
06/08/2025
घर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने का हार, 2 अंगुठी, 4 जोडी झुमका, 2 जोडी बाली , 3 नाक के कोका, एक सोने की चैन व चॉदी की पायल बरामद
फरीदाबाद:- बता दें की ब्रिजेश वासी भारत कालोनी फऱीदाबाद ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह अपने पूरे परिवार के साथ 23 जुलाई को वैष्णो देवी माता के दर्शन करने गए थे तथा जब वापस आकर देखा तो घर पर सारा सामान भिखरा पडा था तथा अलमारी में सोने व चॉदी के आभुषण नही थे। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए थाना खेडीपुल की टीम ने आरोपी नौकर आरोपी प्रहलाद कुमार वासी गाँव दुर्गीपट्टी जिला मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की आरोपी, शिकायतकर्ता की फेक्टरी में काम करता है तथा 23 जुलाई को जब शिकायतकर्ता व उसका परिवार वैष्णो देवी घुमने गया तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से सोने का हार, 2 अंगुठी, 4 जोडी झुमका, 2 जोडी बाली , 3 नाक के कोका, एक सोने की चैन व चॉदी की पायल बरामद की गई है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।