दैनिक जीवन केशरी अयोध्या

  • Home
  • India
  • Faizabad
  • दैनिक जीवन केशरी अयोध्या

दैनिक जीवन केशरी अयोध्या अपने आसपास की खबरों के लिए पेज को फालो करें

02/09/2025

दैनिक जीवन केशरी:
*रात 8:00 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡लखनऊ- 50 हजार का इनामी शशांक बजाज गिरफ्तार, यूपी STF ने लुधियाना से किया गिरफ्तार, हत्या के केस में वांछित था शशांक बजाज

➡लखनऊ- आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी महोबा निलंबित किए गए, DEO राजेंद्र प्रसाद वर्मा को किया निलंबित , राजेंद्र प्रसाद का रिश्वत लेते वीडियो था वायरल , राजेंद्र प्रसाद वर्मा को जांच में दोषी पाया गया

➡बाराबंकी - किसानों की सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न , बांध के रेगुलेटर की मरम्मत न होने से बिगड़े हालात , बाढ़ खंड अधिकारियों की लापरवाही किसानों पर भारी, तहसील सिरौलीगौसपुर के इटाहुवा पूरब का मामला

➡अयोध्या- 5 सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे भूटान के PM दासो शेरिंग, भूटान के PM दासो शेरिंग रामलला का करेंगे दर्शन पूजन, डीएम-एसएसपी ने रामजन्मभूमि, सुरक्षा का लिया जायजा, भूटान के PM के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जिलाधिकारी और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किया निरीक्षण, 5 सितंबर को सुबह 9:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे भूटान के पीएम

➡प्रयागराज - डीएम रायबरेली को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, वैध दावे के बावजूद घर गिराने पर फटकार लगाई, उसका दावा राजस्व अभिलेखों में विधिवत दर्ज था!, जल्दबाजी में कार्रवाई के लिए जुर्माना पर विचार-HC, पीड़ित ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को चुनौती दी थी, HC ने ध्वस्तीकरण के लिए प्राधिकारियों की आलोचना की, 10 दिनों में व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने के निर्देश

➡बरेली- बारिश के मौसम में मिल रहे मलेरिया के मरीज, मरीजों का हाल जानने CHC पहुंचे डिप्टी सीएमओ , डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अमित ने मरीजों का जाना हाल, एमरजेंसी और जच्चा बच्चा वार्ड का किया निरीक्षण, मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित सीएचसी का किया निरीक्षण

➡सहारनपुर- वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार ने की फायरिंग, मुठभेड़ में कुख्यात गौकश भूरा को पुलिस ने दबोचा, गौकशी के मुकदमे में वांछित भूरा हुआ गिरफ्तार, यमुना नदी पुस्ता क्षेत्र में हो रही थी वाहन चेकिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भूरा के पैर में गोली लगी, मौके से तमंचा,2 कारतूस और 2 खोखे बरामद हुए, सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡कन्नौज- कन्नौज में शुरू हुआ नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान, डीएम एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ की बैठक, ARTO, ट्रैफिक सीओ और DFO बैठक में मौजूद रहे, रिकॉर्डिंग वाले कमरे लगाने के पंप संचालकों को निर्देश

➡लखीमपुर- ADM ने बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकट वितरित किए, एडीएम नरेंद्र बहादुर ने बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया, नाव से पहुंचकर प्रभावित इलाकों का दौरा किया, बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं पर अधीनस्थों को निर्दे

➡बागपत- सबंगा गांव के जंगल में यमुना नदी ने मचाई तबाही, सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद, यमुना के बढ़ते जलस्तर से खेतों में हो रहा भूमि कटान. यमुना नदी किनारे खड़ी गन्ने ,धान,ज्वार की फसल बही, किसानों ने सरकार से तत्काल मदद की उठाई मांग, गांव की तरफ बढ़ रहे पानी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

➡फिरोजाबाद - चारपाई पर सो रही मासूम को सांप ने काटा, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव उस्मानपुर का मामल

➡बदायूं - बदायूं में किसान की गोली मारकर हत्या, चारा काटने गए किसान की हत्या से हड़कंप , चारा काटने गए किसान को रंजिशन मारी गोली , गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप , उघैती थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पिपरी गांव का मामला

➡बुलंदशहर- महिला आत्मदाह करने पहुंचीं जिला मुख्यालय, पुलिस की हीलाहवाली से नाराज महिला पहुंची , नामजद सिपाही पर एक्शन नहीं होने से नाराज थी , हत्या के प्रयास के मामले में एक्शन नहीं होने से नाराज , बुलंदशहर नगर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया, आत्मदाह के लिए साथ लाई थी ज्वलनशील पदार्थ की बोतल, खुर्जा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ित महिला

➡बरेली- 200 साल पुराना मकान भरभरा कर गिरा, बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिरा, लाखों का समान मलबे में दबकर हुआ नष्ट, घटना के समय परिजन थे घर के बहार, घटना के बाद मौके पर राहत,बचाव कर जारी, किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर मोहल्ले की घटना

➡चंदौली- पुलिस लाइन और निर्माणाधीन कोर्ट भवन का निरीक्षण, DM-ASP ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया, निर्धारित समय सीमा में पुलिस लाइन निर्माण के निर्देश, मैटेरियल और गुणवत्ता की जांच का दिया गया निर्देश

