Bharat AAJ TAK

Bharat AAJ TAK NEWS CHANNEL

24/07/2025
पुलिस प्रेस नोट 23 जुलाई 2025नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ की टीम ने किया गिरफ्तारफरीदाबाद:...
24/07/2025

पुलिस प्रेस नोट 23 जुलाई 2025

नाबालिक के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सदर बल्लभगढ में एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 21 जुलाई को जब घर पर कोई नहीं था तो एक लडका उसके घर में घुसा और उसकी नाबालिक बेटी के साथ गलत काम किया। जिस शिकायत पर थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने मोहम्द आरजु (19) वासी गांव सैदपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल चंदावली, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि जब पिडित के घर पर कोई नहीं था तो आरोपी मौका देख कर घर में घुसा और नाबालिक के साथ उसने गलत काम किया।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

पुलिस प्रेस नोट 23 जुलाई 2025हत्या के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तारफरीदाबाद:- बत...
24/07/2025

पुलिस प्रेस नोट 23 जुलाई 2025

हत्या के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 में बब्लू वासी सलेनगर नवादीय जिला बरेली हाल सरपंच कॉलोनी सेक्टर 20A फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 जुलाई को उसका भाई बीरपाल काम करने के लिए गया था। उनको सूचना मिली कि उसके भाई बीरपाल की मैनहेटन माल के पास मृत्यु हो गई है। जिस बारे पता लगा कि उसके भाई के साथ पड़ोसी लालू, जयपाल व संतोष ने शराब पी तथा उसके भाई के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 17 में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लालू वासी गांव मिलकपुर बोधा जिला बदायु यू0पी0 हाल सरपंच कॉलोनी सैक्टर 20ए फरीदाबाद व जयपाल वासी गांव गोरिया अहमद नगर जिला बरेली यू0पी0 हाल सरपंच कॉलोनी सेक्टर 20ए फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और मृतक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गयी। जिसको लेकर उन्होंने बीरपाल को पीट दिया दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता।

23/07/2025

कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने अपने जन्म दिवस पर किया पौधारोपण

22/07/2025

मैनहैटन मॉल के पास मिली युवक की डेड बॉडी परिवार ने लगाया ह+त्या का आरोप पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में

21/07/2025

बीपीटीपी चौक पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट

डॉ रघुनाथ राय ने सदैव जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा की : डॉ राजेश भाटियाडॉ अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रघ...
20/07/2025

डॉ रघुनाथ राय ने सदैव जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा की : डॉ राजेश भाटिया
डॉ अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रघुनाथ राय की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई
फरीदाबाद। नंबर एक में स्थित डॉ अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संथापक डा. अनिल मलिक के पिता व् निदेशक डॉ रघुनाथ राय की 19वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान पूजा अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा भंडारे के माध्यम से प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने डॉ रघुनाथ राय की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्तित्व की धनी थे और उन्होंने ताउम्र गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा की और उन्होंने शिक्षा में भी अपना योग दान दिया वे इसी स्कूल में केवल एक अध्यापक के रूप में कार्य किया और इन्होने बिना टुयूशन फीस के बच्चों को कई वर्षों तक टुयूशन की सेवा दी उन्हें डॉ साहब के नाम से जाना जाता रहा है उनके पुत्र डॉ अनिल मलिक के द्वारा जो स्कूल रुपी जो पौधा रोपा था, उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके पिता डॉ साहब ने सेवा रुपी जल प्रदान करते हुए उस स्कूल को वट वृक्ष का रुप दिया और उसी वट वृक्ष का संरक्षण उनके पुत्र वीरेंदर कुमार मलिक (वी.के. मलिक) द्वारा किया जा रहा है और बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जा रहा है। डॉ भाटिया ने कहा कि उनके पुत्र वीरेंदर कुमार मलिक (वी.के. मलिक) व् उनके संबधी पटेल चंद के साथ मिलकर मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने आज डॉ रघुनाथ राय जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके आदर्शाे पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर निशि अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रेखा जोहरा, नेहा चौहान, नीतू भाटिया, अनु भाटिया, नीलम सचदेवा, सीमा भाटिया, संदीप कौर, मान्या रतड़ा, चाहत नागी, मोनिका मुद्गल, शालू, हर्षिता, नीतू रहेजा, रजनी खस, रेखा वधवा, अशोक बैंसला, विकास शर्मा, सुनीता गग्गर, हिमानी, इन्दु देसवाल, शोभा शर्मा व् सदस्यों में सचिन भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, जतिन गाँधी, रमन तिवारी व् बबलू त्रिपाठी मौजूद रहे

20/07/2025

गाड़ी के ऊपर गिरा बिजली का खंबा नई गाड़ी का हुआ नुकसान बिजली विभाग के लापरवाही आई सामने

Address

Faridabad

Telephone

+919910958602

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat AAJ TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat AAJ TAK:

Share