Bemishal Faridabad news

Bemishal Faridabad news This is media page is manually used for public service.

31/08/2025

कृष्णा कॉलोनी सेक्टर 20b निवासी 25 वर्षीय अरविंद कुमार 29 अगस्त 2025 से लापता जिस किसी को दिखे दिए हुए नंबर पर संपर्क करें 9540653680 अरविंद का मानसिक संतुलन भी है खराब

फरीदाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने बलजीत कौशिक कांग्रेस ने करीब 12 साल बाद हरियाणा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की ...
13/08/2025

फरीदाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने बलजीत कौशिक कांग्रेस ने करीब 12 साल बाद हरियाणा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की

कांग्रेस के युवा नेता नितिन लखन कुमार सिंगला जी को बेमिसाल फरीदाबाद न्यूज़ की तरफ से  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए      ...
13/08/2025

कांग्रेस के युवा नेता नितिन लखन कुमार सिंगला जी को बेमिसाल फरीदाबाद न्यूज़ की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय प्रताप जी को बेमिसाल फरीदाबाद न्यूज़ की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं         ...
23/07/2025

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय प्रताप जी को बेमिसाल फरीदाबाद न्यूज़ की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

नगर निगम फरीदाबाद में पार्षद के रूप में मनोनीत हुए जसवंत सैनी (उर्फ़ जसवंत पवार)
11/07/2025

नगर निगम फरीदाबाद में पार्षद के रूप में मनोनीत हुए जसवंत सैनी (उर्फ़ जसवंत पवार)

छात्र नेता कृष्ण अत्री बने युवा कांग्रेस हरियाणा के नव निर्वाचित प्रदेश महासचिव   #ʜᴀʀʏᴀɴᴀ
17/06/2025

छात्र नेता कृष्ण अत्री बने युवा कांग्रेस हरियाणा के नव निर्वाचित प्रदेश महासचिव
#ʜᴀʀʏᴀɴᴀ

10/06/2025

बल्लभगढ़ रेलवे ट्रैक पर एक पिता ने ट्रेन से कटकर अपने चार बच्चों के साथ मिलकर की खुदकुशी

Please friends watch this vedio and subscribe this YouTube channel  The teaser of the new song has been launched up k ra...
09/06/2025

Please friends watch this vedio and subscribe this YouTube channel The teaser of the new song has been launched up k raja

UP KE RAJA TEASER | Gyanender Sardhana | Neerav Rathore | Rahul Karotiya & Sunny Dagar | ♐ Starring :- Rahul karotiya & Sunny D...

*फोर्टिस हेल्थकेयर और डीएमआरसी ने तंबाकू सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मिलाया हाथ, तंबाकू विरोधी अभियान...
06/06/2025

*फोर्टिस हेल्थकेयर और डीएमआरसी ने तंबाकू सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मिलाया हाथ, तंबाकू विरोधी अभियान के माध्यम से 50,000 से अधिक यात्रियों तक पहुंच बनायी*

*- दिल्ली-एनसीआर के 10 अत्यधिक व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर आम जनता को जागरूक बनाने का अभियान –*

दिल्ली-एनसीआर, 06 जून, 2025: फोर्टिस हेल्थकेयर ने इस साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के साथ मिलकर, आम जनता को जागरूक बनाने का अभियान शुरू किया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में राजीव चौक, मालवीय नगर और नेताजी सुभाष प्लेस समेत 10 सर्वाधिक व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर आम जन को जागरूक बनाने वाली इस गतिविधि के चलते ये स्टेशन हेल्थ एंगेजमेंट ज़ोन्स के रूप में सामने आए। इस पहल के अंतर्गत, जागरूकता बूथ लगाए गए जहां प्रशिक्षित टीमों ने क्यूआर-कोड वाले रिसोर्स कार्ड वितरित किए। ये कार्ड डिजिटल हब से लिंक किए गए थे और इनके जरिए साक्ष्य-आधारित तंबाकू छुड़वाने वाले टूल्स, हेल्पलाइन और अन्य प्रेरणास्पद सामग्री को उपलब्ध कराया गया।
इस ज़मीनी गतिविधि के माध्यम से 50,000 से अधिक लोगों तक पहुंच बनायी गई और डिजिटल हब ने एक ही दिन में 30,000+ QR कोड स्कैन्स दर्ज किए – जिससे स्पष्ट है कि आम जनता को भी तंबाकू की लत छोड़ने से संबंधित विश्वसनीय स्रोतों और जानकारी की आवश्यकता है। इस गतिविधि को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए एक अग्रणी रेडियो स्टेशन ने मुफ्त एयरटाइम उपलब्ध करवाकर कैम्पेन को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद की। रेडियो सेग्मेंट्स में फोर्टिस के डॉक्टरों, रियल-टाइम टेस्टिमोनियल्स, आरजे द्वारा इंटरेक्शंस और तंबाकू सेवन के स्वास्थ्य पर प्रभाव संबंधी क्यूरेटेड कन्टेंट को भी प्रसारित किया गया। साथ ही, सोशल मीडिया रील्स तथा स्टेशन से प्रसारित संदेशों ने भी इस विषय को दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद की।
फोर्टिस ने अपने अभियान के थीम “से नो टू टबेको, से यॅस टू लाइफ” के जरिए सार्वजनिक मेट्रो स्थलों को जागरूकता तथा जुड़ाव के स्थलों के रूप में बदला है। प्रत्येक गतिविधि के तहत्, बड़े आकार में दृश्यात्मक सामग्री, सूचनात्मक बोर्ड, प्लेकार्ड के अलावा ज़मीनी स्तर पर तैनात टीमों को लगाया गया जिन्होंने यात्रियों के साथ बातचीत कर, हर दिन के सफर को स्वास्थ्यवर्धक जीवन में बदलने के तौर-तरीकों की जानकारी प्रदान की।
इस कैम्पेन को 10 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर लॉन्च किया जा रहा है, और हरेक लोकेशन को फोर्टिस फेसिलिटी से जोड़ा गया है।
क्र.सं. मेट्रो स्टेशन लाइन संबंधित फोर्टिस यूनिट
1 नेताजी सुभाष प्लेस 1 फोर्टिस शालीमार बाग
2 राजीव चौक 3 फोर्टिस ओखला रोड
3 लाजपत नगर 6 फोर्टिस डिफेंस कालोनी
4 बोटेनिकल गार्डन 8 फोर्टिस ग्रेटर नोएडा
5 ग्रेटर कैलाश 8 फोर्टिस ला फेम, जीके-2
6 द्वारका 9 फोर्टिस मानेसर
7 मालवीय नगर 2 फोर्टिस वसंत कुंज
8 एस्कॉर्ट मुजेसर 6 फोर्टिस फरीदाबाद
9 वैशाली 4 फोर्टिस नोएडा
10 हूडा सिटी सेंटर 2 फोर्टिस गुरुग्राम

