MG Breaking News

MG Breaking News mgbreakingnews

14/10/2025

भारतीय मानक ब्यूरो ने मनाया मानक महोत्सव

दिल्ली आश्रम से फरीदाबाद तक बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर - विपुल गोयल प्रदेश का सम्पूर्ण विकास ही नायब सरकार का लक्ष्य - राजे...
13/10/2025

दिल्ली आश्रम से फरीदाबाद तक बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर - विपुल गोयल
प्रदेश का सम्पूर्ण विकास ही नायब सरकार का लक्ष्य - राजेश नागर
खुद के अभिनन्दन समारोह में लोगों का दिल जीत गए प्रदेश सरकार के तीनों मंत्री
फरीदाबाद ,सेक्टर 37 अशोका एनक्लेव में प्रदेश सरकार के मंत्रियों विपुल गोयल, राजेश नागर एवं गौरव गौतम का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारों ने लोगों को सुशासन का मार्ग दिखाया है। इसका धन्यवाद करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को हरियाणा की धरती पर पहुंच रहे हैं। आपको भी मैं इसमें सम्मिलित होने का निमंत्रण देता हूं। गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के लोगों को दिल्ली से कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए दिल्ली आश्रम रोड से फरीदाबाद तक एलिवेटेड पुल मिलेगा। जिसके बाद लोगों को फरीदाबाद से आश्रम तक जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा और यह रोड पूरी तरीके से रेड लाइट फ्री होगा।
वहीं मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश का सम्पूर्ण विकास करना ही नायब सरकार का एक लक्ष्य है। कभी सड़कों के लिए ताकने वाले तिगांव में ही चौड़ी कंक्रीट की सड़कें, बिजली स्टेशन, नए स्कूल, आईटीआई विकास की कहानी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि खुशहाली का रास्ता सड़कों से होकर जाता है। आज उन क्षेत्रों में भी हम सड़क बना रहे हैं जहां पिछले तीन दशक में सड़क नहीं बनी थी।
मंच को संबोधित करते राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हम तीनों मंत्री आपकी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए वचनबद्ध हैं। इससे पहले पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता टेकचंद शर्मा ने अशोका एनक्लेव, सेक्टर 37 और नहर पार के लोगों की कुछ मांगों का पत्र तीनों मंत्रियों को सौंपा जिसमें सेक्टर 37 के एंट्री पॉइंट पर शराब के ठेके बंद कराने, दिल्ली मुंबई बड़ौदा हाइवे पर सेक्टर 37 के पास कट की मांग, सराय ख्वाजा पर टोल को हटाने की मांगें भी शामिल रहीं। जिनमें से अधिकांश मांगों को अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर जल्द से जल्द पूरा करने का वादा मंत्रियों ने मंच के माध्यम से किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी, पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, पूर्व पार्षद प्रत्याशी अजय प्रताप भड़ाना, भाजपा नेता उमेश भाटी, मुकेश शर्मा और पार्षद गण आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

150 लोगों ने निशुल्क जांच शिविर का लिया लाभफरीदाबाद, 12 अक्टूबर। रविवार को भोजपुरी अवधी समाज की ओर से डबुआ काॅलोनी स्थित...
12/10/2025

150 लोगों ने निशुल्क जांच शिविर का लिया लाभ
फरीदाबाद, 12 अक्टूबर। रविवार को भोजपुरी अवधी समाज की ओर से डबुआ काॅलोनी स्थित धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 150 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में शुगर, बीपी, ईसीजी और सामान्य रोग से संबंधित जांच और परामर्श प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसएसबी अस्पताल के फिजिशियन डाॅ. अमित ने मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव और उपचार संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ दवा भी दी। शिविर के सफल आयोजन में भोजपुरी अवधी समाज के संरक्षक रमाकांत तिवारी, अध्यक्ष रघुबर दयाल, प्रचार मंत्री प्रदीप गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, बद्री प्रसाद, चन्द्र शेखर, रामसेवक, रामप्रीत, मदन लाल सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब एवं अकॉर्ड हॉस्पिटल ने मनाया दिवाली मिलन समारोह फरीदाबाद, 10 अक्टूबर 2025 — न्यूज़ पोर्टल प्रेस...
12/10/2025

