देहात न्यूज तिगांव फरीदाबाद

  • Home
  • India
  • Faridabad
  • देहात न्यूज तिगांव फरीदाबाद

देहात न्यूज तिगांव फरीदाबाद देहात न्यूज तिगांव फरीदाबाद आओ सत्य स्टीक देहात की हर खबर न्यूज से जुड़े। देहात न्यूज तिगांव फरीदाबाद पेज से जुड़े।।
(1)

Dehat News Tigaon faridabad is offered Live Debate

02/09/2025

यमुना का जल स्तर सीधी लाइव वीडियो मंझावली से।।

पंजाब में आई बाढ़ की तबाही में सामने आई ये तस्वीर दिल को झकझोर देगी. केले के पेड़ों को बांधकर उस पर अनाज रखकर एक गरीब तै...
01/09/2025

पंजाब में आई बाढ़ की तबाही में सामने आई ये तस्वीर दिल को झकझोर देगी. केले के पेड़ों को बांधकर उस पर अनाज रखकर एक गरीब तैरता हुआ दिख रहा है. ये तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में बाढ़ कैसी तबाही मचा रही है.

01/09/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 सितंबर को दावा किया कि भारत ने सभी टैरिफ को 'शून्य' करने की पेशकश की है। ट्रंप ने भारत के बिजनेस पर भी निशाना साधा और लंबे समय से चले आ रहे आर्थिक संबंधों को "पूरी तरह से एकतरफा आपदा" बताया।

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच व्यापार में असंतुलन की आलोचना की और भारत पर दशकों से अमेरिकी वस्तुओं पर अत्यधिक उच्च टैरिफ लगाने का आरोप लगाया।

ट्रंप ने लिखा, "बहुत कम लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज़्यादा व्यापार करते हैं... वे हमें भारी मात्रा में सामान बेचते हैं... लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं। अब तक यह पूरी तरह से एकतरफा ट्रेड रहा है और यह कई दशकों से ऐसा ही रहा है।"

उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी व्यवसाय भारतीय बाजार से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने इसे किसी भी देश की तुलना में "सबसे" ज्यादा वसूलने वाला टैरिफ बताया। और यह स्वीकार करते हुए कि भारत ने अब टैरिफ को शून्य तक कम करने की पेशकश की है, ट्रंप ने कहा, "अब देर हो रही है। उन्हें ऐसा सालों पहले कर देना चाहिए था।"



[ Donald Trump, Trump Tariff, India ]

दिल्ली और हरियाणा में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुँच गया है। पहाड़ों और यमुना के कैचमेंट एरिया में लगातार भा...
01/09/2025

दिल्ली और हरियाणा में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुँच गया है। पहाड़ों और यमुना के कैचमेंट एरिया में लगातार भारी बारिश के कारण हथनीकुंड बैराज पर यमुना में 2 लाख 71 क्यूसेक पानी का बहाव चल रहा है। साथ ही, यमुना की सहायक नदी सोम नदी में भी 5,000 क्यूसेक जल बहाव दर्ज किया गया है।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर अभी और बढ़ सकता है। यह पानी 48 से 60 घंटे में दिल्ली तक पहुँच सकता है, जबकि अगर बहाव तेज हुआ तो यह सिर्फ 24 घंटे में दिल्ली में प्रवेश कर सकता है। इसके मद्देनजर यमुना नदी के किनारे वाले गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

हथनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट (हरियाणा में 15 और यूपी में 3) खोल दिए गए हैं। यूपी की पूर्वी नहर और हरियाणा की पश्चिमी यमुना नहर की जलापूर्ति भी रोक दी गई है। शिवालिक पहाड़ियों से निकलने वाली सोम, पथराला, उर्जनी और नागल ड्रेन उफान पर बह रही हैं, जिससे हाफिजपुर, याकुबपुर, दसौरा, चुहड़पुर, रामपुर जाटान, तिहानो, बरोली माजरा जैसे कई क्षेत्रों की फसलें डूब गई हैं।

सिरसा में भी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है और यमुना नदी के दबाव से उत्तर प्रदेश की सुरक्षा दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं।

01/09/2025
बल्लभगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और निकाय मंत्री विपुल गोयल ने लगभग 18 करोड़ की लागत से  600 सीटों से...
30/08/2025

