MG Breaking News

MG Breaking News mgbreakingnews
(1)

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में लैंड रिकॉर्ड समीक्षा बैठक आयोजितआंकड़ों के डिजिटलीकरण, डाटा सेंटर औ...
22/07/2025

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में लैंड रिकॉर्ड समीक्षा बैठक आयोजित
आंकड़ों के डिजिटलीकरण, डाटा सेंटर और प्रशिक्षण पर जोर
चंडीगढ़, 22 जुलाई--हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा में भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन की स्थिति और इसके डिजिटलीकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में हरियाणा रेवेन्यू कमीशन ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें भूमि रिकॉर्ड प्रणाली को नागरिक-उन्मुख और व्यापार सुगमता (Ease of Doing Business) के अनुरूप बनाने पर बल दिया गया। बैठक में डिजिटलीकरण को 100% करने, डाटा इंटिग्रेशन सेंटर की स्थापना, और रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों के प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई, जिससे हरियाणा में भूमि प्रबंधन को और अधिक पारदर्शी, कुशल और जन-केंद्रित बनाने की दिशा में चल रहे क्रिया कलापों को मजबूती मिलेगी।
*हरियाणा रेवेन्यू कमीशन की रिपोर्ट: नागरिक-उन्मुख और व्यापार सुगमता पर फोकस*
बैठक में हरियाणा रेवेन्यू कमीशन ने अपनी व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें भूमि रिकॉर्ड प्रणाली को और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। कमीशन ने सुझाव दिया कि लैंड रिकॉर्ड प्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया जाए कि आम नागरिकों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा संबंधित दस्तावेज सुगमता से मुहैया हो सके। साथ ही, यह प्रणाली व्यापार सुगमता के सिद्धांतों को ध्यान में रखकर तैयार की जाए ताकि हरियाणा में निवेश और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले। कमीशन ने डिजिटल तकनीकों के उपयोग से प्रक्रियाओं को सरल बनाने, समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने, और पारदर्शिता बढ़ाने की सिफारिश की। यह कदम न केवल आम नागरिकों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि हरियाणा को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा।
90 प्रतिशत भूमि रिकॉर्ड डिजिटल, 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बैठक में बताया कि हरियाणा में अब तक 90 फीसदी भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है, जो डिजिटल इंडिया पहल के तहत एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने रेवेन्यू विभाग को निर्देश दिए कि शेष 10 फीसदी रिकॉर्ड को भी जल्द से जल्द डिजिटल किया जाए ताकि 100 फीसदी डिजिटलीकरण का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त हो। डिजिटल रिकॉर्ड से भूमि से संबंधित विवादों में कमी आएगी, और नागरिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी संपत्ति के दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। गोयल ने इस प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए।
*डाटा इंटिग्रेशन सेंटर और सुरक्षित डाटाबेस की स्थापना*
मंत्री विपुल गोयल ने भूमि रिकॉर्ड के लिए एक डाटा इंटिग्रेशन सेंटर की स्थापना पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक समर्पित डाटा सेंटर बनाया जाए, जो डिजिटल भूमि रिकॉर्ड को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संग्रहित करे। यह सेंटर विभिन्न विभागों के बीच डेटा एकीकरण को सुगम बनाएगा और एक सुरक्षित डाटाबेस के रूप में कार्य करेगा। डाटा सेंटर की स्थापना से न केवल डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि रेवेन्यू विभाग की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा। गोयल ने इस बात पर बल दिया कि डाटा सेंटर को अत्याधुनिक तकनीकों और साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल से लैस किया जाए ताकि डेटा की गोपनीयता और अखंडता बनी रहे। इससे नागरिकों को तेजी से सेवाएं मिलेंगी और प्रशासनिक प्रक्रियाएं और कुशल होंगी
*रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण*
बैठक में रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विपुल गोयल ने कहा कि डिजिटल प्रणाली के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकों और प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण देना आवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन, सॉफ्टवेयर उपयोग, डेटा एन्ट्री, और साइबर सुरक्षा जैसे विषय शामिल होंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि कर्मचारी डिजिटल प्रणाली के साथ तालमेल स्थापित कर सकें और नागरिकों को त्वरित और सटीक सेवाएं प्रदान कर सकें। कैबिनेट मंत्री ने विशेष रूप से पटवारियों और उनके बाद के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए लक्षित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। पटवारी, जो भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन की प्रथम कड़ी हैं, उनके कौशल को और निखारने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। प्रशिक्षण में डिजिटल टूल्स का उपयोग, भूमि सर्वेक्षण, रिकॉर्ड अपडेशन, और नागरिक शिकायतों के समाधान जैसे पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। इससे न केवल कार्य की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों को जमीन से संबंधित सेवाएं तेजी से और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होंगी।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने जोर देकर कहा कि इन पहलों का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन को पूरी तरह से डिजिटल, पारदर्शी और जन-केंद्रित बनाना है। डिजिटलीकरण और डाटा सेंटर की स्थापना से भूमि विवादों में कमी आएगी, और नागरिकों को अपनी संपत्ति से संबंधित जानकारी तक आसान पहुंच मिलेगी। साथ ही, प्रशिक्षण कार्यक्रम रेवेन्यू विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाएंगे, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाएं और कुशल होंगी। यह कदम हरियाणा को व्यापार सुगमता और डिजिटल शासन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में भी सहायक होंगे।बैठक में वित्तायुक्त राजस्व सुमिता मिश्रा और रिटायर्ड आईएएस वी एस कुंडू समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रेस नोट : चल कावड़ियाँ बोल बम्ब   सड़क सुरक्षा सबको ज़रूरी : देवेंदर सिंह जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के...
22/07/2025

