27/10/2025
दैनिक पंचांग राशिफल एवं सुबह समाचार
🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 27 अक्टूबर 2025*
*सोमवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* कार्तिक
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* षष्ठी - पूर्ण रात्रि
*🌠नक्षत्र-* मूल - 13:28 तक
*🌠पश्चात्-* पूर्वाषाढ़ा
*💫करण-* कौलव - 19:07 तक
*💫पश्चात्-* तैतिल
*✨योग-* अतिगण्ड - 07:26 तक
*✨पश्चात्-* सुकर्मा
*🌅सूर्योदय-* 06:29
*🌄सूर्यास्त-* 17:40
*🌙चन्द्रोदय-* 11:35
*🌛चन्द्रराशि-* धनु - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:42 से 12:27
*🤖राहुकाल-* 07:53 से 09:17
*🎑ऋतु-* हेमन्त
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज सोमवार को 👉 कार्तिक सुदी षष्ठी पूर्णरात्रि , सूर्य षष्ठी व्रत (डाला छठ) , सांयकाल प्रथमार्घ्य दान , अरूणोदय काल द्वितीयोर्घ्य दान , सर्वदोषनाशक रवियोग 13:28 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 13:28 तक , कुमारयोग 13:28 तक , बुध अनुराधा नक्षत्र में 09:31 पर , मंगल वृश्चिक राशि में 15:41 पर , शुक्र चित्रा नक्षत्र में 29: श्री नेमीनाथ जी गर्भकल्याणक (जैन , कार्तिक शुक्ल षष्ठी) , महन्त गुरु श्री गोबिन्ददास जयन्ती (पर्व श्री पिण्डोरीधाम , गुरदासपुर) , महान योद्धा बंदा सिंह बहादुर (बन्दा बैरागी) जयंती , वेदों के ज्ञाता, महान इतिहासकार 'पंडित भगवद्दत्त' जयंती , ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह बलिदान दिवस ,श्री के. आर. नारायणन - जयन्ती (सरकारी दस्तावेजों के हिसाब से) , श्री ब्रिंगटन बुहाई लिंगदोह (B. B. Lyngdoh ) स्मृति दिवस , श्री मदन लाल खुराना स्मृति दिवस , भारतीय पैदल सेना दिवस / इन्फैंट्री दिवस (Infantry Day , 79वाँ) , भारत स्वीडन नवाचार दिवस (12वाँ) , दृश्य-श्रव्य विरासत दिवस (World Day for Audio-Visual Leritage) व ऑडीओविज़ुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस (World Day for Audiovisual Heritage)._*
*_🔅कल मंगलवार को 👉 कार्तिक सुदी षष्ठी 08:01 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सूर्य षष्ठी व्रत पूर्ण / पारण , षष्ठी तिथि वृद्धि।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*विद्वत्त्वं च नृपत्वं च*
*नैव तुल्ये कदाचन।*
*स्वदेशे पूज्यते राजा*
*विद्वान् सर्वत्र पूज्यते॥*
*भावार्थ👉*
_विद्वान होना और राजा होना अतुलनीय हैं, राजा को तो अपने राज्य में ही सम्मान मिलता है पर विद्वान का सर्वत्र सम्मान होता है।_
🌹
*27 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1676 - पोलैंड और तुर्की ने वार्साय की संधि पर हस्ताक्षर किए।
1751 - हौरेकी अवधि जापान में शुरू की गयी।
1789 - टर्नहौत की लड़ाई में ब्रैंट क्रांतिकारियों द्वारा ऑस्ट्रिया की सेना को मार दिया गया।
1795 - अमेरिका और स्पेन ने सैन लोरेंजो की संधि पर हस्ताक्षर किए।
1806 - फ्रांस की सेना बर्लिन में घुसी।
1810 – अमेरिका ने स्पेन के पूर्व उपनिवेश पश्चिमी फ्लोरिडा को अपने अधिकार में लिया।
1838 - मिसौरी के गवर्नर लिलबर्न बोग्स ने निष्कासन का आदेश दिया, जो सभी मॉर्मन (लोगो) को राज्य छोड़ने का आदेश होता हैं।
1904 - न्यूयॉर्क सिटी ने पहली भूमिगत पैदलपर पथ सड़क का निर्माण किया।
1905 – नार्वे स्वीडन से अपना गठजोड़ समाप्त करके स्वतंत्र हो गया।
1910 – रूस और चीन के साथ कई वर्षों के युद्ध के बाद जापान को इन दोनों देशों पर विजय मिली।
1914 - ग्रीस की सेना ने एलीज़ों के कहने पर उत्तरी एपिरस शहर पर कब्जा कर लिया।
1920 – लीग आॅफ नेशन का मुख्यालय जिनेवा स्थानांतरित किया गया।
1946 – फ्रांस में जनमत संग्रह के बाद इस देश के चौथे राष्ट्रपतिकाल के संविधान को जनता की स्वीकृति मिली इस प्रकार फ्रांस में चौथा लोकतंत्र आरंभ हुआ।