➡हरदोई - पक्के निर्माण का विरोध करने पर मां-बेटी की पिटाई, महिलाओं ने एक राय होकर मां बेटी को पीटा , वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस एक बार निर्माण कार्य करा चुकी है बंद, बंद कराने के बावजूद हो रहा था पुनः निर्माण, अतरौली थाना क्षेत्र के गहिरा गांव का मामला

➡बहराइच -गौ-आश्रय के पास गड्ढे में डूबकर महिला की मौत, भारी बारिश से गड्ढे में भरे पानी में गिरी थी महिला, जानवरों से फसल रखवाली के लिए जा रही थी महिला, पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके का मामला

➡सोनभद्र- क्षेत्र में नवजात शिशु मिलने से मचा हड़कंप , 2 दिन का बताया जा रहा है नवजात शिशु, बेलखुरी मोड़ यात्री भवन के पास मिला नवजात, पुलिस ने बच्चे को बाल संरक्षण इकाई को सौंपा, सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡श्रावस्ती- ओवरलोड वाहन ट्रैफिक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, भिनगा मुख्यालय पर उड़ता दिखा ओवरलोड पिकअप वाहन, भिनगा-बहराइच मार्ग पर भूसा लदी पिकअप अचानक पलटी, गनीमत रही - सभी लोग सुरक्षित, बड़ी अनहोनी टली, श्रावस्ती के सोनवा थाना क्षेत्र की है घटना

➡हापुड़- पत्नी के अवैध संबंध से परेशान हुआ पति, अवैध संबंध के चलते पति को पीटती है पत्नी, पुलिस ने पति और प्रेमी पर किया मुकदमा दर्ज, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बदायूं- बीते दो दिनों से हो रही बारिश से नदियां उफान पर , वैकल्पिक मार्ग के ऊपर से तेज धारा में बह रहा पानी , वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों की लग रहीं हैं लम्बी कतारें , सोत नदी के आसपास गांव के ग्रामीणों को बनी दहशत, तेज धार से बह रहे पानी से वैकल्पिक मार्ग कटने का डर , बिसौली कोतवाली क्षेत्र की सोत नदी का मामला

➡हमीरपुर - कुए में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप, बकरी चराने गए चरवाहों ने कुएं में शव देखा, पुलिस ने रेस्क्यू कर अधेड़ के शव को निकाला बाहर, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बरखेरा मोड़ के पास का मामला

➡हाथरस - होटल में पुलिस फोर्स ने मारा छापा, होटल के कमरों से लड़के,लड़कियों को पकड़ा, संदिग्ध हालत में मिले 12 लड़के, 8 लड़कियां, पैराडाइज होटल के नाम से संचालित होटल पर छापा, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र का मामला

➡चंदौली- सरकार ने लिया यू टर्न,मत्स्य महकमें ने रोका टेंडर, मछुवारे समाज के लोगों ने जताया था विरोध, गंगा नदी में मछली मारने के टेंडर पर रोक

01/09/2025

दु:खद समाचार

सूरत।सूरत संतोष मिल ब्रायलर ब्लास्ट हादसे में भीखी का पूरा अमानीगंज अयोध्या के शिव कुमार सिंह के बेटे देवेन्द्र सिंह गब्बू की भी मौत।ॐ शान्ति:

01/09/2025

बिग ब्रेकिंग

सूरत गुजरात।सूरत की संतोष टेक्स्टाइल कपड़ा मिल में बड़ा हादसा।मिल का बायलर फटने से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो मजदूरों की मौत ,कई घायल।राहत एवं बचाव कार्य जारी

01/09/2025

*शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡लखनऊ- एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही आई सामने, नाइजीरिया जाने वाले यात्री का सामान विमान में नहीं पहुंचा, अभिषेक कुमार 28 अगस्त को परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे, फ्लाइट 6E6480 से अभिषेक कुमार दिल्ली पहुंचे थे, दिल्ली से नाइजीरिया की फ्लाइट थी,2 बैग लखनऊ में छूटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर शिकायत के बाद मिला था आश्वासन, कई दिन बीतने के बावजूद सामान नाइजीरिया नहीं पहुंचा, अभिषेक सोशल मीडिया पर भी कर चुके हैं मदद की गुहार, एयरलाइन प्रबंधन की चुप्पी से यात्री और परिवार परेशान, एयरपोर्ट प्रबंधन और इंडिगो की जिम्मेदारी पर उठ रहे सवाल
लापरवाही से परेशान परिवार ने कहा - एयरलाइन जवाब दे

➡लखनऊ- बरेली की छात्रा ने सल्फास के साथ फोटो पोस्ट की, सुसाइड संबंधी टेक्स्ट लिखकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट , मेटा की ओर से DGP मुख्यालय को अलर्ट प्राप्त हुआ, सोशल मीडिया सेन्टर को ई-मेल के ज़रिए अलर्ट मिला, डीजीपी ने अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश, मोबाइल नंबर के आधार पर छात्रा की लोकेशन ट्रेस की, बरेली की सीबीगंज पुलिस ने छात्रा की बचाई जान

➡लखनऊ- आयुष डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, 10वीं-12वीं की मेरिट पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदन लिया, 21 पदों के लिए करीब 2200 डॉक्टरों ने किया आवेदन, एक पद पर औसतन 105 डॉक्टरों ने किया आवेदन, 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की दिसंबर 2024 में निकली थी वैकेंसी, लखनऊ में प्रक्रिया अब तक है अटकी, आसपास जिलों में पूरी हो चुकी भर्ती, इस माह जारी हो सकती है इंटरव्यू की फाइनल डेट.

