Hindustan news updates

Hindustan  news updates Media news company

17/06/2025
गैर कानूनी तरीके से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला पुलिस टीम ने दो मामले किए दर्ज फ...
09/02/2025

गैर कानूनी तरीके से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला पुलिस टीम ने दो मामले किए दर्ज

फरीदाबाद- बता दे कि 8 फरवरी को थाना पल्ला में अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ थाना पल्ला की पुलिस टीम ने गैर कानूनी तरीके से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रो पर रेड की और दो नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों व सहयोगियों के खिलाफ मामले दर्ज किये।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस टीम के द्वारा MR गार्डन मैन बसंतपुर रोड गांव इस्माइलपुर फरीदाबाद में अवैध तरीके से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र पर रेड कर संचालक राजकुमार व सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मौके पर आरोपी सुनील कुमार वासी जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट फर्स्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। नशा मुक्ति केंद्र में 39 व्यक्ति रहने पाए गए, जिनको मुक्त कराया गया, इसके अलावा गैस गोदाम बसंतपुर पर भी टीम के द्वारा रेड की गई जहां पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक सुनील कुमार वासी ताजपुर पहाड़ी बुद्ध विहार नई दिल्ली व सहयोगियों के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से नशा मुक्ति केंद्र चलाने पर मामला दर्ज किया गया। सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशा मुक्ति केंद्र में 17 व्यक्ति मिले, जिनको भी मुक्त कराया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हैं बतलाया कि आरोपियों द्वारा अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे थे जिनके पास ना तो कोई लाइसेंस थे और ना ही कोई अधिकृत प्रमाण पत्र लिए हुए थे, इसके अतिरिक्त वहां पर कोई भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं थी और ना ही वहां पर उपस्थित लोगों को किसी से मिलने देते थे। यहां पर लोगों को 6 महीने से रखा हुआ था।

पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार नशा मुक्ति केंद्र को पिछले एक वर्ष से चला रहा है तथा वहीं सुनील कुमार पिछले दो वर्ष से नशा मुक्ति केंद्र चल रहा है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

09/02/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

अपराध शाखा सेक्टर 56 की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में असला बरामद, वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण करते हुए दो आरोपियों क...
09/02/2025

अपराध शाखा सेक्टर 56 की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में असला बरामद, वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- बता दे कि 8 फरवरी को अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि डबुआ कालोनी इंडस्ट्रीज एरिया गाजीपुर नियर केला गोदाम फरीदाबाद की एक वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा हैं। अपराध शाखा सेक्टर 56 इंचार्ज नरेश ने अपनी टीम SI सत्यवान HC जगदीश , उदयवीर व सिपाही रिंकू, नसीब, तिलक, मितेश के साथ सूचना के अनुसार अपराध शाखा टीम ने मौके पर रेड की। जहां पर वर्कशाप के अन्दर दो व्यक्ति को अवैध हथियार के निर्माण करते हुए काबू किया, पूछताछ पर एक ने अपना नाम अनुज कुमार(24) वासी गाँव इमादपुर केसर जिला फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश हाल संजय कालोनी फरीदाबाद व दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ (33) वासी गाँव सुजावलपुर जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल संजय कालोनी फरीदाबाद बतलाया, यह व्यक्ति उस समय हथियार बनाने का समान देने मे सहायता कर रहा था। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि अपराध शाखा की टीम ने मौके से देसी पिस्तौल -4, देसी पिस्टल -3, पिस्टल स्लाईड तैयार -14, पिस्टल स्लाईड अधूरी -13, स्लाईड पिस्टल मैटेरियल -12, ग्रिप पिस्टल मैटेरियल -11,तैयार सुधा ग्रिप पिस्टल—2, कटर ब्लेड -3,बैरल सैम्पल -1,बीट -20, ग्राइंडर मशीन -1, कटर मशीन -1, वैल्डिंग मशीन -1, लोहा रेती-3, लोहा चाबी -6, लोहा प्लाश-1, खराद मशीन -2, ड्रिल मशीन -1 बरामद किए।

