18/07/2025
यूपी के पीलीभीत में BJP नेता नीतिन पाठक के इशारे पर जिला पंचायत की बैठक में कृषि अधिकारी की थप्पड़ों से पिटाई की गई। पिटाई के बाद कृषि अधिकारी ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। नितिन पाठक राज्यमंत्री संजय गंगवार के बीसलपुर प्रभारी है। देखें थप्पड़ कांड का वायरल वीडियो..