➡लखनऊ- माल थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना, असलम ऑटो केयर की खिड़की तोड़कर चोरी, साढ़े 3 लाख रुपये और CCTV DVR चोरी, चोरों ने रात में घटना को दिया अंजाम, पीड़ित असलम ने थाना माल में दी तहरीर

➡मैनपुरी - विकास कार्यों की प्रचार सामग्री बिक रही कबाड़ में, यूपी सरकार के विकास कार्यों की है प्रचार सामग्री, 8 साल पूरे होने पर बांटी जानी थी प्रचार सामग्री , सामग्री ले जाते कबाड़ी का वीडियो हुआ वायरल , थाना करहल क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला

➡बागपत- सबंगा गांव के जंगल में यमुना नदी की तबाही, सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद, जलस्तर से लगातार खेतों में हो रहा भूमि कटान, यमुना किनारे खड़ी गन्ने, धान, ज्वार की फसल बही, किसानों ने सरकार से तत्काल की उठाई मांग

➡हरदोई- बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में हुई भिड़ंत, कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आए आमने सामने, बीजेपी महिला मोर्चा का कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन, जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ता भी करने लगे नारेबाजी, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को कराया शांत

➡अमरोहा- बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गजरौला थाना क्षेत्र के शांति नगर का मामला

➡देवरिया- नगर पंचायत भटनी में भ्रष्टाचार की खुली पोल, पोखरी सुंदरीकरण के नाम पर हुआ बड़ा खेल, जनवरी 2025 में ही 30 लाख का हो गया पेमेंट, पूरा काम दिखाकर सारा पैसे का भुगतान लिया गया, ग्रामीणों ने DM से की थी लिखित शिकायत, DM ने मामले की जांच ADM प्रशासन को सौंपी, ADM प्रशासन ने अभी तक नहीं की कोई जांच, EO, JE और ठेकेदार गुपचुप तरीके से कार्य कराने में जुटे, नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 रामपुर खुरहुरिया का मामला

➡वाराणसी।महिला को सरेराह बैड टच के बाद पिटाई का मामला, आरोपी के जेल जाने के बाद महिला को मिली धमकी, पीड़िता को बेइज्जत करने का वीडियो आया सामने, धमकी और बेइज्जत करने वाले की तलाश में पुलिस, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश, जिले के भेलूपुर थानाक्षेत्र का है पूरा मामला

➡हाथरस - सुप्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज राजकीय मेला में हादसा, संगीत नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम में हादसा, बरसात के चलते भरभराकर गिरा मेले का रिसीवर कैंप, कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्र, अथिति और लोग दबे, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी लोगों को बाहर निकाला, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, दाऊजी मंदिर पर आयोजित हो रहा था कार्यक्रम.

➡सहारनपुर - गांव ढिक्का टपरी का युवक यमुना नदी में बहा, युवक सोनू के तेज बहाव में बहने की आशंका, पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला, परिजनों ने थाने में दी गुमशुदगी की तहरीर, थाना सरसावा क्षेत्र का मामला.

➡आगरा - पुलिस की गिरफ्त में आया काले जादू का सौदागर, जादू से घर में सोना निकालने का करता था दावा, जाल में फंसी महिला, घर से निकाले मिट्टी के घड़े, पीड़ित परिवार से ठग ले गया लाखों रुपए, पुलिस से शिकायत के बाद गिरफ्त में आरोपी आया, कब्जे से 2.90 लाख कैश, जादू की किताब बरामद, साथ ही आरोपी से आभूषण, कलश, मोबाइल भी मिले, उड़ीसा का रहने वाला है शातिर ठग, DCP ईस्ट ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा, आगरा के थाना डौकी क्षेत्र का मामला

➡गोंडा - वजीरगंज के जघन्य हत्याकांड का खुलासा , पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, हत्यारे पति छोटेलाल को पुलिस ने पकड़ा, दारू के लिए पत्नी की जमीन पर थी नजर, हसिया से गला रेतकर पत्नी को मार डाला , वजीरगंज के चडौवा पुल से हुई गिरफ़्तारी

➡मैनपुरी - परिवार सहित युवक पहुंचा एसपी कार्यालय, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पड़ोसी महिला ने झूठे रेप केस में फंसाया- पीड़ित, आरोप में काट चुका 5 महीने 10 दिन की जेल, आरोप लगाने वाली महिला से थे प्रेम संबंध- पीड़ित, शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का मामला

मथुरा- मथुरा जिले में हुए बाढ़ जैसे हालात, यमुना नदी के घाट हुए जलमग्न, यमुना से सटी कॉलोनी में जलभराव, खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं यमुना, यमुना जल स्तर इस समय 166. 22 मीटर, बाढ़ चौकिया और प्रशासन की टीम अलर्ट.

