NAJAR Haryana

NAJAR Haryana news,media

11/06/2025

फरीदाबाद में पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पति ने चार बच्चों सहित ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर एक चार बच्चों के पिता ने अपने चारों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस मामले में आत्महत्या की वजह सामने निकल कर आई है की पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जिसके चलते उसने अपने चार मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
तस्वीरें फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से होकर गुजर रही रेलवे ट्रैक की है जहां पर चार बच्चों के पिता मनोज महतो जो कि बिहार के रहने वाले थे उन्होंने अपने चारों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जीआरपी थाना फरीदाबाद के SHO राजपाल एसीपी राजेश चेची व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां से पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवा दिया इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक मनोज महतो की पत्नी ने बताया कि वह अपने एक रिश्ते में लगने वाले भाई से फोन पर बात कर रही थी लेकिन उसके पति ने गलत समझा उसे लगा कि वह किसी और से बात करती है इसी को लेकर उसने बच्चों सहित इतना बड़ा कदम उठा लिया।
वहीं इस मामले में जीआरपी थाना एसएचओ राजपाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वह तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जानकारी मिलने के बाद एसीपी राजेश चेची भी मौके पर पहुंचे थे मृतक की जेब से एक फोन नंबर बरामद हुआ जो मृतक की पत्नी का था जिसके चलते मृतक की पत्नी से संपर्क हो पाया और उसकी पत्नी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई वहीं उन्होंने बताया कि मृतक मनोज महतो की पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी जिसके चलते मनोज महतो अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था जो आज अपने बच्चों को पार्क में घूमने के बहाने लेकर आया और गोल्डन टेंपल ट्रेन जो की पलवल की ओर से दिल्ली की ओर जा रही थी उसके सामने बच्चों सहित कूद कर आत्महत्या कर ली फिलहाल मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फरीदाबाद पुलिस ने सिविल अस्पताल में चल रहे हार्ट सेंटर मामले में लिया संज्ञान। 24 घंटे के अंदर जांच कर आरोपियों के खिलाफ...
11/06/2025

फरीदाबाद पुलिस ने सिविल अस्पताल में चल रहे हार्ट सेंटर मामले में लिया संज्ञान।
24 घंटे के अंदर जांच कर आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज, फरीदाबाद के सिविल अस्पताल हार्ट सेंटर में फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
सिविल अस्पताल में चल रहे ppp मोड के हार्ट सेंटर से जुड़े 6 लोगों के खिलाफ किया गया मामला दर्ज
फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन शर्मा के साथ अन्य 5 के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, पुलिस की जांच में डॉक्टर पंकज मोहन के सभी दस्तावेज़ और डिग्री निकले नकली
7 अलग- अलग धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला किया गया दर्ज, आरोपियों में डॉ एन प्रताप कुमार (CMD) मेडिट्रीना अस्पताल, दिलीप नायर एचआर हेड, पीयूष श्रीवास्तव सेंटर हेड व फाइनेंस मैनेजर, अजय शर्मा सेंटर हेड, मनदीप सेंटर हेड के खिलाफ मामला दर्ज, जिला के सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ppp मोड यानी पब्लिक+प्राइवेट+पार्टनरशिप के तहत मेडिट्रीना हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड हार्ट सेंटर के नाम से किया जा रहा था संचालित

11/06/2025

फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में चल रहे हार्ट सेंटर में डॉक्टर पंकज पर फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर होने के लगे आरोप,आरोपी ने कर दी 70 से 80 हार्ट सर्जरी, मरीजों की मौत के बाद मचा है हड़कंप।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा 70/80 लोगों की हार्ट सर्जरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉ. पंकज मोहन ने अपने हमनाम डॉक्टर के नाम का दुरुपयोग कर नौकरी प्राप्त की थी. तीन मरीज़ों की मौत के बाद मामला प्रकाश में आया डॉक्टर पर धोखाधड़ी और फर्जी बिलिंग के भी आरोप हैं। फिलहाल इस मामले में डीसीपी NIT मकसूद अहमद ने बताया की पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है जांच पूरी होने के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कारवाही अमल में लाई जाएगी।
तस्वीरें फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान अस्पताल की हैं जहां पर
राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद के इस अस्पताल में एक और ‘किडनी गैंग’ जैसा मामला सामने आया है. बता दें कि इस अस्पताल के हॉर्ट सेंटर में फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्ट ने लगभग 70/80 लोगों की हार्ट सर्जरी कर डाली है. मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को हटा दिया है।इस डॉक्टर की पहचान डॉ. पंकज मोहन के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने हमनाम डॉक्टर के नाम का दुरुपयोग कर कॉर्डियोलॉजिस्ट की नौकरी पायी और सर्जरी करके लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया हैरानी की बात तो यह है की ना तो इसकी भनक फ़रीदाबाद सिविल सर्जन और बादशाह खान सिविल अस्पताल की PMO को नहीं लगी।

