ek Bharat such ke sath

ek Bharat such ke sath sirf such ke sath

14/06/2025
दोस्तो ये बुजुर्ग आदमी दिनांक 07/06/2025 से खो गया है maahamaya exp से खोया है आप सभी से अनुरोध है कि कहीं भी कुछ भी पता...
13/06/2025

दोस्तो ये बुजुर्ग आदमी दिनांक 07/06/2025 से खो गया है maahamaya exp से खोया है आप सभी से अनुरोध है कि कहीं भी कुछ भी पता लगे तो संपर्क करे 9811930196

Jiअलग-अलग मामलो में नशे के इंजेक्शन सहित अपराध शाखा ऊच्चा गांव की टीम ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार फरीदाबाद- पुलिस उपा...
08/02/2025

Jiअलग-अलग मामलो में नशे के इंजेक्शन सहित अपराध शाखा ऊच्चा गांव की टीम ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने नशे के इंजेक्शन रखने के मामले में 2 आरोपियों अमन व शाहदत को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 5 फरवरी को अपराध शाखा की टीम ने गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी अमन वासी नेहरु कालोनी व शहादत वासी मेहंदीपुर, गौतमबुध्द नगर, उत्तर प्रदेश हाल नेहरु कालोनी फरीदाबाद के पास नशे के इंजेक्शन होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अमन को नेहरु कॉलोनी से 15 इंजेक्शन मार्का Buprenorphine व आरोपी शाहदत को सैनिक कॉलोनी से 5 इंजेक्शन मार्का Buprenorphine सहित गिरफ्तार किया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना डबुआ में नशा तस्करी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अमन, इमरान के लिए इंजेक्शन बेचता है और शहादत, पप्पू के लिए के लिए इंजेक्शन बेचने का काम करता है। इमरान और पप्पू की तलाश अभी जारी है। अधिक पुछताछ के लिए आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तारफरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT क...
08/02/2025

शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा अपराधिक मामलों में संल्पित आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने अवैध शराब तस्करी के आरोपी मन्नु उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में 05 फरवरी को पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी ने आरोपी मन्नू उर्फ मोनू वासी डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद को 17 न. चुग्गी, फरीदाबाद के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी शराब के 74 पव्वा देशी शराब मार्का मस्ताना बरामद किए। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।

देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अ...
08/02/2025

देसी कट्टा सहित आरोपी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी जुगनू को गिरफ्तार किया है।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 05 जनवरी को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने आरोपी जुगनू वासी गांव सठेडी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश हाल पल्ला, फरीदाबाद को नया पल्ला पुल नियर गोपी फार्म से काबू किया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना पल्ला फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा को 3500/-रू में दिल्ली सदर बाजार से लेकर आया था। अपराधिक रिकॉर्ड जाँचने पर पाया कि आरोपी पर पूर्व में भी चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

*सूरजकुंड मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस आयुक्त ने की रिहर्सल।* Ji*रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का लिय...
08/02/2025

*सूरजकुंड मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर पुलिस आयुक्त ने की रिहर्सल।*
Ji*रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।*
38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला सूरजकुंड का उद्घाटन 7 फरवरी 2025 को किया जाएगा, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृती मंत्री, श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भारत सरकार के द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा, श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार विशिष्ट अतिथि होंगे। जिसके मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा मेले में लगी ड्युटियों की रिहर्सल को चेक किया गया।

पुलिस आयुक्त ने यातायात ड्यूटी, पार्किंग स्थल व मेला परिसर के अंदर के सभी ड्यूटी प्वाइंट्स को चेक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यातायात ड्यूटी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का वाहन सड़क पर खड़ा नहीं होगा, अगर कोई वहां खड़ा है तो उसको वहां से तुरंत हटवाया जाए और यातायात नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, इसकी अतिरिक्त जिनके लिए जो पार्किंग निर्धारित है, वहां पर उन्हीं के ही वाहन खड़े होंगे।

उन्होंने कहा कि वीआईपी गेट से वीआईपी के अलावा किसी भी अन्य की एंट्री नहीं की जाएगी, सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट चेक किए गए, सभी प्रवेश द्वारों पर DFMD व HHMD के मध्यम से आगंतुको की सर्चिंग व फ्रिस्किंग की जाएगी।

