08/10/2025
सीआईए टीम की बड़ी कार्यवाही...55 लाख की डकैती के आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ्तार...बाल कटवाकर गांव में कराई परेड
बिग ब्रेकिंग पलवल : पलवल सीआईए इंचार्ज दीपक गुलिया के नेतृत्व में सीआईए टीम ने दिया बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम
करीब 55 लाख रुपए की डकैती के सभी चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया काबू।
आरोपियों को काबू करने के बाद बाल कटवाकर गांव में घुमाया।
आरोपियों की परेड कराकर अन्य अपराधियों को दिया संदेश।
चारों आरोपित गांव के ही रहने वाले हैं जिनकी पहचान धौलागढ़ निवासी नवीन, सचिन, रविंद्र उर्फ रवि व धर्मेंद्र उर्फ मोनू के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस की जांच में आरोपियों द्वारा यह पहली वारदात को अंजाम देना पाया गया।
वहीं यह भी खबर है कि इसमें मुख्य आरोपित नवीन पीड़ित के घर के पीछे ही रहता है और इस पूरी वारदात की साजिश भी नवीन ने ही रची है।
गांव धौलागढ़ में 5 और 6 अक्टूबर की रात्रि घर में घुसकर आरोपियों ने घर के सदस्यों को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर दिया था डकैती की घटना को अंजाम।
इस दौरान आरोपित मकान से 22 लाख रुपए नकदी, 30 तोले सोना और बाइक व स्कूटी को लेकर हुए थे फरार।
फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से पीड़ित परिवार संतुष्ट नजर आ रहा है उनका कहना है कि पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अन्य अपराधियों में भी बनेगा भय।