2018 में शुरू हुआ था हार्ट सेंटर

जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार का मेडिट्रीना हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध हुआ था. इस अनुबंध के तहत साल 2018 में बीके अस्पताल में पीपीपी मोड पर हार्ट सेंटर शुरू किया गया था. इस सेंटर में पिछले साल जुलाई में डॉ. पंकज मोहन की नियुक्ति हुई थी. हालांकि उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद इसी साल फरवरी में उन्हें हटा भी दिया गया था. डॉ. पंकज पर बीपीएल, आरक्षित श्रेणी और आयुष्मान भारत योजना के तहत भी फर्जी बिल लगाकर धोखाधड़ी का आरोप है.डॉक्टर का नहीं हुआ वैरिफिकेशन
बीके अस्पताल के हार्ट सेंटर में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर हरियाणा सरकार और मेडिट्रीना हॉस्पिटल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध में डॉक्टरों के वैरिफकेशन की बात कही गई थी. प्रावधान किया गया था कि इस अस्पताल में किसी भी डॉक्टर की नियुक्ति से पहले उसका प्रधान चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वैरिफिकेशन कराया जाएगा. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने एमबीबीएस डॉ. पंकज मोहन शर्मा की नियुक्ति कर ली और वैरिफकेशन नहीं कराया. वही इस मामले में शिकायतकर्ता संजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें मेडिट्रिना हार्ट सेंटर में पंकज मोहन नाम के डॉक्टर के फर्जी होने की सूचना मिली थी जिसने असली डॉक्टर पंकज मोहन के नाम का फायदा उठाकर अपने पंकज मोहन डॉक्टर होने के कागज लगाकर मेडिसिन हार्ट सेंटर में न केवल नौकरी प्राप्त की बल्कि 70 से 80 ऑपरेशन कर डाले जिनमें से कई वर्षों की मौत भी हो चुकी है इस मामले में उन्होंने अपने स्तर पर फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन के साक्ष्य जुटाए साक्ष्य के सामने आने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत 3 नंबर पुलिस चौकी और फरीदाबाद के सिविल सर्जन को दी लेकिन शिकायत मिलने के बाद भी ना तो सिविल सर्जन की तरफ से और ना ही पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई की गई जिसकी शिकायत उन्होंने आज डीसीपी एनआईटी को मिलकर दी है डीसीपी ने उन्हें जल्द से जल्द जांच कर फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वही इस मामले में बादशाह खान सिविल अस्पताल की पीएमओ सत्येंद्र वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें तीन नंबर पुलिस चौकी के से जानकारी मिली थी पुलिस ने उनसे डॉक्टर पंकज मोहन के कागज मुहैया कराने की मांग की थी उनकी तरफ से पुलिस को कागज मुहैया करा दिए गए हैं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में डीसीपी एनआईटी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता संजय गुप्ता द्वारा बादशाह खान सिविल अस्पताल में चल रहे मेडिट्रिना ग्रुप के हार्ट सेंटर में फर्जी डॉक्टर पंकज मोहन द्वारा फर्जी कागजात पेश कर नौकरी प्राप्त करने और 70 से 80 सर्जरी कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस बारीकी से कागजों की जांच कर रही है जांच के बाद जो भी निकल कर आएगा उसके हिसाब से उचित कानून कारवाई की जाएगी।

