Namaskar Faridabad

Namaskar Faridabad Digital media news channel,social media platform for promotion..

13/09/2025

HSVP के फैसले पर FEWA को ऐतराज
सरकार से पॉलिसी को निरस्त करने की मांग

04/09/2025
अरमान टेलीकॉम के डायरेक्टर तौफ़ीक अहमद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
01/09/2025

अरमान टेलीकॉम के डायरेक्टर तौफ़ीक अहमद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

27/08/2025

क्या तीन महीने में मिल सकती है सफेद दाग एवं सोरायसिस से राहत
जानें 12000 से ज़्यादा मरीज़ों का सफल इलाज kar चुके Old Forest Ayurveda के मशहूर डॉ के के मित्तल से

रविंद्र मंगला बने सेक्टर 16 विवेकानंद एनक्लेव RWA के नए अध्यक्षआज सेक्टर 16 स्थित विवेकानंद एनक्लेव में RWA की बैठक आयोज...
27/07/2025

रविंद्र मंगला बने सेक्टर 16 विवेकानंद एनक्लेव RWA के नए अध्यक्ष
आज सेक्टर 16 स्थित विवेकानंद एनक्लेव में RWA की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कॉलोनी के सभी सम्मानित निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री रविंद्र मंगला जी को RWA का नया अध्यक्ष चुना गया।

यह निर्णय सभी की सहमति व खुशी के साथ लिया गया।
इस मौके पर वार्ड नं. 36 के पार्षद श्री कुलदीप सिंह साहनी जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर पार्षद कुलदीप सिंह साहनी ने सभी नवनिर्वाचित टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं साथ ही विवेकानंद एनक्लेव की प्रगति की कामना भी की।

पार्षद के साथ चाय पर चर्चा…आज सुबह Ekta Park, Sector 15 में वार्ड नंबर 36 से पार्षद कुलदीप सिंह साहनी सेक्टर 15 में रहने...
27/07/2025

पार्षद के साथ चाय पर चर्चा…
आज सुबह Ekta Park, Sector 15 में वार्ड नंबर 36 से पार्षद कुलदीप सिंह साहनी सेक्टर 15 में रहने वाले लोगों से मिले और उनके साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान वहां के निवासियों ने पार्षद से अपने एरिया में होने वाली समस्याओं पर विस्तृत रूप चर्चा की। श्री साहनी में उनके इलाके से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी ली और उनका जल्द से जल्द उचित समाधान कराने का आश्वासन दिया। लोगों ने कहा कि पार्षद वही जो समय समय पर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं पर ध्यान दे।
इस मौके पर सेक्टर 15 से डॉ मनोज राय मेहता, आर के गौड़, विकास बहल, दर्शन लाल मलिक, के के अरोड़ा, ओ पी बहल, मुकेश तुली, दिनेश अहूजा, सी पी चौहान एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजन कालरा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

दिल्ली यूनिवर्सटी के दयाल सिंह कॉलेज के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद जितेंद्र भड़ाना उर्फ जित्ते भाई के सुपुत्र चौधरी हर्ष भ...
18/07/2025

दिल्ली यूनिवर्सटी के दयाल सिंह कॉलेज के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद जितेंद्र भड़ाना उर्फ जित्ते भाई के सुपुत्र चौधरी हर्ष भड़ाना को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ

नहीं होगी पुराने गांव में कोई तोड़फोड़, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन फ़रीदाबाद के गाँव अनंगपुर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री न...
16/07/2025

नहीं होगी पुराने गांव में कोई तोड़फोड़, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
फ़रीदाबाद के गाँव अनंगपुर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके साथ गुरुग्राम पहुंचे विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वस्त। नहीं होगी पुराने गांव में कोई तोड़फोड़।अब कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में CEC से मिलेगा।

IMT फरीदाबाद के उद्योगपतियों पर डबल टैक्स का बोझ, प्रधान प्रमोद राणा के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर से की गई मुलाकातफरी...
15/07/2025

IMT फरीदाबाद के उद्योगपतियों पर डबल टैक्स का बोझ, प्रधान प्रमोद राणा के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर से की गई मुलाकात

