New Page Media

New Page Media खबर एवं विज्ञापन हेतू संपर्क करे 8860746792 !

अमर उजाला फरीदाबाद 11-10-2025
11/10/2025

अमर उजाला फरीदाबाद
11-10-2025

10/10/2025

गांव मंझावली में ब्लॉक समिति के विकास कार्य में आंखों में धूल झोंकता हुआ ठेकेदार!
एक तरफ से बेकार ईटे हटाकर दूसरी ओर काम चालू करवाया |
fans

10/10/2025

फरीदाबाद जिले की लिंगयाज यूनिवर्सिटी के दो दिवसीय कार्यक्रम में मंत्री राजेश नागर का संबोधन!

NIT-1 स्थित जूते/चप्पल की दुकान पर काम करने वाले सेल्समेन की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच DLF ने की ...
10/10/2025

NIT-1 स्थित जूते/चप्पल की दुकान पर काम करने वाले सेल्समेन की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच DLF ने की कार्रवाई,

फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा DLF की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूते चप्पल की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन केवल किशन भाटिया की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हेमन्त भाटिया वासी NIT फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पिता केवल किशन भाटिया टाउऩ नंबर 1 में जूते चप्पल की दुकान पर काम करता था, उसके पिता के साथ दुकान में ही काम करने वाले प्रशांत ने झगड़ा किया था। जिसमे लगी चोटों के कारण उसके पिता की मृत्यु हो गई। जिस संबंध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने प्रशांत(26) वासी नंगला इंक्लेव पार्ट 2 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व मृतक एक ही दुकान में सेल्समेन का काम करते है उसका केवल किशन भाटिया से किसी बात को लेकर झगडा हो गया। जिसमे प्रशांत के हमले से केवल किशन भाटिया की मृत्यु हो गई।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 1,35,300/-रू की ठगी, साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद:- बत...
10/10/2025

टेलिग्राम टास्क के माध्यम से 1,35,300/-रू की ठगी, साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दे कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में न्यू बसेलवा कॉलोनी वासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्राम होम का विज्ञापन देखा। जिसके बाद उसने उस पर सारी डिटेल भरी और उसको 23 फरवरी को 200रू वेलकम बोनस दिया गया। फिर उसे टेलिग्राम के माध्यम से होटल को रेटिंग करने काम दिया गया। पहले उसे 6 टास्क के लिए 1000/-रू देने के लिए कहा गया जिसके बाद उसे 1500/-रू वापिस दिया गया, फिर उसे 3000/- का टास्क दिया गया जिसके बदले उसे 4200/- दिए गये। जिसके बाद उससे 7000/- का टास्क दिया गया जिसके बदले उसे 15,600/-रू मिलने थे। जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह पैसे नहीं निकाल पायी। जिसके बाद उसे अंकाउट फ्रिज होने का डर दिखा कर उसका खाता चालू रखने के नाम पर विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से कुल 1,35,300/-रू ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्ण सिंह राठौर (23) व ओपेन्द्र सिंह (26) वासी गांव रामधना जिला डीडवाना राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ मे सामने आया कि ओपेन्द्र ने पूर्ण सिंह राठौर का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था, जिसके खाता में ठगी के 98,800/-रू आये थे। पूर्ण सिंह 12th पास और बेरोजगार है वही ओपेन्द्र B.A. पास है तथा जयपूर में प्राईवेट नौकरी करता है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

10/10/2025

गांव मंझावली में ब्लॉक समिति चेयरमैन फंड के विकास कार्य देखो!
इन्हें शर्म भी नहीं आती जनता के पैसे को इस तरह से ठिकाने लगाते हुए |
ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करो!
गहरी नींद में सोए हुए हैं राजनीति को समाज सेवा बताने वाले विशेषज्ञ!