➡मैनपुरी- पीड़ित ने दबंगों पर पेड़ काटने का लगाया आरोप , पीड़ित के खेत में लगे हरे पेड़ों को दबंगों ने काटा , पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से लगाई गुहार, थाने में पहुंच दबंगों पर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की, थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम नगला मठिया का मामला

➡हरदोई- पत्नी और बेटे को छोड़कर भागा था युवक, दूसरी महिला के साथ बना रहा है रील, 7 वर्ष पूर्व गर्भवती पत्नी को छोड़ भागा था , आटामऊ निवासी पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, ससुरालियों पर मारकर गायब करने का था आरोप, सोशल मीडिया पर रील पोस्ट होने पर हुआ खुलासा , पीड़िता ने पुलिस को दी कार्रवाई के लिए तहरीर, पति ने लुधियाना में रहकर की दूसरी शादी- पीड़िता , सण्डीला क्षेत्र के मुरारनगर की निवासी है पीड़ित महिला

दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह के समाचार 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏**इतिहास की मुख्य घट...
01/09/2025

दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह के समाचार
🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

*📝आज दिनांक 👉*
*📜 01 सितम्बर 2025*
*सोमवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* भाद्रपद
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* नवमी - 26:45 तक
*🗒पश्चात्-* दशमी
*🌠नक्षत्र-* ज्येष्ठा - 19:56 तक
*🌠पश्चात्-* मूल
*💫करण-* बालव - 13:56 तक
*💫पश्चात्-* कौलव
*✨योग-* विश्कुम्भ - 16:31 तक
*✨पश्चात्-* प्रीति
*🌅सूर्योदय-* 05:58
*🌄सूर्यास्त-* 18:43
*🌙चन्द्रोदय-* 14:07
*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक - 19:56 तक
*🌛पश्चात्-* धनु
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:55 से 12:46
*🤖राहुकाल-* 07:34 से 09:09
*🎑ऋतु-* शरद्
*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज सोमवार को 👉 भाद्रपद सुदी नवमी 26:45 तक पश्चात् दशमी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास (भिवानी) द्वारा संकलित पंचांग , सितम्बर माह प्रारम्भ , अदुःख नवमी , श्री चन्द्र नवमी (उदासीन सम्प्रदाय) , दोरक धारण , तल नवमी (उड़ीसा) , श्री भागवत सप्ताह पाठारम्भ , काशी के लक्ष्मी कुण्ड में स्नान , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वदोषनाशक रवियोग 19:55 से , बुधास्त पूर्व में 28:47 पर , ज्येष्ठा नक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी का पूजन व्रत 19:56 से पूर्व , पुष्पांजलि व्रत पूर्ण (जैन) , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , बाबा श्री चन्द्र नवमी/जयन्ती (पं. , उदासीन सम्प्रदाय महोत्सव , भाद्रपद शुक्ल नवमी) , गुरु श्री अमरदास पुण्य दिवस (01 सितम्बर 1574 , कन्फर्म कर लें ) , अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जयन्ती (129वीं) , बुंदेली दिवस , भारतीय जीवन बीमा निगम स्थापना दिवस , गुटनिरपेक्ष दिवस , राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week , 01 से 07 सितम्बर) , पोषण माह (सितम्बर , 2018 से ) व Japan Dolphins Day (Not confirmed)।_*
*_🔅कल मंगलवार को 👉 भाद्रपद सुदी दशमी 27:54 तक पश्चात् एकादशी शुरु , दशावतार व्रत।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*ज्येष्ठत्वं जन्मना नैव*
*गुणैर्ज्येष्ठत्वम् उच्यते ।*
*गुणात् गुरुत्वमायाति*
*दुग्धं दधि घृतं क्रमात् ॥*
*अर्थात्👉*
_किसी भी मनुष्य को महत्ता जन्म से नहीं अपितु अपने गुणों से मिलती है। जिस प्रकार दूध से दही और फिर घी बनता है। और घी की महत्ता दूध और दही दोनों से कहीं अधिक है, दूध पहले उत्पन्न होने के बाद भी दही की अपेक्षा और दही घी की अपेक्षा कम गुण वाला होता है।_
🌹

