ek Bharat such ke sath

ek Bharat such ke sath sirf such ke sath

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव 📍नगर- इन्द्रप्रस्थ नगरउपनगर-गुरुकुल  दिनांक:2/10/2025स्थान- विर साव...
02/10/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष विजयदशमी उत्सव
📍नगर- इन्द्रप्रस्थ नगर
उपनगर-गुरुकुल
दिनांक:2/10/2025
स्थान- विर सावरकर संघ स्थल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयदशमी का विशेष उत्सव हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवक, वार्ड नम्बर-22 और 23 कि पार्षद, अन्य गणमान्य नागरिक तथा समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि-रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्र मुकेश जी रहे। वर्तमान शिक्षार्थी जीवन विकास कार्य की दायित्व निर्वाहन कर रहे हैँ। उन्होंने अपने उद्धोधन में संघ की शताब्दी यात्रा की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि संगठन, अनुशासन और सेवा की भावना ही राष्ट्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाती है।
परिवार का विकास से ही राष्ट्र कि विकास की सुरबात होती है।

मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान दीपक ठुकराल,दायित्व- फरीदाबाद विभाग संपर्क प्रमुख) ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने भारत स्वतन्त्रता से शुरू करके संघ स्थापना और अबतक की विजय यात्रा की बारे मे बताया। विजयदशमी पर्व की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे सत्य, धर्म और न्याय की विजय का प्रतीक बताया। उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा, संस्कार, पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा में अधिक सक्रिय योगदान दें।

इस कार्यक्रम में 225 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 150 नागरिकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ: शस्त्र पूजन एवं प्रार्थना का आयोजन, जिसमें शक्ति, संयम और राष्ट्रनिष्ठा का संदेश दिया गया।
स्वयंसेवकों द्वारा दंड संचालन, व्यायाम का अनुशासित प्रदर्शन। देशभक्ति गीतों एवं सामुहिक गीत प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना का प्रसार। घोष बादन और प्रदर्शन की विशेष आयोजन, साहित्य विक्री में पुस्तिका स्टॉल कि माध्यम से उच्च मानदंड की पुस्तिका विक्री हुआ है ।

मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दोनों ने अपने उद्बोधनों में यह स्पष्ट किया कि संघ का कार्य केवल संगठन निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के सर्वांगीण उत्थान का व्यापक अभियान है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे एक सशक्त, समरस और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

14/06/2025
दोस्तो ये बुजुर्ग आदमी दिनांक 07/06/2025 से खो गया है maahamaya exp से खोया है आप सभी से अनुरोध है कि कहीं भी कुछ भी पता...
13/06/2025

दोस्तो ये बुजुर्ग आदमी दिनांक 07/06/2025 से खो गया है maahamaya exp से खोया है आप सभी से अनुरोध है कि कहीं भी कुछ भी पता लगे तो संपर्क करे 9811930196

Address

Faridabad
121009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ek Bharat such ke sath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ek Bharat such ke sath:

Share