City mirrors news

City mirrors news City Mirrors News Web Portal and Social Media Channel provides news reports of Faridabad and NCR in Live Video, Recorded Video and Articles formats.

हरिभूमि ,इंडिया टुडे मैगजीन, अमर उजाला,नवभारत टाइम्स , टाइम्स ऑफ इंडिया सहित कई न्यूज पेपर में जॉब करने के बाद सोचा अब क्यों ना अपना काम किया जाए, ऑलनाइन चैनल और न्यूज पेपर निकाला जाए।
city mirrors news (fb-yt)
sajag India magazine
Mukesh Mondal 🙏 Live Videos, Recorded Videos published on Facebook, YouTube and Instagram, twitter channels and articles published on Web Portal. City Mirrors News We

bsite link is http://www.citymirrors.in YouTube link is https://www.youtube.com/c/CitymirrorsNews and page link is - https://www.facebook.com/CityMirrorsNews
City Mirrors News is founded by Reporter Mukesh Mondal After passing BA, I have done mass communication course and worked in many news papers like Hari Bhoomi, Dainik Jagran, Amar Ujala, Navbharat Times and Times of India, now I am running my social media platform. City Mirrors News Social Media Channel is running from Faridabad, Please contact on Mobile - 9971665590 and Email - [email protected] for news and advertisement. City Mirrors News provides services like Live Coverage of events and programs in Faridabad District & ncr. We also provides promotional services for brands, goods & services and products on paid basis. Please Like and Follow City Mirrors News to get breaking news of Faridabad, Live News of Faridabad, Latest News Headlines in Faridabad and News related to Crime, Politics, Health, Entertainment, Law & Order, Administration and Current Affairs.

23/07/2025
20/07/2025

Delhi - कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली का बड़ा पलटवार
रणदीप सुरजेवाला भूपेंद्र हुड्डा से बदला ले रहे हैं - राजीव जेटली

18/07/2025

फरीदाबाद ने करवाई
फिर अपनी बेइज्जती स्वच्छ सर्वेक्षण 2024में47नंबर के साथ शहर हुआ और गंदा, 2023 में 36वें पायदान पर था।

आज चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने ए सी चौधरी जी के निवास पर जाकर उनका हाल-चाल लिया एवं उनके  परिवार के साथ दुख सुख सांझा क...
17/07/2025

आज चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने ए सी चौधरी जी के निवास पर जाकर उनका हाल-चाल लिया एवं उनके परिवार के साथ दुख सुख सांझा किया

14/07/2025

निगम के पार्क ,डिवाइडिंग रोड पर दरवाजे और निगम की जमीन पर अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ निगम चलाएगा सख्त अभियान।

13/07/2025

अनंगपुर बचाओ महापंचायत के बाद वायरल हुआ कृष्णपाल गुर्जर का बयान ।


13/07/2025

हरियाणा सरकार द्वारा नवनियुक्त नॉमिनेटेड पार्षद जसवंत पवार सैनी ने जताया समस्त भाजपा परिवार का आभार

13/07/2025

भारत विकास परिषद गोविन्द शाखा ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर लगाए 60 पौधे , गऊशाला में की सेवा।

श्री बांके बिहारी गऊशाला नवादा में भारत विकास परिषद गोविन्द शाखा द्वारा पौधारोपण और गऊ पूजन का का आयोजन किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद गोविंद शाखा के अलावा कई सनातन प्रेमियो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर करीब 60 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर गोविंद शाखा के अध्यक्ष राम भारद्वाज पहुंचे सभी आगंतकों के धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हमने जो 60 पौधे लगाए है उसमें खासतौर पर बरगद, त्रिवेणी, नीम, पीपल, पंचवटी जैसे गुणकारी और घने छायादार बड़े पौधे लगाए गए है वहीं इसके चारों और सुरक्षा को लेकर ट्री गार्ड लगाया जा रहा है। हमने ज्यादातर आज बढ़े पौधे लगाए है। उसकी देखभाल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी लगाई गई है।
भारत विकास परिषद गोविंद शाखा समाज के प्रति हर एक सेवा निभाकर जगत को खुशहाल देखना चाहता है।
इस अवसर पर गोविंद शाखा के संरक्षक अजय शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में पर्यावरण को स्वच्छ रखना एक बड़ा मुद्दा है इसके संरक्षण के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। गोविंद शाखा का हर एक सदस्य यह जिम्मेदारी भलीभांति समझता है।
गऊशाला में बड़े पौधे लगाने से जहां पशुओं को छायादार जगह प्राप्त होंगी। वहीं आसपास के लोगों को शुद्ध हवा भी नसीब होगी।
आईएमटी में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में
गऊ पूजन व प्रसाद वितरण हुआ। सभी इस पुण्य कार्य के लाभार्थीयो को गोशाला संचालक थानसिहं रावत ने आशीर्वाद व शुभकामनाऐ दी।
संयोजक शिवकुमार शर्मा , देवेन्द्र गोयल , सगुन धन्वतंरी , सुनीता रानी, जवाहर शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।माननीय स्वर्ण सिंह आर्य, , सी. पी. शर्मा , जे. पी. गुप्ता, ऋषि राजपूत, कुलदीप यादव, नरवीर डागर, जवाहर शर्मा, कमल गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, अंजलि शर्मा, कर्नल विनोद धीमान, सुनील मंगला, धर्मवीर, राहुल गोयल, अंकुर तोमर , अंशु त्यागी, राजेश गौड, संजीव दीक्षित, बिमलेश डागर, पूनम तोमर, शारदा धन्वंतरी जी की गरिमामयी उपस्थित सराहनीय रही व सभी ने योगदान दिया।

