Ayodhya Wasi

Ayodhya Wasi मैं श्रीराम कहूँ तुम अयोध्या समझ लेना,मैं सुकून कहूँ तुम अयोध्या समझ लेना..!!🚩🛕

जेहि सरीर रति राम सों, सोइ आदरहिं सुतान।रुद्र देह तजि नेह बस, संकर भे हनुमान..!!🙏🏼
11/07/2025

जेहि सरीर रति राम सों, सोइ आदरहिं सुतान।रुद्र देह तजि नेह बस, संकर भे हनुमान..!!🙏🏼

10/07/2025

अपुन के असली गुरु तो एसएसवी के मास्ट साहब थे जो मार मार के उल्ल कर देते थे,झोंटवा नोच लेते थे , भरहींक लतियाते थे,उसके बाद से मैं स्वगोषित गुरु घंटाल बन गया हूं..!!😛

10/07/2025

गुरू कुम्हार शिष कुंभ है, गढि-गढि काढै खोट।
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।

“श्री गुरुवे नमः 🌷

गुरु पूर्णिमा पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएँ..!!🙏🏼

अब शिव तो परम होश है! उनका नशे से क्या लेना देना..!!🙌🙇🏻शिव के हिस्से में विष आया था।जो ज़हर पीने की ताक़त रखता है वह इतन...
10/07/2025

अब शिव तो परम होश है! उनका नशे से क्या लेना देना..!!🙌🙇🏻
शिव के हिस्से में विष आया था।जो ज़हर पीने की ताक़त रखता है वह इतना कमजोर नहीं की नशा करे..!!🧿❤️

जिसके हिस्से में विष आया हो,उसके हिस्से शिव भी आयेगे ही..!!❤️

नागेश्वर नाथ के भव्य दर्शन..!!🙏🏼🙇🏻❤️🧿

🚩

बाल समय रवि भक्छ लियो तब तीनोहू लोक भयों अंधियारों कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसो नहि जात है टारोको नहि जानत है जग में...
08/07/2025

बाल समय रवि भक्छ लियो तब तीनोहू लोक भयों अंधियारों
कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसो नहि जात है टारो
को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो ।

बोलिए सियावर रामचंद्र की जय पवनसुत हनुमान की जय..!!❤️

आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे,नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे,काम रस त्याग प्यारे राम रस गहिए..!!🛕🚩🙏🏼🙇🏽   🚩     ...
03/07/2025

आशा एक राम जी से दूजी आशा छोड़ दे,
नाता एक राम जी से दूजा नाता तोड़ दे,
काम रस त्याग प्यारे राम रस गहिए..!!🛕🚩🙏🏼🙇🏽

🚩

सियापति राजा रामचंद्र की जय..!!
01/07/2025

सियापति राजा रामचंद्र की जय..!!

हमारे घर के क़रीब पवित्र सलिला सरयू  बहती है और उस में ढलती  शाम को सूरज नहाया करता है..!!
28/06/2025

हमारे घर के क़रीब पवित्र सलिला सरयू बहती है
और उस में ढलती शाम को सूरज नहाया करता है..!!

अयोध्या"ये सिर्फ शहर नहीं एक एहसास है, ज़ज़्बात है..!!❤
28/06/2025

अयोध्या"
ये सिर्फ शहर नहीं एक एहसास है, ज़ज़्बात है..!!❤

पर्यटन के क्षेत्र में सवारें अपना कैरियर। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता व...
26/06/2025

पर्यटन के क्षेत्र में सवारें अपना कैरियर। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में संचालित एमबीए टूरिज्म में प्रवेश प्रारंभ, सीमित अवसर उपलब्ध। पर्यटन उद्योग आज विश्व रोजगार प्रदान करने का प्रमुख उधोग। एमबीए टूरिज्म में तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। एमबीए टूरिज्म में प्रवेश के लिये दिए हुए लिंक पर जाकर अपना एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।https://rmlauadm.samarth.edu.in/index.php/app/dashboard

Address

Faizabad

Telephone

+919161777729

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya Wasi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayodhya Wasi:

Share