New Page Media

New Page Media खबर एवं विज्ञापन हेतू संपर्क करे 8860746792 !

मंत्री राजेश नागर ने राशन में गबन की शिकायत पर दिखाई सख्ती स्कूल की बाउंड्रीवाल बनाने के लिए जल्द व्यवस्था बनाने का दिया...
14/09/2025

मंत्री राजेश नागर ने राशन में गबन की शिकायत पर दिखाई सख्ती
स्कूल की बाउंड्रीवाल बनाने के लिए जल्द व्यवस्था बनाने का दिया आश्वासन

फरीदाबाद।
मंत्री राजेश नागर ने आज अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने राशन में गबन की शिकायत को सख्ती से लेते हुए जांच के आदेश दिए।
जिला पलवल के गांव मालपुरी रूपड़ाका से आए शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके यहां डिपो होल्डर राशन में गबन करते पकड़ा गया था लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मंत्री राजेश नागर ने इस पर बड़ी सख्त जांच उपरांत कार्रवाई के आदेश अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसी प्रकार आरडब्ल्यूए सेक्टर 30 ने स्थानीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग रखी। उन्होंने मंत्री को बताया कि इस दीवार का निर्माण स्कूल और पार्क में अवांछित तत्वों की रोकथाम के लिए जरूरी है। जिसपर नागर ने तुरंत प्रभाव से काम करने की बात कही। इसके अलावा धीरज नगर से सटे गिरदावर एनक्लेव के लोगों ने स्थानीय सुविधाओं की मांग का ज्ञापन दिया। मंत्री राजेश नागर ने सरकार के निर्देशानुसार इस पर काम करने की बात कही।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि खुले दरबार के रूप में स्वजनों से मिलना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। मैं इनकी सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहने का प्रयास करता हूं। उन्होंने बताया कि अपने निवास पर हर रविवार को खुला दरबार लगाने का उद्देश्य यही है कि जो व्यक्ति चंडीगढ़ नहीं आ सकते, वो यहां सरलता से मिलकर अपनी बात रख लेते हैं।

इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 राउंड गोलियां दागींहरियाणा के यमुनानगर जिले में शनिवार देर रात बदमाश...
14/09/2025

इमिग्रेशन सेंटर मालिक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 6 राउंड गोलियां दागीं

हरियाणा के यमुनानगर जिले में शनिवार देर रात बदमाशों ने इमिग्रेशन सेंटर मालिक नीरज कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने घर पर 6 राउंड गोलियां दागीं और फरार हो गए। घटना के वक्त नीरज घर पर नहीं थे, लेकिन उनका परिवार अंदर मौजूद था। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

गोलियां रेलिंग और दीवारों पर लगीं
पुलिस के अनुसार, कस्बा साढौरा के कच्चा किला क्षेत्र में बदमाश रात करीब 11 बजे पहुंचे। उन्होंने घर की रेलिंग, चौबारे के शीशे और दीवार पर गोलियां दागीं। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और घरों में दुबक गए।

गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसने लिखा कि फायरिंग उसी ने करवाई है। वेंकट ने आरोप लगाया कि नीरज ने उसके "भाईयों के पैसे खाए और अपहरण भी करवाए हैं"। गैंगस्टर ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि उसके साथी साहिल को बेवजह फंसाया जा रहा है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कमलदीप गोयल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। बदमाशों की तलाश में छह स्पेशल टीमों का गठन किया गया। रात 2 बजे तक एरिया में सर्च ऑपरेशन चला और सुबह होते ही गन्ने के खेतों में भी छानबीन की गई।

पुलिस की जांच जारी
एसपी ने कहा कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट और वेंकट गर्ग के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

14/09/2025

वीडियो सेक्टर -88 SRS सोसाइटी की हैं |
fans

यह है अरमान सैफी जिसकी उम्र है 24 साल जो की रहने वाला बाबा नगर ओल्ड फरीदाबाद का है। यह बेशर्म नाबालिक लड़की को बहला फुसल...
14/09/2025

यह है अरमान सैफी जिसकी उम्र है 24 साल जो की रहने वाला बाबा नगर ओल्ड फरीदाबाद का है। यह बेशर्म नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ करनाल ले गया और उसके बाद वही उसके साथ गंदी हरकत को अंजाम देकर नाबालिक को वहीं छोड़ फरार हो गया था। बच्ची के मां बाप ने डबुआ थाने में बच्ची को ढूंढने के लिए शिकायत दी तो शिकायत पर उनकी लड़की को ढूंढा गया तो वह करनाल में अकेली मिली जहां से उसे लाया गया। और उसके बाद उसके साथ गलत हरकत देने वाले आरोपी को अकबरपुर माजरा दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

*गुरुग्राम की मानेसर पुलिस जोन द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्टूडेंटों को नए नागरिक कानून के प...
13/09/2025

*गुरुग्राम की मानेसर पुलिस जोन द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के दौरान स्टूडेंटों को नए नागरिक कानून के प्रावधानों एवं एंटी रैगिंग संबंधित कानून बारे लगभग 200 स्टूडेंट्स को जागरूक किया।*

`गुरुग्राम : 13.सितम्बर.2025`

*▪️दिनांक 12.09.25 को विकास अरोड़ा आईपीएस, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम एवं श्री दीपक कुमार आईपीएस, पुलिस उपायुक्त मानेसर जोन के मार्गदर्शन में* गुरुग्राम विश्वविद्यालय, सेक्टर-87 में खेड़की दौला थाना के उप-निरीक्षक आकाश दहिया ने अपने साथी पुलिस अधिकारियों के साथ विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभिन्न जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना था।