1947 – कश्मीर के राजा हरी सिंह ने भारत में विलय की संधि पर हस्ताक्षर किए और भारत में जम्मू कश्मीर के विलय को स्वीकार कर लिया (दिनांक कन्फर्म कर लें)।
1958 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति स्केदर मिर्जा को अपदस्थ कर जनरल अय्यूब खां पाकिस्तान के शासक बने।
1959 – पश्चिमी मेक्सिको में चक्रवाती तूफान से कम से कम 2000 लोग मरे।
1968 - मेक्सिको सिटी में 19वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ।
1978 - मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात और इजरायल के प्रधानमंत्री मेनाचेम को शांति का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया।
1982 – चीन ने अपनी जनसंख्या एक अरब से अधिक होने की घोषणा की।
1991 – तुर्कमिनस्तान की उच्च परिषद ने सोवियत संघ से इस देश की स्वतंत्रता को स्वीकृति दी।
1995 - यूक्रैन में कीव स्थित चेननोबिल परमाणु संयुत्र सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण पूर्णत: बन्द किया गया।
1997 - एडिनबर्ग (स्काटलैंड) में राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन सम्पन्न।
2003 - चीन में भूकम्प से 50,000 से अधिक लोग प्रभावित ।
2003 - बगदाद में बम धमाकों से 40 लोगों की मृत्यु।
2004 - चीन ने विशालकाय क्रेन का निर्माण किया।
2004 - फ़्रांस के विदेश मंत्री माइकल वार्नियर दो दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे।
2008 - केन्द्र सरकार ने अख़बार उद्योग के पत्रकारों और ग़ैर पत्रकारों को अंतरिम राहत की अधिसूचना जारी की।
2019 - अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह का प्रमुख अबू बकर अल बगदादी सीरिया में मारा गया ।
2020 - भारत और अमरीका ने नई दिल्ली में तीसरी द्विपक्षीय टू-प्लस-टू मंत्रिस्तरीय वार्ता की व ऐतिहासिक बुनियादी आदान-प्रदान और सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।
2021 - अफ्रीका संघ ने सूडान को सभी गतिविधियों के लिए निलंबित किया।
2021 - हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के प्राचीन मलाणा गांव में भीषण आग लगने से 12 से अधिक घर जल गए व 150 लोग प्रभावित हुए।
2021 - ब्रूनेई ने 16वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी की तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें हिस्सा लिया व भारत-इजराइल संयुक्त कार्य समूह की 15वीं बैठक तल अवीव में आयोजित हुई।
2021 - ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल प्रक्षेपण किया गया।
2022 - भारत सरकार की "आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप पहले और दूसरे 25 टन बोलार्ड पुल टग के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।
2022 - केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और जर्मन संघीय संसद की पर्यावरण समिति के बीच बैठक संपन्न हुई।
2023 - भारतीय तटरक्षक अधीनस्थ अधिकारी सम्मेलन 2023 नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
2023 - मेसर्स सूर्य दीप्त प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे में तीसरी एसीटीसीएम बार्ज लंबी - संकरी नौका एलएसएएम 17 (यार्ड 127) का जलावतरण किया गया।
2023 - पर्यटन मंत्रालय ने 25 से 27 अक्टूबर 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी एशिया, सिंगापुर में हिस्सा लिया।
2024 - मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर भगदड़ मचने से 9 लोग घायल हुए।
2024 - उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कृष्णागुरु इंटरनेशनल स्पिरिचुअल यूथ सोसाइटी के 21वें द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
