Journalist Jyoti

Journalist Jyoti साहस सच दिखाने का - ज्योति

खबर पक्की है।थाना राम जन्मभूमि का इंचार्ज रहते हुए देवेंद्र पांडे ने पत्रकारों से करी थी बदसलूकी।पीड़ित पत्रकार ने सारी ...
01/06/2025

खबर पक्की है।

थाना राम जन्मभूमि का इंचार्ज रहते हुए देवेंद्र पांडे ने पत्रकारों से करी थी बदसलूकी।
पीड़ित पत्रकार ने सारी उम्मीद छोड़ न्यायालय में दायर किया था परिवाद।
दबाव बनाने के लिए देवेंद्र पांडे ने थाने में चालान के वक्त ली गई तस्वीर को किया लीक।
मंदिरों में भंडारे से खर्च चलाने वाले तथाकथित पत्रकारों के सोशल मीडिया से वायरल कार्रवाई तस्वीर।
अयोध्या के एसएसपी ने पीड़ित पत्रकार के पोस्ट से लिया स्वतः संज्ञान, चलाया हंटर ,देवेंद्र पांडे को दिखाया आईना, थाना इनायतनगर का प्रभार छीन भेजा अपराध शाखा।
पहले भी देवेंद्र पांडे की हो चुकी है कई शिकायत, सत्ता शासन में अच्छी पकड़ होने के नाते नहीं होती थी कोई कार्यवाही।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के कार्यवाही से लोगों का पुलिस में बढ़ा विश्वास।👇👇

#अयोध्या

ये है राम नगरी  #अयोध्या और ये है योगी की पुलिस 👇👇 #अयोध्या    #थाना रामजन्मभूमि
27/05/2025

ये है राम नगरी #अयोध्या और ये है योगी की पुलिस 👇👇
#अयोध्या #थाना रामजन्मभूमि

 #अयोध्या 👇👇
26/05/2025

#अयोध्या 👇👇

यह वही महिला दरोगा शिखा सिंह ही हैं 👇👇
26/05/2025

यह वही महिला दरोगा शिखा सिंह ही हैं 👇👇

26/05/2025

थप्पड़बाज महिला दरोगा शिखा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एक बार फिर सुर्खियों में थाना राम जन्मभूमि थाने में तैनात है महिला दरोगा शिखा सिंह

इससे पूर्व भी जमीन कब्जेदारी को लेकर स्थानीय महिलाओं से बदसलूकी करते हुए महिला दरोगा शिखा सिंह का वीडियो हुआ था वायरल


अयोध्या....

थप्पड़बाज महिला दरोगा शिखा सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वायरल वीडियो में अयोध्या में बैटरी रिक्शा चालक से मारपीट करती नजर आ रही है महिला दारोगा शिखा सिंह। बैटरी रिक्शा चालक की कॉलर खींचकर दनादन मारे चार पांच थप्पड़। विरोध करने पर रिक्शा में बैठे यात्रियों के साथ भी बदसलूकी करती नजर आ रही है महिला दरोगा शिखा सिंह। राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के समीप एक गली के कोने का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। स्थानीय लोगों को मुताबिक राम जन्मभूमि थाने में तैनात है महिला दरोगा शिखा सिंह। घटनास्थल पर मौजूद कार के अंदर से बनाया गया है वायरल वीडियो।

आप भी वायरल वीडियो देखिए और कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दीजिए 👇👇

26/05/2025

फतेहपुर।
पार्क में रील बनाने को लेकर युवक और किन्नरों में हुई कहासुनी...

नाराज किन्नरों और उनके साथियों ने युवक को बीच सड़क जमकर पीटा...👇👇

25/05/2025

अयोध्या....
लड़की से छेड़खानी करते हुए पकड़ा गया लड़का। स्थानीय लोगों ने की पिटाई। लड़का मांगता रहा माफी। दोबारा नहीं होगी ऐसी गलती। कोतवाली रुदौली के टेढ़ी बाजार मोहल्ले का मामला। रुदौली के ही कोठी मोहल्ले का रहने वाला है पकड़ा गया युवक। पुलिस के मुताबिक मानसिक रूप से परेशान है युवक। मानसिक केंद्र गोरखपुर में चल रहा इलाज। 1 महीने पहले आया है रुदौली। पुलिस को तहरीर का इंतजार।सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल।👇👇

25/05/2025

लाइट कैमरा एक्शन👇👇

24/05/2025

पर्दाफाश 🙄🙄

थोड़ा एक बार ई पत्तलकारिता भी देखिए आप लोग,👇एक ही सवाल बार बार😂😂,अरे पत्तलकार महोदय ऐसे नहीं होती पत्रकारिता,Media law and ethics नाम की भी कोई चीज होती है,लेकिन अरे हां आपको कहां पता होगा आपने तो Mass Communication & Journalism का मतलब ही नहीं पता होगा बस पकड़ लिए हाथ में डंडा बन गए बड़के पत्रकार अरे माना पत्रकारिता की ABCD नहीं आती नहीं किया है पढ़ाई लिखाई तो कम से कम गूगल बाबा से ही पूछ लीजिए कम से कम समाज में बेइज्जती तो नहीं होगी🫢🫢

भगवान कसम क्या दुर्दशा हो गई है पत्रकारिता की,हे प्रभु अब आप ही बचाइए🙏🙏

नोट - पिलिज मित्रों वीडियो पूरा देखिएगा यही का पैसा मिला है भाई साहब को, रीच नहीं बढ़ेगी तो कैसे साहब को मुंह दिखाएंगे,पिलिज रीच बढ़ाइए आप लोग🫢😂 👇👇👇

