Shashank Yadav

Shashank Yadav In the heart of the signal, behind the strength of the force

01/07/2025

21/06/2025

99% लोग हल नहीं कर पाएंगे

9 − 3 ÷ (1/3) + 1 = ? जवाब कमेंट बॉक्स में दें

My AI Generated Portrait❤️
19/06/2025

My AI Generated Portrait❤️

आज, 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गेटविक के लिए उड़े ए...
12/06/2025

आज, 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गेटविक के लिए उड़े एयर इंडिया फ्लाइट AI‑171 (बोइंग 787‑8 ड्रीमलाइनर) के टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के एक अस्पताल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना हुई। इस विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे, और इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली तथा 1 कनाडाई यात्री शामिल थे ।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों में नियंत्रण खो बैठा और टेकऑफ़ से लगभग 625 फीट ऊँचाई पर "मायडे कॉल" के बाद नीचे गिर गया। मौके पर पहुंची आपात सेवाओं ने भारी आग और मलबा देखा, प्रदेश पुलिस आयुक्त ने कहा कि "बचने की सम्भावना बहुत ही कम है" ।

धरातल पर भी व्यापक तबाही हुई है, विमान अस्पताल परिसर में जा गिरा, जिससे कम से कम 5 लोग घायल हुए और अनगिनत मकानों को क्षति पहुँची है । अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा केंद्र में गंभीर रूप से झुलसे शव पहुँच रहे हैं, कई को पहचान पाना मुश्किल है ।🙏🏻🥹

#संवेदना #अहमदाबाद

Please subscribe friends
05/06/2025

Please subscribe friends

In the heart of the signal, behind the strength of the force. Assistant Radio Operator, UP Police🚨 | Serving in silence. Patience. Precision. Protection. please Like share & Subscribe

रमेश एक मेहनती किसान था। दिन-रात खेतों में मेहनत करता, ताकि उसके बच्चे पढ़-लिखकर अच्छा जीवन जी सकें। लेकिन एक आदत थी जो ...
31/05/2025

रमेश एक मेहनती किसान था। दिन-रात खेतों में मेहनत करता, ताकि उसके बच्चे पढ़-लिखकर अच्छा जीवन जी सकें। लेकिन एक आदत थी जो उसकी जिंदगी को धीरे-धीरे निगल रही थी – तंबाकू की लत।

शुरुआत में सब सामान्य लगा। "थोड़ा सा है, क्या फर्क पड़ेगा?" उसने सोचा।

वक्त बीतता गया… खांसी ने जकड़ा, फिर सांसें बोझिल होने लगीं। आखिरकार डॉक्टर ने कह दिया – "अगर तंबाकू नहीं छोड़ा, तो आपके बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।"

रमेश ने उस दिन ठान लिया – "अब नहीं। मेरे बच्चों की हँसी, मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ताक़त है।"

आज रमेश न सिर्फ तंबाकू छोड़ चुका है, बल्कि अपने गाँव में लोगों को भी इसके दुष्परिणाम समझा रहा है।

✋ एक कदम... खुद के लिए, परिवार के लिए, भविष्य के लिए।
🚫 तंबाकू को ना कहें – ज़िंदगी को हां कहें।

#स्वस्थभारत

10/06/2023
ॐ शांतिदेखो हमारे ख्वाब कैसे कैसे बिखर गए हांथ मे टिकट था मगर हम घर नही गए !सफर शुरू किया था की हम घर को जाएंगे ये किसने...
07/06/2023

ॐ शांति
देखो हमारे ख्वाब कैसे कैसे बिखर गए
हांथ मे टिकट था मगर हम घर नही गए !

सफर शुरू किया था की हम घर को जाएंगे
ये किसने सोचा था की यहीं पर मर जाएंगे !

रो रहा था परेशान था सबसे पूछ रहा था
एक बाप लाशों में अपना बेटा ढूंढ रहा था!!😔

10/11/2022

jai hind dosto.
how's the josh

कुछ बात है कि हस्ती है, मिटती नही हमारी।सदियों रहा दुश्मन हमारा दौर-ए-ज़मां हमारा 🇮🇳
26/01/2022

कुछ बात है कि हस्ती है, मिटती नही हमारी।
सदियों रहा दुश्मन हमारा दौर-ए-ज़मां हमारा 🇮🇳

यह केवल बर्दी ही नही है ये पूरे हिन्दुस्तान की शक्तिहै
13/01/2022

यह केवल बर्दी ही नही है
ये पूरे हिन्दुस्तान की शक्तिहै

Address

Etawah

Telephone

+919411995622

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shashank Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share