07/11/2025
सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद के विद्यार्थियों का क्रोमा कैंपस, नोएडा में औद्योगिक भ्रमण
सत्युग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET), फरीदाबाद के बी.टेक (कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग) 5वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने तकनीकी समझ एवं व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि हेतु नोएडा स्थित क्रोमा कैंपस का औद्योगिक तथा शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग कार्यप्रणाली, आधुनिक तकनीकों और नवीन करियर संभावनाओं से परिचित कराना था। इस अवसर पर विभाग की ओर से सुश्री सीमा, असिस्टेंट प्रोफेसर, CSE विभाग ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
भ्रमण के दौरान क्रोमा कैंपस की विशेषज्ञ टीम ने छात्रों को विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों, प्रमाणन कार्यक्रमों, उभरती टेक्नोलॉजीज तथा आईटी सेक्टर में करियर अवसरों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। लाइव डेमोस और प्रेजेंटेशन्स ने विद्यार्थियों को वास्तविक तकनीकी परिवेश का अनुभव कराया, जिससे सैद्धांतिक ज्ञान और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच की दूरी को कम करने में मदद मिली।
विद्यार्थियों ने सत्र के दौरान उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद कर भविष्य में उपलब्ध करियर मार्ग, कौशल विकास की आवश्यकताओं और प्रतिस्पर्धी रोजगार बाजार की मांग को समझा। इस अनुभव ने उनकी सोच का विस्तार किया और निरंतर सीखने के महत्व को रेखांकित किया।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने इस औद्योगिक भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को वास्तविक उद्योग जगत से जोड़ते हैं और उनके तकनीकी कौशल को सुदृढ़ बनाते हैं। उन्होंने बताया कि SDIET का उद्देश्य विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों एवं उद्योग मानकों से अवगत करवाकर उन्हें भविष्य के प्रतिस्पर्धी दौर के लिए तैयार करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अनुभव विद्यार्थियों के करियर विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करेगा।
भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने क्रोमा कैंपस प्रबंधन का उनके सहयोग, आतिथ्य और ज्ञानवर्धक अनुभव के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने इस शैक्षणिक यात्रा को अत्यंत सफल और प्रेरक बना दिया।