इन सभी स्थलों पर, फोर्टिस ने काफी आकर्षक बैकड्रॉप में, स्टाफ के लिए कैम्पेन-ब्रांडेड टी-शर्ट्स का वितरण किया, और साथ ही, इंटरेक्टिव प्लेकार्ड्स तथा सूचना बूथ भी लगाए हैं। यात्रियों को हेल्थ चेक-अप कूपन तथा क्यू-आर कोडेड टिकट दिए गए जिन्होंने उन्हें डिजिटल हब से कनेक्ट किया, और जिसके जरिए उन्हें तंबाकू सेवन से जुड़े जोखिमों के बारे में सत्यापित तथ्य, लत से छुटकारा पाने के लिए उपयोगी नुस्खों के अलावा प्रोफेशनल सपोर्ट और हेल्पलाइन तक एक्सेस भी उपलब्ध कराया गया।
डॉ ऋतु गर्ग, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, फोर्टिस हेल्थकेयर, ने कहा, “फोर्टिस में हमारा मानना है कि बचाव की शुरुआत जागरूकता से होती है। डीएमआरसी के साथ भागीदारी करते हुए हम इस संदेश को सीधे शहरी भारत यानि उनके यात्रियों तक पहुंचा रहे हैं। तंबाकू का सेवन जानलेवा (साइलेंट किलर) होता है, और यह पहल लोगों को इस बारे में सोच-विचार करने तथा लत की बजाय जीवन का चयन करने का संदेश देती है। हमें आशा है कि यह कैम्पेन परिवारों को इस विषय में महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने और लोगों को आवश्यकतानुसार सहायता लेने के लिए प्रेरित करेगा।”
राजीव चौक पर एक यात्री ने कहा, “मुझे किसी मेट्रो स्टेशन पर ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं वहां पर था। आमतौर पर, हम सभी भागते-दौड़ते हुए गुजरते हैं, शायद ही अपने फोन से बाहर देखते हैं। लेकिन स्टेशन पर एक हेल्थ बूथ को देखकर मैं रुक गया और सोच-विचार किया। यह बूथ एक संदेश था कि हेल्थ की अनदेखी नहीं की जा सकती – और यहां एक व्यस्त सार्वजनिक जगह पर इसके होने से, यह सच हो गया है।”
हूड सिटी सेंटर पर एक यात्री ने कहा, “तंबाकू का सेवन बेहद सामान्य है लेकिन इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं की जाती। तंबाकू की लत हर जगह फैल चुकी है – हर घर-परिवार में, हर गली-नुक्कड़ पर यह दिखायी देती है, लेकिन जीवन और स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों के बारे में कोई बात नहीं करता। इन हालातों में किसी अस्पताल को पहल करते हुए देखना और इतने बड़े पैमाने पर आम जन के बीच जागरूकता बढ़ाना सुखद अनुभव है।”
बोटेनिकल गार्डर्न मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री ने कहा, “मेरा भाई गुटखा चबाता है, यह क्यूआर कोडेड सूचना उसके लिए फायदेमंद हो सकती है। आमतौर पर वह इस बारे में किसी की बात नहीं सुनता, लेकिन यदि यह कार्ड उसे किसी प्रकार सहायता कर सकता है, तो मैं निश्चित रूप से उस तक इसे पहुंचाऊंगा।”
तमाम विनियामक प्रतिबंधों के बावजूद, ई-सिगरेट और तंबाकू उत्पाद कई अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से उपलब्ध हैं। यह कैम्पेन, खासतौर से युवाओं और इंप्रेशनेबल आबादी समूहों के स्तर पर जागरूकता और लत छोड़ने के लिए जरूरी मदद की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस चुनौती से निपटने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। भारत के अग्रणी एकीकृत हेल्थकेयर प्रदाता के तौर पर, फोर्टिस हेल्थकेयर सार्वजनिक स्वास्थ्य, रोगों से रोकथाम और जिम्मेदार तरीके से कम्युनिटी आउटरीच के प्रति वचनबद्ध है।

03/06/2025

इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंज बैंगलोर VS किंग इलेवन पंजाब के बीच होगा फाइनल मैच इस बार किसके सर पर सजेगा ताज कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं

Address

Faridabad
Faridabad
121001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bemishal Faridabad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share