The News 7

The News 7 NEWS.

आयुष विभाग की ओर से दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का किया गया आयोजन : जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार-चिकित्सा कैं...
23/09/2025

आयुष विभाग की ओर से दसवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का किया गया आयोजन : जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार

-चिकित्सा कैंप लगाकर की लोगों के स्वास्थ्य की जांच, वितरित की दवा

Ved Vashistha -The News 7
पलवल, 23 सितंबर। महानिदेशक आयुष विभाग हरियाणा संजीव वर्मा के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन और जिला आयुष अधिकारी डा. संजीव कुमार के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा जिले के गांव सराय में दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच शफी मोहम्मद के साथ जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. प्रियंका रानी, डा. हमीदुल्लाह और डा. सूरजभान ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार ने कहा कि आयुर्वेद व योग को सभी लोगों को अपने जीवन में स्वस्थ जीवन शैली के रूप में अपनाना चाहिए। आज के व्यस्त, भागदौड़ व तनाव भरे जीवन में यह सभी के लिए लाभकारी हैं। विश्व भर के लोग मोटे अनाज एवं जैविक कृषि उत्पादों को अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहे हैं। दसवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम आयुर्वेद प्राचीन ज्ञान एक स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कुंजी हैं। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर लोगों को स्वस्थ रहने तथा पृथ्वी एवं पर्यावरण स्वच्छ रखने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में शपथ की दिलाई गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. संजीव कुमार, सरपंच शफी मोहम्मद, डा. सूरजभान ने पौधारोपण भी किया। डा. आशु, डा. प्रीति ने औषधीय महत्व की प्रदर्शनी लगाई। डा. पुरेंद्र चौहान, डॉ सुनील सवाना ने एड्स एवं नशा मुक्ति पर काउंसलिंग एवं परामर्श दिया। डा. यश बत्रा, डा. सौरभ, डा. महेंद्र ने आहार विहार के बारे में लोगों को परामर्श दिया और लोगों को आहार के नियमों तथा ऋतु चर्या के बारे में भी जागरूक किया। डा. इरफान, डा. रविंद्र, डा. हेमंत कुमार, डा. हेमलता, डा. वंदना आर्य, डा. गुलफाम, डा. सानिया नाज, डा. सुमा इला अंजुम, डा. बरखा, डा. अनामिका, डा. अमृता, डा. लक्ष्मी ने चिकित्सीय परामर्श दिया। चिकित्सा कैंप में 428 लोगों को दवा वितरण की गई। दवा वितरण में कृष्ण कुमार, रविशंकर, डा. अकबर अली, आसिफ अली, अमित कुमार, विनोद, ओमपाल ने दवा वितरण में योगदान दिया। आयुष योग सहायक ज्ञान चंद, विजेंद्र शास्त्री, जितेंद्र, सतीश कुमार, अभयपाल रावत, धीरज, नेहा रानी, नेहा कौशिक, संयोगिता, अमरजीत, खेम सिंह ने लोगों को योग करवाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली का दिया बहुत बड़ा तोहफा : खेल मंत्री गौरव ग...
23/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली का दिया बहुत बड़ा तोहफा : खेल मंत्री गौरव गौतम

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई जीएसटी व्यवस्था लागू करने पर खेल मंत्री ने जताया आभार

-बोले, पलवल को भी विकसित शहरों में शामिल करने के लिए करवाए जा रहे लगातार विकास कार्य

