
06/06/2025
गांव चंदावली का बेटा रितेश कुमार पुत्र नरेंद्र प्रजापति ने अपनी पढ़ाई और मेहनत से भारतीय सेना में नौकरी हासिल की है। देश सेवा के जज्बे के साथ आज रितेश अपनी ट्रेनिंग पूरी करके अपने घर सेना की वर्दी पहन कर आया, तो जन कल्याण समिति फरीदाबाद गांव चंदावली के सदस्यों ने फूल माला, प्रशंसा पत्र के साथ कुछ राशि देकर उन्हें सम्मानित किया। रितेश आगे चलकर गांव का नाम रोशन करे और गांव के युवाओं को भी प्रेरित करें यही कमाना है।जन कल्याण समिति फरीदाबाद गांव चंदावली आशा करती है कि गांव के युवा ऐसे ही आगे बढ़े और गांव, समाज व देश का नाम रोशन करें।