रिहर्सल के दौरान पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सामान चोरी होने का विशेष ध्यान रखा जाए, रात के समय दुकानों पर जो गार्ड ड्युटियों पर लगेगें, उनकी वेरीफिकेशन कराई जाए तथा उनको ठीक प्रकार से ड्यूटी देने बारे हिदायत दी जाए, रात्रि के समय प्रवेश द्वारों पर एक रजिस्टर लगाया जाए और जो भी रात्रि के समय मेला परिसर में प्रवेश करेगा उसका इंद्राज रजिस्टर में किया जाए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मेला ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था की जाए। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों का आगंतुकों के साथ विनम्र व्यवहार हो ताकि पुलिस की छवि में वृद्धि हो, मेला ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मेले में कड़ी नजर रखी जाए।

प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला करने के मामले में अपराध शाखा AVTS की टीम ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तारफरीदाबाद- बता दें क...
08/02/2025

प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला करने के मामले में अपराध शाखा AVTS की टीम ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दें कि थाना पल्ला में रिंकू सिंह वासी सेक्टर-37 फरीदाबाद ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। जिसका संजय कालोनी सूर्या विहार-1 नियर बुद्ध बाजार तिलपत में R.S. तौमर प्रोपट्रीज के नाम से ऑफिस है। 27 जनवरी को समय करीब 4.00 बजे दोपहर को उसके भतीजे संतोष का फोन आया कि ऑफिस पर चार लडके बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर आये थे। जिन्होने ऑफिस पर फायर किया व शीशे तोड़ दिए व ईंट पत्थर से पथराव किया। जिसके कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को धमकी भरा फोन कर हर महिना एक लाख रुपए की मांग की। जिसके संबंध में थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी विकास, मोहित व सचिन को सेक्टर-62 व 63 आशियाना फ्लैट एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास उर्फ शूटर वासी गांव अमरोली चांदहट पलवल, मोहित उर्फ मोहन वासी गांव नया गांव अरुआ छायंसा व सचिन उर्फ सूरज वासी सरस्वती कॉलोनी पल्ला के रहने वाले है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन शिकायतकर्ता को पहले से ही जानता है जोकि प्रोपर्टी का काम करता है। आरोपी सचिन मर्डर के मामले में जेल में गया था। जिस दौरान आरोपी विकास उर्फ शूटर से उसकी मुलाकात हो गई थी। जिन्होनें शिकायतकर्ता रिंकू से फिरौती मांगने की योजना बनाई और मोहित ने अन्य साथियो के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के कार्यालय R.S. तौमर प्रोपट्रीज पर गोली चलाई । आरोपी मोहित को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया तथा आरोपी विकास उर्फ शूटर व सचिन उर्फ सूरज को मामले में अवैध हथियार बरामदगी के लिए तथा अन्य आरोपियो की जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

विकास पर पूर्व में लूट व अवैध हथियार का मामला पलवल में दर्ज है तथा सचिन पर मर्डर व अवैध हथियार का मामला दर्ज है।

घर से लापता 14 वर्षीय नाबालिक लडकी को पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने दिल्ली से किया बरामदफरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलद...
08/02/2025

घर से लापता 14 वर्षीय नाबालिक लडकी को पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने दिल्ली से किया बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने घर से लापता 14 वर्षीय लडकी को दिल्ली से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक लडकी के परिजनों ने पुलिस चौकी में एक लिखित शिकायत दी। जिसमें बताया की उनकी लडकी 05 जनवरी को घर से बिना बताया कही निकल गई है। जिसके संबंध में थाना सुरजकण्ड में मामला दर्ज किया गया। मामले में पुलिस चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता व अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से लडकी का दिल्ली में होने का पता लगा। जहां से लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। जिसके बाद लडकी के लीगल एड के ब्यान कराए गए। जिसके बाद लडकी को परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।

क्रेडिट कार्ड जेनरेट कराने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्ता...
07/02/2025

क्रेडिट कार्ड जेनरेट कराने का झांसा देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना NIT की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर NIT की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड जेनरेट कराने का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

साइबर थाना NIT में पोर्टल के माध्यम से 22 नवम्बर 2024 को NIT-5 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 21 नवम्बर 2024 को शिकायतकर्ता के फोन पर RBL बैंक क्रेडिट कार्ड की तरफ से कॉल आया और उसने क्रेडिट कार्ड जेनरेट के लिए कॉल किया और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक प्रतिनिधि से कार्ड-टू-कार्ड आधार पर मुफ्त में नया क्रेडिट कार्ड जारी करने के संबंध में एक लिंक भेजा। शिकायतकर्ता को एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने और नए कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक विवरण प्रदान करने का निर्देश दिया। जिसमें शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड विवरण CCV नम्बर सहित दर्ज करना शामिल था। जिसके बाद शिकायतकर्ता के साथ 48633/-रु का फ्रॉड हुआ था। जिसकी शिकायत पर थाना NIT में साइबर फ्रॉर्ड की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