Ved Vashistha -The News 7
पलवल, 23 सितंबर। प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली का बहुत बड़ा तोहफा देने का कार्य किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इतनी बड़ी राहत आम आदमी को देने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने घर की रसोई में से आटा, दाल, तेल और घी सहित सभी जरूरी वस्तुओं पर जीएसटी जीरो कर दिया है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई जीएसटी व्यवस्था लागू करने पर प्रेसवार्ता की।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पहले देश की जनता से 18 प्रकार के टैक्स वसूले जाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केवल एक टैक्स जीएसटी के रूप में लगाकर इस देश की जनता को बहुत बड़ी राहत देने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि अब यह जीएसटी न होकर गरीब सेवा टैक्स हो गया है। पहले जो 18 प्रतिशत की जीएसटी थी उसे अब 12 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं 12 प्रतिशत जीएसटी को 5 प्रतिशत जीएसटी में शामिल करने का कार्य किया गया है। इसके साथ-साथ जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत की जीएसटी लगती थी, उन पर अब जीरो प्रतिशत की जीएसटी हो गई है। उन्होंने बताया कि घर की रसोई के साथ-साथ दवाइयां पर से भी जीएसटी हटा दी गई है। वहीं किसानों को राहत देने के लिए ट्रैक्टर पर से भी जीएसटी कम कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के रूप में ढाई लाख करोड़ का तोहफा देशवासियों को देने का कार्य किया है। हर वह चीज जिससे आम आदमी प्रभावित होता है, उन सब में केंद्र सरकार ने राहत देने का कार्य किया है। इससे आम आदमी की आय में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। इस बचत को वह विकास कार्यों में लगा पाएगा। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को भी ध्यान में रखते हुए किताब से लेकर पेंसिल तक के सामान को टैक्स फ्री कर दिया है। इस जीएसटी रिफॉर्म से आमजन को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में यह राहत उपलब्ध करवा कर हर घर में खुशहाली लाने का कार्य किया है। इससे आम आदमी की अधिक से अधिक बचत होगी और उनको काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने नई जीएसटी व्यवस्था लागू कर देशवासियों को दिवाली के त्योहार से पहले इतना बड़ा तोहफा देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे देश की महिलाओं को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बारंबार धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, हरेंद्रपाल राणा, मनोज रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर, जीएसटी रिफॉर्म के संयोजक मनुज गर्ग, सहसंयोजक प्रवीण चौधरी आदि मौजूद रहे।

सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक सजेगा द्वितीय सूरजकुंड दीवाली मेला-'आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी मेला' थीम पर होगा सूरजकुंड ...
23/09/2025

सूरजकुंड में 2 से 7 अक्टूबर तक सजेगा द्वितीय सूरजकुंड दीवाली मेला

-'आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी मेला' थीम पर होगा सूरजकुंड दीवाली मेले का आयोजन

-मीनू ठाकुर, सलमान अली और हिमाचल पुलिस बैंड देंगे विशेष प्रस्तुतियां

-स्टॉल और टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सुविधा

Ved Vashistha-The News 7
फरीदाबाद, 23 सितंबर। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक सूरजकुंड मेले के प्रांगण में द्वितीय सूरजकुंड दीवाली मेला आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन 'आत्मनिर्भर भारत – स्वदेशी मेला' की थीम पर आधारित होगा, जिसमें दीवाली की रौनक, स्वदेशी उत्पाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा।

मेले के दौरान सांस्कृतिक कैलेंडर के अंतर्गत देशभर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 2 अक्टूबर को प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मीनू ठाकुर अपने विशेष नृत्य प्रदर्शन से मेले की शुरुआत करेंगी। 3 अक्टूबर को NGF कॉलेज, पलवल के युवा फैशन डिजाइनर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 4 अक्टूबर को पंजाबी गायक दिपेश राय अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 5 अक्टूबर को 'इंडियन आइडल' फेम सलमान अली अपनी सुरीली आवाज़ से दर्शकों का दिल जीतेंगे। 6 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक धुनों से सजी प्रस्तुति हिमाचल पुलिस बैंड द्वारा दी जाएगी। मेले का समापन 7 अक्टूबर को रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी के साथ होगा।

मेले में हस्तशिल्प उत्पाद, पारंपरिक परिधान, गृह सज्जा की वस्तुएं, स्वदेशी सामान, स्वादिष्ट व्यंजन और आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण होंगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या, फूड बाज़ार और स्टार परफॉर्मेंस इस मेले को खास बनाएंगे।

इस अवसर पर मेले में भाग लेने के इच्छुक उद्यमी, शिल्पकार और व्यापारी अपने स्टॉल के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही, दर्शकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। हरियाणा पर्यटन विभाग ने इसके लिए विशेष QR कोड जारी किया है, जिसे स्कैन करके स्टॉल पंजीकरण एवं टिकट बुकिंग आसानी से की जा सकती है।

