Lakshya India News

Lakshya India News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Lakshya India News, Media/News Company, Faridabad Sector 23.

सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के विद्यार्थियों का क्रोमा कैंपस, नोएडा में औद्योगिक भ्...
07/11/2025

सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के विद्यार्थियों का क्रोमा कैंपस, नोएडा में औद्योगिक भ्रमण

सत्युग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET), फरीदाबाद के बी.टेक (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) 5वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने तकनीकी समझ एवं व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि हेतु नोएडा स्थित क्रोमा कैंपस का औद्योगिक तथा शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग कार्यप्रणाली, आधुनिक तकनीकों और नवीन करियर संभावनाओं से परिचित कराना था। इस अवसर पर विभाग की ओर से सुश्री सीमा, असिस्टेंट प्रोफेसर, CSE विभाग ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

भ्रमण के दौरान क्रोमा कैंपस की विशेषज्ञ टीम ने छात्रों को विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों, प्रमाणन कार्यक्रमों, उभरती टेक्नोलॉजीज तथा आईटी सेक्टर में करियर अवसरों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। लाइव डेमोस और प्रेजेंटेशन्स ने विद्यार्थियों को वास्तविक तकनीकी परिवेश का अनुभव कराया, जिससे सैद्धांतिक ज्ञान और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम करने में मदद मिली।

विद्यार्थियों ने सत्र के दौरान उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद कर भविष्य में उपलब्ध करियर मार्ग, कौशल विकास की आवश्यकताओं और प्रतिस्पर्धी रोजगार बाजार की मांग को समझा। इस अनुभव ने उनकी सोच का विस्तार किया और निरंतर सीखने के महत्व को रेखांकित किया।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने इस औद्योगिक भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को वास्तविक उद्योग जगत से जोड़ते हैं और उनके तकनीकी कौशल को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने बताया कि SDIET का उद्देश्य विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों एवं उद्योग मानकों से अवगत करवाकर उन्हें भविष्य के प्रतिस्पर्धी दौर के लिए तैयार करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अनुभव विद्यार्थियों के करियर विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेगा।

भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने क्रोमा कैंपस प्रबंधन का उनके सहयोग, आतिथ्य और ज्ञानवर्धक अनुभव के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने इस शैक्षणिक यात्रा को अत्यंत सफल और प्रेरक बना दिया।

07/11/2025

दबंगों ने मां बेटे को पीटा
फरीदाबाद के इस्माइलपुर नजदीक नवीन नगर
चौकी का मामला ...

07/11/2025

फरीदाबाद वालों को मिलेंगी देसी घी,खोवे
की जबलपुर की जलेबियां...

07/11/2025

संजय कॉलोनी मौर्य उद्योग के सामने
वर्कशॉप में लगी भीषण आग
आसमान में दिखाई दिया धुंआ ही घुंआ...

07/11/2025

ऑपरेशन ट्रेकडाउन* के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई, 5 नवंबर को छात्रा को गोली मारने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने किया था गिरफ्तार,

अवैध हथियार बरामद कराते समय आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर, की थी भागने की कोशिश। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, गांव कबूलपुर की घटना

फरीदाबाद: बता दें कि 3 नवंबर को शाम के समय श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ में एक युवक ने 12वीं कक्षा के छात्रा को गोली मार दी थी और मौके से भाग गया था, जिस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

वरुण कुमार दहिया, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आरोपी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की चार टीमों को निर्देशित किया गया, जिनके द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपी की तलाश के काफी प्रयास किया। अनंत: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम को सफलता मिली और 5 नवंबर को आरोपी जितेंद्र उर्फ जतिन वासी सिरमथला जिला गुरुग्राम को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि आरोपी जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके पास एक और अवैध हथियार है, जिसको उसने गांव कबूलपुर के पास छुपा रखा है। जिस पर अपराध शाखा की टीम निशानदेही व बरामदगी के लिए आरोपी को लेकर गांव कबूलपुर क्षेत्र में मौका पर पहुंची, जहां पर आरोपी को अवैध हथियार बरामद कराने को कहा तो इसी दौरान आरोपी ने अचानक मौका पर पड़े पत्थरों के ढेर से अवैध हथियार निकाल कर पुलिस टीम पर फायर किया और भागने लगा, जिसको रुकने के लिए कहा गया तो उसने दोबारा पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसको इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया। घटनाक्रम के संबंध में थाना सेक्टर 58 में आरोपी जितेंद्र उर्फ जतिन के विरुद्ध हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की स्थिति सामान्य है। मौका से एक देशी पिस्टल, 4 जिंदा रौंद व 2 खाली रौंद मिले।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री ओ.पी. सिंह द्वारा 5 से 20 नवंबर तक *ऑपरेशन ट्रेकडाउन* की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत फायरिंग करने वाले आरोपियों को तुरंत तलाश कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया है, फरीदाबाद पुलिस ने *ऑपरेशन ट्रेकडाउन* के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रवक्ता