साइबर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी आशीष कर्माकर को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी नोएडा के सेक्टर-49 की राजपूत कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 10TH पास है आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर शिकायतकर्ता को भेजी थी। जिसपर पूर्ण जानकारी के साथ कार्ड की भी CCV नम्बर सहित जानकारी थी और वन टाईम पासवर्ड लेकर Blink it से 48633/-रु का ऑर्डर कर सामान अपने पते पर मंगाया।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आरोपी क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करके फ्रॉड करते है। आरोपी आशीष कर्माकर को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूर्व में अरमान अंसारी की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Dee38वां सूरजकुंड मेला 07 से 23 फरवरी तक, सुरक्षा व्यवस्था में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी रहेगें तैनात,600 के करीब CCTV  कै...
07/02/2025

Dee38वां सूरजकुंड मेला 07 से 23 फरवरी तक, सुरक्षा व्यवस्था में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी रहेगें तैनात,

600 के करीब CCTV कैमरे की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी पैनी नजर

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल होगें सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी

फरीदाबाद- सूरजकुंड में आयोजित किया जा रहा 38वां शिल्प 2025 मेला 07 फरवरी से आरम्भ होगा। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में व्यापक प्रबंध कर लिए गए है।

पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सूरजकुण्ड मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में आगंतुकों द्वारा मेला का भ्रमण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अतिमहत्वपूर्ण/महत्वपूर्ण व्यक्तिगणों का भी मेले में आगमन होगा। साथ ही कई सांस्कृतिक प्रोग्रामों का भी आयोजन होगा। जिसके लिए फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्ण तैयारी कर ली है। पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसकी देखरेख में मेले की सुरक्षा व्यवस्था होगी। मेले की सुरक्षा में 1600 से अधिक पुलिसकर्मचारी तैनात रहेगें।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभिषेक जोरवाला पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनकी सहायता के लिए 12 ACP/DSP रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है साथ ही फरीदाबाद पुलिस की तरफ से 1600 से अधिक पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं। मेला में लगाई गई ड्युटियां 2 शिफ्टों में रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर मेले को 6 पुलिस जोन में बाटा गया है, प्रत्येक जोन का सुपरविजन एक ACP/DSP स्तर के अधिकारी का होगा। मेला में VVIP गेट सहित कुल 5 प्रवेश द्वार बनाए गए है। जहां पर सुरक्षा के मध्य नजर DFMD लगाए गए है साथ ही HHMD सहित सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए है। मेला परिसर में 10 मचान लगाई गई है। जहां पर पुलिसकर्मचारी दूरबीन के साथ निगरानी रखेंगें। इसके साथ ही मेला परिसर के विभिन्न जोन में 10 पिकेट लगाई गई है, जहां पर प्रत्येक पिकेट पर कमांडो कर्मचारी असला व वॉकी टॉकी सेट सहित नियुक्त रहेगें। इसके अतिरिक्त सिविल पारचात में भी पुलिस कर्मचारियों की ड्युटियां लगाई गई है।

मेले में 600 के करीब उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरों के माध्यम से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियों पर सुरक्षा की दृष्टी से बारीकी से नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर अपराध शाखा व महिला पुलिसकर्मियों को सिविल पारचात में तैनात किया गया है। एंटी डिस्पोजल टीम व डॉग स्कॉड टीम की भी ड्युटियां 24 घंटे के लिए लगाई गई हैं। मेला की सुरक्षा में चारदिवारी के साथ 3 शिफ्ट में 6 नाके लगाए गए है साथ ही बाहरी सुरक्षा व यातायात प्रबंधन के लिए अलग से 10 नाके तथा 8 बैरिकेट प्वॉईट पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए है।

मेला परिसर में ड्रोन के माध्यम से भी मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मेले में आगुंतकों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रुम बनाया गया है। जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की पुलिस मदद व आपात स्थिति में संपर्क करके पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकता है इसके साथ ही खोया पाया काउंटर भी बनाया गया है जहां पर किसी वस्तू या व्यक्ति के गुम होने की सूचना दी जा सकती है।

यातायात व्यवस्था के मध्य नजर पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया है। इस बार मेले में 10 सामान्य पार्किंग बनाई गई है। जहां पर यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा सुचारु रुप से वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए 4 PCR व 6 RIDER की ड्यूटियां लगाई गई है। जो दिन-रात 2 शिफ्टों में लगातार ड्यूटियां करेंगी। आमजन भी मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Address

Faridabad
121009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ek Bharat such ke sath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ek Bharat such ke sath:

Share