प्रेस नोट : चल कावड़ियाँ बोल बम्ब सड़क सुरक्षा सबको ज़रूरी : देवेंदर सिंह
जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं फ़रीदाबाद पुलिस के निर्देशानुसार एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान 22 जुलाई मंगलवार सुबह बीपीटीपी चौक फरीदाबाद मे चलाया गया
हरिद्वार से गंगा जल ला रहे भोले कावड़ियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया गया भोले कावडियाँ प्रशासन द्वारा निर्धारित लाईन में ही चलनें की हिदायत दी गई रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) वाईस प्रेजिडेंट बिजेंद्र सैनी ने कुछ कावडीयों से बात करके पूछा तो बताया कि हरिद्वार से फ़रीदाबाद तक प्रशासन पूरी तरह सहयोग कर रहा है पुलिस प्रशासन बिना बैठे घण्टो सड़कों पर ड्यूटी सेवा कर रहें हैं ताकि कोई समस्या उत्पन्न ना हो सब कांवड़ियाँ अपने स्थान पर समय पर और सुरक्षित पहुचें व भोले बाबा पर हरिद्वार से लाया गंगा जल जलअभिषेक करें
बीपीटीपी चौक फ़रीदाबाद पुलिस से सतपाल के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी यहाँ सुबह के समय पार्क व मॉर्निंग वाक के लिए अधिकतर वाहन चालक सड़क नियमों को नहीं अपनाते और दुर्घटना के शिकार हो जातें हैं इसलिए हम सबको सड़क नियम नहीं तोड़ने चाहिए दुपहिया वाहन चालको को ISI मार्क हेलमेट ही पहनना अनिवार्य है वरना आपका चालान सड़क पर CCTV कैमरे एवं ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से कट सकता है और अपने अपने वाहन को सड़क पर चलाते समय हमेशा ही अपनी निर्धारित गति सीमा में ही अपना अपना वाहन चलाए सड़क पर सभी वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ी चलाते समय सभी चालक अपनी अपनी लेन में ही हमेशा सड़क पर चले मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जुर्माने अब 10 गुना बढ़ चुके है किरपा आप सभी प्रेशर होर्न सड़क पर बिलकुल न बजाये इसका जुर्माना 10,000 हो गया है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियमो की पालना सड़क पर अबश्य करे आप के साथ आपका परिवार भी जुड़ा हुआ है सड़क पर आपकी छोटी से गलती आपके परिवार को नुकसान दे सकती है
आज इस अभियान में फ़रीदाबाद पुलिस कांस्टेबल सतपाल व विष्णु सिंह और सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं रोड़ सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) से बिजेंद्र सैनी , नवीन कुमार, मोज़ूद रहें

22/07/2025
सावन माह में मंदिर में की जाएगी विशेष पूजा अर्चना : डा. राजेश भाटियामंदिर के प्रधान व् सदस्यों के द्वारा तैयारियां आरम्भ...
10/07/2025

सावन माह में मंदिर में की जाएगी विशेष पूजा अर्चना : डा. राजेश भाटिया
मंदिर के प्रधान व् सदस्यों के द्वारा तैयारियां आरम्भ करते हुए|
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल, मार्किट नंबर एक में सावन माह को लेकर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर विशेष रूप से तैयारियां आरम्भ कर दी हैं। डॉ राजेश भाटिया ने बताया कि सावन माह की शुरुआत से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाएगी और मंदिर कमेटी द्वारा इसको लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सावन माह में मंदिर में सुबह व शाम के समय विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा ताकि समाज में सुख-समृद्धि का आगमन हो। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में सावन माह में भगवान भोले नाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरु हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस माह में जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान भोले शंकर की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामना बाबा पूरी करते है।
इस अवसर पर प्रेम बब्बर, आशीष अरोड़ा, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, सरदार हरमीत सिंह ( ईवनीत गारमेंट्स), अमित नरूला, अनिल चावला, जितिन गाँधी, भरत कपूर, हरिंदर भाटिया (राजू), शिवम् तनेजा व् अन्य सेवादार उपस्थित रहे|

13 जुलाई को गांव अनंगपुर में होगी महापंचायत, लाखों लोग करेंगे शिरकत : विजय प्रताप फरीदाबाद, 9 जुलाई : अनंगपुर गांव सहित ...
09/07/2025

