NCR LIVE NEW'S

NCR LIVE NEW'S NCR LIVE NEWS "देखिए वही जो हो सही"
DELHI NCR की खबरें...

*NCR LIVE NEWS* भारत का सर्वश्रेष्ठ वेब चैनल है, चैनल का उद्देश्य समाज में चल रही गतिविधियों को आप लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए हमें आपका समर्थन चाहिए, आप हमें ईमेल ([email protected]) भी कर सकते हैं या (Facebook, Twitter, YouTube) से जुड़ सकते हैं। एनसीआर लाइव न्यूज चैनल पर खबर व विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें- *संवाददाता आकाश शर्मा 9910344171*

*हमारे चैनल को SUBSCRIBE करें बैल आइकन का बटन दबाएं ताकि खबर सबसे पहले आप तक पहुंचे*

*Like comment share to this channel*

राष्ट्रीय राजपूत परिषद के सौजन्य से किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।।ओनकौएस्ट लैबोरेटरी के सहयोग से सेक्टर 37 ...
19/05/2025

राष्ट्रीय राजपूत परिषद के सौजन्य से किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।।

ओनकौएस्ट लैबोरेटरी के सहयोग से सेक्टर 37 फरीदाबाद के शिव वाटिका पार्क में दिनांक 18 मई 2025 दिन रविवार को किया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में ओनकौएस्ट लैबोरेटरी ONCQUEST LABORATORY के टीम लीडर दलीप कुमार तथा उनकी टीम के सदस्यों ने मिलकर शिविर में जांच करवाने आए लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य जांच शिविर में राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर तिलक राज चौहान , राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान , संरक्षक के एस भाटी , परिषद के सम्मानित सदस्य जगजीत सिंह , कमल सिंह राघव, प्रियरंजन सिंह , रतन सिंह राघव के साथ-साथ सेक्टर के निवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर तिलक राज चौहान ने सवास्थ्य जाँच शिविर में आए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य की सबसे बड़ी पूँजी उसका स्वस्थ रहना ही होता है इसलिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाते रहना चाहिए ताकि किसी भी बीमारी को बढ़ने से पहले ही उसका इलाज सही समय पर किया जा सके।

12/04/2025

बिहार झारखंड मित्र मंडल द्वारा एम्स अस्पताल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस देखें ख़बर।।

23/03/2025

हरियाणा सरकार ने मध्यम वर्ग के व्यापारियों के लिए क्या ख़ास सौगात दी जानें इस ख़बर से लें पूरी जानकारी।

10/03/2025

राष्ट्रीय राजपूत परिषद फरीदाबाद द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, सामाजिक लोग हुए शामिल।।

होली का त्योहार टूटे हुए रिश्तों को फिर से स्थापित करने का एक अवसर है - ठाकुर तिलक राज चौहानराष्ट्रीय राजपूत परिषद द्वार...
09/03/2025

होली का त्योहार टूटे हुए रिश्तों को फिर से स्थापित करने का एक अवसर है - ठाकुर तिलक राज चौहान

