Hindu Chaupal

Hindu Chaupal Hind Chaupal News Channel

21/08/2025

कुत्ता प्रेमी प्रजातियों को अगर कोई कुत्ता कहता है तो इनको बुरा क्यों लगता है ??
इसका अर्थ है कि कुत्ता बुरा है ??
कुत्ता तो कुत्ता ही है न ।
वह भी तो पशु है ।

गाय प्रेमी को अगर कोई कहता है कि ये तो बिल्कुल गाय है या गौ है , तो वह तो प्रसन्न हो जाते हैं ।

किसी स्त्री को जो किसी अभिनेत्री से प्रेम करती हो , like करती हो , उसको अगर बोल दो कि बिल्कुल ऐश्वर्य राय लग रही है तो वह खुश हो जाती है ।

कोई ऋतिक को पसंद करता हो , उसको अगर बोल दो कि बिल्कुल ऋतिक या सलमान लग रहा है तो , वह तो गुस्सा नहीं होता बल्कि खुश होता है ।

अरे , जिसको आप प्रेम करते हैं , अगर कोई उसको बोल दे कि आप उसी तरह लग रहे हैं तो वह तो प्रसन्न हो जाता है ।

मैं अपने गुरु से प्रेम करता हूँ , जब कोई मुझे बोलता है कि आप बिलकुल अपने गुरु की तरह लग रहे हैं तो मुझे तो आनंद का पारावार नहीं होता ।

यह तो स्वाभाविक है कि जिससे आपको प्रेम होगा , आप उसी की तरह ही आचरण करेंगे और उसी की तरह लगना चाहेंगे ।

अब प्रश्न यहाँ खड़ा होता है कि जो स्त्रियाँ कुत्ते को बच्चा बच्चा कहती हैं , अगर उनको उनकी मम्मी कुतिया कहा जाय तो उनको बुरा क्यों लगता है ??

अरे वह तुम्हारा बच्चा है , तुम्हारी प्रजाति का है , उससे इतना प्रेम लेकिन उसके नाम से इतनी घृणा क्यों है ???

कोई भी Dog Lover या कुत्ता प्रजाति स्वयं को कुत्ता कहलवाने पर बुरा क्यों मान रहा है ??
इसका कोई ठोस कारण नहीं समझ आ रहा है !!

यह तो वही बात हुई कि गुड़ खाये और गुलगुले से परहेज़ !!

मुझे तो फूलों से पेड़ पौधों से बहुत प्रेम है ।
अगर मुझे कोई पुष्प बुलाये या कहे कि भैया जी आप बिलकुल फूलों की तरह लग रहे हैं तो मैं तो प्रसन्न हो जाऊँगा ।

फिर कुत्ता lover को अगर कोई Dog कहें या कुत्ता कहे तो उन्हें इस शब्द से घृणा क्यों है ??

कोई तो बात होगी न ।

यह वही Doggy हैं जो अन्य जानवरों को मारकर कुत्तों को मांस खिलाते हैं लेकिन बनते हैं Dogesh.

ये वहीं हैं जिन्होंने गाय कभी नहीं पाली या उसके प्रति इनका कोई प्रेम जाग्रत नहीं होता , लेकिन कुत्ते से मुँह चटवाने के लिये दिन रात लगे रहते हैं ।

ये वही प्रजाति हैं , जिनको कुत्तों द्वारा बच्चों को काटते देखकर , उन असंख्य बच्चों को तड़प तड़प कर मरते देख कर तनिक भी दया नहीं आती लेकिन कुत्तों से मुँह चटवाने के लिये रात दिन तख्तियाँ उठाये तैयार हैं ।

अब सोचिये इनकी कुत्ते वाली बुद्धि को ।
न कुत्तों को मारा जा रहा है , न कहीं उनको कोई पीड़ा दी जा रही है लेकिन बस यह कि उनको Dog Shelters में रखा जा रहा है ताकि उनकी भी देखभाल हो सके और लोग इसके शिकार न हों , लेकिन फिर भी कई लोगों कुत्ते की तरह केँ कें करने लगे हैं ।

घोर आश्चर्य होता है कि सबसे अधिक कुत्तों की महतारी स्त्रियाँ बन रही हैं ।
पता नहीं इनकी बुद्धि क्या होती है , कभी सूवर प्रजाति से संसर्ग कट suitcase या Fridge में मिलती है तो कभी कुत्तों से ।

क्या हो गया है हमारी स्त्रियों को ??

अस्तु । मुख्य प्रश्न फिर वहीं आकर रुक जाता है कि इतना कुत्ता प्रेमी होने के बाद भी यह लोग कुत्ता या कुतिया कहने पर क्यों छटपटा जाते हैं , इनको बुरा क्योंकर लगता है ??