*1 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1807 – अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति आरोन बर्र राजद्रोह के मामले में निर्दोष पाये गये।
1878 – एम्मा एम नट्ट अमेरिका में पहली महिला टेलीफोन ऑपरेटर बनी। यह कंपनी बोस्टन की टेलीफोन डिस्पैच कंपनी थी।
1905 – सस्केचेवान और अलबर्रटा कनाडा का नौवां और दसवां प्रांत बना।
1922 – रेडियो पर पहला दैनिक समाचार कार्यक्रम 'द रेडियो डाइजेस्ट' शुरू हुआ।
1923 – ग्रेट कैंटो भूकंप ने जापान के टोक्यो और योकोहामा में भयंकर तबाही मचायी।
1939 - जर्मनी का पौलेंड पर आक्रमण करने के साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध शुरु हुअा।
1942 – महान क्रांतिकारी रास बिहारी बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किया।
1947 – भारतीय मानक समय की शुरूआत हुई। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1956 – भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की स्थापना हुई।
1956 – राज्‍यों के पुनर्गठन के बाद त्रिपुरा केंद्रशासित प्रदेश बना।
1962 – महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना हुयी।
1964 – इंडियन ऑयल रिफ़ाइनरी और इंडियन ऑयल कम्पनी को विलय करके इंडियन ऑयल कॉपरेशन बनाई गयी।
1972 – मिस्र और लीबिया ने फेडरेशन बनाया।
1979 – अमेरिका की पायोनियर-11 शनि ग्रह की यात्रा पर जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान बना।
1985 – टाइटेनिक जहाज को डॉ रॉबर्ट बेलार्ड और ज्यां लुई मिशेल द्वारा अमेरिका और फ्रांस के संयुक्त अभियान में खोज निकाला गया।
1994 – उत्तरी आयरलैंड में आयरिन रिपब्लिकन आर्मी ने युद्ध विराम लागू किया।
1997 – साहित्यकार महाश्वेता देवी तथा पर्यावरणविद एमसी मेहता को 1997 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्रदान किया गया।
1998 - विक्टर चेर्नोमीर्दिन पुन: रूस के नये प्रधानमंत्री नियुक्त।
1998 – जे.के. रॉलिंग की किताब 'हैरी पॉटर एंड द सॉरसेरर्स स्टोन को अमेरिका में जारी किया गया। यह हैरी पॉटर श्रृंखला की पहली पुस्तक थी।
2000 - चीन ने तिब्बत होते हुए नेपाल जाने वाले अपने एकमात्र रास्ते को बंद किया।
2003 - लीबिया और फ़्रांस के बीच यूटीए विमान पर 1989 में हुई बमबारी में मारे गये लोगों के निकट सम्बन्धियों को मुआवजा देने के बारे में समझौता।
2004 - पाकिस्तान के एक मानवाधिकार विशेषज्ञ मेहर ख़ान विलियम्स को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने उप उच्चायुक्त नियुक्त किया।
2005 - सद्दाम हुसैन ने सशर्त रिहाई की अमेरिकी पेशकश ठुकराई।
2007 - फिजी के अपदस्थ प्रधानमंत्री लाइसेनिया करासे नौ महीने बाद राजधानी सुवा लौटे।
2008 - वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम ने डी. सुब्बाराव को भारतीय रिज़र्व बैंक के 22वें गर्वनर के रूप में नियुक्ति की घोषणा की।
2008 - यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया ने अपना ‘लोगो’ बदला।
2009 - वायस एडमिरल निर्मल कुमार वर्मा को भारतीय नौसेना के प्रमुख नियुक्त किया गया। उन्होंने एडमिरल सुरेश मेहता का स्थान लिया।
2009 - सर्वोच्च न्यायालय में जसवंत सिंह की किताब पर गुजरात में प्रतिबंध लगाए जाने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस दिया।
2009 - लेफ्टिनेंट जनरल पी. सी. भारद्वाज सेना के उपप्रमुख बने।
2019 - देशभर में यातायात नियमों के उल्लंघन संबंधी नए नियम लागू , नए नियमों के लागू होने के बाद इनके उल्लंघन पर 10 गुना तक ज्यादा जुर्माना देना होगा।
2019 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केरल के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना के नए राज्यपाल भी नियुक्त किए।
2019 - लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने सेना के उपप्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया।
2020 - भारत - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने “मिशन कर्मयोगी” नामक राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता विकास कार्यक्रम (एनपीसीएससीबी) को मंजूरी दी।
2020 - कोविड-19 समाधानों का संयुक्त रूप से पता लगाने के लिए भारत-अमेरिका वैज्ञानिकों की 11 टीमों का चयन किया गया।
2021 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती के अवसर पर ₹125 का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।
2021 - भारत - कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास "काज़इंड-21" ट्रेनिंग नोड आयशा बीबी कजाकिस्तान में शुरू हुआ।
2022 - श्रीलंका सरकार और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के बीच दो अरब 90 करोड डॉलर के ऋण के लिए समझौता हुआ।
2022 - केरल के कोच्चि में पीएम मोदी ने मेट्रो रेल फेज-2* कॉरिडोर सहित विभिन्न परियोजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन किया।
2023 - गुजरात के कच्छ में 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया।
2023 - मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा निर्मित भारतीय नौसेना के युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी' को मुंबई में लॉन्च किया गया।
2023 - सिंगापुर में जन्मे भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थरमन शणमुगारत्नम ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की।
2023 - आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को दुनिया के शीर्ष बैंकर का सम्मान मिला।
2023 - श्री वुमलुनमंग वुअलनाम ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के रूप में व एयर मार्शल नागेश कपूर ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज कार्मिक (एओपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
2024 - अचानक गायब हुए रूसी हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवार 22 लोग अब भी लापता।