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब एवं अकॉर्ड हॉस्पिटल ने मनाया दिवाली मिलन समारोह
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर 2025 — न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब नें आज अकॉर्ड हॉस्पिटल, फरीदाबाद के तत्वावधान में दिवाली महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं शुभकामना संदेशों के साथ की गई। इस अवसर पर अकॉर्ड हॉस्पिटल के डॉ ऋषि गुप्ता, निदेशक एवं हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉ रोहित गुप्ता निदेशक एवं विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजिस्ट डॉ युवराज कुमार निदेशक एवं विभागाध्यक्ष आर्थोपेडिक
डॉ सिम्मी मिनोचा हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉ उमेश कोहली हृदय रोग विशेषज्ञ
डॉ सबिता कुमारी निदेशक स्त्री रोग डॉ दिव्या कुमार निदेशक स्त्री रोग और विभागाध्यक्ष आईवीएफ डॉ सोनाली गुप्ता त्वचा विशेषज्ञ डॉ निहारिका आईवीएफ सलाहकार
डॉ.सौरभ जोशी निदेशक मूत्र रोग विशेषज्ञ
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु हरियाणा सरकार के मंत्री श्री राजेश नागर, फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी, मुख्यमंत्री की मीडिया सलाहकार राजीव जेटली,मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल, अनुष्का डांस एंड फिटनेस एकेडमी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे की भावना को सशक्त करना, तथा दिवाली के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाइयाँ देना रहा। साथ ही, प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे संस्था को मजबूत बनाने हेतु आपसी सहयोग और एकता के साथ निरंतर कार्यरत रहेंगे।
संस्था के प्रधान श्री विनोद वैष्णव ने दीपावली के इस महापर्व पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि
ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव की भावना प्रबल होती है।
संस्था के कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री राकेश कुमार सुखवारिया ने कहा कि
हम प्रेस क्लब हरियाणा स्तर पर अपने संगठन का विस्तार करने जा रहे हैं, जिसमें सभी साथियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर राजीव जेटली ने हरियाणा सरकार द्वारा लागू की जा रही डिजिटल पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार सरकारी योजनाओं और नीतियों के साथ मिलकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला, जो आने वाले समय में डिजिटल मीडिया जगत के पत्रकारों के लिए नए अवसर और संभावनाएँ लेकर आएंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएँ दीं और समाज में एकता, सहयोग एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत को हरियाणा गौरव सम्मान से नवाजाब...
11/10/2025

कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत को हरियाणा गौरव सम्मान से नवाजा
बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल ने कामधेनु गोधाम में शिरकत की
तावडू.11 अक्टूबर। कामधेनु गोधाम में रविवार निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर तथा मासिक हवन के दौरान हरियाणा गौरव सम्मान और सेवा सुरक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन महंत श्री मुनिराज जी महाराज, ब्रजधाम सिद्ध पीठ,एवं महामन्त्री,गौरक्षा कल्याण परिषद् और बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल,जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) एवं न्यायिक सदस्य, जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल व गरिमामयी उपस्थिति हरियाणा के पूर्व डी.जी.पी सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, ब्रह्म दत्त,अतिरिक्त सचिव (से.नि.), वर्तमान निजी सचिव केन्द्रीय मन्त्री, राव इन्द्रजीत सिंह तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) न्यायाधीश राजेश गर्ग जी, बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शर्मा तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा के निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में सामाजिक विभिन्न समाजसेवी कल्याणकारी परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें मुख्यत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, भौतिक चिकित्सा केंद्र, नशा मुक्ति केंद्र, मानसिक स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र, रक्तदान कार्यक्रम, प्राथमिक सहायता व होम नर्सिंग प्रशिक्षण, तब प्रोजेक्ट, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करना, कामकाजी महिला आवास, टी बी प्रोजेक्ट, खाद्य सामग्री वितरण, शव वाहन इत्यादि |