स्वदेशी अपनाओं, भारत को आत्मनिर्भर बनाओं की भावना के साथ देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे प्रत्येक नागरिक: कृष्ण प...
23/09/2025

स्वदेशी अपनाओं, भारत को आत्मनिर्भर बनाओं की भावना के साथ देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दे प्रत्येक नागरिक: कृष्ण पाल गुर्जर

त्योहारों से पहले जीएसटी दरों में की गई कटौती, आमजन के लिए मोदी सरकार का तोहफा: केंद्रीय राज्यमंत्री

Ved Vashistha-The News 7
फरीदाबाद, 23 सितम्बर। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-28 मार्केट में आयोजित "जीएसटी बचत उत्सव पदयात्रा" में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस पदयात्रा में व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्षेत्र के दुकानदारों और उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनहित को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर कर सुधारों और विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिससे बाजार में चहल-पहल और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव न केवल कर सुधारों का उत्सव है, बल्कि यह जनता को राहत देने और "कम टैक्स में बेहतर सुविधा" की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इस राहत का लाभ आम उपभोक्ताओं तक अवश्य पहुँचाएँ।

इसी कड़ी में श्री गुर्जर ने एनआईटी स्थित 1-2 चौक से "स्वदेशी संकल्प यात्रा" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन आज के समय में आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में मजबूत नींव का कार्य करेगा। स्वदेशी को अपनाकर न केवल स्थानीय उद्योगों और छोटे व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक संकल्प नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का मार्ग है। उन्होंने दुकानदारों और उपभोक्ताओं से अपील की कि वे भारत में बने स्वदेशी सामान को अपनाएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें और प्रधानमंत्री के एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत को बनाने में आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों ने पदयात्रा में सक्रिय भागीदारी की। पूरे मार्ग पर उत्साहपूर्ण वातावरण रहा और लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीएसटी दरों में की गई कटौती के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़खल विधायक धनेश अदलखा, पार्षद सुमन बाला, पार्षद जसवंत सिंह, पार्षद हरिकिशन गिरोटी, पार्षद वीरेंद्र भड़ाना सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से भारत का आर्थिक उदय हुआ : कृष्णपाल गुर्जर मोदी सरकार ने रसोई से लेकर कार तक हर चीज की कीम...
23/09/2025

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से भारत का आर्थिक उदय हुआ : कृष्णपाल गुर्जर

मोदी सरकार ने रसोई से लेकर कार तक हर चीज की कीमतों में भारी छूट दी : कृष्णपाल गुर्जर

देश की सभी समस्याओं की एक ही दवा है आत्मनिर्भर भारत : कृष्णपाल गुर्जर

स्वदेशी ही वो मूल मंत्र है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा : कृष्णपाल गुर्जर


Ved Vashistha-The News 7
फरीदाबाद, 23 सितंबर। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रसोई से लेकर कार तक की हर चीज की कीमतों में भारी छूट दी है। मोदी सरकार ने 28, 18 और 12 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर अब 18 और 5 प्रतिशत तक कर दिया है। बहुत सी चीजों को टैक्स फ्री कर दिया है। हर चीज पर मोदी सरकार ने राहत देने का काम किया है। इस दौरान श्री गुर्जर ने स्वदेशी को आत्मनिर्भर भारत बनाने का मंत्र बताया और कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चीज में चुनाव और वोट को देखती है, लेकिन अब कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ बचा नहीं है।

प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स के जिला संयोजक डी.सी गर्ग, सह संयोजक हरीश मंगला, कार्यालय सचिव राज मदान और जिला प्रवक्ता आभास अग्रवाल उपस्थित रहे।



केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीएसटी रिफार्म्स मोदी सरकार ऐतिहासिक निणर्य है। हर जरूरत की चीजें सस्ती हुई है। दवाएं, दूध, दही, पनीर, फ्रीज, ऐसी, टीवी हर चीज पर लोगों को राहत मिली है। जीवन बीमा और मेडिकल बीमा पर मोदी जी ने टैक्स ख़त्म कर दिया है जिससे प्रीमियम 15-18% तक सस्ता होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से भारत का आर्थिक उदय हुआ है। 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बना है। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत की आर्थिक मजबूती बना रहना मोदी सरकार का बहुत बड़ा काम है।

