The News 7

The News 7 NEWS.

09/07/2025
स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी : विपुल गोयलविकास की नई उड़ान भर रहा है फरीदाबाद : राजेश नगरस्वच्छता का संदेश: ...
07/07/2025

स्वच्छता सरकार व समाज की साझा जिम्मेदारी : विपुल गोयल

विकास की नई उड़ान भर रहा है फरीदाबाद : राजेश नगर

स्वच्छता का संदेश: “जैसे घर, वैसे शहर भी रखें स्वच्छ” : मेयर प्रवीण जोशी

सफाई अपनाओ - बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित

Ved Vashistha -The News 7
फरीदाबाद, 07 जुलाई।
सफाई अपनाओ - बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत नागरिकों को जागरूक करने के लिए आज सेक्टर 15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी उपस्थित रही।

कार्यक्रम की शुरुआत सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ की शपथ के साथ की गई।

हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर देश में चल रहे प्रयासों ने आज एक व्यापक जन आंदोलन का रूप ले लिया है। एक समय था जब स्वच्छता पर सार्वजनिक मंचों से चर्चा नहीं होती थी, लेकिन वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान कर पूरे देश को एक नई दिशा दी। आज, वर्ष 2025 में यही आह्वान “स्वच्छ भारत” अभियान का आधार बन चुका है, और यह आंदोलन केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक संकल्प बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "स्वस्थ भारत" के सपने को साकार करने के उद्देश्य से शुरू किए गए "सफाई अपनाओ - बीमारी भगाओ" अभियान के अंतर्गत देश और प्रदेश भर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह अभियान प्रदेश के कोने-कोने में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री का यह स्पष्ट मत है कि जब तक हर व्यक्ति अपने घर, गली, मोहल्ले और आसपास की सफाई को अपनी प्राथमिक जिम्मेदारी नहीं मानेगा, तब तक "स्वच्छ भारत" और "स्वस्थ भारत" का सपना अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जब हम अपने घर को साफ रखते हैं, तो उसी भावना से अपने आस-पड़ोस को भी स्वच्छ रखना चाहिए। तभी हमारा प्रदेश और देश स्वस्थ और सशक्त बन पाएगा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने नागरिकों से स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष कम से कम 100 घंटे और प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे का श्रमदान स्वेच्छा से करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने घर व कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में स्वच्छता का संकल्प ले ले तो पूरे शहर की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता, सहभागिता और स्वेच्छा से किया गया श्रमदान ही असली राष्ट्र सेवा है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद शहर आज लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है और राज्य के प्रमुख औद्योगिक व शहरी केंद्र के रूप में अपनी एक नई पहचान बना रहा है। बिजली, सड़क, जल आपूर्ति और परिवहन जैसे क्षेत्रों में किए गए निवेश और योजनाओं के कारण फरीदाबाद का कायाकल्प होता दिख रहा है। विशेष रूप से मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी से फरीदाबाद को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। यह हाईवे न केवल दिल्ली-मुंबई के बीच तेज़ यात्रा का मार्ग प्रदान करेगा, बल्कि फरीदाबाद को राष्ट्रीय राजमार्गों के नेटवर्क में और भी बेहतर ढंग से जोड़ेगा, जिससे व्यापार, उद्योग और आवागमन में अत्यधिक सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी की उस दूरदर्शिता को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रयास है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “स्वच्छता ही सेवा है।” हरियाणा सरकार द्वारा इस भावना को न केवल अपनाया गया है, बल्कि उसे योजनाबद्ध ढंग से लागू भी किया जा रहा है। हरियाणा सरकार का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला साबित हो रहा है। अब यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि इस जन आंदोलन में सहभागिता निभाते हुए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ, स्वच्छ और विकसित भारत की नींव मजबूत करें।