10/10/2025

अपने लक्ष्यों को पूरा करें लेकिन समुदाय का भी ख्याल रखें - राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने लिंग्याज़ विद्यापीठ में दो दिवसीय हाईब्रिड वर्कशॉप का किया उद्घाटन
विजयश्री एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं आरोग्य योग्य फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुई वर्कशॉप
फरीदाबाद। लिंग्याज़ विद्यापीठ में दो दिवसीय हाईब्रिड वर्कशॉप का उद्घाटन करने पहुंचे हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि अपने लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ाएं लेकिन समुदाय का भी ख्याल रखें। ध्यान रहे कि रस्ते पर आप ही नहीं हैं और भी लोग हैं जो अपने लक्ष्यों को पाना चाहते हैं।
इस वर्कशॉप का आयोजन विजयश्री एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं आरोग्य योग्य फाउंडेशन ने किया था।इसमें लिंग्याज़ ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस ने सहयोग किया। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि लिंग्याज़ विद्यापीठ फरीदाबाद की न सिर्फ़ सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है, बल्कि इसने लाखों लोगों की जिंदगी को संवारा है। उन्होंने सभी छात्रों को सामुदायिक भावना के साथ मिलजुलकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जब 2047 में भारत की आजादी को 100 वर्ष पूरे पूरे होंगे, तब यह देश विकसित देश होगा। ऐसी योजना हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाई है, जिसमें युवाओं की बड़ी सक्रिय भूमिका की जरूरत है। आप सभी लोग आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री राजेश नागर द्वारा दीप प्रज्वलन करने के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यापीठ के चांसलर डॉ पिचेश्वर गड्ढे ने मुख्य अतिथि मंत्री राजेश नागर का स्वागत किया। उन्होंने विशेष अतिथि अंकित आर्य को भी सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में वाइस चांसलर पी.के गुप्ता, प्रो वाइस चांसलर एडमिन ( मेजर जनरल योगेश चौधरी), सीओओ प्रेम कुमार सालवान, एसोसिएट एकेडमिक डीन डॉ दिनेश जावलकर, ह्यूमैनिटीज डीन डॉ विदुषी भारद्वाज मौजूद रहे। इसके साथ सभी शैक्षिक विभागों के प्रमुख और गैर -शैक्षिक विभागों के प्रमुख भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव एवं डॉ शिवानी बिधूड़ी ने किया। सेमिनार में विजयश्री एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश अत्रि आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

IGNiTE 4.0: श्री जयन्त चौधरी ने किया शुभारंभ, एनएसडीसी और मर्सिडीज़-बेंज इंडिया मिलकर 1,000 वंचित युवाओं को देंगे कौशल प...
10/10/2025