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब टीचरों की हाजिरी और मूवमेंट रजिस्टर पर कड़ी नजर रखी जाएगी। स्कूल छोड़ने पर हर कर्मचारी ...
09/10/2025

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब टीचरों की हाजिरी और मूवमेंट रजिस्टर पर कड़ी नजर रखी जाएगी। स्कूल छोड़ने पर हर कर्मचारी को मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज करना होगा और वापसी में हाजिरी रिपोर्ट जमा करनी होगी। स्कूल मुखिया दैनिक आधार पर रजिस्टर का अवलोकन कर हस्ताक्षर करेंगे। उच्च अधिकारियों की विजिट के दौरान रजिस्टर दिखाना अनिवार्य होगा। हर माह कम से कम 15 स्कूलों की जांच DEO, DEEO और DPC करेंगे। नियमों का पालन न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। यह कदम स्कूलों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

ऑनलाइन फर्जी पेमेंट दिखाकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, ठगी में प्रय...
08/10/2025

ऑनलाइन फर्जी पेमेंट दिखाकर ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,

ठगी में प्रयोग किए गए खाते को करते थे ऑपरेट

फरीदाबाद:- आजकल तकनीकी के दौर में साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी प्रकार सामान खरीदने के संबंध में ऑनलाइन फर्जी पेमेंट दिखाकर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने खाता ऑपरेट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-7बी वासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बल्लभगढ में मिठाई की दुकान है, 04 मई को उसके पास एक कॉल आया जिसने मिठाई का ऑर्डर दिया, जिसका पांच हजार रूपये का बिल बना था। जिस पर ठग ने शिकायतकर्ता के पास एक ऑनलाइन फर्जी पैमेंट का फोटो भेजकर कहा कि पैमेंट ज्यादा हो गई है बाकि के पैस वापिस भेज दे। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपना बैलेंस चेक किये बगैर ठग के पास 63,700/-रू वापिस भेज दिये। बैलेंस चैक करने पर धोखाधडी बारे पता चला। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए गौरव (21) व विवेक (21) वासी गांव खंगारपुर जिला ऐटा उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आय़ा कि दोनों आरोपी खाताधारक दीपक का खाता ऑपरेट करते थे और खाता में आये पैसों को आगे किसी दूसरे खाता में ट्रांसफर करते थे। गौरव व विवेक ग्रेजुएट और एक्सपोर्ट का काम करते है। खाताधारक दीपक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गांव धौज में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “नशा मुक्ति अभियान” के तहत 400 से अधिक लोगों को किया गया जागरूक, मादक पदार्थ ...
08/10/2025

गांव धौज में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “नशा मुक्ति अभियान” के तहत 400 से अधिक लोगों को किया गया जागरूक,

मादक पदार्थ बारे सूचना देने के संबंध में MANAS हेल्प लाइन नम्बर 1933 के बारे में दी जानकारी

फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेन्द्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार, फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “नशा मुक्ति अभियान” के अंतर्गत गांव धौज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। थाना प्रबंधक धौज, निरीक्षक नरेश ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक गंभीर बीमारी है, जिससे व्यक्ति, परिवार और समाज सभी प्रभावित होते हैं। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को मादक पदार्थ बेचने के संबंध में सूचना देने के लिये MANAS हेल्प लाइन नम्बर 1933 के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विडियो वैन के माध्यम से 400 से अधिक लोगों को नशा मुक्ति से संबंधित शैक्षणिक वीडियो दिखाए गए। कार्यक्रम के उपरांत टीम द्वारा गांव धौज में डोर-टू-डोर सर्वे कर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम फरीदाबाद पुलिस के “सेवा, सुरक्षा और सहयोग” के सिद्धांत को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

फरीदाबाद में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार:20 से 30 लोगों को रोज देता था दवाइयां, बिना डिग्री के चला रहा था क्लीनिकशहर के पर्वती...
08/10/2025

फरीदाबाद में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार:20 से 30 लोगों को रोज देता था दवाइयां, बिना डिग्री के चला रहा था क्लीनिक

शहर के पर्वतीय कॉलोनी इलाके में पुलिस ने एक नकली डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो बिना वैध चिकित्सा डिग्री के क्लीनिक चलाता था। आरोपी की पहचान मोबिन अहमद के नाम से हुई है।

पुलिस के अनुसार मोबिन ने कई समय से खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों को रोजाना इलाज देता था। क्लीनिक से दवाइयाँ भी बरामद की गई हैं, और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कार्रवाई की गई।

घटना सार्वजनिक होते ही इलाके में लोगों में हलचल मच गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिक जानकारी जुटाते हुए मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

08/10/2025

*करोड़ों रुपये का राजस्व प्रदान करने वाली बड़खल तहसील में लोगों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं*

Tigaon थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय 11वीं की छात्रा से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में गौरव को किय...
08/10/2025

Tigaon थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय 11वीं की छात्रा से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में गौरव को किया गया गिरफ्तार

Address

Faridabad
121006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Page Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to New Page Media:

Share