मेयर प्रवीण जोशी ने इस दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया कि “जैसे हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं कि उसमें गंदगी न आए, उसी प्रकार हमें अपने शहर को भी स्वच्छ रखना है।” इस बात पर बल दिया गया कि सफाई केवल सरकारी तंत्र की नहीं बल्कि समाज के हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जिससे हम बीमारियों से बच सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक यह संकल्प ले कि जैसे अपने घर को साफ रखते हैं वैसे ही सार्वजनिक स्थलों की सफाई में भी योगदान देंगे, तो “स्वच्छ भारत” का सपना जल्दी साकार हो सकता है।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में हरियाणा सरकार के स्थानीय शहरी निकाय मंत्री विपुल, गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर और महापौर प्रवीण जोशी ने सफाई कर्मियों को पीपीई किट वितरित की और साथ ही स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए सफाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर राज्यमंत्री राजेश नागर, महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी,जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, शहरी स्थानीय निकाय के आयुक्त-सचिव विकास गुप्ता, निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ विजयपाल यादव, स्वास्थ्य अधिकारी निगम डॉ नीतीश परवाल सहित पार्षदगण रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाएं और एनजीओ और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयलपंचकूला से राज्य स्तरीय ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ अभियान की शु...
05/07/2025

स्वच्छता का संकल्प लें और उसको जीवन में उतारे-विपुल गोयल

पंचकूला से राज्य स्तरीय ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ अभियान की शुरूआत की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने

स्वच्छता अभियान में अव्वल आने वाली शहरी स्थानीय निकाय इकाई को किया जाएगा सम्मानित-विपुल गोयल

Ved Vashistha -The News 7
पंचकूला, 1 जुलाई- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता का संकल्प लेकर उसे जीवन में उतारे और प्रदेश को स्वच्छ बनाए और साथ ही बीमारियों को दूर भगाए। यह बात उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर में ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ राज्य स्तरीय अभियान की शुरूआत करते हुए कही। यह अभियान प्रदेशभर में अगले एक माह तक चलेगा। मंत्री विपुल गोयल ने अभियान की शुरूआत के दौरान फ्लैक्स पर हस्ताक्षर भी किए। विपुल गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों, स्वयंसेवकों और अन्य गणमान्य लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सप्ताह में दो घंटे का श्रमदान करेंगे तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इंदौर शहर के स्वच्छ होने की कहानियां सुनते है, वह सब यहां भी संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का अभियान आमजन के सहयोग से ही सफल हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करेंगे बल्कि औरो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में शपथ लेने के पश्चात स्वच्छता को अभियान के रूप में लिया जो जन आंदोलन बना और उसका परिणाम है कि आज हमें चारों ओर स्वच्छता दिखाई देती है।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लिया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पिछले साढे 10 सालों में न केवल लाखों शौचालय बनवाए है बल्कि कूडे के निष्तारण के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब डोर टू डोर कूडा कलैक्शन का काम किया जा रहा है, जिसका परिणाम स्वच्छता के रूप में दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आमजन भी इसमें अपनी भागीदारी दिखाए और घर से ही कूडे को अलग-अलग करके दें। उन्होंने इस अवसर पर सफाई कर्मियों को किट भी वितरित की और झाडू लगाकर राज्य स्तरीय सफाई अभियान की शुरूआत की।

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त अपराजिता, नगर निगम में संयुक्त आयुक्त गौरव चैहान के अलावा कई वार्डों के पार्षद, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का एशियन शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ चयनकजाखिस्तान में अगस्त में लगाएगा 10 मीटर एयरपिस्ट...
05/07/2025

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का एशियन शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ चयन
कजाखिस्तान में अगस्त में लगाएगा 10 मीटर एयरपिस्टल में लगाएगा निशाना