*27 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1670 - बन्दा बैरागी का जन्म ग्राम तच्छल किला, पुंछ में श्री रामदेव के घर में हुआ।
1811- आइजैक मेरिट सिंगर - सिलाई मशीन का आविष्कारक।
1893 - वेदों के ज्ञाता, महान इतिहासकार 'पंडित भगवद्दत्त' जी का जन्म अमृतसर (पंजाब) में श्री कुंदनलाल तथा श्रीमती हरदेवी के घर में हुआ था।
1904 – स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जितेंद्र नाथ दास उर्फ जतिन दास का कलकत्ता में ।
1920 - के. आर. नारायणन - केरल में जन्मे कोच्चेरी रामण नारायणन भारत के दसवें राष्ट्रपति थे (सरकारी दस्तावेजों के हिसाब से)।
1945 - लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा (लूला उपनाम ) ब्राजील के पैतीसवें राष्ट्रपति।
1950 - श्रीवास्तव गोस्वामी - भारतीय इंडोलॉजिस्ट विद्वान होने के साथ-साथ गौड़ीय वैष्णव धार्मिक नेता।
1966 - दिब्येन्दु बरुआ - भारत में शतरंज के दूसरे ग्रैंड मास्टर है।
1984 - इरफ़ान पठान एक ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी।
*27 अक्टूबर को हुए निधन👉*
1605 - अकबर - मुग़ल शासक।
1907 - ब्रह्मबांधव उपाध्याय - भारतीय स्वतंत्रता सेनानी।
1942 - सत्येंद्र चंद्र मित्रा - एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे।
1947 - लेफ्टिनेंट कर्नल दीवान रणजीत राय एक भारतीय सैन्य अधिकारी थे।
1947 - ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह, एमवीसी भारतीय सेना में अधिकारी थे (महावीर चक्र सम्मानित)।
1953 - टी.एस.एस. राजन - भारत के स्वतन्त्रता सेनानी।
1977 - जनरल सत्यवन्त मल्लान्नाह श्रीनागेश - असम के पूर्व राज्यपाल व भारतीय थलसेना के तृतीय थलसेनाध्यक्ष थे।
1982 - प्यारे लाल - गांधी जी के निजी सचिव।
1987 - विजय सिंह माधवजी मर्चेंट ( विजय माधव ठाकरसे ) भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे।
1999 - डॉ. नगेन्द्र - भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार।
2001 - प्रदीप कुमार हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे।
2003 - ब्रिंगटन बुहाई लिंगदोह (B. B. Lyngdoh ) मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री।
2007 - व्यंग्यकार भूपेंद्र नाथ कौशिक "फ़िक्र" आधुनिक काल के सशक्त व्यंग्यकार थे।
2018 - मदन लाल खुराना - दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री।
2019 - भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा का निधन।
2020 - गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेता नरेश कनोडिया (77) का निधन हुआ।
2022 - असमिया फिल्म उद्योग के लोकप्रिय अभिनेता, निपोन गोस्वामी (80) का निधन हुआ।
2023 - पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के पूर्व प्रीमियर ली कचियांग (68) का हार्ट अटेक से निधन हुआ।
2023 - सोवियत ओलंपिक एथलीट विक्टर फ़्योदोरोविच ममातोव (86) का निधन हुआ।
*27 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🌟 श्री नेमीनाथ जी गर्भकल्याणक (जैन , कार्तिक शुक्ल षष्ठी)।
🌟 महन्त गुरु श्री गोबिन्ददास जयन्ती (पर्व श्री पिण्डोरीधाम , गुरदासपुर)।
🌟 महान योद्धा बंदा सिंह बहादुर (बन्दा बैरागी) जयंती।
🌟 वेदों के ज्ञाता, महान इतिहासकार 'पंडित भगवद्दत्त' जयंती।
🌟 ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह बलिदान दिवस।
🌟 श्री के. आर. नारायणन - जयन्ती (सरकारी दस्तावेजों के हिसाब से)।
🌟 श्री ब्रिंगटन बुहाई लिंगदोह (B. B. Lyngdoh ) स्मृति दिवस।
🌟 श्री मदन लाल खुराना स्मृति दिवस।
🌟 भारतीय पैदल सेना दिवस / इन्फैंट्री दिवस (Infantry Day , 79वाँ)।
🌟 भारत स्वीडन नवाचार दिवस (12वाँ)।
🌟 दृश्य-श्रव्य विरासत दिवस (World Day for Audio-Visual Leritage)।
🌟 ऑडीओविज़ुअल हेरिटेज के लिए विश्व दिवस (World Day for Audiovisual Heritage).
