
23/09/2025
आयुष विभाग की ओर से दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का किया गया आयोजन : जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार
-चिकित्सा कैंप लगाकर की लोगों के स्वास्थ्य की जांच, वितरित की दवा
Ved Vashistha -The News 7
पलवल, 23 सितंबर। महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा संजीव वर्मा के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन और जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा जिले के गांव सराय में दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच शफी मोहम्मद के साथ जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. प्रियंका रानी, डा. हमीदुल्लाह और डा. सूरजभान ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार ने कहा कि आयुर्वेद व योग को सभी लोगों को अपने जीवन में स्वस्थ जीवन शैली के रूप में अपनाना चाहिए। आज के व्यस्त, भागदौड़ व तनाव भरे जीवन में यह सभी के लिए लाभकारी हैं। विश्व भर के लोग मोटे अनाज एवं जैविक कृषि उत्पादों को अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहे हैं। दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम आयुर्वेद प्राचीन ज्ञान एक स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कुंजी हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लोगों को स्वस्थ रहने तथा पृथ्वी एवं पर्यावरण स्वच्छ रखने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में शपथ की दिलाई गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार, सरपंच शफी मोहम्मद, डा. सूरजभान ने पौधारोपण भी किया। डा. आशु, डा. प्रीति ने औषधीय महत्व की प्रदर्शनी लगाई। डा. पुरेंद्र चौहान, डॉ सुनील सवाना ने एड्स एवं नशा मुक्ति पर काउंसलिंग एवं परामर्श दिया। डा. यश बत्रा, डा. सौरभ, डा. महेंद्र ने आहार विहार के बारे में लोगों को परामर्श दिया और लोगों को आहार के नियमों तथा ऋतु चर्या के बारे में भी जागरूक किया। डा. इरफान, डा. रविंद्र, डा. हेमंत कुमार, डा. हेमलता, डा. वंदना आर्य, डा. गुलफाम, डा. सानिया नाज, डा. सुमा इला अंजुम, डा. बरखा, डा. अनामिका, डा. अमृता, डा. लक्ष्मी ने चिकित्सीय परामर्श दिया। चिकित्सा कैंप में 428 लोगों को दवा वितरण की गई। दवा वितरण में कृष्ण कुमार, रविशंकर, डा. अकबर अली, आसिफ अली, अमित कुमार, विनोद, ओमपाल ने दवा वितरण में योगदान दिया। आयुष योग सहायक ज्ञान चंद, विजेंद्र शास्त्री, जितेंद्र, सतीश कुमार, अभयपाल रावत, धीरज, नेहा रानी, नेहा कौशिक, संयोगिता, अमरजीत, खेम सिंह ने लोगों को योग करवाया।