17/05/2025

फरीदाबाद में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने पर युवक को बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट शव को घसीट कर बीच सड़क पर फेंका सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें , 2 आरोपी किए गिरफ्तार।
हरियाणा के जिले फरीदाबाद में बीती रात थाना पल्ला इलाके में एक 25 वर्ष से युवक को दो चचेरे भाइयों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, इतना ही नहीं हत्यारों ने उसके शव को घसीटते हुए भी सड़क पर फेंक दिया जिसकी तस्वीर भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि मृतक युवक और हत्यारों के बीच पुरानी रंजीश चल रही थी, मृतक युवक फेसबुक पर हत्यारों को लेकर अभद्र टिप्पणी करता रहता था इसी के चलते बदमाशों ने उसे प्लानिंग के तहत गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया इस मामले में सीसीटीवी तस्वीर भी सामने आई है एसीपी अमन यादव ने बताया कि बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायर किए थे।
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों में आप साफ़ तौर से देख सकते हैं हत्यारों ने न केवल पल्ला इलाके के ही रहने वाले 25 वर्षीय सूरज को गोलियों से भून डाला और उसे मौत के घाट उतार दिया बल्कि सूरज की मौत के बाद उसके शव को घसीटते हुए बीच सड़क पर ले गए और बीच सड़क पर सूरज के शव को फेंक कर बदमाश फरार हो गए। जिसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि मृतक सूरज मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था जो यहां पर प्रॉपर्टी डीलर के पास प्रॉपर्टी का काम करता था 2017 में आरोपी रोहन और आकाश के साथ सूरज का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था तभी से दोनों में आपसी रंजिश चल रही थी लेकिन मृतक सूरज बार-बार फेसबुक पर आकाश और रोहन को लेकर अभद्र टिप्पणियां पोस्ट करता रहता था जिसके चलते दोनों में रंजिश और बढ़ती चली गई रोहन और आकाश ने प्लानिंग के तहत बीती रात सूरज को एक शराब के ठेके के पास घेर लिया और उसे पर ताबड़तोड़ 8 से 10 राउंड फायरिंग कर दी जिसके चलते सूरज की मौके पर ही मौत हो गई आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में सांप दिखाई दे रहा है कि हत्या के बाद आरोपी उसके शव को खींचकर सड़क पर फेंक रहे हैं। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहन और आकाश को गिरफ्तार कर लिया है मृतक सूरज के शव का बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है आरोपियों के पास हत्या में प्रयोग किए गए वेपन लाइसेंस नहीं थे और आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूछताछ की जा सके कि आरोपी हत्या में प्रयोग किए गए वेपन कहां से लेकर आए थे।

फरीदाबाद में तेज बारिश और तूफान का कहर, 7 हुए घायल, 1 युवक की मौत, बड़े-बड़े पेड़ टूट कर गिरे, दर्जनों गाड़ियों का हुआ न...
16/05/2025

फरीदाबाद में तेज बारिश और तूफान का कहर, 7 हुए घायल, 1 युवक की मौत, बड़े-बड़े पेड़ टूट कर गिरे, दर्जनों गाड़ियों का हुआ नुकसान, पेड़ टूट कर गिरने से गाड़ियों में हुआ भारी नुकसान।

12/05/2025

फरीदाबाद में तांत्रिक के चक्कर में आकर माँ ने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंका,बच्चे के सर्च ऑपरेशन में लगी कई टीम, पुलिस ने किया मामला दर्ज, शुरू की जांच।

हरियाणा के फरीदाबाद में एक मॉ के द्वारा अपने 2 साल के बच्चे को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। बच्चे को फेंकते हुए महिला को वहां से गुजर रही दूसरी महिला ने देख लिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद से पुलिस नहर के पानी में बच्चे की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना रविवार रात 10 बजे कि है। पुलिस को सूचना मिली कि बीपीटीपी चौक पर आगरा नहर में किसी महिला ने अपने बच्चे को पानी में फैंक दिया है। बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला को हिरासत में लिया। पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है उसका नाम मेघा है। 38 साल की मेघा फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी एच ब्लाक की रहने वाली है और हाउस वाइफ है। 11 मई की शाम को मेघा अपने 2 साल के बेटे के साथ घर से अचानक लापता हो गई। मेघा को उसके परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नही चला। मेघा को नहर पर बच्चे को पानी में फेंकते हुए एक महिला ने देख लिया। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को छोड़ने के लिए जा रही थी। उसने देखा कि यह बच्चे को गोद में लेकर नहर पर खड़ी हुई थी। कुछ ही समय में उसने बच्चें को नहर के पानी में फेंक दिया। जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। इस घटना के पीछे तंत्र विद्या​​​​​​​ की भीआंशका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है। महिला ने शुरूवात में बताया था कि वह जिन्न का बच्चा था इसलिए उसको फैंक दिया। लेकिन बाद में महिला ने इस बात से इन्कार कर दिया। महिला का पति कपिल लुकरा एक निजी कंपनी मे काम करता है। बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविन्द ने बताया कि महिला दिमागी तौर से परेशान है। जिसका पिछले काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम जांच में बच्चे को नहर के पानी में फेंकने की बात सामने आई है। अभी पानी में बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

