You TV

You TV we a new way media.

31/05/2025
.    डायरेक्टर जयप्रकाश शॉ की फिल्म ‘लव करूं या शादी’ आज के युवाओं की कहानी है, जो अपने सामाजिक मूल्यों और व्यक्तिगत इच्...
31/05/2025

. डायरेक्टर जयप्रकाश शॉ की फिल्म ‘लव करूं या शादी’ आज के युवाओं की कहानी है, जो अपने सामाजिक मूल्यों और व्यक्तिगत इच्छाओं के बीच भ्रमित हैं। यह फिल्म कल यानि की 30 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में मैरिना सिंह, आकर्ष अलघ, मीशा कपूर, गोविंद नामदेव, मिलिंद गुनाजी, अली असगर जैसे कलाकारों की प्रमुख भूमिका है। इस फिल्म को You TV ने 5 में से 2 स्टार रेटिंग दी है।
फिल्म की कहानी में आज के युवाओं की परंपरा और पसंद के बीच की टकराहट को दिखाने का प्रयास किया गया है। आज की पीढ़ी सामाजिक मूल्यों और व्यक्तिगत इच्छाओं के बीच किस तरह से भ्रमित है। यह फिल्म इस बात पर जोर देती है। फिल्म की कहानी एक मां की है, जो बेटे की शादी कराना चाहती है, लेकिन एक प्रेमिका जो भावनात्मक रूप से उलझी है, और एक दोस्त जो शादी के नाम से डराता है। इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है।
मिशा कपूर का किरदार कुछ दृश्यों में हंसी दिला जाता है, जिससे फिल्म की लय थोड़ी संभलती है। फिल्म के बाकी कलाकार आकर्ष अलघ और मैरीना सिंह ने अपने किरदार के साथ न्याय करने की कोशिश की हैं, लेकिन भावनात्मक रूप से अपने किरदार से कनेक्ट नहीं हो पाते है। गोविंद नामदेव, मिलिंद गुनाजी और अली असगर जरूर अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित करते हैं।
फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर बात करती है, जो आज के युवाओं से जुड़ा है। यह प्यार बनाम पारिवारिक दबाव को दर्शाता है। फिल्म के डायरेक्टर ने ऐसे विषय को चुना है, जो दर्शकों को छू सकता है। लेकिन कहानी एक ऐसे मोड़ पर आ जाती है, जब लगने लगता है कि इसमें कुछ नया है। फिल्म की कहानी पहले से देखे-सुने जैसे ट्रैक पर चलती है। डायरेक्शन में भी रफ्तार की कमी है, कई सीन खिंचे हुए लगते हैं।
फिल्म का कोई गाना ऐसा नहीं जो सिनेमाघर से निकलते वक्त होंठों पर रह जाए। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी सामान्य है।
यह एक अच्छी मंशा के साथ बनी फिल्म है, लेकिन अपने उद्देश्य तक पूरी तरह पहुंचने में लड़खड़ा जाती है। न कहानी चौंकाती है, न किरदार बांधते हैं। कुछ हल्के पल और एक प्रासंगिक मुद्दा इसे एक बार देखने लायक जरूर बनाते हैं। इससे ज्यादा की उम्मीद करना खुद से बेइंसाफी होगी।

31/07/2024
31/07/2024

मोहम्मद रफ़ी तुम बहुत याद आये..!
मोहम्मद रफ़ी की 44 वी पुण्य तिथि पर. ..

*आगरा में चुदुर बुदुर की शूटिंग हुई संपन्न, मिलेगा स्वस्थ मनोरंजन*आगरा। आज आगरा की कई गलियों और प्रतिष्ठानों में उस समय ...
26/02/2024

*आगरा में चुदुर बुदुर की शूटिंग हुई संपन्न, मिलेगा स्वस्थ मनोरंजन*

आगरा। आज आगरा की कई गलियों और प्रतिष्ठानों में उस समय भीड़ लग गई जब लोगों को भारी भरकम सेट और कलाकार एवं स्टाफ शूटिंग करते दिखे।
पलक शर्मा द्वारा लिखित एवं निर्देशित बाहर बाली घरवाली सोशल मीडिया के चुदुर बुदुर चैनल पर प्रदर्शित होगी l
प्रोड्यूसर रमाकांत सागर एवं शिव प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस समय सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन के नाम पर फूहड़ता एवं अश्लीलता परोसी जा रही है, यह आलम हो गया है की पूरा परिवार एक साथ बैठकर कॉमेडी मूवी या वीडियो देखने में असहज महसूस करने लगा है। साथ ही उन्होंने बताया की चुदुर बुदुर चैनल पर अश्लीलता किसी भी रूप में नहीं दिखाई जाएगी चाहे वह संवाद हो या फैशन के नाम पर अल्प वस्त्रों का चयन।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्वनी शर्मा ने पूरी टीम को मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जताई की चैनल के माध्यम से पूरे परिवार को स्वस्थ मनोरंजन देखने को मिलेगा।
शूटिंग में छायांकन निर्देशक नरेंद्र बुलबुल, डायरेक्टर पलक शर्मा, संपादक तुषार भट्टाचार्य एवं मुख्य आर्टिस्ट मौजूद रहे l

21/02/2024

यह आगरा है..!

.   आज उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन sound इन्जीनियर Mr. Kushmendra जी के जन्म दिन को आगरा के बेह्तरीन retrorent में celebr...
12/02/2024

. आज उत्तर भारत के सबसे बेहतरीन sound इन्जीनियर Mr. Kushmendra जी के जन्म दिन को आगरा के बेह्तरीन retrorent में celebrate करने का अवसर मिला जिसमें braj records के एमडी शिव प्रताप जी, वरिष्ठ अधिवक्ता हृदयेश जी एवं संजय सागर जी, धर्म प्रवक्ता श्री राजकुमार शास्त्री जी एवं मित्र मंडली शामिल रहे l
मेरे अग्रज चाचा श्री को जन्म दिन की अपार शुभकामनायें...!

Get Ready To Groove💃"PETHA AGRE KA" is here to ignite your senses!Stay tuned for the full blast - dropping soon 🔥Teaser ...
12/02/2024

Get Ready To Groove💃
"PETHA AGRE KA" is here to ignite your senses!Stay tuned for the full blast - dropping soon 🔥

Teaser Link: https://youtu.be/-dNJ6SZtXyQ?si=HvCeZCzZTl4SClMC

Introducing: Kinnari Dama & Preeti Goswami
Film: Love Karu Yaaa Shaadi
Choreographer: Shabina Kkhan
Singer: Pawni Pandey
Music & Lyrics: Surendra Sathi & Soumya Burman

Please follow the link and like the video ❤️

Get Ready To Groove"PETHA AGRE KA" is here to ignite your senses! Stay tuned for the full blast - dropping soon Film: Love Karu Yaaa ShaadiDirector: Jaiprakk...

Address

Bheroin Park, Belan Ganj
Etmadpur
282004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when You TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share