फरीदाबाद, 15 जुलाई:
IMT फरीदाबाद के उद्योगपतियों को डबल टैक्सेशन की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ HSIIDC मेंटेनेंस चार्ज वसूल रहा है और दूसरी ओर नगर निगम अब प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर दबाव बना रहा है। इसी मुद्दे को लेकर आज IMT इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री प्रमोद राणा, अपनी टीम और अनेक उद्यमियों के साथ नगर निगम कमिश्नर से मिले।

मुलाकात के दौरान श्री राणा ने डबल टैक्स के इस अन्यायपूर्ण बोझ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आग्रह किया कि उद्यमियों को कुछ समय दिया जाए, ताकि यह मामला राज्य सरकार और संबंधित मंत्रियों के समक्ष रखकर समाधान निकाला जा सके।

समय इसलिए भी मांगा गया क्योंकि उद्यमी हाल ही में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी से भी मिल चुके हैं, और उन्होंने स्पष्ट आश्वासन दिया है कि वे इस समस्या से जल्द राहत दिलवाएंगे।

हालांकि, कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि यह विषय उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है और इसे केवल सरकार के स्तर पर ही सुलझाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोई नया निर्देश नहीं आता, उद्यमियों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना ही होगा।

इस पर श्री प्रमोद राणा ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की नीतियों के चलते उद्योग चलाना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। हाल ही में बिजली की दरों में भारी वृद्धि की गई है और अब डबल टैक्स का बोझ — ये सब मिलकर उद्योगपतियों की आर्थिक स्थिति को हिला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब अन्य राज्य उद्योगों को आकर्षित करने के लिए सब्सिडी, सस्ती दरों पर भूमि, रियायती ऋण और आसान अनुमति प्रक्रियाएं उपलब्ध करवा रहे हैं, तो हरियाणा में उल्टा दबाव डाला जा रहा है। यदि समय रहते इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया, तो फरीदाबाद से उद्योगों का बाहर पलायन शुरू हो सकता है — और कुछ उद्योग तो पहले से ही ऐसा प्लान कर रहे हैं।

प्रमोद राणा ने यह भी चेताया कि अगर सरकार के स्तर पर कोई हल या राहत नहीं मिलती, तो मजबूरन उद्योगपतियों को कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा।

उन्होंने साफ कहा कि IMT फरीदाबाद के साथ यह डबल टैक्सेशन एक प्रकार का अन्याय है, क्योंकि हरियाणा के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों या किसी अन्य राज्य में ऐसी दोहरी कर प्रणाली लागू नहीं है।

प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी और कई प्रमुख उद्योगपति शामिल रहे, जिनमें विशेष रूप से:

एसोसिएशन पदाधिकारी:
• रश्मि सिंह – जनरल सेक्रेटरी
• अजय अबरोल – एडिशनल जनरल सेक्रेटरी
• देविंदर गोयल – कोषाध्यक्ष (Treasurer)
• तेज चौधरी – चेयरमैन
• डीपी यादव – चेयरमैन

ब्लॉक लीडर्स:
• पंकज गुप्ता
• कमल खंडेलवाल
• कमल गुप्ता
• चिराग शर्मा
• राजेश देशवाल

प्रमुख उद्योगपति:
• मिल्खराज सिंह
• अमित खन्ना
• महेंद्र कुमार
• बजरंग शर्मा
• बिर्जेश कुमार
• राजबीर सैनी
• भीषण सिंह
• ललित भारद्वाज
• भारत सिंह
• मुकेश शर्मा
• दीपक शर्मा
• तथा अन्य उद्योगपति

प्रमोद राणा ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को राज्य सरकार और मंत्रियों के समक्ष दोबारा प्रमुखता से उठाएंगे और जब तक इसका न्यायसंगत समाधान नहीं निकलता, तब तक उद्योगपतियों के हितों की लड़ाई जारी रखेंगे।

तिलपत से मनीष शर्मा एवं नेहा शर्मा को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
14/07/2025

तिलपत से मनीष शर्मा एवं नेहा शर्मा को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

11/07/2025

तमाम अफवाहों के बीच पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के पैतृक गांव अनंगपुर के आशियाना से बेरंग लौटा तोड़फोड़ दस्ता. कृष्णपाल गुर्जर के कहने पर रुकी तोड़फोड़

Address

Faridabad
121001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namaskar Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share