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*27 अक्टूबर 2025 , सोमवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने अंदर भरपूर विश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा तथा अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। मान - सम्मान में वृद्धि होगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर जाने की भी योजना तैयार हो सकती है। समय मनोरंजन तथा हंसी खुशी में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाएं बनेंगी। इस समय बहुत ही उचित ग्रह स्थिति बनी हुई है, इसलिए इन योजनाओं को तुरंत ही क्रियान्वित करें। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके साथ है । आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो सकते हैं इसलिए प्रयासरत रहें। साथ ही बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा व सफलता मिलेगी। और आप श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।व्यवसाय में गति लाने के लिए कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। हालांकि वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से व्यापार मंद ही हैं। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। धार्मिक विचारधारा सकारात्मक रहेगी । मनोबल बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप दिन में बीजी रह सकते हैं । घर में कोई विवाह , सगाई या यात्रा संबंधी मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी। तथा खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे। बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा ।व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। अपने स्वभाव को नियंत्रित रखना आवश्यक है । जल्दबाजी न करें बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस में भी चाहिए। आध्यात्मिक विचार बनेंगे व सफलता भी मिलेगी। प्रेम - प्रसंग सोच समझकर करें खतरा है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मन खुश करने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी लगन व मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। युवा वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से गर्व महसूस करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में आज विशेष ध्यान दें। क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा। तथा सहयोगियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपकी सकारात्मक विचारधारा दिन को बेहतर बनाएगी । धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था व रुझान बढ़ेगा। जिससे आपके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आप भाग्य आपके साथ है । कार्यक्षेत्र में आंतरिक रखरखाव तथा नवीनीकरण जैसी योजना बनेगी। इस परिवर्तन में वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य उपयोग करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त होगी। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा । नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर हल्का मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बढिया रहेगा । कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से सबके साथ व्यवहार करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के कारण खुशनुमा माहौल बनेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखेगा। अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है। धार्मिक विचार उतपन्न होगे। बच्चों का साथ माहौल खुश बनाएगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*27- अक्टूबर - सोमवार*
*छठ पूजा पर्व*
👇
*===============================*
*1* चुनाव आयोग SIR को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, देशभर में लागू करने की घोषणा होगी; अगले हफ्ते से शुरू होने की संभावना
*2* 21 वीं सदी हमारी... आसियान समिट में पीएम मोदी, दुनिया को साफ-साफ संदेश
*3* पीएम मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित आसियान भारत शिखर सम्मेलन की वर्चअली संबोधित किया, उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी भारत और आसियान की सदी है,इस अवसर पर उन्होंने 47 वें आसियान शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए मलेशिया और उनके प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी
*4* ऐतिहासिक कदम: शाह आज करेंगे गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले अत्याधुनिक पोतों का लोकार्पण, मछुआरों को नई ताकत
