Har khabar Faridabad

Har khabar Faridabad Journalist

20/09/2025

फरीदाबाद
सेवा पखवाड़ा के तहत डॉ भीम राव अंबेडकर भवन भीम बस्ती में रेड क्रॉस सोसाइटी और बीके हॉस्पिल की तरफ से लगाया गया निःशुल्क टीबी स्वास्थ्य जांच शिविर देख लाइव,,,

फरीदाबाद पुलिस ने अवैध  #हथियार रखने और उपलब्ध करवाने वालों पर शिकंजा कसा; 7 आरोपी  #गिरफ्तार, 2 देसी  #पिस्तौल, 1 देसी ...
18/09/2025

फरीदाबाद

पुलिस ने अवैध #हथियार रखने और उपलब्ध करवाने वालों पर शिकंजा कसा; 7 आरोपी #गिरफ्तार, 2 देसी #पिस्तौल, 1 देसी #कट्टा और 1 #कारतूस बरामद।

आज रैफरमुक्त फरीदाबाद आंदोलन सँघर्ष समिति ने सहयोगी साथियो को स्मृति चिन्ह वितरण किए इस कार्यक्रम मे आदरणीय मेयर फरीदाबा...
18/09/2025

आज रैफरमुक्त फरीदाबाद आंदोलन सँघर्ष समिति ने सहयोगी साथियो को स्मृति चिन्ह वितरण किए इस कार्यक्रम मे आदरणीय मेयर फरीदाबाद श्रीमती परवीन जोशी बत्रा जी व आदरणीय Dsp रेलवे श्री राजेश चीची जी ने आकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई व साथियो को अपने हाथों से स्मृति चिन्ह भेट करके उनका मनोबल भी बढ़ाया ।
इस कार्यक्रम मे हमने उनसे स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव जी से मुलाकात करवाने व श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कोलिज छायंसा को रोहतक पीजीआई की तर्ज पर अपग्रेड करने की मांग मुख्यमंत्री जी तक व स्वाथ्य मंत्री तक पहुचने का निवेदन किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी किया ।
उन्होंने जानकारी भी दी कि सरकार एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाने पर भी विचार कर रही है जिससे गरीब वंचित व मध्यम वर्ग की जनता को दिल्ही के मेडिकल कोलिज न जाना पड़ै व प्राइवेट अस्पताल जाने की मजबूरी से निजात भी मिले ।
हमारा सँघर्ष आगे भी जारी रहेगा जल्द मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी का डिप्टी स्पीकर हरियाणा श्री कृष्ण मिड्डा जी का धन्यवाद करने भी जायँगे व उनको अपनी बाकी बची जनहित मांग पर कार्य करने का निवेदन भी करेगे ।
आज के कार्यक्रम मे डिप्टी स्पीकर हरियाणा श्री कृष्ण मिड्डा जी चंडीगढ़ मे सरकारी कार्यक्रम होने की वजह से शामिल नही हो पाए उन्होंने फोन के द्वारा सारी टीम को बधाई दी व जींद आने का न्योता भी दिया ।
आज के कार्यक्रम मे बड़ै भाई पूर्व क्रिकेटर रणजी प्लेयर आदरणीय श्री संजय भाटिया जी की कमी सबको खली वह निजी व्यवस्ता के कारण नही आ पाए उन्होंने भी फोन के माध्यम से समस्त टीम को शुभकामनाएं दी ।

मोदी जी का नेतृत्व आज दुनिया में शांति स्थापित कर रहा है - राजेश नागरमंत्री राजेश नागर ने अनेक स्थानों पर प्रधानमंत्री न...
18/09/2025

मोदी जी का नेतृत्व आज दुनिया में शांति स्थापित कर रहा है - राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने अनेक स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस कार्यक्रम में भागीदारी की

फरीदाबाद।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंत्री राजेश नागर ने भी इन कार्यक्रमों में भागीदारी की और लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी का नेतृत्व न केवल भारत बल्कि दुनिया को राह दिखाने का काम कर रहा है। वह भारत माता के अनन्य सेवक और राष्ट्र नायक के रूप में हमारे सामने आज दुनिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्हें बॉस कहते हैं, तो यह हमारे लिए गर्व के क्षण होते हैं। बड़ी से बड़ी बीमारियां, महामारियां नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के आगे हार मानती हैं। दुनिया में जब कोविड ने हाहाकार मचा दिया, ऐसे समय में भी मोदी राज में सबका साथ सबका विकास की परिपाटी को निभाते हुए जनता अपने असहाय लोगों की सहायता में लग गई।
राजेश नागर ने सेक्टर 15 स्थित अटल कमल जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भागीदारी की और लोगों को बधाई दी।
उन्होंने अपने सेक्टर 37 स्थित कार्यालय पर भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया, जहां हजारों की संख्या में लोगों के बीच लड्डू वितरित किए गए। इसी के साथ तेरापंथ भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य और सेवा के महत्व के बारे में बताया।
नागर ने बताया कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा मना रही है जिससे कि लोगों को एक दूसरे के प्रति प्यार प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया जा सके। इसमें। सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने भाजपा खेड़ी मंडल द्वारा शिवालिक अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में खुद की भी जांच करवाई और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उत्तम स्वास्थ्य हमारी जरूरत है, तभी हम कुछ भी काम कर पाएंगे।
इस अवसर पर खेडी मंडल अध्यक्ष सुधीर मेहता, डॉ अनुज राघव, आराधना अस्थाना आदि के सहयोग से 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम में आरएसएस से सुधीर कपूर, टीना बेनटेक राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नेहा झा ,संदीप अधाना जिला आईटी सदस्य, राजेंद्र तालान, रेशम सिंह, महामंत्री शुभम भाटी एवं संजय भाटिया, उपाध्यक्ष कुसुम भाटी, सुनील खटाना उपाध्यक्ष, वैभव वशिष्ठ उपाध्यक्ष, आईटी से गुड्डू, मुकुंद, आशीष माहेश्वरी, नेत्रपाल चंदीला, रवि गुर्जर, पवन गुर्जर, रवींद्र सोलंकी, डॉ गौरव वाधवा, विनोद नागर, वीरेंद्र, तुषार, डॉ राहुल, आलोक, मास्टर मानसिंह आदि मौजूद रहे।