बल्लभगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और निकाय मंत्री विपुल गोयल ने लगभग 18 करोड़ की लागत से 600 सीटों से सुसज्जित, नवनिर्मित ऑडिटोरियम का, रिबन काटकर और हवन यज्ञ करके किया लोकार्पण…

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि “न...
30/08/2025

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं। इनसे बड़ा झूठा व्यक्ति इस दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ।”




देहात न्यूज तिगांव फरीदाबाद

30/08/2025

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पेंशन के लिए आवेदन किया है. पूर्व विधायक होने के नाते उन्होंने स्पीकर वासुदेव देवनानी को पेंशन के लिए आवेदन भेजा. स्पीकर देवनानी ने एबीपी न्यूज से फोन पर हुई बातचीत में आवेदन मिलने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक फैसला लिया जाएगा और सदन को जानकारी भी दी जाएगी.राजस्थान में पूर्व विधायकों को 35 000 रुपये पेंशन मिलती है. 70 साल से ज्यादा उम्र के पूर्व विधायकों को 20 फीसदी ज्यादा पेंशन दी जाती है. जगदीप धनखड़ 74 साल के हैं इसलिए उन्हें अब 42 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. इसके साथ ही बस यात्रा, इलाज और सरकारी गेस्ट हाउस में कम किराए पर रुकने की सुविधा भी मिल सकेगी.

04/01/2025

ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे पर घाटा मोड़, खुशबू चौक डीएलएफ और पाली चौक क्रशर जोन में तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि कंसल्टेंट ने इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है।

पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर आगे की मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजेगा। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना पूरी होने के बाद राज्य के दो प्रमुख जिलों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि फरीदाबाद से हर दिन हजारों लोग काम के लिए गुरुग्राम आते हैं। हर दिन 50,000 से अधिक यात्रियों को ट्रैफिक जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, खासकर फरीदाबाद रोड पर घाटा मोड़, बंधवारी रेड लाइट और पाली चौक पर।
राज्य सरकार गुरुग्राम फरीदाबाद जाम मुक्त बनाने की योजना पर काम कर रही है। हाल ही में कंसल्टेंट के साथ हुई बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डीपीआर को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं। हालांकि कंसल्टेंट ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी।
पीडब्ल्यूडी ने कंसल्टेंट से तीनों जगहों पर कितनी जमीन की जरूरत होगी समेत अन्य जानकारी मांगी है। फिलहाल गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड चार लेन की सड़क है। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह ने बताया कि तीनों फ्लाईओवर को लेकर कंसल्टेंट से चर्चा हुई है। जल्द ही डीपीआर को अंतिम रूप देकर मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इन फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 35 से 40 करोड़ रुपये खर्च आ सकते हैं।

04/01/2025

हरियाणावासी भी अब करेंगे मेट्रो में सफर, यहां आएगी रेल लाइन... सीएम ने किया ऐलान



चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सावित्री बाई फुले को नमन करते हुए कहा कि सावित्री बाई फुले न सिर्फ भारत की पहली महिला शिक्षिका थी, बल्कि एक स्वतंत्र व्यक्तित्व और महिलाओं के अधिकारों की प्रणेता थी। मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि माता सावित्री बाई फुले की जयंती को सरकारी स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले के सम्मान में हरियाणा सरकार ने राजकीय महिला कॉलेज, लोहारू, भिवानी का नाम माता सावित्री बाई फुले के नाम पर रखा
नायब सिंह सैनी ने बहादुरगढ़ हल्कावासियों को सौगात देते हुए कहा कि बहादुरगढ़ से #आसौदा तक मेट्रो के विस्तार के प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद को मानदंड पूरा होने पर नगर निगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाइन पार फाटक पर अंडरपास के निर्माण, बहादुरगढ़ सड़क के नवीनीकरण, पुरानी कोर्ट के साथ लगती खाली पड़ी जमीन पर पार्क विकसित करने और पुराने बस अड्डे के साथ लगती खाली जमीन पर व्यायामशाला-योगशाला बनाने के संबंध में फिजिबिल्टी चैक करवाकर इन परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े उत्तरी बाईपास के निर्माण तथा नई अनाज मंडी के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।

