Dekho Faridabad

Dekho Faridabad call or whatsapp 8130532501, 8368140024

04/08/2025
04/08/2025

मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के ऊपर ऑटो और ट्राली की हुई भयंकर टक्कर 5 लोग गंभीर रूप से घायल

04/08/2025

चाचा चौक में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी पुलिस जांच में जुटी

03/08/2025

फरीदाबाद: आईएमटी चौक के नजदीक कैश वैन और टैक्सी नंबर डिजायर में आमने-सामने की टक्कर.......

03/08/2025

क्या होने वाला है एक और मुकदमा दर्ज ? धर्मेन्द्र बाबू ने पूरे थाने पर लगाए गंभीर आरोप 😧

03/08/2025

ट्रेन हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौ+त मामला मेवला महाराजपुर का

चेक चोरी कर कंपनी के खाते से निकाले 20,57,000/- रुपये, पूर्व लेखाकार गिरफ्तारफरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों ...
01/08/2025

चेक चोरी कर कंपनी के खाते से निकाले 20,57,000/- रुपये, पूर्व लेखाकार गिरफ्तार

फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने चेक चोरी कर कम्पनी के खाता से पैसे निकालने के मामले में कम्पनी के पूर्व लेखाकार मोहित सारोत वासी पलवल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरविन सिंह ने थाना सेक्टर 31 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक्सक्यूसाइट एंटरप्राइजेज, मथुरा रोड सेक्टर 31 फरीदाबाद का निदेशक है। उसकी कंपनी के किसी कर्मचारी ने कंपनी के चेक चुराकर उन पर फर्जी हस्ताक्षर कर खाता से 20,57,000/- रुपये निकाल लिये। जिस पर थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि मोहित सारोत वासी पलवल सेक्टर 31 स्थित कंपनी एक्सक्यूसाइट एंटरप्राइजेज मे बतौर लेखाकार काम करता था, जिसने नवम्बर 2024 में कम्पनी को छोड दिया था। उसी दौरान यह कम्पनी से खाली चेक बुक भी उठा लाया था। जिसके बाद इसने खाली चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके अपने दोस्त विनय व मोहित को दिए थे, विनय व मोहित ने चेक साहिल सरोहा को दे दिए थे। जिनके जरिये साहिल के खाता में 16,77,000 रुपये आए थे। विनय, मोहित व साहिल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड गया है।

मैट्रो कार्ड रिचार्ज के नाम पर ठगी करने के मामले में खाताधारक व खाता उपल्बध करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारफरीदाबाद:- बता...
01/08/2025

मैट्रो कार्ड रिचार्ज के नाम पर ठगी करने के मामले में खाताधारक व खाता उपल्बध करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि सेक्टर-2, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने फोन पे के माध्यम से मैट्रों कार्ड का रिचार्ज किया था लेकिन कार्ड में रिचार्ज नहीं हुआ। जिसके लिए उसने गूगल से मैट्रो कस्टमर केयर के नम्बर सर्च करके बात की। जिसके बाद उसके पास अलग अलग नम्बरों से फोन व मैसेज आने लगे और फिर उन्होंने एक मैसेज कोड को उससे अपने पास भिजवा लिया। फिर उसके खाता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2,36,499 रुपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आसिफ कुरैशी (21) वासी जबलपुर, म.प्र., आमिर खान (24) वासी गोटेगांव जिला नरसिहँ पुर म.प्र. व तंजीर अहमद कुरैशी (22) वासी मोतीनाला, जबलपुर, म.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आशिफ कुरैशी व आमिर खान ठगों के लिए खाता उपल्बध करवाते थे और इन्होंने की तजीर का खाता लेकर आगे ठगों को दिया जिसके खाता में ठगी के 2,31,499/-रू आये थे। आसिफ रेहडी लगाने का काम करता है, आमीर की मीट की दुकान है वही तंजीर भैसों की खरीद बेच का काम करता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

01/08/2025

बाटा रामनगर का रहने वाला रोहित ट्रेन हादसे में दुखद मौ+त परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

01/08/2025

सेक्टर 12 लघु सचिवालय में हुई मॉक ड्रिल लोगों को किया जागरूक

31/07/2025

Nit 86 के विधायक सतीश फागना के आवास पर पहुंचे कृष्णा मिड्ढा जी

Address

Neelam Chowk
Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dekho Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dekho Faridabad:

Share