12/05/2025

फरीदाबाद-हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर को मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोकना पड़ा भारी मीडियाकर्मियों से मांगनी पड़ी मांगी।

हरियाणा के फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने आए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोक दिया। जिसके बाद सभी को बैठक से बाहर निकाल दिया गया। बैठक के बाद मंत्री ने कैमरे के सामने लगाई गई रोक के लिए माफी मांगी। आज (12 मई) सेक्टर-12 में शहरी विकास प्राधिकरण के कन्वेंशन सेंटर​​​​​​​ में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले ही बैठक की कवरेज में रोक लगा दी गई , जिसके बाद सभी मीडिया कर्मियों बैठक से बाहर कर दिया गया। बैठक के बाद मंंत्री ने कहा कि इसमें अधिकारियों की कोई गलती नही है। मेरे जिला में बैठक के अंदर मीडिया को जाने नही दिया , इसी को लेकर यहां पर मैने सभी को बाहर करने का आदेश दिया था। मेरी गलती है मैने मना किया था और मै माफी मांगता हू। मंत्री ने कहा कि पिछली बैठक में मुझे पता चला था कि फरीदाबाद में मीडिया कर्मी अंदर बैठते है। लेकिन हरियाणा के दूसरे जिलों में ऐसा नही है इसलिए उन्होंने सबको बाहर जाने के लिए बोला। उन्होंने कहा कि जरूरी नही है जो कवरेज विधानसभा में की जाए वो यंहा भी हो। इसमें डीपीआर विभाग की गलती हो जो आपको न्योता दिया गया। अगली बार अगर बुलाया जाएगा तो अंदर बैठने दिया जाएगा , नही तो नही बुलाया जाएगा। जब मंत्री से सवाल किया गया कि फरीदाबाद मे सीएम भी ग्रीवेंस बैठक ले चुके है। जिसमें मीडिया को अंदर जाने और कवरेज करने की इजाजत होती थी। इस पर मंत्री ने बोलते हुए कहा कि सीएम क्या करते है वो उनका मसला है। सीएम हरियाणा का मालिक है लेकिन मेरे जिला में ऐसा नही होता। मंत्री ने कहा कि आगे आने वाले समय मे देखते है इसमें क्या बदलाव किया जा सकता है। वही बैठक में शामिल पृथला से कांग्रेस के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि बीजेपी के नेता लोकतंत्र का गला घोट रहे है। इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री का इस तरह से करना पूरी तरह से गलत है।

23/04/2025

इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने निम्नलिखित उपायों पर निर्णय लिया-

1)1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।

2) एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध तरीके के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।

3) पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को रद्द माना जाएगा। SPES वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।

4) नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है।

5) भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे।

20/03/2025

फरीदाबाद में नकली आईपीएस बनकर पुलिस को धौंस दिखाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
पल्ला पुलिस थाना ने गौरव नामक को किया गिरफ्तार
डीसीपी सेंट्रल को फोन पर अपने आप को साउथ दिल्ली डीसीपी बनकर पायलट लगवाने के दिए आदेश
पल्ला पुलिस एस एच् ओ रणवीर सिंह पहुंचे थे आईपीएस को रिसीव करने के लिए कालिंदी कुंज बॉर्डर पर
रास्ते में बात करते हुए आईपीएस पर हो गया था शक
पहले भी आईपीएस बनकर फरीदाबाद पुलिस के पास किया था फोन
एक लड़की ने उक्त आरोपी के खिलाफ दे रखी थी पहले भी छेड़छाड़ की शिकायत
प्राइवेट सेक्टर में आरटेक कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर करता है नौकरी डेढ़ लाख के करीबन है सैलरी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया मामला दर्ज
सुरेंद्र चौधरी आईपीएस बनाकर कर रहा था फोन जबकि असली नाम गौरव शर्मा

