12/12/2025
मेरा हसबैंड आपकी समस्या दूर कर रहा है ना
पत्नी पत्नी और वो.... कानपुर के स्वरुप नगर में एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने ओयो होटल पहुंचता है। इस बात की भनक पत्नी को लग गई वो भी पीछे-पीछे पहुंच गई जैसे ही उसने कमरा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। वहीं पति की पत्नी को देखकर हालत खराब हो गई।
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमिका शख्स की पत्नी से कहती सुनाई दे रही है कि मेरे जीवन में वैसे ही बहुत परेशानी चल रही है। वीडियो मत बनाइए. इस पर महिला कहती है कि हां दिख रहा है कितनी परेशानी है मुझे पता है कितनी प्रॉब्लम चल रही है मेरा हसबैंड आपकी समस्या दूर कर रहा है ना।
इस पर लड़की कह रही है ऐसा कुछ नहीं है, जैसा आप सोच रहे हो वहीं महिला पति से कहती है कि कपड़े क्यों बदल रहे कपड़े मत बदलो।