*5* US से तनाव के बीच भारत और चीन भर रहे पुराने घाव, 5 साल बाद शुरू हुई सीधी उड़ान
*6* FTA: ब्रुसेल्स में भारत-EU व्यापार समझौते को नया मोड़ देंगे पीयूष गोयल, आज से शुरू होगी वार्ता
*7* दिल्ली में छात्रा पर एसिड अटैक, दोनों हाथ झुलसे, DU के लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्टूडेंट, 3 युवकों ने किया हमला; तलाश जारी
*8* ‘शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले आतंकवादी’, कुरनूल बस हादसे पर हैदराबाद पुलिस कमिश्नर, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर ने बाइक चलाने वाले पर गुस्सा उतारते हुए कहा कि इस तरह के लोग जिंदगी, परिवार और भविष्य सबकुछ तबाह कर देते हैं,नशे की हालत में गाड़ी चलाता हुआ कोई भी पकड़ा गया तो उसके ऊपर कानून का डंडा चलेगा,और कड़ी से कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए
*9* आंध्र हादसा-बस से बाइकर नहीं, उसकी लाश टकराई, नशे में डिवाइडर से भिड़कर मौत हो चुकी थी, फिर बाइक समेत बस के नीचे आया
*10* तीन टुकड़ों में कटा सांप, फिर भी युवती को डंसा, मुरैना में मशीन से चारा काट रही थी, परिजन ने पहले झाड़फूंक कराया; नहीं बची जान
*11* चिंता: गांवों की हवा अब शहरों जितनी ही जहरीली, तेजी से घट रही उम्र; औसतन 5 साल की जिंदगी छीन रहा प्रदूषण
*12* टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी, इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद; लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन
*13* देश में 3 मौसमी सिस्टम एक साथ एक्टिव, 15 राज्यों में अगले 3-4 दिन में बारिश-ठंड की संभावना; पहाड़ी राज्यों में तापमान गिरेगा
*14* अमेरिका बोला- भारत की कीमत पर पाकिस्तान से दोस्ती नहीं, भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी, उन्हें पता है कई देशों से रिश्ते रखने पड़ते हैं
*15* 'हर महीने रुकवाई एक जंग, अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान विवाद जल्द सुलझा दूंगा', डोनाल्ड ट्रंप का दावा. *जय श्री राम*
*सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर AC बस बनी आग का गोला, टायर फटने के बाद 40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
🔸PM मोदी ने 127वीं 'मन की बात' में जीएसटी बचत उत्सव और स्वदेशी खरीद पर दिया जोर
🔸सलमान खान के बयान से बिलबिलाया पाकिस्तान, घोषित कर दिया आतंकवादी
🔸'भारत हमें बहुत कुछ दे सकता है', फिलीपींस के राष्ट्रपति ने बताया रक्षा कवच
🔸बरेली के बाद अलीगढ़ में भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पांच मंदिरों की दीवारों पर हरे रंग से लिखा 'आई लव मोहम्मद'
🔸देशभर में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 45वें संस्करण का आयोजन, खेल मंत्री मांडविया ने दिया फिटनेस का संदेश
🔸India-EU FTA: भारत-यूरोपीय संघ के बीच बैठक आज से, मुक्त व्यापार समझौते को मिलेगी रफ्तार
🔸‘मोंथा’ का खतरा: पूर्वी और दक्षिण भारत में अलर्ट, 100 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं, भारी बारिश का अनुमान
🔸SIR: आज देशव्यापी एसआईआर का एलान कर सकता है चुनाव आयोग; 10 से 15 राज्यों में पहले चरण में चलेगा अभियान
🔸अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच फिर गोलीबारी, 5 से ज्यादा PAK सैनिक ढेर
🔸PM मोदी ने की सरदार पटेल की जयंती पर देशवासियों से 'रन फॉर यूनिटी' में शामिल होने की अपील
🔸अमित शाह 27 अक्टूबर को ‘भारत समुद्री सप्ताह 2025’ का करेंगे उद्घाटन, ब्लू इकोनाॅमी को मिलेगा बढ़ावा
🔸छठ महापर्व : खरना के पावन अवसर पर अमित शाह, जेपी नड्डा और कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
🔸India-China Ties: 'आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण', भारत-चीन के बीच शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा पर बोले चीनी राजदूत
🔸नीतीश के घर आने पर बोले चिराग- NDA में दरार देखने वालों को है जवाब
🔸100% टैरिफ का खतरा नहीं, ट्रंप-शी की बैठक से पहले US-चीन की ट्रेड डील पर सहमति
🔸प्रेग्नेंट है दुनिया की पहली AI मंत्री, 83 बच्चों की बनेंगी मां; चौंकाने वाला ऐलान
🔸मकसद भुला दिया गया; उमर अब्दुल्ला के खिलाफ पार्टी सांसदों ने ही खोला मोर्चा
🔹भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला बारिश के कारण रद्द... सेमीफाइनल में 30 को ऑस्ट्रेलिया से सामना
*सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें...................*