13/07/2025

अनंगपुर गांव बचाओ, महापंचायत

12/07/2025

यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छान्गुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया है। लड़की का आरोप है कि आमिर हुसैन नाम के आरोपी ने उसको प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली में छांगुर बाबा से उसकी मुलाकात कराई। जहां पर उससे नमाज अदा कराई गई और उसको धर्म परिवर्तन करने के लिए बोला गया। मुजेसर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।

बहन के जरिए किया संपर्क

मुजेसर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय कालोनी की रहने वाली 16 साल की पीड़िता ने बताया है कि वह किराए पर अपने परिवार के साथ रहती है। आरोपी आमिर उनके ही घर के पास कालोनी में रहता था। आरोपी की बहन नेहा खान से उसकी मुलाकात साल 2023 में हुई। जिसने उसकी जान पहचान अपने भाई आमिर हुसैन से कराई। आमिर और उसका परिवार उसको दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह लेकर गए। जहां पर उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई गई। छांगुर बाबा ने पीड़िता को धर्म बदलकर शादी करने के लिए कहा और बड़े-बड़े सपने दिखाए गए। इस दौरान उससे नमाज भी अदा कराई गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मौलाना छांगुर बाबा ने ताबीज दिया और बोला इसे अभी पानी में पिला दो। फिर उन्होंने कुछ उर्दू में लिखी पर्ची दी, बोले यह रोज सुबह पी लेना।

जिसके बाद आमिर पीड़िता को जून 2023 में उसको अपनी भाभी सबीना के घर ले गया और फिर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। आमिर की बहन नेहा ने उसको पकड़ लिया और उसके साथ गलत काम करते हुए वीडियो बना ली। इसके बाद आमिर ने उसको ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार गलत काम किया।

परिजनों ने दर्ज कराया मामला

14 मार्च साल 2024 में इस मामले का पता उसके परिवार के लोगों को लग गया। जिसके बाद बजरंग दल के साथ मिलकर युवती को आमिर के घर से बरामद किया। परिजनों ने मुजेसर थाना में आमिर हुसैन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया। जिसमें आमिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बहन ने भी किया ब्लैकमेल

आमिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन नेहा पीड़िता को उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी । पीड़िता पर आमिर हुसैन के पक्ष में बयान देने का दबाव डाला जाने लगा। इसके बाद 5 अप्रैल को नेहा खाल पीड़िता को लेकर दिल्ली के नांगलोई लेकर आ गई और यहां पर 2 महीने उसको अपने साथ रखा। जहां पर दिल्ली पुलिस का जवान नवाब खान उसके पास मिलने आता था, और मजाक करता था।

दिल्ली पुलिस के जवान ने किया रेप

आमिर हुसैन का जीजा 2 महीने बाद नवाब खान पीड़िता को अपने घर ले गया। उसकी ड्यूटी उस समय रोहिणी थाने में थी। पीड़िता का कहना है कि जब नवाब खान की पत्नी मार्केट चली जाती और दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने चले जाते तब वह उसके साथ रेप करता। किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देता था पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने बाद नेहा खान और नवाब ने दिल्ली के नांगलोई ,कमरुदीन नगर में अकेले रूम पर रखा था। जहां पर उसने पीड़िता का नाम आयत खान बताया गया था।

नेहा हिंदी में लिख उर्दू कलमा और नमाज की आयतें लिख कर देती थी। वह कहती जब रोज थोड़ा-थोड़ा याद करके सुनाएगी तब कुछ खाने को दूंगी। याद न करने पर मारती थी और अपने साथ नमाज पढ़वाती थी। नवाब खान अकेले में भी कई बार कमरे पर आता था और जबरन मीट बनवाता और शराब पीकर रेप करता था। इस दौरान 22 अक्टूबर 2024 को नवाब और नेहा ने उसे धमकी देकर आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करा दिए। जिसके चलते 18 दिसंबर 2024 को आमिर की जमानत हो गई।

बेल के बाद आमिर हुसैन करने लगा परेशान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमिर को पोस्को के मामले में बेल मिलने के बाद पीड़िता अपने घर आ गई । लेकिन आमिर हुसैन फिर से बार-बार उसको मिलने के लिए बुलाने लगा। फिर से उसको फोटो-और विडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने दोबारा से मुजेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कर दिया।

आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया

पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आमिर हुसैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आमिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदांयु, थाना बिनावर के ददमई गांव का रहने वाला है। वह फिलहाल दिल्ली द्वारका थाना छावला की गोला डेरी के झंकार रोड किनारे मकान में रहता था। पुलिस ने उसे सात दिन के रिमांड पर ले लिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

एसीपी विवेक कुंडू ने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी आमिर हुसैन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने छान्गुर बाबा और दिल्ली पुलिस के कर्मचारी नवाब को लेकर भी आरोप लगाए है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City mirrors news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City mirrors news:

Share