CodeSquadz ने SDIET के साथ कैंपस ड्राइव आयोजित किया -सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET), फरी...
07/11/2025

CodeSquadz ने SDIET के साथ कैंपस ड्राइव आयोजित किया -

सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET), फरीदाबाद ने CodeSquadz के साथ मिलकर, श्री मनीष राणा के नेतृत्व में, विशेष रूप से B.Tech (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) 7वें सेमेस्टर के छात्रों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन किया।

प्रथम चरण में कुल 72 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपनी विश्लेषणात्मक सोच, तार्किक तर्क क्षमता और मात्रात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस गतिविधि ने छात्रों को वास्तविक भर्ती-आधारित मूल्यांकन तकनीकों का मूल्यवान अनुभव प्रदान किया।

प्रदर्शन के आधार पर चयनित छात्रों को द्वितीय चरण — व्यक्तिगत साक्षात्कार, जो सोमवार को निर्धारित है, के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह सुव्यवस्थित प्रक्रिया छात्रों की प्लेसमेंट तैयारी को बढ़ाने और उन्हें उद्योग हेतु अधिक सक्षम बनाने में सहायक होगी।

प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों की सराहना की और कैंपस ड्राइव के आयोजन के लिए CodeSquadz के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उद्योग–शैक्षणिक साझेदारियाँ छात्रों के व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, कौशल अंतर को कम करती हैं और उन्हें कार्यस्थल की चुनौतियों हेतु तैयार करती हैं। उन्होंने छात्रों को ऐसे अवसरों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वे अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

SDIET, छात्रों के करियर विकास में मूल्यवान योगदान हेतु CodeSquadz और श्री मनीष राणा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है।

06/11/2025

वार्ड नंबर-2 गौछीं गांव को बड़ी सौगात!
अंबेडकर पार्क के चारों ओर बनेगी पक्की चारदीवारी। क्षेत्रीय विधायक सतीश फागना ने ग्रामीणों को यह अहम तोहफा दिया।
पार्षद राजेश डागर ने भी अपना किया हुआ वादा निभाते हुए कार्य की शुरुआत को सुनिश्चित कराया

06/11/2025

पथवारी मंदिर सहित 9 गलिया मैं लगेंगी
इंटरलॉकिंग टाइल ....
करीब 14 लाख लागत से
गौंछी जीवन नगर की बनेगी सुंदर गलियां...

06/11/2025

गांव गौंछी जीवन नगर पहुंचे NIT 86 विधायक
सतीश फागना पार्षद राजेश डागर...
आरएमसी सड़क का किया उद्घाटन...

06/11/2025

ख़बर का असर!!
थोड़ी देर पहले रास्ता भटक कर भटकी मासूम बच्ची को हमारी पोस्ट के बाद उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया गया।
धन्यवाद मनीष मंगला जी, सेक्टर-52 संजय कॉलोनी, फरीदाबाद — तुरंत सहयोग करने के लिए।

05/11/2025

फरीदाबाद — छात्रा को गोली मारने वाला गिरफ्तार

बल्लभगढ़ थाना शहर क्षेत्र में 12वीं की छात्रा को गोली मारकर फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने पकड़ लिया।
यह घटना 3 नवंबर को श्याम कॉलोनी में हुई थी। पुलिस पूछताछ जारी है।

05/11/2025

फरीदाबाद — मासूम बच्ची लापता

संजय कॉलोनी सेक्टर-52 पक्की पुलिया के पास एक छोटी बच्ची रास्ता भटक गई है। बच्ची बोल नहीं सकती।
उसे आख़िरी बार मनीष मंगला प्रोविजन स्टोर, शॉप नं. 2 के पास देखा गया।

किसी को जानकारी मिले तो तुरंत संपर्क करें: 9953911895
कृपया खबर शेयर करें ताकि बच्ची अपने परिवार तक पहुँच सके। 🙏

Address

Faridabad Sector 23

Telephone

+919999553009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lakshya India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share