New Page Media

  • Home
  • New Page Media

New Page Media खबर एवं विज्ञापन हेतू संपर्क करे 8860746792 !
(1)

6 मामलों का निस्तारण कर 09 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 16,77,020/-₹ बरामद, 3132 शिकायतों का समाधान 34,601/-रू रुपए बराम...
17/08/2025

6 मामलों का निस्तारण कर 09 साइबर अपराधी किये गिरफ्तार‌, 16,77,020/-₹ बरामद,

3132 शिकायतों का समाधान 34,601/-रू रुपए बरामद, 18,82,912/-रू रुपए खातों में फ्रिज, एक सप्ताह में फरीदाबाद पुलिस के साइबर थानों की कार्रवाई

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त साइबर, अभिषेक जोरवल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही किए जा रही है इसी कड़ी में साइबर थानों की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह 09 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार 16,77,020/-रू रुपए बरामद किये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 से 15 अगस्त तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम ने 6 मुकदमों में कार्रवाही करते हुए 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने 16,77,020/- रू बरामद किये हैं तथा 3132 शिकायतों का निस्तारण कर ₹34,601 रिकवर किये हैं, साथ ही ₹ 18,82,912 खातों में फ्रिज कराये हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में सोमन मलिक, जयकरण, रूपेश कुमार, अमन, चेतन, सतेन्द्र, राकेश कुमार, अकरम व रईस उल इस्लाम का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि आजकल साइबर अपराधी निवेश में मुनाफे का लालच दिखाकर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पहले मुनाफा देकर लालच में लिया जाता है बाद में उनकी जीवन भर की कमाई पूंजी को ठग लिया जाता है, इस प्रकार के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाले निवेश संबंधित किसी भी लिंक को ना खोलें।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि जागरूक बने, लालच में ना आयें। साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत भेजें।

जागरूक बने, सुरक्षित रहें।

देसी कट्टा सहित आरोपी को क्राईम ब्रांच बॉर्डर  की टीम ने किया गिरफ्तार   फरीदाबाद- अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों क...
17/08/2025

देसी कट्टा सहित आरोपी को क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी राजू राय को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने राजू राय (24) वासी नलवारी, गोल गोविंदपुर, असम को वेदराम कॉलोनी, फरीदाबाद के पास से काबू कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना पल्ला, फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने देशी कट्टा किसी अंजान व्यक्ति से 3000/-रू में दिल्ली से खरीदा था। आरोपी नशा करने का आदी है और पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

फरीदाबाद में घर पर कब्ज़ा और मारपीट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
17/08/2025

फरीदाबाद में घर पर कब्ज़ा और मारपीट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के मामले में थाना छायंसा की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तारफरीदाबाद:- बता दें कि थाना छायंसा में हरिचंद...
17/08/2025

हत्या के प्रयास के मामले में थाना छायंसा की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि थाना छायंसा में हरिचंद वासी गढखेडा, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 अगस्त को जब वह अपने घर की बैठक में बैठा था तो दीपक नाम का लडका उसे गाली देने लगा जिसके बाद वह उठ कर घर के अंदर चला गया। तभी कुछ देर बाद उसके भाई दुलीचंद ने दीपक से पूछा की गाली गलौच क्यों कर रहा है तो दीपक ने चाकू निकाल कर उसके पेट में मार दिया। जिस शिकायत पर थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए दीपक (26) वासी गढखेडा, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों पडोसी है और चुनाव को लेकर इनकी रंजिश थी। जब शिकायतकर्ता का भाई दुलीचंद गाली गलौच सुन कर घर से बाहर आया तो दीपक ने उस पर चाकू से वार कर दिया।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

17/08/2025

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विस यादव के घर पर बदमाशों ने की जमकर गोलीबारी!
CCTV फोटो आए सामने!