श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार ने दीवाली से पहले जीएसटी रिफार्म्स कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से मोदी सरकार ने कांग्रेस के शोषण स्ट्रक्चर को समाप्त किया है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया की इकोनोमी का नेतृत्व कर रहा है।

श्री गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के जीवन का एक-एक पल जनता के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त किया है। अब नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारी, उधोगपति और आम आदमी आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होगा। यह मोदी सरकार का देश के लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफा है।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीएसटी रिफार्म से भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व मे तजी से आगे बढ़ेगी। सामान्यजनों की खरीद पॉवर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का जीएसटी का सरलीकरण करना क्रांतिकारी निर्णय है जो देश की आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। टैक्स दरों की इस बड़े पैमाने पर समीक्षा से आम आदमी की रोजमर्रा की खर्चों में कमी आएगी, स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती होंगी और व्यापारिक माहौल में सुगमता बढ़ेगी। यह कदम निश्चित तौर पर देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करेगा और नई उम्मीदें जगाएगा।



पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर बोलते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की सभी समस्याओं की एक ही दवा है आत्मनिर्भर भारत होना। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी को अपना बहुत जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी ही वो मूल मंत्र है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

एक अन्य सवाल पर श्री गुर्जर ने कहा कि देश में पहले दर्जनभर से ज्यादा टैक्स थे। पीएम मोदी ने ‘‘वन नेशन, वन टैक्स किया है। पहले विपक्ष के लोग जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बोलते थे, लेकिन आज विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। कांग्रेस शासन में हर वस्तु पर 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक टैक्स था। सीमेंट से लेकर पैंसिल तक टैक्स लिया जाता था, लेकिन आज मोदी सरकार ने कई जरूरत की चीजों को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष को हर चीज को वोट व चुनाव से जोड़ने की आदत है। पीएम मोदी को गालियां देना उनकी माता जी को अपशब्द बुलवाना कांग्रेस की बौखलाहट है। कांग्रेस से सवाल करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल राज किया तो क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके किया। उन्होंने कहा कि अभी भाजपा के 11 साल ही हुए हैं जो कांग्रेस के लोग इतना बौखला गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को तो अभी बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होनी तय है और एनडीए की ही सरकार आने वाली है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राइस मिलर्स के बोनस को 15 मार्च को बोनस बढ़ाकर किया 30 जून तक : राजेश नागरराइस मिलर्स की मांग...
23/09/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राइस मिलर्स के बोनस को 15 मार्च को बोनस बढ़ाकर किया 30 जून तक : राजेश नागर

