Har khabar Faridabad

Har khabar Faridabad Journalist

घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने का हार, 2 अंगुठी, 4 जोडी झुमका, 2 जोडी बाली , 3 नाक के कोका, एक सोने की चैन व...
06/08/2025

घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने का हार, 2 अंगुठी, 4 जोडी झुमका, 2 जोडी बाली , 3 नाक के कोका, एक सोने की चैन व चॉदी की पायल बरामद

फरीदाबाद:- बता दें की ब्रिजेश वासी भारत कालोनी फऱीदाबाद ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह अपने पूरे परिवार के साथ 23 जुलाई को वैष्णो देवी माता के दर्शन करने गए थे तथा जब वापस आकर देखा तो घर पर सारा सामान भिखरा पडा था तथा अलमारी में सोने व चॉदी के आभुषण नही थे। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए थाना खेडीपुल की टीम ने आरोपी नौकर आरोपी प्रहलाद कुमार वासी गाँव दुर्गीपट्टी जिला मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया की आरोपी, शिकायतकर्ता की फेक्टरी में काम करता है तथा 23 जुलाई को जब शिकायतकर्ता व उसका परिवार वैष्णो देवी घुमने गया तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से सोने का हार, 2 अंगुठी, 4 जोडी झुमका, 2 जोडी बाली , 3 नाक के कोका, एक सोने की चैन व चॉदी की पायल बरामद की गई है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

समाजसेवा का सुंदर उदाहरण: बंन्नुवाल वेलफेयर द्वारा बुजुर्गों व जरूरतमंदों के लिए भोजन सेवा आयोजनआज दिन रविवार को बंन्नुव...
03/08/2025

समाजसेवा का सुंदर उदाहरण: बंन्नुवाल वेलफेयर द्वारा बुजुर्गों व जरूरतमंदों के लिए भोजन सेवा आयोजन

आज दिन रविवार को बंन्नुवाल वेलफेयर संस्था द्वारा लायंस क्लब नेहरू ग्राउंड में विशेष भोजन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों को स्वादिष्ट बंन्नुवाली भोजन परोसा गया। जो कि श्री गोल्डी अरोड़ा (पारस राय प्रॉपर्टी मास्टर) के सौजन्य से संपन्न हुआ।

बुजुर्गों ने कार्यक्रम का दिल से आनंद लिया और सभी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बंन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन वा टीम प्रॉपर्टी मास्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से
संस्था के प्रधान राकेश भाटिया,दिनेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, सुशील भाटिया, संजय अरोड़ा, राजेश भाटिया (कानपुर),सुशील भाटिया (दैनिक जागरण), रिंकल भाटिया, पार्षद हरिकृष्ण गिरोटी, संजय शर्मा, बिट्टू डंग, दीपक भाटिया,प्रेम बब्बर, सुनील बहल, रानी चोपड़ा, राजू भाटिया,एडवोकेट श्रीकर भाटिया, रवि कपूर, रवि सेठी उपस्थित रहे|
इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि समाज में सहयोग, सेवा और सम्मान की भावना जीवित है। सभी सहयोगियों व मेहमानों को आयोजकों की ओर से दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

03/08/2025

फरीदाबाद,,,

नशे की रोकथाम व एचआईवी , एड्स के विरुद्ध मैराथन ओर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

02/08/2025

युटुबर page पर फरीदाबाद की आम जनता को खबर और बड़ी-बड़ी नामी कंपनियों , दुकान के विज्ञापन दिखाने वाले धर्मेन्दर प्रताप के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता कानून की धारा BNS धारा 302,308(2) के तहत पुलिस स्टेशन डबुआ में मुकदमा दर्ज किया गया

25/07/2025

सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है। तो सीधे अपने मोबाईल में डायल करें 1064 यह एंटी करप्शन ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर है

25/07/2025

स्पा सेंट्रो से महिलाओं को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए की मांग।

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मिलकर लगायेंगे 12 सौ पौधेंग्रेटर फरीदाबाद।विद्यासागर ...
24/07/2025

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मिलकर लगायेंगे 12 सौ पौधें
ग्रेटर फरीदाबाद।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर अब रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस कड़ी में शुभाारंभ करते हुए बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब के साथ मिलकर तिगांव विधानसभा के गांव भूआपुर व भैंसरावली में लगभग सौ पौधें लगाएं। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के 11 वीं कक्षा के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अभियान को कामयाब कराने में पूर्ण सहयोग किया।
जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल (घरौडा) के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 12 सौ पौधों का लक्ष्य रखते हुए एक विशेष पौधारोपण अभियान चला रहा है। इस लक्ष्य में अब विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण करेगा। इस पूर्व में विद्यालय की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के अलावा राजकीय स्कूलों, पार्क, सडक़ के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर नीम, आमला, अर्जुन, आम, जामुन, अमरुद, पिलखन, पीपल, बड व अन्य पौधों का रोपण कर पौधे लगाएं जा चुके है। विद्यालय की तरफ से अब तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पौधारोपण करते हुए ग्रमाीणों को जागरूक किया जा चुका है, वहीं विद्यालय के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र में चौतरफा प्रंशसा हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ इस क्रम में रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान सौरभ मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने निर्णय लिया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आसपास के गांवों में 12 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर पौधारोपण करेगा और इस कार्य को पूर्णतया सिरे चढ़ाएगा। इस पौधारोपण के कार्यक्रम में विनय रस्तोगी, महेंद्र सर्राफा, एचके गोयल,मुकेश पीटीआई के अलावा भूआपुर स्थित राजकीय विद्यालय के प्रिसिंपल,प्राथमिक स्कूल की अध्यापको के साथ विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का विद्यार्थी एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

भूआपुर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पौधारोपण करते हुए रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन एवं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी सयुंक्त पौधारोपण करते हुए। ।

घर से लाखों के गहने व नगदी चुराने वाला आरोपी पुलिस की गिरफत में फरीदाबाद:- बता दें कि ललित कुमार वासी सेक्टर-8 फरीदाबाद ...
22/07/2025

घर से लाखों के गहने व नगदी चुराने वाला आरोपी पुलिस की गिरफत में

फरीदाबाद:- बता दें कि ललित कुमार वासी सेक्टर-8 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-8 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 जून को उसकी पत्नी ने अलमारी में कुछ ज्वैलरी व करीब 10 हजार रूपये रखे थे। जब उसकी पत्नी में 19 जुलाई को अलमारी को चैक किया तो पाया कि ज्वैलरी और पैसे गायब था। जिसे कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया था। जिस संबंध में थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-8 ने कार्रवाई करते हुए कपिल वासी गावँ करहाया जिला हाथरस उ.प्र. हाल तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता के घर पर काम चल रहा था जहां पर आरोपी करीब पिछले दस दिन से मजदूरी का काम कर रहा था। तभी आरोपी ने मौका देखकर घर से ज्वैलरी और पैसे अलमारी से निकाल लिए।

आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी से चोरी किए हुए गहने व 1500/-रू बरामद किए गये है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

22/07/2025

फरीदाबाद,,

26 साल से हरी साई संस्था की तरफ से लगाया जाता है शिविर देखे लाइव,,,,

Address

Faridabad
Faridabad
121002

Telephone

+917838913324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Har khabar Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Har khabar Faridabad:

Share