*▪️कार्यक्रम के दौरान पीएसआई आकाश दहिया ने छात्रों को नए नागरिक कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी,* ताकि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को सही प्रकार से समझ सकें। इसके साथ ही एंटी-रैगिंग संबंधी कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की गई, जिससे कॉलेज परिसरों में सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया गया।

*▪️सत्र का एक महत्वपूर्ण भाग नशा मुक्ति और ड्रग्स के दुष्प्रभाव पर आधारित रहा।* अधिकारियों ने युवाओं से नशे से दूर रहने, सही संगति चुनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की अपील की।

▪️गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस ज्ञानवर्धक सत्र का स्वागत किया और इसे अपने जीवन में उपयोगी बताया। *कार्यक्रम का समापन जागरूकता को जीवन में उतारने और दूसरों तक पहुंचाने के संकल्प के साथ हुआ।*

13/09/2025

I got over 37,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

अल्लीपुर गांव
13/09/2025

अल्लीपुर गांव

घरौंड़ा - चांदपुर रोड़ की खराब हालात ! fans
12/09/2025

घरौंड़ा - चांदपुर रोड़ की खराब हालात !
fans

*परीक्षा के दौरान पुख्ता सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें अधिकारी: एडीसी**- आज जिला के 09 केन्द्रों पर होंगे एन...
12/09/2025

*परीक्षा के दौरान पुख्ता सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें अधिकारी: एडीसी*

*- आज जिला के 09 केन्द्रों पर होंगे एनडीए/एनए-II व सीडीएस-II परीक्षा*

फरीदाबाद, 12 सितम्बर।
अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने कहा कि जिला प्रशासन फरीदाबाद ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें। एडीसी सतबीर मान ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, उनके साथ यूपीएससी से प्राइवेट सेक्रेटरी ओमेंद्र हितेषी और गैखोनलुंग पनमेई, अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्त, फरीदाबाद, मौजूद रहे।

एडीसी सतबीर मान ने बताया कि यह काफी संवेदनशील कार्य है जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर ले।

उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी (एनडीए/एनए-II) परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) परीक्षा का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2025 (रविवार) को जिला फरीदाबाद के 09 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। एनडीए/एनए-II परीक्षा में प्रथम पेपर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पेपर का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से सायं 04:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं, सीडीएस-II परीक्षा में प्रथम पेपर प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, द्वितीय पेपर दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक और तृतीय पेपर दोपहर 04:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक आयोजित होंगे।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है। उसको केंद्र में अंदर जाने ना दें। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की हिदायतों के अनुसार परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार, शिक्षाविद डॉ एमपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

12/09/2025

CM फ्लाइंग फरीदाबाद ने तिगांव के अल्लीपुर गांव मे चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी!

फतेहाबाद के गांव बहबलपुर निवासी सिंगर मनकीरत औलख ने 5 करोड़ की सेवा बाढ़ में लगा दी और 100 ट्रैक्टर अलग से डोनेट किए हैं। ...
11/09/2025

फतेहाबाद के गांव बहबलपुर निवासी सिंगर मनकीरत औलख ने 5 करोड़ की सेवा बाढ़ में लगा दी और 100 ट्रैक्टर अलग से डोनेट किए हैं।
खुद भी ज़मीनी स्तर पर राहत कार्यों में सक्रिय रूप से हिस्सा भी ले रहे हैं। मनकीरत औलख ने इसे बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति अपना कर्तव्य बताया है फतेहाबाद वासियों को मनकीरत औलख पर गर्व है...

*यातायात पुलिस गुरुग्राम ने अवैध रूप से लाल बत्ती लगाकर चलने वाले 283 वाहनों के किए चालान।** पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ र...
11/09/2025

*यातायात पुलिस गुरुग्राम ने अवैध रूप से लाल बत्ती लगाकर चलने वाले 283 वाहनों के किए चालान।*

* पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ राजेश मोहन IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए यातायात गुरुग्राम पुलिस द्वारा लगातार ऐसे वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

* यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा दिनांक 01.01.2025 से 31.08.2025 तक गाड़ियों पर अवैध रूप से लाल बत्ती लगाकर चलने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 283 वाहनों के चालान किए हैं। यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए उपरोक्त वाहन चालक अपने वाहनों पर अवैध रूप से लाल बत्ती का इस्तेमाल कर रहे थी, जो पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है।

* यातायात पुलिस गुरुग्राम की इस कार्यवाही ने यह साफ कर दिया है कि अब गुरुग्राम की सड़कों पर दिखावे, दबदबे और अवैध पहचान का कोई स्थान नहीं है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धाराओं के अंतर्गत उपरोक्त 283 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस ने यह भी साफ किया कि यह कोई एक-दिवसीय चालान अभियान नहीं, बल्कि एक निरंतर चलने वाला अभियान है। अब सड़क पर दिखावा नहीं, नियमों का पालन ही करना जरूरी है।

* गुरुग्राम पुलिस नागरिकों/वाहन चालकों से भी अपील करती है कि यदि आपको किसी वाहन पर अवैध बत्ती या गैरकानूनी तौर पर लिखे गए पदनाम दिखाई दें, तो उसकी सूचना तुरंत यातायात पुलिस गुरुग्राम को दें। आपकी सतर्कता और भागीदारी भी शहर को सुरक्षित बना सकती है।

Address

Faridabad
121006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Page Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to New Page Media:

Share