NCR Digital Channel

NCR Digital Channel UDYAM HR_03_00541193 …खबर और विज्ञान के लिए संपर्क करें 9310593150 चैनल को सपोर्ट करे Flow का बटन दबायें

30/10/2025

McCullough Foundation Report vs Dr. BRC’s C.A.N Protocol
Helpline Number : 093122 86540
Website : www.biswaroop.com

30/10/2025

Autism और ADHD क्या है? जानें लक्षण और इलाज का Natural तरीका! - Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

हरियाणा के फरीदाबाद IMT क्षेत्र स्थित न्यूट्रिमेड हेल्थ केयर कंपनी के मिल्क पाउडर का सैंपल अनसेफ फैल पाया गया है। ये सैं...
30/10/2025

हरियाणा के फरीदाबाद IMT क्षेत्र स्थित न्यूट्रिमेड हेल्थ केयर कंपनी के मिल्क पाउडर का सैंपल अनसेफ फैल पाया गया है। ये सैंपल इंफेंट मिल्क पाउडर का था, जो 6 महीने तक के बच्चों को पिलाया जाता है। फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने ये सैंपल लिया था, जिसकी अब लैब से रिपोर्ट आई है।

फूड एंड सेफ्टी विभाग ने कपंनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब कंपनी को जांच में शामिल किया जाएगा। इस रिपोर्ट ने प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि इस उम्र के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद कमजोर होती है और दूषित दूध पाउडर उनके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है।

चिंता इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि पिछले दिनों मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुछ कफ सिरप कंपनियों की लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान जा चुकी है। दूसरी तरफ, कंपनी के मालिक TN तिवारी ने कहा कि यह विदेशी कंपनियों की चाल हो सकती है। क्योंकि, उनकी कंपनी मल्टी नेशनल कंपनियों को टक्कर दे रही है। कंपनी विभाग से दोबारा जांच कराने की अपील करेगी।

जांच के बाद अधिकारी ने ये खुलासे किए...

67 सैंपल लिए, 18 की रिपोर्ट आई, 3 सब स्टैंडर्ड: फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के डेजिनेटेड ऑफिसर डॉ. पृथ्वी सिंह ने बताया कि दीवाली से 20 दिन पहले कुल 67 सैंपल लिए गए थे। इनमें मिठाइयां, मावा, दूध, दही, बेसन, चटनी और इंफेंट मिल्क पाउडर जैसे उत्पाद शामिल थे। इनमें से अब तक 18 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 3 सैंपल फेल पाए गए। इनमें मावा व बेसन का एक-एक सैंपल और न्यूट्रिमेड हेल्थ केयर कंपनी का इंफेंट मिल्क पाउडर शामिल है।

नोटिस जारी कर जवाब मांगाः डॉ. पृथ्वी ने बताया कि 5 सैंपल सब-स्टैंडर्ड कैटेगरी में पाए गए हैं, जिनमें चटनी, दही, मावा और मिठाइयां शामिल हैं। विभाग ने इन सभी मामलों में संबंधित कंपनियों और दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

करनाल लैब में जांच कराई, रिपोर्ट के बाद कंपनी को नोटिस: डॉ. पृथ्वी सिंह ने बताया कि सैंपल जांच के लिए विभाग की करनाल लैब में भेजे गए थे। 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ से रिपोर्ट तैयार होकर उनके पास पहुंची थी। इसके बाद सोमवार को ही उन्होंने कपंनी को नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस में कंपनी से 30 दिन में जवाब मांगा गया है।

पेंटोनिक एसिड कम मिला, कार्बोहाइड्रेट्स ज्यादाः

डॉ. पृथ्वी सिंह के मुताबिक कंपनी के मिल्क पाउडर दूध में जांच के दौरान कार्बोहाइड्रेट्स व आयोडीन मात्रा ज्यादा मिली है। पेंटोनिक एसिड की मात्रा कम मिली है। इसके अलावा कई दूसरे पैरामीटर पर पाउडर में गड़बड़ी मिली है। बच्चों को मिलने वाली जरूरी विटामिन की कमी भी पाई गई है। विभाग के नोटिस में कहा गया है मिल्क पाउडर के पैकिंग (डिब्बे) पर कंटेंट की जो मात्रा लिखी है, असल में यह उससे कम या ज्यादा मिली है।

हरियाणा में कंपनी की मिल्क पाउडर की सप्लाई न्यूट्रिमेड कंपनी का मिल्क पाउडर हरियाणा के अलावा देश के कई राज्यों में सप्लाई होता है। इसके अलावा 20 देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। जिस बैच के सैंपल फेल हुए हैं, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने उस बैच के उत्पाद तुरंत बाजार से हटाने को कहा है। सब स्टैंडर्ड उत्पाद से बच्चों को डायरिया, संक्रमण, किडनी और लिवर से जुड़ी दिक्कतें हो

मिल्क पाउडर बनाने वाली कंपनी न्यूट्रिमेड हेल्थ केयर के मालिक TN तिवारी है

40 साल से हरियाणा में रह रहे तिवारी

TN तिवारी मूल रूप बिहार के रहने वाले हैं और पिछले 40 सालों से हरियाणा में रह रहे हैं।

29/10/2025

DIP Diet के 7 फॉर्मूले, स्वस्थ जीवन की कुंजी! - Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

29/10/2025

फरीदाबाद नगर निगम पार्षद शोभा चंदीला के पति सतीश चंदीला पर लगे 30 से 35 लाख रुपए और आधी जमीन मांगने के आरोप, SDO सुरेंद्र हुड्डा, क्या किसी दबाव के चलते की तोड़फोड़ या रहा कोई और कारण?

जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तारफरीदाबाद:- सेक्टर-82, ग्रेटर फरीदाबाद ...
29/10/2025

जापान में नौकरी देने के नाम पर 1,25,580/-रू की ठगी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद:- सेक्टर-82, ग्रेटर फरीदाबाद वासी ने साइबर क्राईम से संबंधित पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने इटोचू कॉर्पोरेशन जापान में सीनियर फाइनेंस मैनेजर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद उसके पास ऑनलाईन इंटरव्यू के लिए मेल आया। पहले इंटरव्यू के बाद उसे दूसरे राउंड के इंटरव्यू के लिए कुछ डॉक्यूमेंट भेजने के लिए कहा गया। इंटरव्यू के बाद उसे इटोचू कॉर्पोरेशन जापान से सिलेक्शन और नौकरी के ऑफर लेटर के बारे में एक ई-मेल मिला और फिर डॉक्यूमेंट की फॉर्मैलिटी पूरी करने के लिए उन्होंने उससे कंसल्टेंट के पास IPA (इन प्रिंसिपल अप्रूवल) के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 38,800/- रुपये जमा करने को कहा, जो उसने उनके बताये खाता में भेज दिये। फिर उसे इटोचू कॉर्पोरेशन जापान से एक ई-मेल और मिला जिसमें वीज़ा के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी अमाउंट 86,780/-रू जमा करने के लिए कहा गया था। जो उसने कुल 1,25,580/-रू ठगों के बताये खाता में भेज दिये लेकिन उससे जापान के मिजुहो बैंक में एक वेतन खाता खोलने के लिए कुछ दस्तावेज जमा करने के साथ 150000 येन का भुगतान करने को कहा। जो उसने 150000 येन उनके खाता में नहीं भेजे तो उसको कोई पैसा वापिस नही दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमित गंगवार (27) वासी गांव राय नवादा जिला बरेली उत्तर प्रदेश, लविश गंगवार (24) वासी ग्राम खुटिया जिला बरेली उत्तर प्रदेश, परवेन्द्र कुमार (29) वासी बीसलपुर शीशगढ, जिला बरेली उत्तर प्रदेश व अशोक कुमार (23) वासी गांव बल्ली जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि लविश खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 50,000/-रू खाता में आये थे और लविश ने अपना खाता अमित को दिया था और अमित ने इस खाता को आगे परवेन्द्र को दे दिया था। परवेन्द्र आरोपी लविश के खाता में आये पैसों को ATM कार्ड से निकालकर अशोक को दे देता था। आरोपी लविश व अशोक को माननीय अदालत में पेशकर जेल भेजा है वही परवेन्द्र व अमित को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

रिश्वत लिए बिना हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का पेट क्यों नहीं भरता  - हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को ...
29/10/2025

रिश्वत लिए बिना हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों का पेट क्यों नहीं भरता - हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को अटेली के बीडीपीओ कार्यालय में छापा मारकर क्लर्क पवन कुमार और उसके सहयोगी ईश्वर सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट कुलबीर और ACB अधिकारी वेदप्रकाश की देखरेख में की गई।

28/10/2025

फरीदाबाद बायपास सेक्टर 9 पेट्रोल पंप पर तेल भरती गाड़ी को ठोक दिया तेज रफ्तार में गाड़ी का कर तेल भरवाने आए गाड़ी को ठोका और मारपीट भी की

28/10/2025

27 वर्षीय युपी के जनपद आजमगढ़ निवासी अविवाहित युवक की फरीदाबाद सेक्टर -70 में मिली डेड बॉडी वह इलेक्ट्रिशियन का काम इसी समिति में करता था

28/10/2025

फरीदाबाद गांव पाली के राजेंद्र भड़ाना ने देसी कट्टे से गो*ली मार किया सु*साइड।‌
#हरियाणा #फरीदाबाद #पाली

ऑटो चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, ऑटो बरामदफरीदाबाद:-  अरमान वासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को शिकायत दी जि...
28/10/2025

ऑटो चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, ऑटो बरामद

फरीदाबाद:- अरमान वासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 14 अक्टूबर को डबुआ मंडी में अपना ऑटो खडा किया था। जिसे कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS भुपानी ने कार्रवाई करते हुए जावेद (25) वासी धौज, फरीदाबाद को ऑटो सहित सोहना पुल सेक्टर-25 के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि ऑटो इसके साले ने चोरी किया था और इसको 10,000/-रू में बेचा था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

28/10/2025

फरीदाबाद बायपास सेक्टर 9 पेट्रोल पंप पर बिना नंबर प्लेट के गाड़ी भरवाती है पेट्रोल

Address

Faridabad Extension
121001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NCR Digital Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share