Sarita Bhadauriya MLA

Sarita Bhadauriya MLA विधायक, इटावा सदर
(2)

कांवड़ यात्रा जैसे विशाल आयोजन में MYogiAdityanath  सरकार का तकनीकी और प्रशासनिक संतुलन 👏दुकानों पर QR कोड से पहचान सुनि...
16/07/2025

कांवड़ यात्रा जैसे विशाल आयोजन में MYogiAdityanath सरकार का तकनीकी और प्रशासनिक संतुलन 👏
दुकानों पर QR कोड से पहचान सुनिश्चित —
🔹 श्रद्धालुओं की सुरक्षा
🔹 असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण
यह कदम किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा का संकल्प है।

 #27वी० प्री यू०पी० स्टेट शूटिंग कंपटीशन मथुरा में आयोजन हुआ जिसमें  #इटावाशूटिंगक्लब के निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता म...
15/07/2025

#27वी० प्री यू०पी० स्टेट शूटिंग कंपटीशन मथुरा में आयोजन हुआ जिसमें #इटावाशूटिंगक्लब के निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 15 #पदक अपने नाम किए। आज एकेडमी पर आकर सभी खिलाड़ियों को #मेडल,ट्रॉफी, देकर सम्मानित कर #आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

15/07/2025

योगी राज में नारी शक्ति सिर्फ ‘सशक्त’ नहीं, अब ‘सक्षम’ भी है।
👮‍♀️ 12,000+ बेटियां बनीं पुलिस अफसर
🧵 ODOP से महिलाओं को मिला रोज़गार और सम्मान
📚 शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक, हर मंच पर बेटियां आगे

अब यूपी की नारी शक्ति है आत्मनिर्भर भारत की रीढ़।

14/07/2025

मुद्दाविहीन कांग्रेस फिर बेनकाब!
2012 से ही स्टेट एक्सप्रेसवे पर बाइक पर टैक्स लग रहा है, तब न तो आवाज उठी और न ही चिंता दिखाई दी।
अब जब विकास की रफ्तार तेजा है, तो झूठ और भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश!

14/07/2025

नमः शिवाय च शान्ताय सर्वरोग निवारिणे।
भय हर्त्रे महाशक्ते महादेव महाद्रिणे॥

शिव हैं शांति के दाता, भय का नाश करने वाले,
हर रोग हरने वाले, करुणा और शक्ति के समुद्र।
हे महादेव, अपने आशीर्वाद से जीवन में प्रकाश भर दो।
ॐ नमः शिवाय 🙏
#महादेव #हरहरमहादेव #शिवशक्ति

14/07/2025

महाकुंभ में न केवल देश, बल्कि पूरे विश्व से आए श्रद्धालुओं ने गंगा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया और दिव्यता से अभिभूत होकर लौटे। कुछ लोगों ने साजिश के तहत इसे बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन मां गंगा, यमुना और सरस्वती के आशीर्वाद से हर श्रद्धालु को मिला शांतिपूर्ण, दिव्य और आध्यात्मिक अनुभव।

महाकुंभ बना आस्था, व्यवस्था और भारतीय सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक।

पहले की सरकारों ने शिक्षा को सीमित दायरे में कैद रखा —न विजन, न प्रतिस्पर्धा की तैयारीअब MYogiAdityanath  सरकार में🔹 AI ...
14/07/2025

पहले की सरकारों ने शिक्षा को सीमित दायरे में कैद रखा —
न विजन, न प्रतिस्पर्धा की तैयारी

अब MYogiAdityanath सरकार में
🔹 AI से लेकर STEM तक की पढ़ाई
🔹 अभ्युदय योजना से फ्री कोचिंग
🔹 अल्पसंख्यकों के लिए समावेशी शिक्षा
🔹 डिजिटल और वैज्ञानिक सोच की दिशा में तेज़ी से बढ़ता UP

यही है नया उत्तर प्रदेश

14/07/2025

दिल्ली में शराब फ्री बाँटकर युवाओं का भविष्य चौपट करने वाली आप पार्टी के नेता संजय सिंह अब यूपी की शिक्षा नीति पर माननीय हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।
➡️ न्यायपालिका का अपमान कर रहे हैं।
➡️ न्यायमूर्ति को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
#बेशर्म_आपिये का असली चेहरा उजागर हो चुका है।

ग्राम कसौआ में मोहर सिंह राजपूत जी के पिता जी की तेहरवीं भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की
14/07/2025

ग्राम कसौआ में मोहर सिंह राजपूत जी के पिता जी की तेहरवीं भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की

अपनी विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर अंतर्गत पार पट्टी क्षेत्र के ग्राम सराय ताल में रामप्रकाश वरुआ जी, वेदप्रकाश कटारे के बड़...
14/07/2025

अपनी विधानसभा क्षेत्र इटावा सदर अंतर्गत पार पट्टी क्षेत्र के ग्राम सराय ताल में रामप्रकाश वरुआ जी, वेदप्रकाश कटारे के बड़े भाई एवं रामप्रकाश कटारे जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त होने के उपरांत उनके निवास स्थान पर जाकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की, ईश्वर पूर्ण आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें
ॐ शांति ।

Address

Etawah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarita Bhadauriya MLA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share