*1 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*

1886 - के. पी. केशव मेनन - मालाबार के प्रमुख कांग्रेसी नेता तथा समाज सुधारक थे।
1895 - चेमबइ वैद्यनाथ भगवतार- भारतीय संगीतकार ।
1896 - अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जिन्हें स्वामी श्रील भक्तिवेदांत प्रभुपाद के नाम से भी जाना जाता है, सनातन हिन्दू धर्म के एक प्रसिद्ध गौडीय वैष्णव गुरु तथा धर्मप्रचारक थे।
1901 - लक्ष्मी नारायण उपाध्याय - एक जानेमाने भूगोलवेत्ता थे।
1908 - के. एन. सिंह - भारतीय सिनेमा के खलनायक अभिनेता।
1909 - फ़ादर कामिल बुल्के - प्रसिद्ध साहित्यकार, जिनका जन्म बेल्जियम की फ्लैंडर्स स्टेट के 'रम्सकपैले' गांव में हुआ था।
1921 - माधव मंत्री - भारतीय क्रिकेटर ।
1921 - ललई सिंह यादव सामाजिक कार्यकर्ता थे जिन्होने सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया।
1923 - हबीब तनवीर- मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता।
1926 -विजयदान देथा, राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार।
1927 -राही मासूम रज़ा - बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और प्रसिद्ध साहित्यकार।
1930 - चार्ल्स कोरिया - भारतीय वास्तुकार और शहरी नियोजक थे।
1933 -दुष्यंत कुमार, हिन्दी के कवि और ग़ज़लकार।
1947 - पी. ए. संगमा - भारत के राजनीतिज्ञों में से एक थे।
1949 - पी. ए. संगमा- भारतीय राजनीतिज्ञ।
1949 - राधा मोहन सिंह - भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री।
1952 - डॉ. राजकुमार रंजन सिंह - भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री बने।
1959 - नंदन बाल एक भारतीय टेनिस कोच और पूर्व पेशेवर खिलाड़ी।
1970 - पद्मा लक्ष्मी- भारतीय अभिनेत्री।
1973 - राम कपूर, भारतीय अभिनेता। मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित ये पंचांग।
1977 - आमिर अली, भारतीय टेलीविजन अभिनेता।
1982 - यामिनी रेड्डी - एक भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना।

*1 सितंबर को हुए निधन👉*

1574 - गुरु अमरदास - सिक्खों के तीसरे गुरु, जो 73 वर्ष की उम्र में गुरु नियुक्‍त हुए थे। {कन्फर्म कर लें}।
1942 - वैकटा रेड्डी नायडू - एक शिक्षक, अधिवक्ता और तमिलनाडु के ब्राह्मण विरोधी नेता थे।
2006 - एग्जिट पोल के जनक और टेलिफ़ोन सर्वे में सैपलिंग मेथड विकसित करने में मददगार वाडेन मिटोफ़्स्की का न्यूयार्क में निधन।
2018 - तरुणसागर - भारतीय जैन साधु।
2020 - पूर्व रणजी खिलाड़ी और महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के फिटनेस कोच शेखर गवली का निधन।
2021 - सैय्यद अली शाह गिलानी (92) एक पूर्व कश्मीरी अलगाववादी हुर्रियत नेता थे।
2023 - अमेरिकी गायक - गीतकार जिमी बफ़ेट (76) का निधन हुआ।
2023 - कनाडाई वास्तुक रेमंड मोरियामा (93) का निधन हुआ।
2023 - संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के पूर्व सदस्य बिल रिचर्डसन (75) का निधन हुआ।
2024 - ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल HOF रकमैन जॉन शुल्ट्ज़ (85) का निधन हुआ।

*1 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 बाबा श्री चन्द्र नवमी/जयन्ती (पं. , उदासीन सम्प्रदाय महोत्सव , भाद्रपद शुक्ल नवमी)।
🔅 गुरु श्री अमरदास पुण्य दिवस (01 सितम्बर 1574 , कन्फर्म कर लें )।
🔅 अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जयन्ती (129वीं)।
🔅 बुंदेली दिवस।
🔅 भारतीय जीवन बीमा निगम स्थापना दिवस।
🔅 गुटनिरपेक्ष दिवस।
🔅 राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week , 01 से 07 सितम्बर)।
🔅 पोषण माह (सितम्बर , 2018 से )।
🔅 Japan Dolphins Day (Not confirmed)।

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*01 सितम्बर 2025 , सोमवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा लेकिन अनमना सा महसूस करोगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। अतिथि आगमन सम्भव है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। पुराना रोग या क्रम उभर सकता है। शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है । लेन-देन में जल्दबाजी न करें। हो सके तो आराम करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें। पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। कोई नया कार्य शुरू करेंगे। कुसंगति से हानि सम्भव हैं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में तनाव रह सकता है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*01- सितंबर - सोमवार*

👇
*==============================*

*1* मोदी ने जिनपिंग को भारत आने का न्योता दिया, आतंकवाद से लड़ने में चीन का साथ मांगा; एक मंच पर दिखे मोदी और पाकिस्तानी पीएम

*2* मोदी पहले दिन जिनपिंग से मिले, आज पुतिन से मुलाकात, रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर चर्चा होगी; SCO समिट में भी शामिल होंगे

*3* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को यह कड़ा संदेश दिया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई।