राइस मिलर्स की मांगों को पूरा करने के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Ved Vashistha-The News 7
पिहोवा, 23 सितंबर। खाद्ïय आपूर्ति, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राइस मिलर्स की मांगों को 15 दिनों में पूरा करने आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने 15 मार्च को बोनस बढ़ाकर 30 जून किया गया, वर्ष 2024-25 होर्डिंग चार्ज को माफ किया गया। इसको लेकर प्रदेश के अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री से बातचीत की गई है। उन्होंने कहा कि धान खरीद के सीजन में राइस मिलर्स की तरफ से किसानों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सरकार द्वारा राइस मिलर्स को कोई परेशानी नहीं आने देगी।
मंत्री राजेश नागर मंगलवार को पिहोवा में राइस मिलर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पूर्व मंत्री राजेश नागर, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष ने शहीद भगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। राइस मिलर्स पिहोवा प्रधान सतीश सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया और राइस मिलर्स की मांगों को रखा।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है। यहां पर यदि किसान दुखी होता है तो मानो प्रदेश सरकार ही दुखी है। राइस मिलर्स की तरफ से किसानों को कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सरकार की तरफ से राइस मिलर्स को कोई दिक्कत नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राइस मिलर्स की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अवगत करवाया गया था। जिन पर मुख्यमंत्री ने संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी मांगों का समाधान निकालने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री से बात करके केंद्र सरकार की तरफ से पूरी की जाने वाली मांगो को भी मनवाने का काम किया है।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने राइस मिलर्स की पेमेंट के मामले पर जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है। साथ ही एफसीआई गोदामों में स्टोरेज की कमी को आगामी दो सालों तक पूरा करने का भरोसा दिया है। अन्य मांगों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। राइस मिलर्स ने जिन नई बातों से आज अवगत करवाया है। उनसे भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर पूरा करवाया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कोई अनुमति की जरुरत नहीं है। वो दिन-रात जनता के लिए अपने दरवाजे खोले रखते हैं। राइस मिलर्स तो रात को 12 बजे और दो बजे भी मुख्यमंत्री से मिलकर आए हैं। आगे भी वो किसी भी समय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों से अवगत करवा सकते हैं।
इस मौके पर भाजपा नेता सुभाष कलसाना, पालाराम ढांड, राजेश कंसल इस्माइलाबाद, हंसराज सिंगला प्रधान, मक्खन सिंगला, रमेश चंद, राजकुमार गुप्ता करनाल, जयसिंह सोलूमाजरा, अमरजीत छाबड़ा, राजेंद्र कुमार, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर आयोजितVed Vashistha -The News 7 फरीदाबाद। सेक्टर-8 ...
23/09/2025

दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण शिविर आयोजित

Ved Vashistha -The News 7
फरीदाबाद। सेक्टर-8 स्थित डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में आज विवेकानंद शाखा भारत विकास परिषद, ALMICO एवं दिल्ली भारत विकास फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पंजीकरण के दौरान लोगों में विशेष उत्साह देखा गया और नए उपकरण पाने की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी।
शिविर में 20 से अधिक दिव्यांगजन कृत्रिम अंग (Artificial Limb) हेतु पंजीकृत हुए, वहीं 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का अन्य उपकरणों हेतु पंजीकरण किया गया।
इस अवसर पर ALMICO की पूरी टीम, विवेकानंद शाखा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बी.एस. त्यागी, सचिव प्रीता आहूजा, दिल्ली भारत विकास फाउंडेशन की टीम, डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के मेडिकल डायरेक्टर रमेश अग्रवाल एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के कमजोर वर्गों के लिए संबल सिद्ध होते हैं।

समस्त देशवासियों को शारदीय नवरात्रोत्सव की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
22/09/2025

समस्त देशवासियों को शारदीय नवरात्रोत्सव की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।

तिगांव के विकास को गति देंगी नई सड़कें : राजेश नागर- मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों का...
21/09/2025

तिगांव के विकास को गति देंगी नई सड़कें : राजेश नागर

- मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों का निर्माण कराया शुरू

Ved Vashistha -The News 7
फरीदाबाद। हरियाणा के मंत्री एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश नागर ने आज दो बड़ी सड़कों को बनाने का निर्माण कार्य शुरू करवाया, जिन पर करीब 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत आएगी।

इस अवसर पर राजेश नागर ने बताया कि तिगांव से जुन्हेडा और तिगांव से बुखारपुर जाने वाली दो मुख्य सड़कों को बनाने का काम आज से शुरू किया गया है। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। जिससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि तीन महीने के अंदर इन सड़कों को बना दिया जाएगा। हालांकि इन सड़कों को बनाने का एस्टीमेट बहुत पहले तैयार हो गया था और टेंडर भी हो गया था, लेकिन ग्रामीणों की मांग थी कि उनकी सड़कें इंटरलॉकिंग टाइल की ना बनाकर आरसीसी की बनवाई जाए। इसलिए हमने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए पूर्व का टेंडर रद्द कर अब नए एस्टीमेट के तहत आरसीसी की सड़कें बनाने का काम आज से शुरू हुआ है।

