13/07/2025
भारत विकास परिषद गोविन्द शाखा ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर लगाए 60 पौधे , गऊशाला में की सेवा।
श्री बांके बिहारी गऊशाला नवादा में भारत विकास परिषद गोविन्द शाखा द्वारा पौधारोपण और गऊ पूजन का का आयोजन किया गया। जिसमें भारत विकास परिषद गोविंद शाखा के अलावा कई सनातन प्रेमियो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस अवसर पर करीब 60 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर गोविंद शाखा के अध्यक्ष राम भारद्वाज पहुंचे सभी आगंतकों के धन्यवाद करते हुए कहा कि आज हमने जो 60 पौधे लगाए है उसमें खासतौर पर बरगद, त्रिवेणी, नीम, पीपल, पंचवटी जैसे गुणकारी और घने छायादार बड़े पौधे लगाए गए है वहीं इसके चारों और सुरक्षा को लेकर ट्री गार्ड लगाया जा रहा है। हमने ज्यादातर आज बढ़े पौधे लगाए है। उसकी देखभाल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी लगाई गई है।
भारत विकास परिषद गोविंद शाखा समाज के प्रति हर एक सेवा निभाकर जगत को खुशहाल देखना चाहता है।
इस अवसर पर गोविंद शाखा के संरक्षक अजय शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में पर्यावरण को स्वच्छ रखना एक बड़ा मुद्दा है इसके संरक्षण के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। गोविंद शाखा का हर एक सदस्य यह जिम्मेदारी भलीभांति समझता है।
गऊशाला में बड़े पौधे लगाने से जहां पशुओं को छायादार जगह प्राप्त होंगी। वहीं आसपास के लोगों को शुद्ध हवा भी नसीब होगी।
आईएमटी में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में
गऊ पूजन व प्रसाद वितरण हुआ। सभी इस पुण्य कार्य के लाभार्थीयो को गोशाला संचालक थानसिहं रावत ने आशीर्वाद व शुभकामनाऐ दी।
संयोजक शिवकुमार शर्मा , देवेन्द्र गोयल , सगुन धन्वतंरी , सुनीता रानी, जवाहर शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ।माननीय स्वर्ण सिंह आर्य, , सी. पी. शर्मा , जे. पी. गुप्ता, ऋषि राजपूत, कुलदीप यादव, नरवीर डागर, जवाहर शर्मा, कमल गुप्ता, वीरेंद्र वर्मा, अंजलि शर्मा, कर्नल विनोद धीमान, सुनील मंगला, धर्मवीर, राहुल गोयल, अंकुर तोमर , अंशु त्यागी, राजेश गौड, संजीव दीक्षित, बिमलेश डागर, पूनम तोमर, शारदा धन्वंतरी जी की गरिमामयी उपस्थित सराहनीय रही व सभी ने योगदान दिया।