19/03/2025

फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में दिखा मधुमक्खियों का आतंक मधुमक्खियों से बचकर भागते नजर आए अस्पताल में आने वाले लोग।
हरियाणा के जिले फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में बुधवार की दोपहर में मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला। बता दे कि अचानक से मधुमक्खियों ने विचलित होकर अस्पताल में आने वाले मरीज और आम लोगों सहित अस्पताल के स्टाफ पर हमला कर दिया जिसके चलते कई मरीज व अस्पताल के स्टाफ मधुमक्खियों की चपेट में आ गए ,लोग मधुमक्खियों से अपनी जान बचाते हुए नजर आए जैसे तैसे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन कई लोगों को मधुमक्खियों ने इतने डंक मारे की उनकी हालत खराब हो गई कुछ लोग तो अपना समान ही छोड़ कर भाग गए वहीं एक युवक जो अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड की तरफ से स्कूटी पर आ रहा था कि मधुमक्खियों ने उसे पर हमला कर दिया स्कूटी पर आ रहा युवक स्कूटी को सड़क पर फेंक कर ही भाग निकला जैसे तैसे उसने भाग कर मधुमक्खियों से अपनी जान बचाई। वहीं मधुमक्खियों से घिरे कुछ लोग अपने आप को कपड़ों से ढक कर अपनी जान बचाते हुए नजर आए । मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में ही काम करने वाली एक महिला स्टाफ को मधुमक्खियों ने बुरी तरह घेर लिया और इतने डंक मारे की महिला स्टाफ बेहोश हो गई जिसे फरीदाबाद के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करना पड़ा है। फिलहाल महिला स्टाफ खतरे से बाहर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि महिला स्टाफ लंच करके लौट रही थी जैसे ही वह अपने ऑफिस तक पहुंची कि तभी उसे बाहर ही मधुमक्खियां ने घेर लिया और उसे पर हमला कर दिया।

19/03/2025

फरीदाबाद के सेक्टर 56 में बना रहे कूड़ा डंपिंग यार्ड का स्थानीय लोगों ने किया जमकर विरोध पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग हुए आमने-सामने।
फरीदाबाद के सेक्टर 56 इलाके में स्थानीय लोग और पुलिस आमने-सामने स्थानीय लोग सेक्टर 56 में बनाए गए कूड़ा डंपिंग यार्ड का कर रहे हैं विरोध स्थानीय लोगों का आरोप पार्षद और विधायक नहीं कर रहे उनकी सुनवाई कूड़े के डंपिंग यार्ड बनाने से आसपास फैल रही है बीमारियां बच्चे हो रहे हैं बीमार स्थानीय लोगों के रोड जाम करने को लेकर पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद हुआ स्थानीय लोगों को हटाने के लिए की जा रही है कोशिश स्थानीय लोग कह रहे हैं कि जब तक यह डंपिंग यार यहां से नहीं हटेगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन यहां पर चलता रहेगा नगर निगम के अधिकारी भी यहां पर मौके पर मौजूद हैं वहीं मौके पर इकट्ठे हुए स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले पर अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है।

08/03/2025

फरीदाबाद-फरीदाबाद में हरियाणा महिला आयोग के अध्यक्ष रेनू भाटिया ने वन स्टॉप सेंटर में तेरे मेरे सपने नाम से काउंसलिंग सेंटर का किया उद्घाटन पूरे देश के नौ राज्यों में आज महिला दिवस के अवसर पर किया गया है काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन।
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में आज महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने वन स्टॉप सेंटर में तेरे मेरे सपने नाम के काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन किया इस मौके पर केंद्र सरकार की तरफ से भी अधिकारी आए हुए थे इस वन स्टॉप सेंटर में बनने वाले काउंसलिंग सेंटर का मुख्य उद्देश्य शादीशुदा महिला और पुरुषों में आपसी मनमुटाव और भेदभाव को दूर करना और उनका आपसी सद्भाव बनाने का मुख्य मकसद है महिला आयोग के चेयरपर्सन के मुताबिक पूरे देश में नौ राज्यों में इस तरीके के काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया गया है।