IGNiTE 4.0: श्री जयन्त चौधरी ने किया शुभारंभ, एनएसडीसी और मर्सिडीज़-बेंज इंडिया मिलकर 1,000 वंचित युवाओं को देंगे कौशल प्रशिक्षण
दिल्ली-एनसीआर, 10 अक्टूबर 2025: भारत सरकार के माननीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने कहा, “हर महीने लगभग दस लाख युवा हमारे कार्यबल से जुड़ रहे हैं। ऐसे में भारत को इस जनसांख्यिकीय लाभ का पूरा उपयोग समानता, समावेशन और अवसरों के माध्यम से करना होगा। हम सभी देख रहे हैं कि भारत तेजी से बदल रहा है - हमारे समाज का ढांचा ही परिवर्तित हो रहा है। महिलाएं अब असली परिवर्तनकारी के रूप में उभर रही हैं - खेल, उद्योग, स्टेम और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में वे न केवल स्वयं को, बल्कि अपने परिवारों और समुदायों को भी सशक्त बना रही हैं।” श्री जयन्त चौधरी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) और मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के बीच हुए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर बोल रहे थे, जिसके साथ “IGNiTE 4.0” कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया।
श्री जयन्त चौधरी ने कहा कि “सरकार का लक्ष्य केवल मोबिलिटी सेक्टर में ही 4.5 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करने का है, जिसमें से 90 लाख लोग इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकोसिस्टम में कार्यरत होंगे। वर्ष 2018 के ग्लोबल मोबिलिटी समिट से ही, माननीय प्रधानमंत्री जी के नेशनल मिशन ऑन ट्रांसफॉर्मेटिव मोबिलिटी के विज़न के तहत, भारत उद्देश्य और सटीकता के साथ ई-मोबिलिटी की दिशा में अग्रसर है। यह समय हमारे कौशल विकास और शिक्षा प्रणाली में अत्याधुनिक तकनीक के एकीकरण का आह्वान करता है। हमारे संस्थानों को लागत प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़कर सोचना होगा - हमें इनोवेशन, प्रोडक्ट डेवलपमेन्ट और इन्टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्रिएशन में अग्रणी बनना होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हाल ही में पीएम-सेतु के तहत किए गए ₹60,000 करोड़ के आवंटन के माध्यम से, हम लाखों युवाओं को राष्ट्रीय प्रमाणपत्र प्राप्त करने, आईटीआई प्रोग्रामों को आगे बढ़ाने और जॉब क्रिएटर बनने में सक्षम बना रहे हैं। इसी तरह हम आजीवन लर्निंग को प्रोत्साहित करके, सिलोज़ को समाप्त करके और भविष्य के लिए तैयार भारत का निर्माण करके कौशल विकास को प्रेरणादायक बना रहे हैं। मुझे खुशी है कि IGNiTE 4.0 जैसी पहल इस विज़न को आगे बढ़ा रही हैं और हमारे युवाओं को कल के उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बना रही हैं।”
“IGNiTE 4.0” का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले 1,000 युवाओं को भविष्य के लिए तैयार ऑटोमोटिव तकनीकों - विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और इंडस्ट्री 4.0 में प्रशिक्षण देना है, जिसमें कम से कम 30% महिला सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। प्रशिक्षण दो एडवांस्ड स्किल डेवलपमेंट सेन्टर्स के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिन्हें मानव रचना विश्वविद्यालय (दिल्ली-एनसीआर) और एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय (पुणे) में स्थापित किया जाएगा।
इस साझेदारी के तहत एक 12 माह का प्रोग्राम तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं को तेज गति से बदल रहे ऑटोमोटिव इन्डस्ट्री के अनुरूप तैयार करना है। यह इन्डस्ट्री वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्री 4.0 तकनीकों में अभूतपूर्व वृद्धि देख रही है। प्रशिक्षण महत्वपूर्ण जॉब रोल्स में प्रदान किया जाएगा, जैसे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस असिस्टेंट, ऑटोमोटिव क्वालिटी कंट्रोल असिस्टेंट, ऑटोमोटिव प्रोडक्ट टेस्टिंग टेक्नीशियन, और इंडस्ट्री 4.0 टेक्नीशियन।
मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के ईडी एंड सीएफओ श्री एमराह ओएज़र ने कहा, “मर्सिडीज़-बेंज हमेशा से भारत के ऑटोमोटिव इकोसिस्टम और मानव संसाधन विकास को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। एनएसडीसी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हम आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ऐसे प्रेरणादायक मार्ग तैयार कर रहे हैं, जिनसे वे भारत के तेजी से विकसित होते ऑटोमोटिव परिदृश्य में सार्थक भागीदारी कर सकें। यह पहल हमारी वैश्विक स्थिरता और सामाजिक उत्तरदायित्व के अनुरूप है, साथ ही यह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इंडस्ट्री 4.0 जैसी उभरती तकनीकों में कुशल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को भी पूरा करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।”
यह प्रोग्राम केडमैन स्किलिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अनुरूप संचालित होगा। मूल्यांकन संबंधित सेक्टर स्किल काउंसिल्स द्वारा किया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण में वैश्विक गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित किया जा सके।
यह व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑटोमोटिव क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों में स्पेशलाइज्ड कोर्स प्रदान करता है- इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस असिस्टेंट, ऑटोमोटिव क्वालिटी कंट्रोल असिस्टेंट, ऑटोमोटिव प्रोडक्ट टेस्टिंग टेक्नीशियन, और इंडस्ट्री 4.0 टेक्नीशियन। सभी प्रशिक्षण स्किल इंडिया डिजिटल हब (सिद्ध) प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे, जिससे मानकीकृत गुणवत्ता और प्रशिक्षण की समग्र ट्रैकिंग सुनिश्चित की जा सकेगी।
प्रोग्राम को तीन फेज़ में लागू किया जाएगा: पहले फेज़ में व्यापक आवश्यकता मूल्यांकन और सेन्टर्स की स्थापना, दूसरे फेज़ में गहन कौशल प्रशिक्षण और जॉब मैपिंग, और तीसरे फेज़ में प्लेसमेंट सपोर्ट एवं लगातार मेंटरिंग शामिल होगी। यह मेथडोलॉजी प्रतिभागियों के लिए दीर्घकालिक कैरियर विकास और टिकाऊ परिणाम सुनिश्चित करेगी।
तकनीकी प्रशिक्षण से आगे बढ़कर, इस पहल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिनमें परिवार जागरूकता कार्यक्रम और हितधारक सहभागिता शामिल हैं, ताकि महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके। प्लेसमेंट टीम मॉक इंटरव्यू, व्यक्तिगत परामर्श और क्षमता-विकास के सेशन आयोजित करेगी, साथ ही उम्मीदवारों के स्किल सेट के अनुरूप नौकरियों का मिलान सुनिश्चित करेगी। प्रोग्राम में एक्सपोज़र विज़िट, उद्यमिता विकास और पोस्ट-प्लेसमेंट मार्गदर्शन भी शामिल होगा।
यह पहल भारत की 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के महत्वाकांक्षी विज़न को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। साथ ही, यह तेजी से बढ़ते ऑटोमोटिव सेक्टर की रोजगार सृजन क्षमता का लाभ उठाती है, जो 2026 तक 4.5 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने की ओर अग्रसर है। 2027 तक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 90 लाख यूनिट्स वार्षिक से अधिक होने की संभावना है, जिससे 2030 तक 1 करोड़ प्रत्यक्ष और 5 करोड़ अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होंगी। यह प्रोग्राम प्रतिभागियों को भारत के ऑटोमोटिव परिवर्तन के अग्रिम पंक्ति में स्थापित करने वाला है।
इस साझेदारी के माध्यम से, मर्सिडीज़-बेंज और एनएसडीसी उद्योग-शैक्षणिक संस्थानों-समुदाय के सहयोग के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं, जिससे समावेशी आर्थिक भागीदारी के मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं जो समावेशी आर्थिक भागीदारी के मार्ग खोलते हुए भारत की ऑटोमोटिव परिवर्तन यात्रा में स्किल गैप को पाटने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