17/08/2025

मामले की सच्चाई को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता |
यह एक वायरल वीडियो है |
फिलहाल इस मामले को लेकर SGM नगर पुलिस स्टेशन मे शिकायत दे दी गई है |


वीडियो में प्रयोग की गई भाषा में तथ्यों की पुष्टि न्यू पेज मीडिया नहीं करता | 🙏

मंत्री राजेश नागर ने सरकारी स्कूल की नई इमारत का किया उद्घाटन गांव बडौली में चार करोड़ की लागत से बनी है नई इमारत फरीदाब...
17/08/2025

मंत्री राजेश नागर ने सरकारी स्कूल की नई इमारत का किया उद्घाटन
गांव बडौली में चार करोड़ की लागत से बनी है नई इमारत

फरीदाबाद।
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बडोली स्थित सरकारी स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन आज मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर ने किया। इस इमारत के निर्माण पर करीब 4 करोड रुपए की लागत आई है।
इस अवसर पर पहुंचे मंत्री राजेश नागर का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पांच गांव के लोगों ने उन्हें सम्मान की पगड़ी पहनाई। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह अपने स्वागत से अभिभूत हैं । वह अपने समस्त क्षेत्र में विकास कार्य करवा रहे हैं और इस कार्य में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भरपूर आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि गांव के लोगों द्वारा बताए जाने पर उन्होंने न केवल स्कूल का अपग्रेडेशन करवाया बल्कि नई इमारत की भी मंजूरी तत्कालीन शिक्षा मंत्री से करवाई थी, जिसका टेंडर भी करवा दिया गया था। आज इमारत बनकर तैयार है और इसमें बच्चे बैठकर शिक्षा लेंगे तो गांव वालों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं, जिससे मुझे भी अच्छा लग रहा है।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गांव और क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या बाकी नहीं रहने देंगे। आप लोगों की बस एक ही जिम्मेदारी है कि मुझे अपनी समस्याएं बताते रहें। नागर ने कहा कि मेरे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और सड़कों पर विशेष काम किया जा रहा है। इसका लाभ जनता को मिल रहा है। हमने उन क्षेत्रों में भी पक्की कंक्रीट की सड़क बनाई जहां कभी खड़ंजे भी नहीं डला करते थे। यह सब इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनता के दर्द को दिल में शामिल कर सरकार चला रहे हैं।
इस अवसर पर मास्टर हरिराम चंदीला, रणवीर नेताजी, पार्षद अनीता मनोज वशिष्ठ, पार्षद प्रदीप टोंगर, सरपंच रामपाल, डॉ सुखबीर चंदीला, अदल चंदीला, वीर सिंह चंदीला, सरपंच श्याम चंदीला, कृष्ण पंडित, साधुराम त्यागी, धीरी चंदीला, उधम मिर्जापुर, पहलवान नेहपाल, बीईओ डॉ कमल सिंह, प्रिंसिपल सुषमा, सतवीर सत्तू चंदीला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर मेहता, कृष्ण हाडा, नेहपाल हवलदार, अशोक सरपंच, बाबूराम चंदीला, सुभाष चंदीला, हरकिशन नेताजी, महेंद्र चंदीला, जयवीर चंदीला, हितेश पंडित, दान सिंह हसला प्रेसिडेंट, लीलू चंदीला, तिलक चंदीला, संत राज चंदीला, करतार चंदीला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार मे मंत्री श्रुति चौधरी ने ढिगावा में धरना स्थल पर पहुँचकर दिवंगत शिक्षिका और बहादुर बेटी मनीषा हत्या कांड ...
17/08/2025

हरियाणा सरकार मे मंत्री श्रुति चौधरी ने ढिगावा में धरना स्थल पर पहुँचकर दिवंगत शिक्षिका और बहादुर बेटी मनीषा हत्या कांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वचन दिया। पुलिस जल्द से जल्द हत्यारों तक पहुंच कर उन्हें उन्हें गिरफ्तार करेगी।
न्याय की लड़ाई में मैं हमेशा आपके साथ हूँ।

Narendra Modi Nayab Saini J.P.Nadda Amit Shah Manohar Lal BJP Haryana Satish Poonia Mohan Lal Badoli CMO Haryana Phanindranath Sharma Tarun Chugh Dharmendra Pradhan

17/08/2025

Tropicana जूस से बिगड़ी युवक की तबीयत! अस्पताल में भर्ती, हड़कंप मचा

बसंतपुर गांव के बाढ़ से हालात!
17/08/2025

बसंतपुर गांव के बाढ़ से हालात!

17/08/2025

चांदपुर गांव मे पिछले कई दिनों से रात्रि मे ड्रोन दिख रहे है | प्रशाशन को सूचना भी दे दी गई है |

17/08/2025

बाढ़ को लेकर प्रशासन सख्त, चांदपुर चौकी इंचार्ज उमेश कौशिक ने किया संवेदनशील इलाकों का दौरा!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Page Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to New Page Media:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share