Ved Vashistha -The News 7
बल्लभगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का कजाखिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैपियनशिप में चयन हुआ है। चैंपियनशिप 14 से 30 अगस्त तक होगी। अनमोल का यह चयन 10 मीटर एयरपिस्टल में हुआ है।
ग्रीनफील्ड टेनक्स शूटिंग रैंज में अभ्यास करने वाले अनमोल जैन का चयन सीनियर वर्ग में हुआ है। उनके साथ उनकी टीम में उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी व हरियाणा के ही आदित्य मालरा है। अनमोल के इस चयन से उनकी रैंज व परिवार में बेहद खुशी है। अनमोल जैन के कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल जैन कजाखिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अवश्य ही देश का नाम रोशन करेगा। कोच ने बताया कि अनमोल अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 37 मैडल और देश में करीब 167 मैडल हासिल कर चुका है। कोच राकेश सिंह ने बताया कि उनकी रैंज में अभ्यास करने वाली अंतरर्राष्ट्रीय निशानेबाज पलक का भी कजाखिस्तान के लिए चयन हुआ है। वह भी 10 मीटर एयरपिस्टल में निशाना लगाएगी।
इधर, निशानेबाज अनमोल जैन का कहना है कि वह एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में चयन होने से खुश हैं और आने वाले मैचों में वह देश के लिए अवश्य मैडल लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

बल्लभगढ़ विधानसभा में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य,बस अड्डा मार्केट में पार्क का किया जाएगा सौंदर्यकरण:- पंo मूलचंद शर्म...
05/07/2025

बल्लभगढ़ विधानसभा में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य,बस अड्डा मार्केट में पार्क का किया जाएगा सौंदर्यकरण:- पंo मूलचंद शर्मा विधायक

बल्लभगढ़ के ऐतिहासिक दशहरा मैदान का भी होगा कायाकल्प

Ved Vashistha -The News 7
बल्लभगढ़ ।बरसात के इस मौसम में बल्लभगढ़ विधानसभा में इस बार 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए भाजपा बल्लभगढ़ संगठन और सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाएं आगे आकर अपनी जनभागीदार के द्वारा इस जन अभियान को आगे बढ़ाएंगे ।
यह शब्द बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्केट में पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य के मुहूर्त के समय कहे।
बस अड्डा मार्केट में पहुंचने पर प्रधान प्रेम खट्टर और मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी सहित सभी दुकानदारों ने फूलमालाओं और शॉल भेंट कर विधायक पंo मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने भाजपा राज में हुए विकास कार्यों की सराहना की और ढोल बाजे के माध्यम से खुशी व्यक्त की। विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी उसी कड़ी में पार्क का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।
उसके बाद एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर बल्लभगढ़ के ऐतिहासिक दशहरा मैदान की चार दिवारी के साथ सौंदर्यकरण किया जाएगा।। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मार्केट में इस पार्क के बनने से खरीदारी के लिए आने जाने वाले लोग भी बैठकर ताजी हवा ले सकेंगे।
मौके पर पार्षद महेश गोयल ने विधायक पंo मूलचंद शर्मा का स्वागत किया और कहा कि बल्लभगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए गए हैं। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, श्यामलाल छाबड़ा, रोशन लाल डूडेजा ,महावीर सैनी ,,संजीव बैसला निशांत खट्टर ,दीपक अरोड़ा ,वीरेंद्र मनचंदा, राजन छाबड़ा ,सतपाल छाबड़ा ,विजय आर्य , अशोक गांधी ,विजय विरमानी,हरीश धवन,अमित बंसल,सुंदर आजाद सहित मार्किट के गणमान्य लोग मौजूद रहे।





बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हौसला अफजाई के लिए पहुंचे एडीजीपी आलोक मित्तल Ved Vashistha -T...
30/06/2025

बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हौसला अफजाई के लिए पहुंचे एडीजीपी आलोक मित्तल

