N. Bharat News India

N. Bharat News India Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from N. Bharat News India, Media/News Company, Faridabad.

20/06/2025
28/02/2022

#डीपीएस के छात्र द्वारा #आत्महत्या केस में एफआईआर में नामजद आरोपिया #डीपीएस एकेडमिक हेड ममता को थाना #बीपीटीपी पुलिस ने किया #गिरफ्तार भेजा #जेल

27/02/2022

35वें सूरजकुंड मेले की थीम स्टेट को लेकर अधिकारियों ने की प्रेस वार्ता

27/02/2022

प्रशासन का कार्य समाजसेवी ने किया!
फरीदाबाद बाबा दीप सिंह चौक को साफ करने की सेवा समाजसेवी द्वारा की गई।

https://youtu.be/s70VjqYNYyg
26/02/2022

https://youtu.be/s70VjqYNYyg

वाइरल विडियोकोक पीने वाले देख सकते हैं कोल्ड्रिंग कितनी सही हैं शरीर के लिए! #वायरल

26/02/2022

वॉर्ड नंबर 5 विधानसभा 86 का बुरा हाल !
विधायक और पार्षद दोनों लापता?
देखे लाइव रिर्पोट

सूरजकुंड मेला 2022 की समय सीमा में फिर से बदलावपहले से निर्धारित 20 मार्च से लगने वाला सूरजकुंड मेला अब नए आदेशों के अनु...
26/02/2022

सूरजकुंड मेला 2022 की समय सीमा में फिर से बदलाव

पहले से निर्धारित 20 मार्च से लगने वाला सूरजकुंड मेला अब नए आदेशों के अनुसार नई तिथी 19 मार्च से 4 अप्रैल तक लगेगा !

25/02/2022

बंटी और बबली एवं उनके 2 सहायक क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने दबोचे । अभी तक विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक वारदातों को दे चुके थे अंजाम

आरोपियो से फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कार्पिओ व 4 मोबाइल फोन व फर्जी सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद किए गए है।

आरोपी मुख्य आरोपी दिपक झा पहले काल सेंटर में कर चुका है नौकरी

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान क्राइम के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक सेठी मालिक की टीम ने फरीदाबाद क्षेत्र में साइबर ठगी ड्रॉ निकलने का झांसा देने वाले गिरोह के दीपक झा व दीक्षा को 20 फरवरी को एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। गिरोह के दो आरोपियो दीपक व सुहैल को भी गिरफ्तर कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक झा फरीदाबाद के धीरज नगर आरोपी पहले अपनी मोबाइल रिपवेरिंग की दुकान चलाता था, दीक्षा दिल्ली के जीवन नगर आश्रम, सुहैल उत्तर प्रदेश के जिले बिजनोर के गांव हमानंगली हाल उत्तर प्रदेश के नोएडा के खजुरी कॉलोनी सेक्टर 44 का रहने वाला है। दीपक सिंह निवासी दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियो ने 20 फरवरी को थाना सेक्टर 31 डीएलएफ एरिया से गाडी स्कार्पिओ पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल नंबर बदलकर लोगो के पास कॉल करके साइबर ठगी करने के लिए दीपक झा व दीक्षा को क्रांइम ब्रांच टीम ने काबू किया है। आरोपी कस्टमर को नम्बर बदल बदल कर कॉल करते है और अपने झांसे देकर लोगों को ठगने का काम करते है। आरोपी लोगों को लकी ड्रॉ निकलने में स्मार्ट वाच खरीदने, बाइक या कार निकलने का झांसा देकर ग्राहकों लालाच में लेकर अपने नंबर पर PAYTM के माध्यम से पैसे डल वा लेते है। फिर उसको दुसरे नम्बर से कॉल करके बोला जाता है की आपका नम्बर शोर्ट लिस्ट हो गया है फिर कस्टमर से बोलते है की आपको गाडी तभी मिलेगी जब आप 18 प्रतिशत जीएसटी पे करना होगा। उसके बाद कस्टमर लालच में आकर उनके खाते में पैसे डालता है। क्राइम ब्रांच टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सेक्टर-31 में ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनो आरोपियो को अदलत में पेश कर मामले की जानकारी के लिए दोनो आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड पर आरोपियो ने अपने अन्य दो साथी दीपक और सुहैल जो डाटा लाकर देते है के बारे में बताया जिनको क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो से गाडी स्कार्पिओ व फर्जी नम्बर प्लेट , 4 मोबाइल फोन व फर्जी सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने लोगो से साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक रहने कि अपील की है। उन्होने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर संपर्क करे। फ्रॉड के संबंध में ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें। नकली मैसेज साइबर अपराधियों के द्वारा चलाए जा रहे है। व्हाटसएप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने, लकी ड्रॉ, अकांउट बंद होने की के.वाई.सी और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट इत्यादि साइबर फ्रॉड करने के सॉफ्ट टारगेट है।

