Shubham News Network

Shubham News Network शुभम दीक्षित, इटावा

04/03/2023

*बिग ब्रेकिंग्:-*

*तहसील दिवस के अवसर पर आज भर्थना तहसील सभागार में पहुँचे इटावा के पुलिस कप्तान IPS संजय कुमार वर्मा व जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय*

*तहसील दिवस में DM अवनीश कुमार राय,इटावा के पुलिस कप्तान IPS संजय कुमार वर्मा,सीडीओ प्रणता ऐश्वर्य ,SDM भर्थना सत्यमजीत ने सुनी फरियादियों की समस्याएं व त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश*

◆भथना तहसील में चल रहे तहसील दिवस में SSP संजय कुमार वर्मा के साथ DM इटावा अवनीश कुमार राय,सीडीओ प्रणता ऐश्वर्य,सीएमओ डॉ. गीताराम,सीओ भर्थना विवेक जावला,SDM भर्थना सत्यमजीत,जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव समेत कई अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे

04/03/2023

*मथुरा*
*1 सिपाही और दारोगा की दबंगई का वीडियो सुरक्षा में लगी पुलिस हुई बेलगाम*
*दबंग पुलिसकर्मियों ने 2* *युवकों पर बरपाया कहर*
*पिटाई की वजह से युवक जमीन में गिर गया*
*आरोपी सिपाही,दारोगा के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई*
*वृंदावन थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग का मामला*

03/03/2023

होली के त्योहार से पहले एसपी ओमवीर सिंह गाजीपुर ने लोगों से क्या बात की और क्या कहा देखिए इस वीडियो में शेयर जरूर करें

03/03/2023

अवगत कराना है कि आज दिनांक 03/03/2023 को श्रीमान जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहार होली एवम सब-ए-बारात के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में पीस कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु,व्यापार मंडल के लोग तथा होलिका दहन आयोजक एवम जनपद के सम्मानित नगरीकगण मौजूद थें। मीटिंग में महोदय द्वारा सभी से यह अपील की गई की यह त्योहार आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं। सभी थानाध्यक्षों से यह अपील की गई कि इस त्योहार में किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें। इस मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी सभी एसडीएम तथा सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थें।

03/03/2023

*सूचनार्थ*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 03/03/2023 को श्रीमान जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं शब- ए- बारात के दृष्टिगत कोतवाली नगर क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया और आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। पैदल गश्त के दौरान महोदय द्वारा नगर वासियों से बातचीत भी की गई तथा उनसे आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जानकारी ली गई तथा उन्हें आगामी त्योहारों को सकुशल,शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक मनाने की अपील की गई। यह रूट मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर लाल दरवाजा होते हुए चितनाथ घाट तिराहा से होते हुए होते हुए तुलसीया पुल के पास खत्म हुआ। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर तथा कोतवाल मय फोर्स उपस्थित थें।

03/03/2023

*जनपद इटावा*
*आगामी त्यौहारों होली एवं शबे बरात को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा स्थित सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों व व्यवस्थापकों,धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग आयोजित की गई।*

आज दिनांक 03.03.2023 को जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में आगामी त्यौहारो होली एवं शबे बारात के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों व व्यवस्थापकों के साथ मीटिंग आयोजित कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराने के लिए तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस लाइन इटावा पर मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें पीस कमेटी के सभी सदस्यों, संभ्रांत व्यक्तियों एवं धर्म गुरुओं को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने की अपील करते हुए वार्तालाप कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

03/03/2023

*बिग ब्रेकिंग्:-*

*खुद हाथों में डंडा लेकर बलबाइयों व दंगाइयों से निपटने की ट्रेनिंग दे रहे इटावा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान IPS संजय कुमार वर्मा,,,,,,,अक्सर आपने पुलिस कप्तान व IPS अधिकारी को इस तरह अपने पुलिस जवानों को बलबाइयों से निपटने के लिये बेहतर ट्रेनिंग देते हुये अमूमन नही देखा होगा,,,,आज देखिए एक ऐसे IPS अधिकारी को जो अपनी कार्यशैली से बनते हैं इटावा की सुर्खियाँ*
*👉👉👉 यूपी में इस समय एक IPS अधिकारी लगातार सुर्खियों में हैं ,,,ये IPS अधिकारी है इटावा के पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा जो कभी गरीब छात्राओं की फीस खुद अपनी तनख्वा से जमा कराकर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक आदर्श अभिभावक के रूप में नज़र आते हैं तो कभी वृद्ध महिला की समस्या सुनने के लिए अपने दफ्तर व कुर्सी छोडकर आफिस से बाहर आकर महिला की समस्या की सुनवाई प्राथमिकता पर करते हैं तो कभी घायल महिला को अपनी सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने में सुर्खियों में रहते हैं इटावा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा*
*◆आज पुलिस परेड में पुलिस लायन्स में पहुंचे SSP संजय कुमार वर्मा ने अपने पुलिस जवानों को बलबा ड्रिल व मौक ड्रिल का अभ्यास कराया।*
*👉इस दौरान SSP संजय कुमार वर्मा ने खुद अपने हाथों में डंडा उठाकर अपने पुलिस जवानों को बलबा ड्रिल के गुर सिखाए व बताया कि जब दंगा व बलबा के हालात उतपन्न हों तो पुलिस को कैसे दंगाइयों से निपटना है,,,*
*ये बताते हुए स्वयं SSP संजय कुमार वर्मा ने डंडे से कैंसिल से लैस पुलिस जवान पर कई प्रहार किए और पुलिस जवान ने भी लगातार उस हालात से निपटा*