मानवाधिकार आयोग ने नगर निगम फरीदाबाद से फिर मांगी रिपोर्ट, आवासीय क्षेत्रों में चल रहे प्रदूषणकारी उद्योगों पर सवाल।9 अक...
09/10/2025

मानवाधिकार आयोग ने नगर निगम फरीदाबाद से फिर मांगी रिपोर्ट, आवासीय क्षेत्रों में चल रहे प्रदूषणकारी उद्योगों पर सवाल।
9 अक्टूबर फ़रीदाबाद।आवासीय क्षेत्रों में चल रहे प्रदूषणकारी उद्योगों को लेकर नगर निगम फरीदाबाद की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। आयोग ने इस मामले में निगम के आयुक्त से दोबारा रिपोर्ट तलब की है और स्पष्ट किया है कि पिछला उत्तर आयोग के आदेशों के अनुरूप नहीं था। 07 जुलाई 2025 को हुई पिछली सुनवाई के दौरान आयोग के समक्ष यह तथ्य रखा गया था कि शहर के कई आवासीय इलाकों में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इस पर आयोग ने नगर निगम से उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति और नीतिगत दस्तावेज़ पेश करने को कहा था लेकिन निगम ऐसा करने में असफल रहा। आयोग ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को “कारण बताओ नोटिस” भी जारी किया गया था, परंतु उसके जवाब में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई।
अब आयोग ने नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त को पुनः निर्देशित किया है कि वे सभी आवश्यक कागजात और जानकारी अगली सुनवाई की तिथि 15 दिसंबर 2025 को प्रस्तुत करें। आदेश की प्रति नगर निगम फरीदाबाद के आयुक्त को आयोग के सचिव के माध्यम से भेजी गई है।
कपड़ा कॉलोनी एनआईटी 86 फ़रीदाबाद स्थानीय निवासी और आरटीआई कार्यकर्ता फार्मासिस्ट दीपक त्रिपाठी का कहना है कि वर्षों से आवासीय इलाकों में अवैध उद्योग चल रहे हैं, जिससे पर्यावरण और जनस्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ रहा है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग का यह सख्त रुख अब इन मामलों में कार्यवाही की उम्मीद जगा रहा है ।

कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आरडब्ल्यूए प्रधान नीरज चावला को सेवा सुरक्षा सम्मान से नवाजान्यायाधीश ...
09/10/2025

कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आरडब्ल्यूए प्रधान नीरज चावला को सेवा सुरक्षा सम्मान से नवाजा
न्यायाधीश अरुण सिंघल ने कामधेनु गोधाम में किया कार्यक्रम का उद्घाटन
तावडू/फरीदाबाद.09 अक्टूबर।
कामधेनु गोधाम में रविवार निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर तथा मासिक हवन के दौरान हरियाणा गौरव सम्मान और सेवा सुरक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन महंत श्री मुनिराज जी महाराज, ब्रजधाम सिद्ध पीठ,एवं महामन्त्री,गौरक्षा कल्याण परिषद् और बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल,जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) एवं न्यायिक सदस्य, जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल व गरिमामयी उपस्थिति हरियाणा के पूर्व डी.जी.पी सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, ब्रह्म दत्त,अतिरिक्त सचिव (से.नि.), वर्तमान निजी सचिव केन्द्रीय मन्त्री, राव इन्द्रजीत सिंह तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) न्यायाधीश राजेश गर्ग जी, बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शर्मा तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने फरीदाबाद स्थित सेक्टर 15 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नीरज चावला के कार्यालय पहुंचकर उन्हें शील्ड भेंट कर सेवा सुरक्षा सम्मान से नवाजा गया।
आपको बता दे कि एसोसिएशन के प्रधान नीरज चावला ने 2019 में जब से आरडब्लूए में जॉइंट सेक्रेटरी का पदभार संभाला तो 2020 में कोरोना महामारी आई। 2020,21,22 तीन साल बहुत लोग परेशान रहे। उस दौरान इनके नेतृत्व में लोगों को खाना भिजवाना, दवाइयां भिजवाना बल्कि यहां निरंतर लंगर लगावाया और सामुदायिक भवन के अलावा लोगों के हित में वैक्सीन के जगह जगह कैंप लगाए। लोगों को इंजेक्शन लगवाए और डे टू डे। लोगों से पूछना कोई तकलीफ तो नहीं है। उनके घर तक सहायता को तत्पर रहे। उसके अलावा सेक्टर 15 में काफी जगह जहां गंदगी पड़ी थी, कहीं लाइटें नहीं जलती थी, कहीं टूट फूट थी। उन चीजों को प्रधान नीरज चावला ने खुद दुरुस्त कराया ताकि क्षेत्रीय लोगों को असुविधा न हो।
आरडब्ल्यूए के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि सरकारी एजेंसी से मदद लेकर भी काम किए और लोगों के साथ मिलकर काम किया बल्कि आज यह स्थिति है कि सेक्टर 15 एक नंबर पर है आज की तारीख में फरीदाबाद के अंदर क्षेत्र के अलावा बहुत काम किए हैं गरीब लड़कियों की शादी कराना, किसी का मेडिकल इलाज कराना आदि कार्य किए हैं और भविष्य में सेवा करता रहूंगा। इस अवसर पर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान नीरज चावला ने कामधेनु आरोग्य संस्थान और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सम्मान देने पर आभार व्यक्त किया।

महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत : सुमित गौड़सुमित गौड़ ने की महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में शि...
08/10/2025

महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत : सुमित गौड़
सुमित गौड़ ने की महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में शिरकत
फरीदाबाद। महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर फरीदाबाद में आयोजित समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने शिरकत करते हुए महर्षि वाल्मीकि जी के चरणों में श्रद्धा और सम्मान अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में उनके साथ अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं बाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अपने संबोधन में सुमित गौड़ ने महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी भारतीय संस्कृति के आदिकवि रहे, जिन्होंने रामायण जैसी महान कृति की रचना कर समाज को सत्य, मर्यादा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जी का जीवन यह संदेश देता है कि परिवर्तन और आत्मज्ञान के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकता है। सुमित गौड़ ने बताया कि वाल्मीकि जी की शिक्षा आज भी समाज को समानता, शिक्षा और सद्भाव की दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा देती है और कांग्रेस पार्टी सदैव ऐसे महान संतों और महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान सुमित गौड़ ने रामायण के प्रसंगों और महर्षि वाल्मीकि जी के चरित्र की व्याख्या करते हुए बताया कि कैसे उनके आदर्श आज भी समाज के हर वर्ग को मार्गदर्शन देते हैं इसलिए हम सभी को उनके आदर्शाे को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती समारोह को सफल बनाया और सभी ने एकता व सद्भाव का संदेश दिया।

1983 वर्ल्ड कप हीरो मदन लाल ने मानव रचना विश्वविद्यालय में क्रिकेट के बदलते दौर पर चर्चा कीफरीदाबाद, 7 अक्टूबर 2025: पूर...
07/10/2025

1983 वर्ल्ड कप हीरो मदन लाल ने मानव रचना विश्वविद्यालय में क्रिकेट के बदलते दौर पर चर्चा की
फरीदाबाद, 7 अक्टूबर 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय कोच मदन लाल ने मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU) के विधि स्कूल द्वारा आयोजित पैनल चर्चा में हिस्सा लिया। चर्चा का विषय था “खेल प्रशासन और नैतिकता: पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना। इस कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी, लॉ एंड गवर्नेंस ने किया था। सत्र में प्रमुख खेल हस्तियां और प्रतिष्ठित कानूनी पेशेवर शामिल हुए, जिन्होंने खेल प्रबंधन के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे नैतिक प्रथाओं, पारदर्शिता और जवाबदेही पर चर्चा की और बताया कि कैसे सही शासन ढांचा भारत में खेलों की ईमानदारी और विश्वसनीयता को मजबूत कर सकता है।
चर्चा के दौरान, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और भारत के सबसे सम्मानित क्रिकेट विशेषज्ञों में से एक मदन लाल ने क्रिकेट के विकास और खेल में उभरते रुझानों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, शॉट्स वैसे ही हैं, लेकिन अब खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अधिक नवाचार ला रहे हैं। क्रिकेट छोटे फॉर्मेट में विशेष रूप से और अधिक फोकस्ड और मनोरंजक हो गया है। एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि युवा खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, जो खेल में नई ऊर्जा और प्रतिभा ला रही है।”
उन्होंने खेल प्रशासन में पेशेवर दृष्टिकोण और संरचित शासन की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मदन लाल ने कहा, “खेल में सफलता अनुशासित सिस्टम, जिम्मेदार प्रबंधन और परिणाम देने से मिलती है। एक अच्छा प्रशासक या कोच जवाबदेह होना चाहिए, लगातार प्रदर्शन करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सिस्टम युवा प्रतिभाओं का सही विकास करे। प्रभावी शासन के लिए प्रमुख भूमिकाओं में सक्षम लोग होना जरूरी है, जो नैतिकता और पारदर्शिता के मार्गदर्शन में काम करें ताकि विश्वास और दीर्घकालिक सफलता बनी रहे। केवल ऐसे ढांचे के साथ ही भारत हर खेल में चैंपियन तैयार कर सकता है।”
इस इंटरैक्टिव सत्र ने छात्रों को खेल, कानून और नैतिकता के संगम को समझने का महत्वपूर्ण अवसर दिया और यह दिखाया कि सही प्रशासन का वास्तविक असर खेल में निष्पक्षता और जवाबदेही पर कितना पड़ता है। मानव रचना विश्वविद्यालय के विधि स्कूल की इस तरह की पहल छात्रों में समकालीन और बहु-विषयक संदर्भों में कानूनी सिद्धांतों की समझ और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है।
एमआरईआई के बारे में:
1997 में स्थापित, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, जो विविध क्षेत्रों में उच्च-गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 135+ वैश्विक शैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार एवं उद्यमशीलता इनक्यूबेशन वेंचर्स के साथ, एमआरईआई कई प्रतिष्ठित संस्थानों का घर है। इनमें शामिल हैं – मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) – एनएएसी ए++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के अंतर्गत) – एनएबीएच मान्यता प्राप्त।
एमआरईआई देशभर में बारह स्कूल भी संचालित करता है, जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम जैसे आईबी और कैम्ब्रिज प्रदान करते हैं। एनआईआरएफ-एमएचआरडी, टीओआई, आउटलुक, बिज़नेस वर्ल्ड, एआरआईआईए और करियर्स360 द्वारा लगातार भारत के शीर्ष संस्थानों में स्थान पाकर, एमआरईआई ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है।
एमआरआईआईआरएस को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में मान्यता प्राप्त हुई है और इसे शिक्षण, रोज़गार-उपयुक्तता, अकादमिक विकास, सुविधाएँ, सामाजिक उत्तरदायित्व और समावेशिता के लिए क्यूएस 5-स्टार रेटिंग्स प्रदान की गई हैं।
क्यूएस ऑनलाइन एमबीए रैंकिंग्स 2026 में, एमआरआईआईआरएस ने वैश्विक स्तर पर 76–100 बैंड में नई एंट्री ली है, ‘क्लास एक्सपीरियंस’ के लिए वैश्विक प्रथम स्थान हासिल किया है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 9वां स्थान प्राप्त किया है।
साथ ही, एनआईआरएफ रैंकिंग्स 2025 में एमआरआईआईआरएस ने विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष 100 में प्रवेश किया और 96वाँ स्थान हासिल किया, जबकि डेंटल श्रेणी में 33वें स्थान पर रहा।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 73.58 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया शुभारंभमुख्यमंत्री नायब सैनी के ...
06/10/2025