आरोपी अनुज ने पूछताछ में बतलाया कि वह खराद की मशीन पर काम करता था, वर्कशॉप संचालक शशि वासी मुंगेर बिहार ने उसको इस वर्कशॉप पर काम करने के लिए कहा, वह पिछले 1 महीने से इस वर्कशॉप में काम कर रहा था, इस वर्कशॉप में अवैध हथियार बनाए जाते थे, वह एक पीस बनाने के ₹2000 लेता था।

आरोपी सौरभ ने बतलाया कि वह वर्कशॉप संचालक शशि को पिछले 10-12 साल से जानता है, पिछले एक माह से शशि की इस वर्कशॉप में काम कर रहा था तथा ₹2000 प्रत्येक पीस के लेता था। दोनों आरोपियों को मामले में अधिक जानकारी व वर्कशॉप संचालक की गिरफ्तारी के लिए 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सौरभ सिंह, IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का संभाला पदभार, महिला सुरक्षा व अपराध पर अंकुश लगाना र...
22/11/2024

सौरभ सिंह, IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद का संभाला पदभार, महिला सुरक्षा व अपराध पर अंकुश लगाना रहेगी प्राथमिकता,

फरीदाबाद:- 22 नवम्बर 2024,

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा सौरभ सिंह, IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा आज 22 नवम्बर को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण किया गया है।

कार्यालय पहुंचने पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा उनको गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सौरभ सिंह IPS अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साउथ रेंज रेवाडी से स्थानांतरित होकर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के पद पर नियुक्त हुए है। वे 1998 बेच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी है, मूल रुप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। अपने इस 26 वर्ष के कार्यकाल के दौरान नव नियुक्त पुलिस आयुक्त विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रहे। उन्होंने जिला फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर, सिरसा, रोहतक व जींद में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम व पुलिस अधीक्षक यातायात भी नियुक्त रहे। पुलिस महानिरीक्षक होते हुए उन्होंने पुलिस आयुक्त पंचकुला, IG STF, IG CRIME, IG SECURITY, IG IRB जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाए दी है। बेहतर अनुसंधान कार्य व सेवाओं के लिए वर्ष 2018 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। अक्टूबर 2024 में वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदोन्नत हुए हैं।

पदभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध व अन्य पहलुओं बारे सामान्य चर्चा की।

नव नियुक्त पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, IPS ने पदभार सम्भालने के बाद कहा कि जिला फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है जो दिल्ली व गुरुग्राम से लगती है। जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखना, महिला सुरक्षा, कमजोर वर्ग का सहयोग करना व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना फरीदाबाद पुलिस की प्राथमिकता होगी। उन्होने आगे कहा कि शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करके सेवा भावना से पुलिस द्वारा कार्य किया जाएगा। जनता की किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त फरीदाबाद में अपराध को नियंत्रित करना भी पुलिस की मुख्य प्राथमिकता रहेगी।

पुलिस प्रवक्ता।

22/11/2024

*मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में बिना वैध डिग्री के डेंटल क्लीनिक पर की गई कार्यवाही

Hindustan news updates

थाना पल्ला पुलिस टीम ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता अभियान करते नशे के आदी लोगों को स्थानीय डॉक्टरों के सहयोग ...
22/11/2024

थाना पल्ला पुलिस टीम ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता अभियान करते नशे के आदी लोगों को स्थानीय डॉक्टरों के सहयोग से परामर्श दिलाकर किया जागरुक

फरीदाबाद- 22 नरवम्बर 2024

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के दिशा-निर्देश के अन्तर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशे के दुष्परिणामों के बारे में लोगो को जागरुक करने के लिए तथा नशे के आदी लोगो को डॉक्टरों से परामर्श दिलाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस थाना पल्ला की टीम ने नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए नशे के आदी करीब 50 लोगो को सेक्टर-14 रेड क्रॉस सोसायटी ड्रग एडिट में ईलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने जरूरतमंद लोगों को सामान्य चिकित्सा उपचार दिया गया तथा उन्हें नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक उपायए बतलाएं गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस टीम ने नशे के आदी लोगो को परामर्श दिलाने के साथ-साथ आमजन को भी नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया साथ ही डायल-112 और साइबर हेल्पलाइन के उपयोग और महिला विरुद्ध अपराध की जानकारी देकर जागरूक किया गया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से भी अपील है कि वह नशा तस्करों की सूचना हेल्पलाईन नम्बर 9050891508 पर देकर नशा तस्करी करने वालों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता।

