जिला इटावा UP*
*मो,7017454265*