*4* गडकरी बोले- धर्म-काज से मंत्री-नेता को दूर रखें, जहां घुसते हैं, आग लगाते हैं; धर्म की आड़ में राजनीति समाज के लिए नुकसानदायक

*5* अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस अब पूरी तरह से सस्पेंड, ₹8700 तक के डॉक्यूमेंट-गिफ्ट की बुकिंग पर भी रोक लगी, अमेरिकी टैरिफ की वजह से फैसला

*6* UK को कपड़ा बेचकर अमेरिकी घाटे की भरपाई करेगा भारत, FTA से भारत को ब्रिटेन के ₹2.02 लाख करोड़ के मार्केट में मौका मिलेगा

*7* समुद्र में युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने में जुटी नौसेना, 2 पनडुब्बी सौदों पर भारत जल्द कर सकता है करार

*8* उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सांसदों के साथ डिनर करेंगे PM मोदी, 9 सितंबर को होगा मतदान

*9* भारत ने बनाई पहली स्वदेशी जल-घुलनशील खाद, चीन से आयात पर निर्भरता होगी कम

*10* आज से कर्नाटक और तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल

*11* 'फडणवीस सरकार गोलियां चलाए तब भी नहीं हटेंगे', मराठा आरक्षण पर आर-पार के मूड में मनोज जरांगे

*12* रामायण निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का हुआ निधन, 84 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

*13* हरियाणा में अगले 24 घंटे बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर-15 दिन में 4 जिलों में बादल फटा, 130 मौतें; सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी

*14* अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप,20 की मौत की खबर, पाकिस्तान में भी महसूस हुए झटके; केंद्र जमीन के 160km नीचे था. *जय श्री राम*

*सोमवार, 01 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸'सीमा विवाद से ऊपर रहें रिश्ते', पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच अहम बातचीत... चीनी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

🔸जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ी कार्रवाई, 2 आतंकवादी गिरफ्तार; राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

🔸ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर नवारो को अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताया ‘बेलगाम तोप’, भारत विरोधी बयानबाजी पर की आलोचना

🔸पीएम मोदी से मिलने के बाद जिनपिंग ने कहा, 'ड्रैगन और हाथी अब आ जाएं साथ'

🔸पीएम मोदी ने कहा, "तीसरे पक्ष के नजरिये से भारत-चीन रिश्तों को न देखें"

🔸अवैध मतांतरण के खिलाफ आज विधानसभा में बिल पेश करेगी राजस्थान सरकार

🔸तेल कंपनियों ने घटाई कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत, घरेलू गैस के दाम जस के तस

🔸SCO समिट में पाक‍िस्‍तानी प्रधानमंत्री का नया ड्रामा, पुतिन को देख दौड़े शहबाज

🔸अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप, 9 लोगों की मौत, कई घायल... दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके

🔸रावी में फंसे NDRF कर्मियों को वायुसेना ने बचाया, एक पहिए पर हेलिकॉप्टर टिकाकर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

🔸प्रधानमंत्री मोदी ने किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

🔸एससीओ समिट से पहले बोले पुतिन, 'सबसे बेहतर दौर में रूस-चीन संबंध, ब्रिक्स को मजबूत करने पर कर रहे काम'

🔸हरियाणा में 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी: CM का विदेश दौरा कैंसिल; अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द; अंबाला में नेशनल हाइवे धंसा

🔸पंजाब CM ने PM से 60 हजार करोड़ मांगे: बोले- प्रति एकड़ 50 हजार देने को तैयार; केंद्र मदद करे, 3 लाख एकड़ फसल डूबी

🔸अनिल विज बोले- PM की मां का अपमान देश नहीं सहेगा: राहुल-तेजस्वी की चुप्पी मतलब सहमति, अंबाला में विरोध जुलूस निकाला

🔸'मन की बात’ के 125वें एपिसोड में PM Modi का राष्ट्र से संवाद; UPSC, प्राकृतिक आपदाओं और खिलाड़ियों का किया जिक्र

🔸निर्णय से खफा अभ्यर्थी पहुंचे आरपीएससी मुख्यालय : हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में डबल बैंच में जाने की बात कही

🔸लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट : 4 लोगों की मौत, 10 घायल

🔹बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025: सात्विक-चिराग

सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

➡लखनऊ-सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद,निषाद पार्टी, BJP में चल रहे तनाव के बीच मुलाकात ,निषाद को आरक्षण, बाढ़ में मछुआरों की समस्या पर चर्चा- सूत्र,संजय निषाद ने बेटे अमित निषाद के साथ की मुलाकात

➡झांसी-मंत्री बेबी रानी मौर्य का आज झांसी दौरा ,जिला ओलंपिक स्कूल गेम्स-2025 का शुभारंभ,सुबह 9 बजे मंत्री बेबी रानी मौर्य करेंगी शुभारंभ,10.30 बजे हस्तशिल्प शोरूम का करेंगी उद्घाटन,दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक,कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी