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि तिगांव में जबरदस्त विकास कार्य हो रहे हैं। प्रदेश की पहली मॉडर्न आईटीआई और पहला मॉडर्न संस्कृति स्कूल भी तिगांव को मिला और जल्द ही तिगांव की फिरनी को करीब पांच करोड़ की लागत से बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इससे पहले गांव के दोनों सरकारी स्कूलों को नई इमारत मिल चुकी है।
मंत्री नागर ने बताया कि खरीफ की फसल खरीद के लिए अनाज मंडियां पूरी तरह तैयार हैं और अधिकारियों को सभी प्रकार की तैयारी के निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं राशन की वितरण व्यवस्था के लिए सभी जिला खाद्य अधिकारी मुस्तैद हैं। इसके बावजूद कहीं कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पूर्व मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय बुजुर्गों के हाथ नारियल फुड़वाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया।

इस अवसर पर उप चेयरमैन पवन नागर, पार्षद अनिल पाराशर, सरपंच प्रतिनिधि वेद प्रकाश अधाना, विक्रम प्रताप सरपंच, ग्रीवेंस सदस्य दयानंद नागर , बाबा राधे अधाना, संत राज चंदीला, ईश्वर अधाना, अजब चंदीला, मास्टर दयाराम, मनोज नागर, ब्रह्म अधाना, राव नारायण सिंह, अमन नागर, अमरजीत प्रधान, परसराम अधाना, वेद प्रकाश चंदीला, रवि नंबरदार, सुरेश अधाना, रविंद्र अधाना, रेशम सरदार, धर्म प्रकाश नागर, सरपंच बृजेश, जितेंद्र चंदोलिया, सरपंच कहर सिंह, सरपंच ललित चौहान, पूर्व सरपंच राकेश, पूर्व बीडीसी मेंबर तेज सिंह अधाना, युधिष्ठिर शर्मा, पंडित हरिओम, सरपंच धर्म सिंह, सरपंच राजेंद्र नागर, सरपंच राजेश कोराली, बोहरे जय नारायण अधाना, नेहपाल बैंसला, रविंद्र अधाना, हरिश्चंद्र सरपंच, योगेश रावत, वासुदेव भारद्वाज, सतवीर गुर्जर, राजेंद्र तालान, राजेश भाटी, प्रवीण भारद्वाज, बीडीसी जग्गी अधाना, बीडीसी सुनील कुमार, बीडीसी परमीत कसाना, वीरेंद्र अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

गैर-सरकारी संगठनों के लिए दो दिवसीय परिप्रेक्ष्य निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन Ved Vashistha -The News 7 फरीदाबाद, 21 स...
21/09/2025

गैर-सरकारी संगठनों के लिए दो दिवसीय परिप्रेक्ष्य निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Ved Vashistha -The News 7
फरीदाबाद, 21 सितम्बर । हरियाणा फोर्सेज ने फरीदाबाद में गैर-सरकारी संगठनों के लिए दो दिवसीय परिप्रेक्ष्य निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में हरियाणा के 13 ज़िलों से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा फोर्सज की संयोजक दीपा बजाज ने किया। संस्था की संयोजक दीपा बजाज ने कार्यक्रम का संचालन किया और संस्था की उपलब्धियां से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अवगत कराया। उन्होंने हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों सहित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यशाला में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, हरियाणा क्रेच नीति, आंगनवाड़ी सह-क्रेच तथा पालना योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का संचालन आदित्य सिंह (मोबाइल क्रेचेस) तथा सुश्री अपराजिता शर्मा (नेशनल FORCES) द्वारा किया गया। फोर्सेस के संयोजक रामायण यादव तथा दिल्ली फोर्सेज के संयोजक अवधेश यादव ने इस मौके पर अपने-अपने राज्यों के अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सुमन राणा, श्रीमती मीनू शर्मा एवं गणेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्थाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए राज्य सरकार की अपेक्षाएँ साझा कीं और कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं संरक्षण सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में संस्थाओं की भूमिका अहम है।

संस्थान में केंद्रीय राज्य मन्त्री के वर्तमान सचिव ब्रह्म दत्त का 70वाँ जन्मदिवस मनायाVed Vashistha -The News 7 तावडू.21...
21/09/2025

संस्थान में केंद्रीय राज्य मन्त्री के वर्तमान सचिव ब्रह्म दत्त का 70वाँ जन्मदिवस मनाया