23/05/2025

शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर पहुंचा अयोध्या अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ ले जाया गया मिलिट्री हॉस्पिटल आज रात मिलिट्री हॉस्पिटल में ही रहेगा शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर कल सुबह पार्थिव शरीर जाएगा उनके घर गद्दोपुर मझवा राजकीय सम्मान के साथ जमथर घाट पर होगा अंतिम संस्कार ।👇👇

06/02/2025

"फोन पर गाली दिया, बिना नंबर की गाड़ी से घर पहुंचा,थप्पड़ मारा कहा मेरा भी समधि विधायक है"

लापता समाजसेवी प्रदीप यादव आए सामने, कहा किसी तरह जान बचाकर भागा,SHO साहब कुछ भी कर सकते हैं।

अयोध्या।

कल अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव में हुए मतदान के साथ-साथ एक वायरल ऑडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि थाना इनायत नगर के SHO देवेंद्र पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव को धारा प्रवाह मां बहन की गाली दे रहे हैं, इसके बाद जो सियासत शुरू हुई वह अब थमने का नाम नहीं ले रही है, सपा भाजपा के नेताओं के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ,आमजन की चर्चाओं से सोशल मीडिया व जिले का माहौल गर्म रहा, कल रात प्रदीप यादव के लापता होने के बाद भी समाजवादी पार्टी ने विशाल आंदोलन की चेतावनी दी थी, आज सुबह लखनऊ में समाजसेवी प्रदीप यादव मीडिया से मुखातिब हुए और बताया कि अगर थानाध्यक्ष को सस्पेंड नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे प्रदीप यादव ने कहा कि थानाध्यक्ष उन्हें फोन कर गंदी-गंदी गाली दी है और जान से मारने की धमकी दी , कहा मेरा भी समधि विधायक है, इस घटना से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हुई है, प्रदीप यादव ने कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह हजारों लोगों को रोज खाना खिलाते हैं, मैं किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग आया SO सब कुछ भी कर सकते हैं
बुधवार को मिल्कीपुर उपचुनाव में मतदान अपने शबाब पर था, सपा और भाजपा दोनों मुख्य प्रतिद्वंदियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रखी थी, इसी बीच पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने देखा SO देवेंद्र पाण्डेय किस तरह से गाली बक रहे हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर समाजसेवी प्रदीप यादव नाम की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हो रही है, जिसमें समाजसेवी प्रदीप यादव व थाना इनायत नगर के SO देवेंद्र पांडे की फोटो के साथ एक ऑडियो अटैच करके पोस्ट वायरल हो रही है, पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि SO देवेंद्र पांडे ने मुझे को मां की गाली दी है, जो कि अब इस दुनिया में नहीं है,प्रदीप यादव आगे लिखते हैं कि, मेरा सम्मान चला गया। ,मैं मिट्टी में खुद मिल जाऊंगा मेरी मौत के जिम्मेदार SO देवेंद्र पांडे होंगे।
वहीं प्रदीप यादव के समर्थन में रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव भी मैदान में आ गए हैं, विधायक रामचंद्र यादव ने अपने फेसबुक पेज पर पीड़ित के समर्थन में पोस्ट कर लिखा "श्री प्रदीप यादव जी ( जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिल्कीपुर ) मेरे साथ मेरे अनुरोध पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूर्ण निष्ठा से प्रचार-प्रसार कर रहे थे, इन्होंने लगातार बीजेपी प्रत्याशी के पछ में काम किया है इनके द्वारा मेरे कहने पर पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया गया था ।
किसी की गलत सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर द्वारा इनको गाली देने का आडियो संज्ञान में आया है, प्रदीप जी आप चिंता न करें हम आपके सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे आपके सम्मान की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी है ।।"
दिनभर सोशल मीडिया पर, हाई वोल्टेज ड्रामा चला, खुद प्रदीप यादव के फेसबुक पोस्ट से इस ऑडियो को अब तक लगभग 10 लाख लोग सुन चुके हैं, और करीब 7 हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
देर रात होते होते इस पूरे घटनाक्रम में एक नाटकीय मोड़ आया, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के फेसबुक अकाउंट और समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से, प्रदीप यादव के लापता होने की बात कही गई साथ ही साथ, एक विशाल आंदोलन की चेतावनी भी दी गई, जिस पर अयोध्या पुलिस ने अपने एक हैंडल से सफाई पेश की और बताया कि "थाना इनायतनगर द्वारा बताया गया है कि इस नाम का कोई व्यक्ति पुलिस हिरासत मे नहीं है, अपशब्दों की कथित आडियो की जांच राजपत्रित अधिकारी से करवायी जा रही है।"
जिस इनायतनगर थाने का जिक्र कर अयोध्या पुलिस ने प्रति उत्तर किया है, संयोग से उसे आरोपित दरोगा उसी थाने का इंचार्ज है,SO देवेंद्र पांडे कि पहले भी कई शिकायतें होती रही है लेकिन शासन सत्ता और अधिकारियों में अच्छी पकड़ होने के नाते अभी तक इसके विरुद्ध कहीं भी कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है।
हर वर्ग हर पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर दरोगा के इस कृत्य को लेकर आक्रोशित है, करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी सिंह ने भी चेतावनी दी है कि यदि कुछ अनहोनी हुई तो पूरे जिले का माहौल खराब होगा।
#अयोध्या #उपचुनाव #मिल्कीपुर
👇👇👇

Address

Faizabad
AYODHAYA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Jyoti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Jyoti:

Share