या तो इनका प्रेम दिखावा या छलावा है या फिर कुत्ता प्रजाति बुरी है या ये लोग कुत्ते से घृणा करते हैं ।
इन दोनों के अलावा अन्य कोई कारण नहीं हो सकता ।

सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में घुसकर मुख्यमंत्री Rekha Gupta पर जानलेवा हमला करने के मामले में दिल्ल...
21/08/2025

सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय में घुसकर मुख्यमंत्री Rekha Gupta पर जानलेवा हमला करने के मामले में दिल्ली पुलिस सुरक्षा यूनिट की बड़ी लापरवाही मानी जानी है। सुरक्षा में चूक के कारण हमलावर मुख्यमंत्री पर हमला करने में कामयाब हो गया।

मुख्यमंत्री ने जैसे ही आरोपित राजेश भाई की शिकायत जानने की कोशिश की उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पास जाकर पहले ताबड़तोड़ दो थप्पड़ जड़ दिया फिर उनको बाल पकड़ कर खींचना शुरू कर दिया। उसके गुस्से व नफरत का आलम यह था कि बाल खींचते हुए उसने मुख्यमंत्री का बाल पकड़कर गिरा दिया और फिर पत्थर उठाकर मारने की भी काेशिश की।

हालांकि वह पत्थर मारने में कामयाब नहीं हो पाया। करीब 80 सेकेंड तक यह वाक्या चलता रहा लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा यूनिट के कर्मी हमलावर को तुरंत काबू नहीं कर पाए।

दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार किसी बड़े नेता की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जिस समय हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त मुख्यमंत्री के पीछे दो महिला पुलिसकर्मी समेत कुछ पुरुष पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर पुलिसकर्मी पास में माैजूद थे तब इस तरह की हैरान करने वाली घटना कैसे घट गई? दिल्ली में अब से पहले किसी बड़े नेता की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कभी नहीं हुई थी। इस घटना ने पूरी दिल्ली पुलिस की छवि को तार-तार कर दिया है।

मुख्यमंत्री को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है। तीन शिफ्ट में इनकी ड्यूटी होती है। मुख्यमंत्री के साथ हमेशा दो पीएसओ की ड्यूटी रहती है जो उनके बिलकुल नजदीक होती हैं। मूवमेंट के दौरान उनके वाहन के आगे और पीछे एक स्कॉट व एक पायलट गाड़ी चलती है जिसमें प्रत्येक में चार से पांच पुलिसकर्मी मौजूद होते हैं।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी साथ चलती है। कैंप कार्यालय व घर में परिसर के चारों तरफ गेट पर 15-20 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। घर के बाहर स्थानीय पुलिस की गारद भी रहती है। इतने तामझाम होने के बावजूद मुख्यमंत्री पर बुरी तरह से हमला करने में सक्षम हो जाना यह दिल्ली पुलिस की बड़ी चूक मानी जा रही है।

गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से पूरे घटनाक्रम के बारे में रिपोर्ट मांगी है। बेहद हैरानी की बात है कि आरोपित मंगलवार सुबह 11 बजे शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री के घर पर जाकर काफी देर तक किसी से फोन पर बातचीत की और वीडियो बनाया। उसके बाद अंदर भी जाकर प्रोटोकॉल ऑफिसर से बातचीत की और वीडियो बनाया लेकिन किसी को भी उसकी हरकत व मंशे पर शक नहीं हो पाया।

20/08/2025

जिसके मकान में प्रेमी संग रह रही थी महिला, उसी से बन गए संबंध फिर प्रेमी की कर दी हत्या, ऐसे खुला राज
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में एक युवक की ह*त्या के केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
पुलिस का कहना है कि मृ*त*क की महिला मित्र और उसके मकान मालिक को अरेस्ट किया गया है. इन दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए थे. जब महिला के प्रेमी ने शादी का दबाव डाला तो उसकी गला दबाकर ह*त्*या कर दी गई. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दरअसल, 6 अगस्त 2025 को चित्रावन सोसायटी से गोल चक्कर की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे एक युवक का श@व मिला था. मृ@तक की पहचान आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए रोहित के रूप में हुई, जो ग्राम नवल सूरजपुर थाना किठौर जिला मेरठ का रहने वाला था. शव पर चो*ट के निशान न मिलने से पहले यह मामला सामान्य मौ@त का लग रहा था, लेकिन पो@स्टमार्टम रिपोर्ट में द #म घुटने से मौ@त की पुष्टि हुई. इसके बाद मृ@त*क के पिता ने पुलिस को ह #त्या के मामले को लेकर तहरीर दी, जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू हुई.