दिखाई दे रही है तस्वीर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की है जहां पर आज महिला आयोग के चेयरपर्सन रेनू भाटिया पहुंची और उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के अंदर तेरे मेरे सपने नाम के काउंसलिंग सेंटर का उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं हमारे लिए केवल एक दिन महिलाओं के लिए नहीं है बल्कि हर दिन हर घंटा हर महीना पूरा साल महिला दिवस है स चेयरपर्सन की हरियाणा दिवस के अवसर पर नौ राज्यों के 21 सेंटर खोले गए हैं 12000 कैसे आए थे जिसमें 60% कैस युवाओं के थे सबसे ज्यादा प्रभाव युवतियों और महिलाओं को पड़ता है और साथ में बच्चों पर भी प्रभाव पड़ता है अभी वन स्टॉप सेंटर यहां पर बनाया गया है लेकिन हम सरकार से और यहां के प्रशासन से अलग से वन स्टॉप सेंटर बनाने की मांग करेंगे केरल मॉडल की बात की है उसमें हमें पता लगा कि हमने सैंपल के तौर पर 10 जोड़ियां को बुलाया था से काउंसलिंग के लिए जिसमें लव मैरिज करने वाले भी थे जिसमें से 6 या 7 जोड़ियां पहले ही अलग हो गई आजकल के यूथ अपने साथ बड़े बुढो को नहीं चाहते हैं जो की बहुत नुकसानदेह है इन्हीं सभी बातों को उनको बताया जाता है कितने भी पढ़े लिखे हो लेकिन अगर आप गुण नहीं हैं तो आप परिवार नहीं चला सकते महिलाओं और युक्तियां के लिए की संदेश है कि आपके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है ताकत इसका उपयोग करें कौन कहता है कि पुरुष प्रधान समाज है आज तो सरपंच भी प्रधान है महिलाओं को सभी जगह मौका दिया जा रहा है फरीदाबाद की जो मेयर हैं वह भी प्रधान हैं और वह भी महिला ही हैं पांच मंजिल से कूद कर आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग के बारे में कहा कि ऐसे कौन से संस्कार उन बच्चों को दिए गए थे जो यहां तक की नौबत आई हर जगह जहां महिलाओं के साथ पूरा व्यवहार किया जाता है इस मामले में किसी क्षेत्र को निर्धारित नहीं किया जा सकता यह पता नहीं कहां पर किसकी गंदी मानसिकता कहां पर सामने आ जाए जो भी आदमी किसी भी महिलाओं के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करता है या उनके साथ दुराचार करता है तो वह अपनी मां की कोख को बदनाम करता है।
वहीं केंद्र सरकार की तरफ से सीनियर रिसर्चर के तौर पर आए केंद्रीय अधिकारी ने बताया घर के अंदर चल रहे वाद विवाद में युथ सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। सभी वन स्टॉप सेंटर पर जो भी काउंसलर हैं सभी की ट्रेनिंग हमने कराई थी यह अगर हम सही तरीके से एक दूसरे के समझ बढ़ेगी और हमारे बीच में जो बात है वो सही होगी। आज जैसे कि आप अगर देख पा रहे हैं हमारी जो राष्ट्रीय अध्यक्ष जो है मैडम जो है इन्होंने कोई देश को एक संदेश दिया है जो आज हम लगभग 9 राज्यों में 22 सेण्टर जो है हमारा प्री मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर खोलने जा रहे हैं जिसमें फरीदाबाद और गुड़गांव भी शामिल है।
वहीं काउंसलिंग सेंटर की काउंसलर प्रियंका गुप्ता ने बताया मेरी कोशिश यह रहेगी कि जो आपस में बच्चों में जो आपस में मतभेद हो जाता है उनको हम हम पर लेकर आना है जो बच्चे मैं और मैं में रहते हैं यह मेरा है यह मेरा है यह मैं से निकाल के उन्हें हम पर कैसे ला सकते हैं बस यही एक में रहेगा कि जैसे ही वह हम पर आएंगे तो उनका एक सामाजिक से जीवन बनना शुरू हो जाए क्योंकि वह पहले दोनों अलग-अलग रहते हैं जब वह एक बनने के श्रम बढ़ाते हैं तो यह मेरा काम नहीं है यह मेरा काम नहीं है तो यह मैं तो शुरू से ही बन जाती है उसको हम एक उसमें लेकर आना पहले क्या होता था पेरेंट्स कर दिया उन्होंने एक्सेप्ट कर लेते थे बट आज का युद्ध उसे चीज को एकदम एक्सेप्ट नहीं करता है तभी तो यह कितनी सिम लिया गया है कि उन दोनों में आपसी समझ से कैसे बन जा सके उनका मानसिक स्थिति को समझा जाए उनको एक दूसरे से कैसे एक दूसरे के विचारों को मिलाया जाए कैसे एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे एक प्लेटफार्म करेंगे हम लोगों को अपडेट करेंगे आप लिए आपके लिए एक प्लेटफार्म ओपन हुआ है आप लिए आप अपनी-अपने प्रॉब्लम्स जो भी है आप यहां पर होगा जैसे उनका क्या होगा की लाइफ डिसाइड करने के लिए उनको मुद्दे चाहिए होते हैं कि उनको चाहिए कि हमें अपनी इन्वेस्टमेंट कैसे करनी है बेबी प्लानिंग करें कैसे करनी है और फैमिली को आगे कैसे लेकर जाना है यह सारे मुद्दे में आएंगे ताकि उनकी सफल आसानी हो सके

Address

Faridabad

Telephone

+919810019424

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAJAR Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAJAR Haryana:

Share