Faridabad Ki Awaz

Faridabad Ki Awaz मै एक जमीन से जुड़ा आम आदमी हूं

09/11/2025

*क्या खुब लिखा है-*
*बीतता वक़्त है, लेकिन !*
*ख़र्च, हम हो जाते हैं..!*
*कैसे "नादान"है हम*
*दुःख आता है तो,"अटक" जाते है, औऱ सुख आता है तो, "भटक" जाते हैं।*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

08/11/2025

*कर्म ही सबसे ऊपर*
*कर्म और लक्ष्य की ताकत*
*श्राप*
*को भी वरदान में बदल सकती है।*
*क्योंकि कर्म ही सर्वोपरि है।*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

07/11/2025

*सिर्फ समाज को दिखाने के लिए परफेक्ट जिंदगी का* *दिखावा करना सही नहीं है।*
*क्योंकि हर एक की जिंदगी में कुछ कमियां भी होती हैं और हमें बिना किसी ग्लानि के उन्हें स्वीकार करना चाहिए।*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

06/11/2025

*“ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ !*
*लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !!”*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

05/11/2025

*जिस व्यक्ति के चेहरे पर सदा मुस्कान होती है, उसके पास हर मुश्किल से लड़ने की जान होती हैं।*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

04/11/2025

*बडा सुंदर सा सबब है.. जीवन का...*
*उलझोगे नहीं तो सुलझोगे कैसे..*
*बिखरोगे नहीं तो निखरोगे कैसे...*
*सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही जलता है।* *🙏 नमस्कार जी🙏*

03/11/2025

*रिश्ते कभी भी*
*बराबरी करने से नही पनपते,क्योकि*,
*उन्हें जिंदा रखने के लिए किसी को बड़ा और किसी को छोटा होना ही पड़ता है।*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

02/11/2025

*जीवन" में "तकलीफ़" उन्हीं को आती है, जो हमेशा*
*"जिम्मेदारी" उठाने* *को तैयार रहते हैंं.....*
*और जिम्मेदारी लेने वाले कभी हारते नहींं....*
*या तो "जीतते" हैंं....*
*या फिर "सीखते" हैंं....*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

01/11/2025

*"लगन" व्यक्ति से वो करवा लेती हैं*
*जो वह नहीं कर सकता,*
*"साहस" व्यक्ति से वो करवाता है,*
*जो वह कर सकता हैं।*
*किन्तु*
*"अनुभव" व्यक्ति से वही करवाता है,*
*जो वास्तव में उसे करना चाहिए।*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

31/10/2025

*"सही कर्म" वह नहीं है ,*
*जिसके "परिणाम"*
*हमेशा सही हो....!*
*सही कर्म वह है ,*
*जिसका "उद्देश्य" कभी*
*गलत ना हो........!!!!*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

30/10/2025

*हर कोई "चन्दन" तो नहीं,*
*जो "जीवन सुगन्धित" कर सके*

*कुछ "नीम के पेड़",भी होते हैं,*
*जो "सुगन्धित तो नहीं करते, मगर काम बहुत आते हैं"।*
*🙏 नमस्कार जी🙏*

29/10/2025

*साझेदारी करो तो
किसी के दर्द की करो
क्योंकि खुशियों के तो
दावेदार बहुत हैं !!
🙏 नमस्कार जी🙏*

Address

Faridabad Sector 23
121005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad Ki Awaz:

Share