Haq E Insaniyat Trust

Haq E Insaniyat Trust *हमारी ख़िदमात*
बच्चे और बच्चियों की तालीम के लिए स्कूल और कालेज बनाना
गरीब बच्चे और बच्चियों की मुफ्त तालीम और उनकी शादी का इंतेज़ाम करना

हक़ ए इन्सानियत ट्रस्ट का हिस्सा बनें     पेज को ज़रूर फोलो करें
05/10/2024

हक़ ए इन्सानियत ट्रस्ट का हिस्सा बनें
पेज को ज़रूर फोलो करें

Urs-E-Alahazrat radi Allahu anhuMubarak Ho  India
30/08/2024

Urs-E-Alahazrat radi Allahu anhu
Mubarak Ho India

27/08/2024

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों उम्मीद करता हूँ के आप लोग खैरियत से होंगे

19/08/2024

توہینِ رسالتﷺ
بلکل بھی برداشت نہیں
حکومت ھند سے گزارش ہے کہ جلد از جلد گستاخ رسولﷺ کو سزا دی جائے
حق انسانیت ٹرسٹ فیض آباد (ایودھیا)

12/08/2024

*हमारी ख़िदमात*
बच्चे और बच्चियों की तालीम के लिए स्कूल और कालेज बनाना
गरीब बच्चे और बच्चियों की मुफ्त तालीम और उनकी शादी का इंतेज़ाम करना
गरीब मिस्कीन लोगों के रहने और खाने का इंतेज़ाम करना
जगह जगह दरख़्त लगाना
ला वारिस मय्यत की कफ़न और दफ़न का इंतेज़ाम करना
दीन की इशाअत और फ़रोग़ की खातिर लोगों को दीन की तालीम देना
वगैरह

12/08/2024

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों और मेरे अज़ीज़ों
*इस मज़मून को पहले पढ़लें उसके बाद अगर आप का दिल गवाही देता है तो ग्रुप में रहें नहीं तो आपकी मर्ज़ी*
मेरे अज़ीज़ों और दोस्तों इस ट्रस्ट को बनाने का मक़सद सिर्फ और सिर्फ आप से जुड़ कर रहना और दीन की इशाअत और फ़रोग़ के लिए काम करना है जैसा के आप लोग देख ही रहे हैं के हमारे मज़हब और दीन को मौजूदह हुकूमत से कितना नुकसान हो रहा है आज हमारे बच्चे और बच्चियां महफूज़ नहीं हैं उनके परदे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं नक़ाब पर पा बन्दियाँ लगाई जा रही है जिसकी वजह से उनको अपनी तालीम से समझौता करना पड़ रहा है और उनकी तालीम का कोई खास बन्दों बस्त भी नहीं है मुसलमान मजबूर और गरीब तबके को उनका हक़ नहीं मिल पा रहा है
इन्ही तमाम बातों को मद्दे नज़र रखते हुए इस ट्रस्ट को क़ायम किया गया है जिसमे आप लोगों के साथ की बहुत ज़रुरत है
आप अगर साथ देंगे तो इंशा अल्लाह हम जगह जगह जहाँ ज़रुरत है वहां वहां बच्चे और बच्चियों की तालीम के लिए स्कूल क़ायम कर सकते हैं
गरीबों और मज़लूमूँ की मदद कर सकते है
दीनी प्रोग्राम जिसमे क़ौम की रहनुमाई की जा सके
और बहुत सरे काम जो हमारे दीन के लिए मुनाफा बक़्श हों
आप हज़रात से अदब के साथ गुज़ारिश है इस ट्रस्ट से जुड़ें और ज़्यादह से ज़्यादह लोगों को जोड़ने की कोशिश करें
इंशा अल्लाह बहुत जल्द इस ट्रस्ट की सारी इनफार्मेशन आप के सामने पेश की जाएगी अभी [ ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन के प्रोसीजर में है ]
इस मज़मून में अगर कोई गलती या खामी होतो ज़रूर आगाह फरमाएं
और आप अहबाब अपनी राय और सुझाव ज़रूर दें जो हमारे दीन के लिए फाएदहमंद हो
*खादिम ए दीन मौलाना ताजुल क़ादरी इंडिया WhatsApp:. 9807641786*
शुक्रिया

Address

Miyanganj
Faizabad
224208

Telephone

+919455376010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haq E Insaniyat Trust posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haq E Insaniyat Trust:

Share