आरोपी ने बैंक कर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपियो ने स्कार्पियो गाड़ी को बना रखा है काल सेंटर आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए स्कार्पियो गाड़ी का फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर एरिया में घुमाते रहते है।
पहले युवती लोगों को काल करके लाटरी लगने का झांसा देती थी फिर अपने सीनियर से बात कराने की कहकर साथ बात करा कर PAYTM करा लेते थे।आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में ठगी का मुकदा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद अन्य दो आरोपियो को गिरफ्तार कर गाडी स्कार्पिओ व फर्जी नम्बर प्लेट , 4 मोबाइल फोन व फर्जी सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद बरामद कर। अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

25/02/2022

फरीदाबाद से यूक्रेन गए विद्यार्थियों के मां बाप का रो रो के बुरा हाल हाथ जोडकर अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहे हैं!
क्यों लोगो को विदेश जाना पड़ता है?
भारत में सुविधाएं क्यों नहीं हैं!
क्या कहते हैं परिवार जन देखे

25/02/2022

डिप्रेशन में था छात्र, 15वीं मंजिल से लगाई छलांग, देखिए

पुलिस आयुक्त श्री विकस कुमार अरोड़ा ने छायंसा थाने का किया औचक निरीक्षणथाने की साफ-सफाई, पेड़ पौधे देखकर कहा थाना जन्नत ...
25/02/2022

पुलिस आयुक्त श्री विकस कुमार अरोड़ा ने छायंसा थाने का किया औचक निरीक्षण

थाने की साफ-सफाई, पेड़ पौधे देखकर कहा थाना जन्नत नही है, लेकिन जन्नत से कम भी नही है

फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर महोदय श्री विकास कुमार अरोड़ा ने डीसीपी बल्लबगढ़ जयवीर राठी डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार,एसीपी तिगांव, एसएचओ ट्रैफिक के साथ बल्लबगढ़ जोन के थाना छायंसा का औचक निरीक्षण किया। सभी पुलिसकर्मी अपने काम में लगे हुए थे। थाना में संतरी ड्युटी पर मौजूद सिपाही नरेन्द्र ने पुलिस कमिश्नर को सलामी दी।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त आफिस से बिना पूर्व सूचना के थाना छायंसा में पहुंचे। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के साथ थाना के मालखाना, किचन, बाथरुम, टॉयलेट, पीने का पानी और थाना में जवानों के रहने के रुम का निरीक्षण किया। इसके बाद थाने के रजिस्ट्रर की जाँच की। पुलिस आयुक्त ने थाना के सुव्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा की सफाई स्वस्थ रहने की सर्वोतम रास्ता है। थानाक्षेत्र में बने पार्क की प्रशंसा करते हुए कहा की यहां का वातावर्ण फरीदाबाद के सभी थानों से काफी अच्छा है।

पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को सेवा-भाव से काम करने को कहा और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थाना के भोजन के वारे में सभी पुलिसकर्मियों से पूछा जिसपर पुलिसकर्मियों ने भोजन की अच्छे होने की बात कही जिस पर उन्होने भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने की बात कही। पुलिसकर्मियों को सहानुभूतिपूर्वक सेवा भाव व मानवीय व्यवहार बनाते हुए काम करने को कहा।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N. Bharat News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N. Bharat News India:

Share