13 जुलाई को गांव अनंगपुर में होगी महापंचायत, लाखों लोग करेंगे शिरकत : विजय प्रताप
फरीदाबाद, 9 जुलाई : अनंगपुर गांव सहित अरावली वन क्षेत्र में हुई तोड़फोड़ को लेकर बनाई गई अनंगपुर संघर्ष समिति ने बुधवार को नीलम बाटा रोड स्थित होटल राजमंदिर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत की रूपरेखा एवं उसकी तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रेस वार्ता को कमेटी के चेयरमेन अतर सिंह, विजय प्रताप, पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना, पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, प्रेम किशन आर्य पप्पी आदि ने संबोधित किया।
विजय प्रताप ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहर में हो रही तोड़फोड़ से लोगो में भय फैला हुआ है। कानून व्यवस्था की धज्जिया उड़ाई जा रही है पिछले कुछ समय में अवैध रूप से तोड़फोड़ की गयी है।
गांव अनंगपुर में फार्म हाउस सहित 6.5 हजार से ज्यादा निर्माणों को तोड़ा जाना है, जिनको नोटिस भिजवाए गए हैं। इस मामले में बड़खल के विधायक से तो कोई उम्मीद नही थी, इसलिए सांसद और केंद्रीय मंत्री के पी गुर्जर के निवास पर गांव के लोग एकत्रित होकर गए और उनसे मिले, जिन्होंने आश्वासन दिया। लेकिन, उनके कहने के बावजूद अनंगपुर में तोड़फोड़ दस्ता पहुंचा और घरों को तोड़ा गया।
विजय प्रताप ने कहा कि इस मामले।में विधायक से तो उम्मीद ही क्या की जा सकती है, जिसने विधानसभा में कहा था कि उनके इलाके में अवैध रूप से फार्म हाउस और निर्माण किये हुए है। उनके बयान के बाद ये तोड़फोड़ शुरू हुई। और हजारो साल पुराने गांव अनंगपुर में भी तोड़फोड़ शुरू की गई।
विजय प्रताप ने कहा देश में और भी जगह पहाड़ है पर इस तरह की कोई तोड़फोड़ कहीं नही है। Plpa और अरावली का डर दिखा कर तोड़ फोड़ की जा रही है
लेकिन इसके बावजूद गांव में मकानों को तोड़ा गया। लोगों के घर के अंदर घुसकर महिलाओ को निकाला गया और फिर तोड़ फोड़ हुई ।
उन्होंने कहा कि ये आंदोलन किसी एक का नही बल्कि पूरे देश का है । लोगों में अविश्वास पैदा होने के बाद हमने कमेटी बनाई है। हमारा निर्णय है कि हम शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे। आने वाली 13 जुलाई को गांव अनंगपुर में विशाल महापंचायत होगी और इसमें देशभर से लाखों लोग शिरकत करेंगे।
विजय प्रताप ने कहा कि कई लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है और चाहते हैं महापंचायत न हो, पर हम ऐसा नही होने देंगे। सरकार अपनी गलती को सुधारें और तोड़ी गयी जगह का मुआवजा दे, हम आंदोलन को बंद कर देंगे।
उन्होंने कृष्ण पाल गुर्जर से मांग की, कि कैविनेट बैठक बुलाकर नए मास्टर प्लान में इलाके को आबादी के रूप में स्वीकार करे। सुप्रीम कोर्ट की आड़ में अवैध रूप से की जा रही तोड़फोड़ की बंद किया जाए। आज पूरा इलाका कह रहा है की कृष्णपाल इलाके को इस संकट से बचाये और अपनी गलती सुधारे । सरकार ऑर्डिनेंस लाकर सुप्रीम कोर्ट में जमा कराए और इलाके को इस संकट से मुक्ति दिलाये।
विजय प्रताप ने कहा कि हमारा आंदोलन केवल अनंगपुर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये आंदोलन शिवदुर्गा विहार, नेहरू कॉलोनी और सभी इलाके के लिए है।
इस मौके पर अतर सिंह अध्यक्ष अनंगपुर बचाओ संघर्ष समिति ने कहा कि हमारी माँग सरकार से है की वो अपनी भूल सुधारे और तोड़फोड़ बंद करे मुआवज़ा दे और इलाके को नियमित करे आने वाली 13 में को सूरजकुंड में एक बड़ी पंचायत होगी, जिसमें देशभर से लाखो लोग आएंगे इस मौके पर अजीपाल सरपंच, लिखी चपराना पार्षद, राजकुमार भड़ाना, बाबा हरि, प्रेमकृष्ण आर्य, दिनेश कुमार, भागवत, बीर सिंह, रोहतास अन्खिर, पदम भड़ाना, ऋषिपाल, धर्म सिंह, चमन, शिव कुमार, विजयपाल सरपंच, कर्मवीर ओमपाल नेताजी, संजीव भड़ाना, एडवोकेट जय भगवान भड़ाना, राजवीर एवं योगेश भड़ाना मौजूद रहे।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MG Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MG Breaking News:

Share