➡आजमगढ़-आजमगढ़ में धड़ल्ले से चल रहा है धर्मांतरण,प्रलोभन देकर जबरन कराया जा रहा धर्म परिवर्तन ,सूचना पर हिन्दू संगठन, पुलिस ने की करवाई,सीओ और इंस्पेक्टर ने मौके पर की जांच पड़ताल ,पुलिस ने मौके से 2 अभियुक्तों को किया अरेस्ट,पानी की बोतल, बाइबल आदि सामान भी बरामद ,भारी संख्या में दिखे लोग जिनका होना था धर्म परिवर्तन,महिलाओं, बच्चों के साथ अंधविश्वास का बड़ा खेल,पैसे, भूत प्रेत का प्रलोभन देकर हो रहा था धर्मांतरण,हिंदू संगठन द्वारा थाने में तहरीर दी गई ,आजमगढ़ जिले के दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश का मामला

➡अलीगढ़-मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता का आज अलीगढ़ दौरा ,शिवश्रित फूड्स एंड एनएसई इमर्ज लिस्टिंग का आयोजन,आयोजित बेल रिंगिंग समारोह में करेंगे शिरकत,सर्किट हाउस में व्यापारिक संगठनों संग करेंगे बैठक

➡हरदोई-खेत पर काम करते समय युवक की हत्या,पीट-पीट कर युवक की हत्या की गई,कुछ माह पूर्व युवक पर किया गया था हमला,रिक्शा चलाते समय किया गया था हमला,आरोपियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज,आरोपी सुलह का बना रहे थे युवक पर दबाव,सुलह न करने के चलते युवक की हत्या,माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर का मामला

➡उन्नाव-दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, बच्चे की मौत,प्रेम प्रसंग में प्रेमी, प्रेमिका के दोनों गुट आए सामने ,प्रेमिका के परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश ,दबाव बनाने के लिए युवक के परिजनों ने दिखाई दबंगई,दोनों पक्षों में कई राउंड फायरिंग, गांव में मचा हड़कंप,फायरिंग के दौरान गांव के अजीत को लगी गोली, मौत,मृतक के पिता का आरोप एक हफ्ते से हो रही फायरिंग,दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर हो रही फायरिंग- पिता,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गगनी खेड़ा गांव की घटना

➡हरदोई-पुलिस हिरासत में युवक की मौत,पुलिस युवक को लेकर पहुंची अस्पताल,डॉक्टर ने युवक को मृत किया घोषित,पुलिस युवक का शव लेकर अस्पताल से गई,युवक के खिलाफ थाने में दर्ज था मुकदमा,लड़की भगाने के शक में मुकदमा था दर्ज,शाहाबाद कोतवाली की घटना

➡देवरिया-देवरिया रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल,किन्नरों ने RPF प्रभारी इंस्पेक्टर जमकर पीटा,RPF प्रभारी इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को पीटा,प्लेटफार्म पर जमकर पीटने का वीडियो वायरल,यात्रियों से अवैध वसूली करने का किन्नरों पर आरोप ,पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया,देवरिया सदर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म-01 का मामला

➡हापुड़-दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी,नीलकंठ कंपनी को झटका,दोनों फर्म के कीटनाशक बिक्री लाइसेंस हुए रद्द,60 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट के साथ वाद दायर,उर्वरक बिक्री का लाइसेंस भी किया गया था निलंबित,प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़ा है मामला

➡हापुड़-आगरा में करोड़ों की नकली दवा पकड़े जाने मामला,हापुड़ में दवा माफियाओं का होगा बहिष्कार ,माफियाओं का बहिष्कार करेगी केमिस्ट एसोसिएशन,बैठक में माफियाओं का बहिष्कार करने का लिया निर्णय,दवाओं की सत्यता परखकर दवा खरीदने की अपील

➡हापुड़-जिम करते समय युवक की पिटाई का आरोप,गाली-गलौज कर मारपीट करने का लगाया आरोप,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी,नगर क्षेत्र के बदनौली गांव का मामला

➡हापुड़-ठेकेदार ने इंजीनियर को दी धमकी,मशीन वापस मांगने पर दी धमकी,गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी,एबिनस्टक कोर ड्रिल मशीन को लेकर विवाद,मशीन लेकर फरार हुआ ठेकेदार,इंजीनियर की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की FIR

➡हापुड़-हापुड़ में ऑटो और कैंटर की हुई टक्कर,डिवाइडर फांदकर दूसरी तरह जा रहा था ऑटो ,हादसे में पांच लोग हुए गंभीर घायल,टैंकर छोड़कर चालक हुआ मौके से फरार,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,नगर क्षेत्र के अच्छेजा का मामला

➡बांदा-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आज बांदा दौरा,12:50 बजे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे ,रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण ,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के कार्यों की देंगे प्रगति,2:10 बजे पीएम के निजी सहायक के घर पहुंचेंगे,निजी सहायक ओ पी सिंह के घर पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक,पिता के निधन पर व्यक्त करेंगे शोक संवेदना,2:40 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे लखनऊ रवाना

➡रायबरेली-हाथों में असलहे लेकर मना रहे बर्थडे पार्टी,युवकों ने असलहा लेकर बनाई रील ,रील बनाकर इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट,डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर का मामला

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏

Address

PURE BHIKHI
Faizabad
224121

Telephone

+918318526579

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक जीवन केशरी अयोध्या posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक जीवन केशरी अयोध्या:

Share