21/09/2023
IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले फाइनल 'ड्रेस रिहर्सल', कंगारू टीम भारत पहुंची, यहां भी टीम इंडिया पर भारी ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली कंगारू टीम बुधवार को चंडीगढ़ पहुंच गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा वनडे 24 को इंदौर में जबकि तीसरा और आखिरी वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा
पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले खुद को भारतीय कंडिशंस में ढालने का यह सुनहरा मौका है. क्योंकि वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत में ही वर्ल्ड कप खेलना है.
भारत को अपना दूसरा घर बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत पहुंचने पर सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ मैसेज भी लिखा है. वॉर्नर का कहना है कि हमेशा की तरह भारत में उनका वेलकम शानदार तरीके से हुआ.
कंगारू टीम में खुद कप्तान पैट कमिंस के अलावा स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी पिछले दिनों चोट से परेशान था जो अब पूरी तरह फिट होकर भारत में वर्ल्ड कप से पहले छाप छोड़ने को बेताब हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत में वनडे में रिकॉर्ड शानदार है. दोनों टीमें वनडे में अभी तक 146 बार टकराई हैं जहां मेहमान कंगारू टीम 82 मैच जीतने में सफल रही है वहीं भारत ने 54 मैच जीते हैं. 10 वनडे में कोई परिणाम नहीं निकल सका. भारत में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 32 वनडे में हराया है जबकि भारतीय टीम 30 मैच जीतने में सफल रही है. 5 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आ सका है.