फोटो संलग्न हैं

रोहतक ब्रेकिंग रोहतक जिले के कलवाड़ी में रियान ऑयल नामक पेट्रोल पंप पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने की छापेमारी।छा...
18/09/2025

रोहतक ब्रेकिंग
रोहतक जिले के कलवाड़ी में रियान ऑयल नामक पेट्रोल पंप पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने की छापेमारी।

छापेमारी के दौरान पेट्रोल डीजल के मापदंड में पाई गड़बड़ी।

खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पेट्रोल और डीजल की पांच मशीनों को किया सील।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लिए पेट्रोल, डीजल के सैंपल।

सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप पर होगी उचित कार्यवाही।

18/09/2025

फरीदाबाद

मनमानी तरीके से घर का निर्माण करने पर स्थानीय लोग परेशान देखे लाइव,,,

खबरों बाबा विज्ञापन के लिए संपर्क करें,,, 7838913324

[email protected]

16/09/2025

फरीदाबाद

प्लास्टिक थैलियां पर बैन लगाने के लिए महाअभियान वार्ड नंबर 36 पार्षद कुलदीप साहनी। की सख्त हिदायद

[email protected]

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें,,, 7838913324

दिल्ली ब्रेकिंगहरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे कृषिभवन। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे नायब...
15/09/2025

दिल्ली ब्रेकिंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे कृषिभवन।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे नायब सैनी।

हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर भी साथ में मौजूद।

खाद्य आपूर्ति मामलों को लेकर बैठक में होगी चर्चा।

मंत्री राजेश नागर से मिले हरियाणा प्रदेश के राइस मिलर्स डीलर्स शीघ्र ही राइस मिलर्स की समस्याओं का निवारण किया जाएगा - र...
14/09/2025

मंत्री राजेश नागर से मिले हरियाणा प्रदेश के राइस मिलर्स डीलर्स
शीघ्र ही राइस मिलर्स की समस्याओं का निवारण किया जाएगा - राजेश नागर

चंडीगढ़। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने आज हरियाणा प्रदेश राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक में सदस्यों को आश्वासन दिया कि उन्हें पेश आ रही हर समस्या का हल जल्द किया जाएगा।
एसोसिएशन के सदस्यों ने आज अपनी समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री से हरियाणा सिविल सचिवालय में मुलाकात की थी। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत छाबड़ा और महासचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक कस्टम मिल्ड राइस का 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसलिए गत एके भांति महीनेवार चावल लगवाने का कोटा निर्धारित किया जाए। इस कोटा के बनने से ही राइस मिलर अपने राइस मिलिंग चार्जेस ले सकेंगे और उस पर पीनल इंट्रेस्ट नहीं लगेगा।
एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री राजेश नागर को बताया कि कस्टम मिल्ड राइस पर बोनस राशि की लिस्ट अभी तक नहीं बनी है। उन्होंने धान सँभालने के लिए तिरपाल और कैरेट के किराए की भी मांग रखी।
मंत्री नागर ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे इन सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निवारण के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चर्चा करेंगे।

सामाजिक सहयोग संस्थाओं का प्रमुख चरित्र होता है - राजेश नागर लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की चैरिटी की मंत्री राजेश ना...
14/09/2025

सामाजिक सहयोग संस्थाओं का प्रमुख चरित्र होता है - राजेश नागर
लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की चैरिटी की मंत्री राजेश नागर ने की प्रशंसा

फरीदाबाद।
लायंस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा बसंतपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य पदार्थ वितरण किए और बडौली गांव के सरकारी स्कूल के लिए दो वाटर कूलर दान दिए। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर विशेष रूप से मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि संस्थाओं को सामाजिक योगदान करना ही चाहिए क्योंकि यही उनका मूल चरित्र है। उन्होंने लायंस क्लब की उनके सामाजिक सरोकारों के लिए धन्यवाद किया। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन बाढ़ प्रभावितों में निरंतर कार्य कर रहे हैं। किसानों के नुकसान का निरंकार आंकलन किया जा रहा है। कैंपों में सभी प्रकार की दवाई और भोजन की निरन्तर व्यवस्था की जा रही है। लेकिन जनहित के कार्यों के लिए सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग आवश्यक है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में सहयोग करें। गौरतलब है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती होती है।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ओंकार सिंह रेणु, लायन एनके गुप्ता, योगेश गुप्ता, राहुल सिंघल, सीएल जैन, अजय शर्मा, संदीप गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

14/09/2025
13/09/2025

गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह द्वारा थाना दिवस में जनसुनवाई की गई तथा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया*

Address

Faridabad
Faridabad
121002

Telephone

+917838913324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Har khabar Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Har khabar Faridabad:

Share