04/01/2025
गजेन्द्र सलूजा को केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा अपना पानीपत जिले का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर शहर की सबसे बड़ी बिरादरी लैय्या बिरादरी में गजब खुशी तथा उत्साह का माहौल है। जी टी रोड स्थित आ बी कालेज में लैय्या बिरादरी, आ बी एजुकेशनल लैय्या सोसायटी एवं सांय कालीन राम लीला लैय्या सभा ने गजेंद्र सलूजा का जोरदार अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। कालेज के मुख्य द्वारा से सभा स्थल तक लाल कालीन बिझाया गया। गजेन्द्र सलूजा के आगमन पर पुष्प वर्षा करते हुए सभा स्थल तक ले जाया गया ।
बिरादरी के लोगों में गजेंद्र सलूजा से मिलने तथा स्वागत करने की होड सी मच गई । लोगों बड़ी संख्या में पगड़ियां,स्मृति चिन्ह पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र तथा चद्दर एवं शालें भेंट कर गजेंद्र सलूजा का अभिनन्दन किया
अभिनन्दन समारोह को परमजीत ढींगरा, रमेश माटा, कालू बजाज, महेंद्र बजाज,एन डी चावला , अनिल नंदवानी,युधिष्ठिर शर्मा,नरेंद्र बरेजा, चंद्र शेखर शर्मा, लक्ष्मी नारायण मिगलानी, जगत राज पाल, दीपक मुखीजा,हरीश मलहोत्रा दीपक सलूजा तथा कमल नैन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि गजेंद्र सलूजा का सांसद प्रतिनिधी नियुक्त होना समाज के लिए गौरव की बात है। वक्ताओं ने कहा कि हमारी बिरादरी शहर में सबसे बड़ी बिरादर है । केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गजेंद्र सलूजा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर पूरी बिरादरी का मान बढ़ाया है।हम मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते है।
वक्ताओं ने कहा कि गजेंद्र सलूजा हमारी बिरादरी की शान है।उन्होंने कहा कि गजेंद्र सलूजा बहुत ही विनम्र ,शालीन तथा दूसरों की मदद करने वाले स्वभाव के मालिक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए उनकी कार्यशैली की चहुंओर प्रशंसा होती थी। लैय्या बिरादरी के प्रधान के रूप में आज भी उन्होंने गजब काम कर रहे है। उनका अमूल्य मार्गदर्शन मिल रहा है।
गजेन्द्र सलूजा ने अपने अभिनन्दन के लिए समाज का आभार जताया ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहां की ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि पूरे समाज का है।उन्होंने कहां की समाज ने जो पगड़ी मुझे पहनाई है उसका मान सम्मान बरकरार रखूंगा। अपने कामों से पगड़ी लाज तथा समाज का मान सदैव बढ़ाऊंगा।उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है उसके लिए उनका धन्यवाद आभार व्यक्त करता हु।जिस प्रकार मनोहर लाल ने बिना भेद भाव के हरियाणा का विकास किया उसी प्रकार उसी भवन मै भी जन सेवा करूंगा ,गजेंद्र सलूजा ने समारोह में पधारी प्रेम मंदिर के महंत प्रकाश महाराज का पुष्प गुच्छ देकर तथा शाल ओढ़कर स्वागत तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रकाश महाराज ने अपने आशीष वचनों में कहा कि प्रभु गजेंद्र सलूजा को सामाजिक ,धार्मिक तथा राजनैतिक ऊंचाइयों को छू कर समाज सेवा करे।