10/01/2025
अरे कल्लू भैया समझ में नहीं आ रहा
कीटनाशक व खरपतवार नाशक का छिड़काव करें या नहीं मौसम का कोई पता नहीं कब पानी बरस जाए
अरे भैया काहे परेशान हो अपनी पंचायत में मौसम की सही जानकारी एक ही व्यक्ति बता सकता है
अरे भैया देर काहे लगा रहे हो बताओ ना वो कौन व्यक्ति हैं
अरे भैया वो व्यक्ति और कोई नहीं
Ramkishor Singh भैया जी है जिनके आगे मौसम विभाग भी फेल है 15 साल का अनुभव है उनके पास
तनिक भैया उनका नंबर मिल सकता है क्या हां भैया बिल्कुल ये रहा नंबर
9411284713
इनका एक फेसबुक पेज भी है भारत मौसम समाचार केन्द्र अभी फॉलो करें
अभी मिलता हूं फोन
🤙 Hello......
हां भैया हम कल्लू भैया बोल रहे हैं
भैया मौसम का हाल बताओ
देखिए कल्लू भैया आपके क्षेत्र में 11 जनवरी शाम से मौसम खराब होने लगेगा और रात्रि से हल्की बारिश होने लगेगी जो अगले या 12 जनवरी की दोपहर तक हो सकती है
13 जनवरी तक घने बादलों की आवाजाही रहेगी