Srishti Tv

Srishti Tv Social media agency.Media/News company, News & media website

12/08/2025

फरीदाबाद एक नंबर मार्केट हनुमान मंदिर जन्माष्टमी को प्रोग्राम को लेकर राजेश भाटिया जी अपने सभी सेवादारों के साथ बैठकर कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी के बारे में मीडिया के सामने अपनी बात रखें

12/08/2025

संसद भवन में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी ने '124 वर्षीय' मतदाता 'मिंता देवी' वाली टी-शर्ट पहनी। @@@@

11/08/2025

मीरा हॉस्पिटल प्रा. लि.
14/988 सराय गोपाल रेलवे क्रॉसिंग भदरी मलाका प्रयागराज ।
द्वारा आज दिनांक 11/08/2025 को ग्राम ASTHARA में नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एवं खून जांच एवं दवाई वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें 560 मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई और ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच भी नि:शुल्क की गई।
जिसका सारा श्रेय *मीरा हॉस्पिटल प्रा. लि*. के कुशल डॉक्टर श्री अमित आर्या, डॉक्टर राहुल गुप्ता डॉक्टर धनंजय गुप्ता एवं *मीरा हॉस्पिटल प्रा. लि.
के डायरेक्टर श्री अखिलेश कुमार जी को जाता है।
जिनकी निगरानी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
स्वास्थ्य शिविर को शकुशल संपन्न कराने में *मीरा हॉस्पिटल प्रा. लि.
के सभी कुशल नर्शिंग स्टाफ सुधा सुषमा प्रिया पैथोलॉजी स्टॉफ राज विश्वकर्मा एवं मैनेजर लवकुश मिश्रा का बहुत बड़ा योगदान रहा।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री सुरेश कुमार सरोज जिला सूचना अधिकारी सन्त कबीर नगर श्री राजेंद्र प्रसाद श्री बृजेश कुमार एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा संपन्न कराया गया।

10/08/2025

गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के भिटी बाजार से सीधी लाइव तस्वीर बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना मुन्ना वर्मा की प्रतिमा का अनावरण

07/08/2025

गोरेयकोठी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता विवेक वर्मा उर्फ हनी वर्मा गोरेयकोठी विधानसभा क्षेत्र के जनता के बीच हमेशा सेवा भाव के लिए खडे रहते हैं 10 तारीख को विशाल कार्यक्रम इन्होंने रखा है कार्यक्रम स्थल भिठी स्कूल के प्रांगण में 10 तारीख को आने को लेकर अपने समस्त जनता को अपने कार्यक्रम में बुलाने के लिए अपील किए

07/08/2025

पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नयन पाल रावत गांव मोहना मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे एवं गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने पहुंचे विधायक जी पृथला में हो रहे कार्यक्रम या धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं

06/08/2025

गोरिया कोठी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर लोगों का समस्या के बारे में चर्चा कर रहे हैं

06/08/2025

सिवान जिला के पचपकड़िया पकड़ी बाजार आयुर्वेदिक चिकित्सा वैध जितेंद्र प्रसाद 100% गारंटी के साथ उपचार करते हैं चर्म रोग गुप्त रोग गठिया साइटिका गैस्टिक बवासीर इत्यादि बीमारियों का सफल इलाज के लिए जरूर पहुंचे अंग्रेजी दवा खा खा कर हो गए हैं आप परेशान अंग्रेजी दवा खाते हैं तब तक ठीक रहता है दवाई बंद कर देते हैं बीमारी बढ़ जाता है लेकिन एक बार आयुर्वेदिक चिकित्सा जड़ी बूटियां पर आप एक बार विश्वास जरूर करें जिनका मोबाइल नंबर 84486 30317

05/08/2025

उत्तराखंड में भयंकर आपदा। उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद कई लोगो के लापता होने की खबर.उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हाहाकार, मलबे ने मचाई भारी तबाही, बादल फटने से खीर गंगा में बाढ़, दर्जनों घर तबाह !

04/08/2025

बलिया के नौरंगा और भुवाल छपरा में गंगा के कटान से हाहाकार, घर के घर धाराशायी हो गए। सपनों के आशियाने से जंगले और किवाड़ निकालकर लोग ले जा रहे हैं

03/08/2025

गोपालगंज के बैकुंठपुर में पहुंचे तेजस्वी यादव इस बारिश के मौसम में भी भारी जनसंख्या में महिलाएं दिखी रक्षाबंधन के उपलक्ष में महिलाओं से राखी बंधवाने पहुंचे तेजस्वी यादव

02/08/2025

सीवान मंडल कारा में बंद मोहद्दीपुर निवासी सैफ अनवर उर्फ बिहारी बाबू की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन ने उसे फांसी लगाकर मार डाला।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Srishti Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Srishti Tv:

Share