The ReporterGiri

The ReporterGiri The ReporterGiri is totally Political news based. please visit on our YouTube channel

https://www.youtube.com/

10/09/2025

कांग्रेस नेता सुमित गौड़ ने किया ऐलान हर हफ्ते खोलेंगे भाजपा के विकास कार्यों का पोल...
सुमित गौड़ ने सुंदर नेता जी को दी फरीदाबाद का SC Cell का चेयरमैन बनने पर बधाई।

कृष्ण डागर ( गौँछी ) भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद महानगर युवा मोर्चा मे जिला सह कोषाध्यक्ष बनाया गए।
09/09/2025

कृष्ण डागर ( गौँछी ) भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद महानगर युवा मोर्चा मे जिला सह कोषाध्यक्ष बनाया गए।

फरीदाबाद:ग्रेटर फरीदाबाद के गांव खेड़ी कलां में सोशल मीडिया पत्रकार रविन्द्र कुमार की माता जी का निधन 2 सितंबर 2025 को ह...
09/09/2025

फरीदाबाद:ग्रेटर फरीदाबाद के गांव खेड़ी कलां में सोशल मीडिया पत्रकार रविन्द्र कुमार की माता जी का निधन 2 सितंबर 2025 को हो गया।वो पिछले कई वर्षों से बीमार चल रही थी।
रविन्द्र कुमार ने बताया कि आज उनके शोक में कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व ब्लॉक चेयरमैन संजय कौशिक,कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद के पति धर्मवीर परसवाल,inld के जिला प्रधान रूपचंद लाम्बा और इनेलो नेता जीत सिंह डागर, मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह जन्मेदा,हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के वरिष्ठ पत्रकार रूपेश देव,देव चौधरी,भूप सिंह,अभय गिरी ,पलवल के गांव आमरू के पूर्व सरपंच मुकेश ख़ुटेला ,नहर पार व्यापार मंडल के दीपक गुप्ता,राजकुमार शर्मा,एडवोकेट संजय शर्मा,एडवोकेट वेद वशिष्ठ और समाज के गणमान्य लोग पहुंचे।

06/09/2025

मंझावली गांव पहुंचे तिगांव विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश अधाना, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटकर जताया सहयोग।

शिक्षक समाज की रीढ़ हैं – रवि डागर NIT 86फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि डागर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभ...
05/09/2025

शिक्षक समाज की रीढ़ हैं – रवि डागर NIT 86

फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रवि डागर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर के शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की असली रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति, वहां के शिक्षकों की निष्ठा और मेहनत पर निर्भर करती है।

रवि डागर ने कहा कि जिस तरह डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा दी, उसी तरह आज के समय में भी शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे सिर्फ किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण, संस्कार और भविष्य की मजबूत नींव रखते हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रही है और दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने पूरे देश में शिक्षा की नई मिसाल कायम की है। "हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, चाहे वह किसी भी वर्ग या पृष्ठभूमि से आता हो," रवि डागर ने कहा।

अंत में, उन्होंने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा – “शिक्षक ही वह प्रकाशपुंज हैं, जिनसे समाज का भविष्य उज्ज्वल होता है।”

05/09/2025

"जनसेवा के लिए मैदान में उतरे पृथला विधानसभा के भाजपा नेता विनोद भाटी, बाढ़ प्रभावितों का हाल जाना"

03/09/2025

बिहार चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे से भटके नेता। “मां पर सियासत: नेताओं के शब्दों ने राजनीति को किया शर्मसार”।

03/09/2025

गौछीं ड्रेन में गिरकर कार चालाक 3 युवकों की हुई मौत, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा ने खोल दिया गौछीं ड्रेन का पूरा चिट्ठा।

PM मोदी की मां को गाली देने के मामले में केस दर्ज हो गया है. पटना हाईकोर्ट के वकील अवधेश पांडेय ने राहुल गांधी, तेजस्वी ...
03/09/2025

PM मोदी की मां को गाली देने के मामले में केस दर्ज हो गया है. पटना हाईकोर्ट के वकील अवधेश पांडेय ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और सहनी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पटना की अदालत में आज सुनवाई होगी.

01/09/2025

गौछीं ड्रेन हादसे में 3 प्रवासी युवकों की मौत – भाजपा सरकार में प्रवासी सबसे ज्यादा परेशान : नीरज शर्मा पूर्व विधायक एनआईआईटी 86 फरीदाबाद।

01/09/2025

अंबेडकर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दहन किया राहुल गांधी का पुतला।

Address

Faridabad
Faridabad Sector 23
121004

Telephone

+917982624181

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The ReporterGiri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The ReporterGiri:

Share