Ved Vashistha -The News 7
तावडू.21 सितंबर। कामधेनु आरोग्य संस्थान में ब्रह्म दत्त, अतिरिक्त सचिव,भारत सरकार (सेवानिवृत्त) एवं वर्तमान सचिव, राज्य मन्त्री राव इन्द्रजीत सिंह का 70वाँ जन्मदिवस मनाया गया । इसका आयोजन ब्रहम दत्त के पुत्र विनीत गौड़, पुनीत गौड़ तथा उनके परिवार एवं कामधेनु आरोग्य संस्थान ने मिलकर किया । सर्वप्रथम अध्यक्षा शशि गुप्ता एवं डॉ.एस.पी.गुप्ता ने यज्ञ का संचालन किया । तत्पश्चात् 70 दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को शुरू किया गया । इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ. गुप्ता ने दीर्घ आयु तथा स्वस्थ आयु की कामना करते हुए कहा कि जैसे ब्रह्म दत्त दूसरों की सेवा में तत्पर रहते हैं उसी प्रकार हमें भी उसे जीवन में अपना कर जीवन सार्थक करना चाहिए । ब्रह्म दत्त के पौत्रों की ओर से दादाजी को समर्पित एक चलचित्र का प्रदर्शन किया गया । उनके पुत्रों ने संस्थान में पिताजी के नाम से एक फव्वारा भी समर्पित किया। जिसका लोकार्पण ब्रह्म दत्त तथा डॉ. गुप्ता ने सभी के साथ मिलकर किया । इस अवसर पर ब्रह्म दत्त के द्वारा आम का पौधा भी लगाया गया।
उसके बाद ब्रह्म दत्त तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों ने गोपूजा की और गोमाता को सवामणि अर्पित की।

जेजेपी फरीदाबाद जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने की जिला कार्यकारणी की घोषणा Ved Vashistha -The News 7 फरीदाबाद: जननायक जनता...
20/09/2025

जेजेपी फरीदाबाद जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने की जिला कार्यकारणी की घोषणा

Ved Vashistha -The News 7
फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर आज जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें करीब 4 दर्जन से अधिक सदस्यों को पार्टी के विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया ।
जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, हरियाणा प्रदेश के पूर्व में रहे लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, एवं प्रदेश अध्यक्ष ब्रिज शर्मा और युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला से विचार विमर्श कर जिला फरीदाबाद कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीका टीकाराम भारद्वाज,
परविंदर सिंह को प्रधान महासचिव
जितेंद्र चौधरी को उपाध्यक्ष, अमर सिंह दलाल, हातम आधाना, जयप्रकाश दुल, धर्मवीर काली रमन, मोमिन खान, धीरज ठाकुर, पूर्ण चाहर, देवेंद्र बैरागी को महासचिव, राजेश डागर, डॉ एस पी सिंह, परविंदर कौशिक, सरवन त्यागी, जावेद अख्तर, बोनी ठाकुर, दिगम्बर काद्यान्न, शिवम् शर्मा, राहुल, बबलू को नियुक्त किया गया।
जिला अध्यक्ष ने सभी नवीन साथियों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के आदेश पर आगामी 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल का 112 वा जन्मदिवस प्रदेश में 112 कार्यक्रम करके मनाया जाएगा जिसमें चौधरी देवीलाल के संघर्ष के साथ ही रहे बुजुर्गों को सम्मानित करने का काम ,वृद्ध आश्रम में फल वितरण, शहर में साफ सफाई, स्वास्थ्य सेवा ,एवं चौधरी देवीलाल के प्रतिमाओं को साफ एवं मरम्मत करने का काम जननायक जनता पार्टी करेगी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव प्रेम सिंह धनखड़,जिला प्रवक्ता अनिल ख़ुटेला, किसान सेल जिला अध्यक्ष अमर नरवत,जितेंद्र चौधरी,राजवीर गुजर, नाहर सिंह चौहान,बेगराज नागर, हातम आधाना, टीकाराम भारद्वाज,परविंदर सिंह,सोराज आधाना, रणजीत ठाकुर,भारत यादव, मो शरीफ, सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News 7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News 7:

Share