Ayodhya Wasi

Ayodhya Wasi मैं श्रीराम कहूँ तुम अयोध्या समझ लेना,मैं सुकून कहूँ तुम अयोध्या समझ लेना..!!🚩🛕

ब्रह्मांड को सुख चैन देने वाले आनंदित करते सरकार श्री राम हर्षित मनोरम दर्शन..!!❤️🙏🏼🛕🚩       🚩
08/08/2025

ब्रह्मांड को सुख चैन देने वाले आनंदित करते सरकार श्री राम हर्षित मनोरम दर्शन..!!❤️🙏🏼🛕🚩

🚩

बाल समय रवि भक्छ लियो तब तीनोहू लोक भयों अंधियारों कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसो नहि जात है टारोको नहि जानत है जग में...
06/08/2025

बाल समय रवि भक्छ लियो तब तीनोहू लोक भयों अंधियारों
कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसो नहि जात है टारो
को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो ।

बोलिए सियावर रामचंद्र की जय पवनसुत हनुमान की जय..!!❤️

05/08/2025

BREAKING: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन..!!

04/08/2025

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मै न काराय नमः शिवायः॥सावन केसोमवार को अयोध्या के झीरेश्वर नाथ के दर्शन..!!हर हर महादेव..!!☺

03/08/2025

सभी मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

सियापति राजा रामचंद्र की जय..!!
03/08/2025

सियापति राजा रामचंद्र की जय..!!

श्री क्षीरेश्वर नाथ महादेव मन्दिर अयोध्या..!!🙏🏼हर हर महादेव..!!❤️
31/07/2025

श्री क्षीरेश्वर नाथ महादेव मन्दिर अयोध्या..!!🙏🏼
हर हर महादेव..!!❤️

29/07/2025

प्रत्येक पांच साल पर एक बार दूध पीने वाले नागों को भी नाग पंचमी की शुभकामनाए..!! 🐍

कौन कौन यहाँ दर्शन करने गया है..??🙏🏼मिल्कीपुर विकासखंड स्थित गहनागन मंदिर जनआस्था का केंद्र हैं। सर्पभय से मुक्ति के लिए...
29/07/2025

कौन कौन यहाँ दर्शन करने गया है..??🙏🏼
मिल्कीपुर विकासखंड स्थित गहनागन मंदिर जनआस्था का केंद्र हैं। सर्पभय से मुक्ति के लिए पौराणिक गहनाग व रायपट्टी के आस्तीक मंदिर में हर सोमवार और शुक्रवार को मेला लगता है क्षेत्रीय लोगों का विश्वास है कि सांप काटने पर नियत समय में मंदिर प्रांगण में पहुंच कर चबूतरे के चारों ओर सात परिक्रमा करने से सांप का विष कम हो जाता है। किसी भी स्थान पर सांप निकल रहे हों तो पीड़ित व्यक्ति एक मुट्ठी सरसों मंदिर में चढ़ा कर शेष सरसों वापस ले जाकर सांप निकलने वाले स्थान पर फेंक देने पर सांप निकलना बंद हो जाते हैं। मिल्कीपुर में रायपट्टी में प्राचीन गहनागन मंदिर है जिसको पुराने गहनागन मंदिर के नाम से जाना जाता है। रायपट्टी के अलावा पाराब्रम्हानान में मंदिर की स्थापना हुई। जनअवधारणा है कि पहले इस स्थान पर ¨पडी थी और उसके बगल नीम का पेड़ व सरपत का झुरमुट था, जिसके पास विषैले सर्प रहते थे। आज भी ¨पडी के नीचे खुदाई करने पर काफी संख्या में सांप निकल आते हैं जिससे ¨पडीस्थल को सुरक्षित रखा गया है। मंदिर के पुजारी मंशाराम दास ने बताया कि पहले उनके पिता लोधेदास पुजारी थे। उनकी मौत के बाद वह मंदिर का काम देख रहे हैं। मंदिर पर चढ़ावे में श्रद्धालु गेहूं और सरसों व नगदी चढ़ाते हैं, जिससे मंदिर और धर्मशाला का निर्माण कराया गया है।
दशक भर में सांप काटने से ठीक हो चुके हैं सात हजार लोग
गहनाग स्थित गहनागदेव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है। सावन महीने के सोमवार को यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नागपंचमी के अवसर पर यहां मेला लगता है। जिसमें पडोस के कई जिलों के श्रद्धालु नागदेवता को दूध और धान का लावा चढ़ाते हैं तथा नागों से अपनी रक्षा की..!!🙏🏼🛕🚩🔱

29/07/2025

मेरे जीवन में जितने कोबरा करैत पनिहा रूपी मित्र हैं सभी को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ..!! 🙌🏻

आप सभी को हिंदू महापर्व नाग पंचमी की हार्दिक बधाई व शुभकामना..!!🐍
29/07/2025

आप सभी को हिंदू महापर्व नाग पंचमी की हार्दिक बधाई व शुभकामना..!!🐍

देख लीजिए एक भी इंच इधर उधर नहीं बना है मंदिर, मंदिर वही बना था वही बना है..!!❤️👏राम भगति मनि उर बस जाकें। दु:ख लवलेस न ...
28/07/2025

देख लीजिए एक भी इंच इधर उधर नहीं बना है मंदिर, मंदिर वही बना था वही बना है..!!❤️👏
राम भगति मनि उर बस जाकें। दु:ख लवलेस न सपनेहुँ ताकें॥ चतुर सिरोमनि तेइ जग माहीं। जे मनि लागि सुजतन कराहीं..!!

Address

Ram Janambhumi
Faizabad

Telephone

+919161777729

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayodhya Wasi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ayodhya Wasi:

Share