राष्ट्रीय राजपूत परिषद द्वारा होली के उपलक्ष्य में दिनांक 09 मार्च 2025 रविवार को सेक्टर 37 फरीदाबाद के कम्युनिटी सेन्टर में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सर्वसमाज के लोगों ने हिस्सा लिया ।
इस समारोह में राष्ट्रीय राजपूत परिषद कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन की शोभा बढ़ाई तथा राष्ट्रीय राजपूत परिषद द्वारा सर्वसमाज के लोगों के साथ मिलकर होली मिलन के इस आयोजन की भरपूर सराहना की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर तिलक राज चौहान ने समाज को संबोधित करते हुए सभी राजपूतों को संगठित होकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने की अपील की तथा होली के त्योहार के सकारात्मक महत्त्व को समझाते हुए बताया कि होली का त्योहार टूटे हुए रिश्तों को फिर से स्थापित करने और नवीनीकृत करने का एक अवसर है। उन्होंने बताया कि होली मिलन का कार्यक्रम हमें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करता है जिसके लिए राष्ट्रीय राजपूत परिषद निरन्तर प्रयास कर रही है । उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत परिषद के उद्देश्यों एवं परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी सभी को अवगत कराया ।
राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गजेन्द्र सिंह चौहान ने होली मनाने के पीछे छिपे सामाजिक ,सांस्कृतिक , वैज्ञानिक और पारंपरिक महत्व को समझाते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे , प्रेम, उत्साह, सोहार्द और एकता का प्रतीक है और इस पर्व को हम सभी को आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में राजस्थान से आए हुए कलाकारों द्वारा होली के उपलक्ष्य में लोक गीतों एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने तो अतिथियों का मनमोह लिया।
इस होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय राजपूत परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक श्री केहर सिंह भाटी, संरक्षक श्री डी के चौहान, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर के राणा ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजपाल भाटी , राष्ट्रीय संगठन प्रभारी धीर सिंह चौहान , राष्ट्रीय सलाहकार विनोद तोमर , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश सेंगर , बिहार प्रदेश अध्यक्ष एस बी सिंह , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अंशुमन शेखावत तथा राजपूत समाज के गणमान्य व्यक्ति ठाकुर उमेश भाटी, श्री आनंद चौहान , श्री वैभव राज चौहान , श्री बीरेन्द्र गौड़ प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद , श्री अनुभव चौहान, बाजिदपुर नोएडा से चरण सिंह प्रधान ,जितेन्द्र नंबरदार
,लोकेश चौहान ,कृष्णपाल पूर्व प्रधान , कालकाजी से विनोद चौहान ,अभिमन्यु राणा एन आर आई ,श्री नारायण सिंह शेखावत जी , श्री तेजेन्द्र चौहान , कुलदीप शेखावत , अमित पाल जादौन, प्रमोद तोमर, बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर पंकज बत्रा, आरo डब्ल्यूo एo सेक्टर 37 की वरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती आशा शर्मा तथा उनकी समस्त कार्यकारिणी , आर्य समाज के प्रधान हाकिम चंद , सनातन धर्म मंदिर के प्रधान राजकुमार शर्मा, शिवमंदिर के प्रधान ,ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी, यादव सभा के पदाधिकारी तथा सर्वसमाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों श्री जितेन्द्र यादव , श्री अर्जुन वालिया , श्री अवनेश शर्मा, उमाशंकर गर्ग , संजय गर्ग, ओमप्रकाश पूनिया , महेन्द्र गर्ग, एडवोकेट हरिकिशन श्रीवास्तव, श्री पी सी शर्मा, विनोद गर्ग प्रधान वैश्य सभा तथा अन्य समाजों के पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

05/03/2025

मंदिर तोड़ने पर स्थानीय लोगों ने किया बवाल अधिकारियों से हुई बहस, लोगों ने की मंदिर निर्माण की मांग LIVE

28/02/2025

निम्मी रामकुमार भड़ाना ने की पदयात्रा Live

28/02/2025

वार्ड नंबर 21 में कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश बैंसला को जनता ने अन्न से तौला जीत का दिया आशीर्वाद Live

28/02/2025

वार्ड नंबर 21 में कैलाश बैंसला का एक तरफा माहौल जनता फूल मालाओं से किया स्वागत देखें पूरी ख़बर Live

28/02/2025

फरीदाबाद पहुंचे भाजपा नेता मनोज तिवारी वार्ड नं 26 से BJP प्रत्याशी लाल मिश्रा के की वोट देने की अपील।।

28/02/2025

वार्ड नं 21 से वीरेंद्र भड़ाना पहुंचे जनता के बीच प्रचार करने वोट की अपील लोगों का मिला समर्थन देखें पूरी ख़बर।।

28/02/2025

फरीदाबाद पहुंचे भाजपा नेता मनोज तिवारी Live..

Address

Faridabad
1

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NCR LIVE NEW'S posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NCR LIVE NEW'S:

Share