*वाइट,,, इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा*

*रिपोर्ट,,, शुभम दीक्षित*
*जिला इटावा UP*
*मो,7017454265*

03/03/2023

*बिग ब्रेकिंग्:-*

*खुद हाथों में डंडा लेकर बलबाइयों व दंगाइयों से निपटने की ट्रेनिंग दे रहे इटावा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान IPS संजय कुमार वर्मा,,,,,,,अक्सर आपने पुलिस कप्तान व IPS अधिकारी को इस तरह अपने पुलिस जवानों को बलबाइयों से निपटने के लिये बेहतर ट्रेनिंग देते हुये अमूमन नही देखा होगा,,,,आज देखिए एक ऐसे IPS अधिकारी को जो अपनी कार्यशैली से बनते हैं इटावा की सुर्खियाँ*

03/03/2023

*प्रेस नोट*
*दिनांक 02.03.2023*
*थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर*
*थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मोटर सायकिल के पार्टस जिसमे एक अदद इंजन, एक अदद सायलेन्सर एक अदद तेल टंकी, दो अदद एलाय व्हील मय टायर, एक अदद सप्लाई वायर, एक अदद चेचिस चार भागों मे कटा हुआ, एक अदद चैन के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार तथा मौके से फरार 01 नफर अभियुक्त।*

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन दिनांक 02.03.2023 को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा थाना मु0बाद, गाजीपुर मय हमराही कर्मचारीगण का0 चन्दन पासवान, का0 नवीन दूबे, हे0का0 दीपक मिश्र, का0 प्रभाकर मिश्र के दौराने देखभाल क्षेत्र अभियुक्तगण 1. अन्जय राम S/O छोटेलाल राम उम्र 23 वर्ष निवासी मालीचक उर्फ असमानी चक थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर जिसके पास से मोटर सायकिल के पार्टस जिसमे एक अदद इंजन, एक अदद सायलेन्सर एक अदद तेल टंकी, दो अदद एलाय व्हील मय टायर, एक अदद सप्लाई वायर, एक अदद चेचिस चार भागों मे कटा हुआ, एक अदद चैन बरामद हुआ तथा मौके से अभियुक्त अक्षय राम S/O मुन्ना राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मालीचक उर्फ असमानी चक थाना मु0बाद गाजीपुर फरार हो गया। अभियुक्त अन्जय राम उपरोक्त को उनके द्वारा किये गये जूर्म की धारा 41/411/419/420/467/468 भा0द0वि0 से अवगत कराते हुए समय 21.30 बजे वाजफ्ता बाकायदा हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 45/2023 धारा 41/411/419/420/467/468 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
1.अन्जय राम S/O छोटेलाल राम उम्र 23 वर्ष निवासी मालीचक उर्फ असमानी चक थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
*मौके से फरार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.अक्षय राम S/O मुन्ना राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मालीचक उर्फ असमानी चक थाना मु0बाद गाजीपुर
*बरामदगी का विवरण –*
मोटर सायकिल के पार्टस जिसमे एक अदद इंजन, एक अदद सायलेन्सर एक अदद तेल टंकी, दो अदद एलाय व्हील मय टायर, एक अदद सप्लाई वायर, एक अदद चेचिस चार भागों मे कटा हुआ, एक अदद चैन
*गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम -*
1.उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
2.हे0का0 दीपक मिश्रा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर ।
4.क0 प्रभाकर मिश्र थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
5. का0 चन्दन पासवान थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।
6.का0 नवीन दूबे थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर।

03/03/2023

इटावा पुलिस लाईन में डॉग स्कॉड

03/03/2023

इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने पुलिसकर्मियों को सिखाया मॉक ड्रिल का सही तरीका

01/03/2023

*News Flash*

*इटावा:-* आगामी होली और शब्बे बारात के त्योहार को देखते हुए पुलिस लाइन में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

डीएम अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

अधिकारियों ने सभी धर्म के लोगो से सभी त्योहारों को आपस मे मिल जुल कर शांतिपूर्ण ठंग से मनाने की अपील की

अधिकारियों ने त्योहारों के लेकर आम लोगो की समस्याओं को समय से निस्तारण के निर्देश दिए

Address

Anand Mandir, Karanpura
Etawah

Telephone

+917017454265

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shubham News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shubham News Network:

Share