नायब सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि सावित्री बाई फुले केवल नाम नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण और बेटियों की शिक्षा की एक पूरी कहानी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को शिक्षित करने और सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए निरंतर अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्रांति की अग्रदूत और महिला सशक्तिकरण की बुलंद आवाज श्रीमती सावित्री बाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका ही नहीं, बल्कि एक स्वतंत्र व्यक्तित्व और महिलाओं के अधिकारों की प्रणेता थी।

गजेन्द्र सलूजा को केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा अपना पानीपत जिले का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर शहर की सबसे बड़ी बिराद...
04/01/2025

गजेन्द्र सलूजा को केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा अपना पानीपत जिले का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर शहर की सबसे बड़ी बिरादरी लैय्या बिरादरी में गजब खुशी तथा उत्साह का माहौल है। जी टी रोड स्थित आ बी कालेज में लैय्या बिरादरी, आ बी एजुकेशनल लैय्या सोसायटी एवं सांय कालीन राम लीला लैय्या सभा ने गजेंद्र सलूजा का जोरदार अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। कालेज के मुख्य द्वारा से सभा स्थल तक लाल कालीन बिझाया गया। गजेन्द्र सलूजा के आगमन पर पुष्प वर्षा करते हुए सभा स्थल तक ले जाया गया ।
बिरादरी के लोगों में गजेंद्र सलूजा से मिलने तथा स्वागत करने की होड सी मच गई । लोगों बड़ी संख्या में पगड़ियां,स्मृति चिन्ह पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र तथा चद्दर एवं शालें भेंट कर गजेंद्र सलूजा का अभिनन्दन किया
अभिनन्दन समारोह को परमजीत ढींगरा, रमेश माटा, कालू बजाज, महेंद्र बजाज,एन डी चावला , अनिल नंदवानी,युधिष्ठिर शर्मा,नरेंद्र बरेजा, चंद्र शेखर शर्मा, लक्ष्मी नारायण मिगलानी, जगत राज पाल, दीपक मुखीजा,हरीश मलहोत्रा दीपक सलूजा तथा कमल नैन वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि गजेंद्र सलूजा का सांसद प्रतिनिधी नियुक्त होना समाज के लिए गौरव की बात है। वक्ताओं ने कहा कि हमारी बिरादरी शहर में सबसे बड़ी बिरादर है । केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने गजेंद्र सलूजा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर पूरी बिरादरी का मान बढ़ाया है।हम मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते है।
वक्ताओं ने कहा कि गजेंद्र सलूजा हमारी बिरादरी की शान है।उन्होंने कहा कि गजेंद्र सलूजा बहुत ही विनम्र ,शालीन तथा दूसरों की मदद करने वाले स्वभाव के मालिक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर रहते हुए उनकी कार्यशैली की चहुंओर प्रशंसा होती थी। लैय्या बिरादरी के प्रधान के रूप में आज भी उन्होंने गजब काम कर रहे है। उनका अमूल्य मार्गदर्शन मिल रहा है।
गजेन्द्र सलूजा ने अपने अभिनन्दन के लिए समाज का आभार जताया ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहां की ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि पूरे समाज का है।उन्होंने कहां की समाज ने जो पगड़ी मुझे पहनाई है उसका मान सम्मान बरकरार रखूंगा। अपने कामों से पगड़ी लाज तथा समाज का मान सदैव बढ़ाऊंगा।उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है उसके लिए उनका धन्यवाद आभार व्यक्त करता हु।जिस प्रकार मनोहर लाल ने बिना भेद भाव के हरियाणा का विकास किया उसी प्रकार उसी भवन मै भी जन सेवा करूंगा ,गजेंद्र सलूजा ने समारोह में पधारी प्रेम मंदिर के महंत प्रकाश महाराज का पुष्प गुच्छ देकर तथा शाल ओढ़कर स्वागत तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रकाश महाराज ने अपने आशीष वचनों में कहा कि प्रभु गजेंद्र सलूजा को सामाजिक ,धार्मिक तथा राजनैतिक ऊंचाइयों को छू कर समाज सेवा करे।

03/01/2025

लबित पड़े टेंडर को सरकार की तरफ़ से स्वीकृति कार्य को पूर्ण नहीं करने पर कर्मचारी, ऑफिसर, और लाबित करने वालें टेंडर के ठेकेदार पर होगी कार्रवाई।। समाधान शिविर से प्रशासन पर भी जिम्मेदारी।।

Address

Faridabad
121101

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देहात न्यूज तिगांव फरीदाबाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share