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 73.58 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री नायब सैनी के गतिशील नेतृत्व में हरियाणा सरकार विकास के नए अध्याय लिख रही है। शहरों से लेकर गांवों तक विकास कार्यों की गूंज सुनाई दे रही है। फरीदाबाद भी इस प्रगति की धारा में लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी दिशा में सोमवार को वार्ड नं. 33 में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा 73.58 लाख रुपये की लागत से होने वाले कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने विकास कार्यों की इस श्रृंखला के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया और सरकार की जनहितैषी नीतियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कैबिनेट विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार फरीदाबाद को एक आधुनिक, स्वच्छ और समृद्ध शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाना है चाहे वह सड़क हो, सीवर हो, जल निकासी हो या स्वच्छता व्यवस्था।
उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 33 में जिन कार्यों का शुभारंभ किया गया है, उनमें भारत कॉलोनी में एम-25 आरएमसी. सड़क तथा प्रकार-2 नाले का निर्माण एवं बिछाने का कार्य, जनक हॉस्पिटल वाली गली में मौजूदा सीवर लाइन का अपग्रेडेशन, एम-30 आरएमसी. सड़क का निर्माण एवं दोनों ओर 80 मिमी मोटे इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य तथा गुर्जर हाउस से पदम सैनी हाउस तक 300 मिमी. व्यास की सीवर लाइन एवं इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने का कार्य शामिल हैं।
विपुल गोयल ने कहा कि यह सभी परियोजनाएँ क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान देंगी। इन कार्यों के पूरा होने से स्थानीय निवासियों को जलभराव, कीचड़ और टूटी सड़कों से मुक्ति मिलेगी तथा आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की यह श्रृंखला यहीं समाप्त नहीं होगी। आने वाले महीनों में क्षेत्र में और भी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे फरीदाबाद की छवि एक मॉडल सिटी के रूप में और सशक्त होगी।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ उठाएं और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग दें ताकि फरीदाबाद को देश के अग्रणी शहरों में शामिल किया जा सके।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का धन्यवाद किया और क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MG Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MG Breaking News:

Share