➡दिल्ली-देशभर में SIR को लेकर आज EC जानकारी देगा,आज देशव्यापी SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC,चुनाव आयोग देशभर को SIR के बारे में बताएगा
➡लखनऊ-पूर्व DGP कर्नाटक के घर लाखों की चोरी,महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर लाखों की चोरी,अलीगंज सेक्टर G में है महेंद्र का घर ,परिवार घर से बाहर रिश्तेदार के घर गया था,लाखों के जेवरात समेत 2 लाख से ऊपर कैश चोरी,पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच
➡लखनऊ-बस में यात्री का जेवर, नकदी से भरा बैग छूटा,बस कर्मियों ने दिखाई ईमानदारी, बैग लौटाया,प्रयागराज से आलमबाग आ रही थीं यात्री ,बैग में डेढ़ लाख की सोने की चेन, नगद थे,आलमबाग डिपो कर्मियों ने बैग सुरक्षित लौटाया,डिपो प्रभारी ने बस कंडक्टर को किया सम्मानित,बस कंडक्टर राजाराम शर्मा को किया सम्मानित
➡लखनऊ-आज छठ महापर्व का तीसरा दिन,आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य,लक्ष्मण मेला घाट पर छठ पूजा का कार्यक्रम,छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,आज शाम 4 बजे गोमती तट पर होगा कार्यक्रम
➡प्रयागराज - इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र, चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को भेजा पत्र, छठ महापर्व को देखते हुए की गई अपील, 27-28 अक्टूबर को “नो एडवर्स ऑर्डर” की मांग, ‘बड़ी संख्या में अधिवक्ता गए अपने पैतृक घर’, वादकारियों के हित में मांगी गई राहत, अध्यक्ष राकेश, महासचिव अखिलेश ने पत्र लिखा
छठ पर न्यायिक संवेदनशीलता की अपील
➡लखीमपुर- मुख्यमंत्री योगी का लखीमपुर दौरा आज, सुबह 11.10 पर कबीरधाम पहुंचेंगे सीएम, कबीरधाम में विश्व कल्याण आश्रम पहुंचेंगे, 11:15 पर कार्यक्रम स्थल पर प्रकट महोत्सव, प्रकट महोत्सव मेले में सीएम करेंगे शिरकत, कार्यक्रम स्थल पर सीएम का होगा संबोधन, 12:25 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम
➡चंदौली - दावत से लौट रहे साजिद खान पर हमलावापसी में ऑटो के हॉर्न को लेकर कहासुनीमामूली विवाद ने लिया हिंसक रूपकरीब 20 लोगों ने किया हमलापुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्टमुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- लखनऊ में छात्र ने की आत्महत्या, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र , मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, हजरतगंज थाना क्षेत्र के इलाके का मामला
➡प्रयागराज - इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन ने लिखा पत्र, चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को भेजा पत्, छठ महापर्व को देखते हुए की गई अपील, 27-28 अक्टूबर को “नो एडवर्स ऑर्डर” की मांग, ‘बड़ी संख्या में अधिवक्ता गए अपने पैतृक घर’, वादकारियों के हित में मांगी गई राहत, अध्यक्ष राकेश, महासचिव अखिलेश ने पत्र लिखा
छठ पर न्यायिक संवेदनशीलता की अपील
➡इटावा- पुराने टायरों के दुकान में लगी आग, अज्ञात कारणों के चलते लगी थी आग, मोहसिन टायरों की दुकान में लगी आग, पुलिस, दमकल विभाग की पहुंची टीम, 2 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सदर कोतवाली क्षेत्र के नया शहर की घटना
➡अलीगढ़ - AMU में 11वीं के छात्र प्रशांत पर हमला, गैर समुदाय के युवकों ने की मारपीट, तमंचे की बट से छात्र का फोड़ा सिर , जबरन कलमा पढ़वाने की बात से हड़कंप, छात्र ने शिकायत में ठोस वजह नहीं बताई, दोस्त से मिलने पहुंचा था अल्लामा इक़बाल हॉल, AMU प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने दी जानकारी, सिविल लाइन थाना इलाके की घटना
➡लखनऊ - उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में आग लगी , आग भूतल पर बने CCTV, सर्वर रूम में लगी, फायर यूनिट मौके पर मौजूद, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, उत्तर रेलवे मंडली चिकित्सालय आलमबाग का मामला
➡लखनऊ- उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में आग मामला, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, मरीज़ों को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट, आग के कारण वार्ड में भर गया था धुंआ, सीसीटीवी और सर्वर रूम में लगी थी आग, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका
➡लखनऊ- यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज़,अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों तरफ से मौसम तंत्र सक्रिय,प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बेमौसम बारिश के आसार,27 से 31 अक्तूबर के बीच कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