Ved Vashistha -The News 7
बल्लभगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजीपी आलोक मित्तल ने कहा है कि रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान जरूर से जरूर करना चाहिए।
श्री मित्तल बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन और भारत विकास परिषद के तत्वाधान में लगाए गए रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। शिविर में 204 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 20 पुलिस कर्मचारी अधिकारी भी शामिल है। इस मौके पर उनके साथ रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा की महासचिव रही सुषमा गुप्ता, डीसीपी बल्लबगढ़ राजकुमार वालिया, एसीपी बल्लभगढ़ महेश श्योराण प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीपशिखा प्रज्वलित करके किया। पत्रकार एसोसिएशन और भारत विकास परिषद के सदस्यों ने इस मौके पर फूलों के बुके देखकर एडीजीपी श्री मित्तल का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि हर साल देश में 1.5 करोड़ यूनिट खून की ज़रूरत होती है पर हम करीब 1.3 करोड़ ही जुटा पाते हैं। मतलब हर साल 20 लाख यूनिट की कमी रह जाती है। आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना सामने आती रहती है जिसमें घायलों को रक्त की जरूरत होती है। ऐसी घटनाओं में घायल को हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ही जीवन दान देने का काम करता है। इसलिए सभी को रक्तदान जरूर से जरूर करना चाहिए। पत्रकार एसोसिएशन ने स्मृति चिन्ह देकर श्री मित्तल का सम्मान किया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ मानसिंह, परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अजयअग्रवाल, अजय गुप्ता, का तरुण गुप्ता, अनुज गुप्ता, गौरव गुप्ता, राहुल बंसल, भगवानदास गोयल, उद्योगपति संजय गुप्ता, ललित बंसल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘नॉनस्टॉप विकास’ को हवाई गति देना ही HADC का ह...
27/06/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उड़ान योजना और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘नॉनस्टॉप विकास’ को हवाई गति देना ही HADC का हो लक्ष्य: विपुल गोयल

नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने HADC बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की, एयरपोर्ट विकास पर हुई अहम चर्चा

हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HADC) को विकासात्मक कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

Ved Vashistha -The News 7
चंडीगढ़: नागरिक उड्डयन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज Haryana Airport Development Corporation (HADC) की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने HADC के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की और बोर्ड के सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन विभाग और HADC का प्रमुख उद्देश्य हरियाणा में हवाई सेवाओं को बढ़ावा देना और हरियाणा को एविएशन हब के रूप रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और मौजूदा हरियाणा सरकार भी के विकास के लिए आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कराने की ओर मज़बूती से अग्रसर है ऐसे में हवाई क्षेत्र में वाई मैं भी है भाई ये विकास की दिशा में हमें नए क़दम उठाने की लगातार ज़रूरत है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘उड़ान योजना’ का हरियाणा में प्रभावी क्रियान्वयन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के ‘नॉनस्टॉप विकास’ अभियान को उड़ान देनी है। इसके लिए हमें हवाई कनेक्टिविटी को सशक्त करना होगा, और इसे अपनी सामूहिक जिम्मेदारी मानकर तत्परता से कार्य करना होगा।”

कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि HADC के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट को एक इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करने के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे गुरुग्राम और चंडीगढ़ से हेलीपैड सेवाओं के विस्तार की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री से भेंट कर गुरुग्राम व चंडीगढ़ से खाटू श्याम एवं सालासर बालाजी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर आधिकारिक स्तर पर चर्चा को आगे बढ़ाया है। आज की बैठक में नागरिक उड्डयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया, जिससे हरियाणा में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

इस बोर्ड मीटिंग में HADC के प्रबंध निदेशक नरहरी सिंह बांगर, बोर्ड सदस्य श्रीमति अमनीत कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महिला शक्ति के महत्व को हमारी नायब सरकार ने हमेशा प्रोत्साहित किया - राजेश नागर इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के क्षेत...
27/06/2025

महिला शक्ति के महत्व को हमारी नायब सरकार ने हमेशा प्रोत्साहित किया - राजेश नागर

इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोले राज्य मंत्री राजेश नागर

डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में हरियाणा देश में सातवें स्थान पर

Ved Vashistha -The News 7
फरीदाबाद। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर के कहा कि महिला शक्ति के महत्व को हमारी नायब सरकार ने हमेशा प्रोत्साहित किया है। हमने लाड़ली योजना और ड्रोन दीदी जैसी कई योजनाएं लागू की और पंचायत में महिला आरक्षण को साकार रूप दिया है।
मंत्री नागर चंडीगढ़ में इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) के हरियाणा, पंजाब, जम्मू - कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी को सराहते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि यहाँ मौजूद एक - एक महिला देश प्रदेश के विकास की एक मजबूत कड़ी है।आंकड़े बताते हैं कि भारत में डायरेक्ट सेलिंग का मार्किट अब 22 हज़ार करोड़ रुपए को पार कर चुका है। इस कारोबार से लगभग 88 लाख लोगों का जुड़ना दर्शाता है कि यह उद्योग उन्हें बिना किसी निवेश के रोज़गार तथा आजीविका और आय के वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवा रहा है।
नागर ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से डिग्री लेकर निकलने वाला युवा वर्ग भी इस कारोबार से जुड़ रहा है और इसे एक बेहतर कैरियर के तौर पर देखने लगा है जो कि सराहनीय है। उन्होंने 50 से अधिक महिला उद्यमियों को डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई दी।
नागर ने डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें उत्पादों में नवाचार और नए उद्योगों की विविधता को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान एक शार्ट फिल्म के माध्यम से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को दर्शाया गया और सक्सेस स्टोरीज के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर आईडीएसए के चेयरमैन विवेक कटोच ने कहा कि हरियाणा ने वर्ष 2023 - 2024 के दौरान डायरेक्ट सेलिंग क्षेत्र में 1041 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर पश्चिमीयतर राज्यों में लगातार प्रथम, उत्तरी क्षत्र में दूसरा और देश में सातवां स्थान बरकरार रखा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के प्रधान सचिव डी सुरेश ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत सी सुनहरी संभावनाएं हैं बस थोड़ी मेहनत की ज़रूरत है। कार्यक्रम में शिवालिक विकास बोर्ड के कार्यकारी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर भी उपस्थित थे।

Ved Vashistha -The News 7 बल्लभगढ़ ,27 जून –विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के स...
27/06/2025

Ved Vashistha -The News 7
बल्लभगढ़ ,27 जून –विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर चल रहे निर्माण कार्य के साथ-साथ नाले के साथ बनाई जाने वाली सर्विस लाइन और नाले की सफाई के कार्य का जायजा लिया ।
विधायक मूलचंद शर्मा ने मौके पर मौजूद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए की कार्य में तेजी लाएं ताकि समय के अनुसार यह निर्माण कार्य पूरा हो सके।
उन्होंने मोहना रोड के साथ बनाए गए नाले के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में आ रही दिक्कत को मौके पर दूर कराया।
और नाले के साथ बनाई जानें वाली सर्विस रोड के कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि पंजाबी धर्मशाला से लेकर आकाश सिनेमा के पीछे तक नाले का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और नाले के साथ सर्विस रोड बनाए जाने का कार्य चल रहा है जो जल्द पूरा होगा ।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य को तेज गति से चालू रखें ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर यह कार्य पूरा हो सके। इस मौके पर नगर निगम की तरफ से एसडीओ अमित चौधरी, पीडब्ल्यूडी विभाग एसडीओ रवींद्र पाल सिंह, fmda से एसडीओ असर खान, बिजली बोर्ड के एसडीओ दिनेश, PWD से जेई अरुण, पार्षद सोनू वैष्णव, सुनील शास्त्री, शाहिद स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे ।

22/06/2025

33 करोड़ की लागत से बनेंगे ग्रेटर फरीदाबाद की सड़कें और गोल चक्कर

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News 7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News 7:

Share