20/09/2025
🎶🌿 बंसीवट – जहाँ गूँजती है कृष्ण की मधुर बंसी 🌿🎶
वृंदावन के पावन स्थलों में से एक बंसीवट वह अद्भुत स्थान है,
जहाँ श्रीकृष्ण अपनी बंसी की मधुर धुन बजाते थे। 🎼💖
किंवदंती है कि जब भी कृष्ण बांसुरी बजाते,
💫 गोपियाँ अपने घर-आँगन छोड़ कर उस संगीत में खोकर दौड़ी चली आतीं।
💫 हर धुन में प्रेम, भक्ति और आत्मा को छू लेने वाली दिव्यता समाई होती।
कहा जाता है कि यहाँ का हर वृक्ष आज भी उस अनोखी मधुरता को सँजोए हुए है।
बंसीवट हमें सिखाता है कि
👉 सच्ची भक्ति में मन-मोह लेने की शक्ति होती है,
👉 और प्रेम की धुन हमेशा हृदयों को जोड़ती है। 💛
🙏 राधे राधे! आइए, हम भी अपने जीवन में प्रेम और भक्ति की बंसी बजाएँ। 🙏
#बंसीवट #वृंदावन #राधाकृष्ण #मधुरबांसुरी #भक्ति #आस्था #रासलीला #जयश्रीकृष्ण