देसी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से खरीद कर ल...
22/11/2024

देसी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से खरीद कर लाया था अवैध असला

फरीदाबाद- 22 नवम्बर 2024

बता दे कि 21 नवम्बर को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपराध शाखा टीम को अपने गुप्त सूत्रों से आरोपी मोहित पर देसी कट्टा होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी को सेक्टर-37 बाई-पास रोड से काबू कर लिया। आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। थाना सराय ख्वाजा में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामल दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहित मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के गांव बिछट सुजानपुर का रहने वाला है तथा वर्तमान में मलेरना रोड आदर्श नगर में रह रहा है।

पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के बस स्टैण्ड पर से किसी अनजान व्यक्ति से 5500/-रु में खरीद कर लाया था। अपराधिक रिकॉर्ड की जांच में आरोपी पर पूर्व में भी 2 चोरी के मामले थाना आदर्श नगर में दर्ज है।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में GRAP-IV लागू करने उपरांत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की लगातार विशेष कार्रवा...
21/11/2024

केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में GRAP-IV लागू करने उपरांत फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की लगातार विशेष कार्रवाई, किए 80 चालान ।

फरीदाबाद- केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा NCR में Graded Response Action PIan (GRAP) IV लागू किया जा चुका है। जिसके मध्यनजर पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर, IPS के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा GRAP-IV की उलघंना करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो इसी क्रम में 21 नवम्बर को यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा उलघंना करने वाले 80 वाहनों के चालान किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि NCR में GRAP-IV के नियम लागू होने उपरांत पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर, IPS के मार्गदर्शन में नियमों की उलंघना करने बारे यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिसके मध्यनजर 18 नवम्बर को 45, 19 नवम्बर को 177 व 20 नवम्बर को 68 वाहनों के चालान किए गए है जो इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए आज 21 नवम्बर को भी यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा GRAP-IV के नियमों की उलंघना करने वाले 80 वाहनों के चालान किए गए है। यातायात पुलिस फरीदाबाद की आमजन से अपील है कि GRAP-IV के अंतर्गत निर्धारित नियमों का पालन की जाए।

पुलिस प्रवक्ता।

देसी पिस्तौल व 2 कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तारफरीदाबाद-20 नवम्बर 2024अपराध शाखा टी...
20/11/2024

देसी पिस्तौल व 2 कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-20 नवम्बर 2024

अपराध शाखा टीम ने आरोपी नितिन उर्फ निक्की को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान तालाब रोड ओल्ड फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से देसी पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राजीव नगर ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि देसी पिस्तौल व 2 कारतूस को किसी व्यक्ति से 35000/-रु में फरीदाबाद से खरीदा है। आरोपी दुध डेरी चलाता है।

आरोपी पर पूर्व में लडाई-झगडे के 7 मामले दर्ज है। जिनमें 6 मामले थाना ओल्ड फरीदाबाद व एक सेक्टर-17 में दर्ज है।

आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

घर से लापता युवती को अपराध शाखा KAT व पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मऊ उत्तर प्रदेश से...
20/11/2024

घर से लापता युवती को अपराध शाखा KAT व पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मऊ उत्तर प्रदेश से किया तलाश

फरीदाबाद- 20 नवम्बर 2024

बता दे कि 04 नवम्बर को पुलिस चौकी सेक्टर-16 में लडकी (19) के पिता ने एक शिकायात दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी लडकी कॉलेज में पढ़ती है जो घर से बिना बताए निकल गई है। जिसपर मामला दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी।

मामले में अपराध शाखा KAT व पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अपने गुत सूत्रों से प्राप्त सूचना से मऊ जिला उत्तर प्रदेश का पता लगया। जहां से लडकी को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया।

लडकी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके कारण वह बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसको परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
20/11/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Pooja Anand, Prem Choudhury

Address

Faridabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan news updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share