एसीपी बेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि घटना को लेकर चार टीमों का गठन किया गया. सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से जांच आगे बढ़ाई. 19 अ को पुलिस ने युवक की महिला मित्र 40 वर्षीय बेबी कुमारी निवासी शांति नगर और उसके मकान मालिक 49 वर्षीय संजय कुमार को रिछपालगढ़ी पुलिया के पास से अरेस्ट कर लिया. आरोपी महिला की निशानदेही पर हत् #या में प्रयुक्त तकिया भी बरामद कर लिया गया.

विदेशी मां के पुत्र को राष्ट्रध्यक्ष बनाने की भूल यूक्रेन को बहुत महंगी पड़ी :-ये व्यक्ति नाटो की सदस्यता के लिए अच्छे ख...
20/08/2025

विदेशी मां के पुत्र को राष्ट्रध्यक्ष बनाने की भूल यूक्रेन को बहुत महंगी पड़ी :-
ये व्यक्ति नाटो की सदस्यता के लिए अच्छे खासे प्रगतिशील देश को खंडहर बना दिया ।
करीब 25% भाग रूस के कब्जे में दे दिया ।
लाखो लोगो को मरवा दिया । लाखो जनता को शरणार्थी बना कर दर दर भटकने को मजबूर कर दिया ।
कल अमेरिका ने घोषणा कर दिया की अब यूक्रेन कभी भी नेटो का सदस्य नही बन सकता ।
सफेद टीशर्ट पहन के बंदरो की तरह उछलकूद करने से देश नही चला करते बाबू । चाहे वो यूक्रेन हो या भारत ।
और एक बात... जेलस्की की मां भी विदेशी मूल की है और अपने यहां एक पाड़े की मां भी विदेशी मूल की है । महान नीतिकार चाणक्य जी की बात याद कर लीजिए ।।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मूर्खता ने यूक्रेन को बर्बाद कर दिया है । तो मामला यूं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं के साथ सोमवार को बैठक की. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कह दिया है कि यूक्रेन नाटो में शामिल नहीं होगा और न ही क्रीमिया (रूस के कब्जे वाला इलाका) उसे वापस मिलेगा। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अगर चाहें तो रूस के साथ जंग तुरंत समाप्त कर सकते हैं।
यानी जिस चीज के लिए जेलेन्सकी ने अपने खूबसूरत और बेहद तेजी से तरक्की कर रहे और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गेहूं सप्लाई करने वाले रेयर अर्थ मेटल सप्लाई करने वाले देश यूक्रेन को बर्बाद कर दिया
यानी नाटो की सदस्यता लेने की जिद
तो कल ट्रंप ने दुनिया के सामने कह दिया यूक्रेन को नाटो की सदस्यता कभी नहीं मिलेगी हां हम उसे सिक्योरिटी की गारंटी जरूर दे सकते हैं ।
यह मतलब ऐसा ही है कि मैं तो तुम्हें भाई के नजर से देखती थी । तुमने ही मन में प्यार की गलतफहमी पाल ली 😂😂
मतलब खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ा बारह आना
इसीलिए मित्रों किसी जोकर, लबार, मंदबुद्धि व्यक्ति को अपने राष्ट्र की कमान नहीं देनी चाहिए
और जिलेस्की की मां भी विदेशी मूल की थी
और चाणक्य ने क्या कहा था वह मुझे आप लोगों को बताने की जरूरत नहीं है

दोस्तो खान सर ने खरीदे न्यू थार गाड़ी जी हा दोस्तो आपलोग बिलकुल सही सुन रहे है क्योंकि दोस्तो आपलोग खान सर का न्यू थार क...
17/08/2025

दोस्तो खान सर ने खरीदे न्यू थार गाड़ी जी हा दोस्तो आपलोग बिलकुल सही सुन रहे है क्योंकि दोस्तो आपलोग खान सर का न्यू थार को देख भी सकते हैं जिसमे न्यू थार को खान सर की Wife As खान पूजा कर रही हैं
patna

13/08/2025

आवारा कुत्तों की नसबंदी बेहद जरूरी है, इससे बढ़ते हुए कुत्तों की संख्या रोको
वर्ना
1कुत्ता 4कुतिया 40पिल्ले नरक बना देंगे धरती को

Guess करिये  #अखिलेश_यादव,   #भारत के सबसे लम्बे  #व्यक्ति को किसलिए  #समाजवादी  #पार्टी में लिये होंगे🤣🤣🤣
09/08/2025

Guess करिये #अखिलेश_यादव, #भारत के सबसे लम्बे #व्यक्ति को किसलिए #समाजवादी #पार्टी में लिये होंगे🤣🤣🤣

Samjho.. ise.,..
08/08/2025

Samjho.. ise.,..

11/07/2025

हम तो कब्जा करेंगे, जिसकी हिम्मत हो आ जाए सामने।

08/06/2025
08/06/2025

जब सांपों का रेस्क्यू करने वाले को कांटा था सांप ने, हॉस्पिटल वीडियो। #सांप

Address

Faridabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindu Chaupal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share