FACT News

FACT News It's a news and media organisation. which is cover news in all across the world And you want to present the truth

गुमशुदा की तलाश में सहयोग बाबत।
10/05/2025

गुमशुदा की तलाश में सहयोग बाबत।

27/12/2022

दधीचि देह दान समिति फरीदाबाद ने देहदानियो के 48वा उत्सव पर दानी परिवारों को सम्मानित किया: जे0 सी0 बोस यूनिवर्सिटी YMCA फरीदाबाद

पुलिस प्रेस नोट 18 सितंबर 202210 हजार रुपए के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने किया गिरफ्तार,फरीदाबाद- ड...
18/09/2022

पुलिस प्रेस नोट 18 सितंबर 2022

10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने किया गिरफ्तार,

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर को नशा मुक्ति बनाने के लिए नशे के मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने नशा तस्करी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव अट्टा गुजरान का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 58 के नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 12 से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आरोपी विकास उर्फ कानिया को 10.100 किलोग्राम गांजा पत्ती सप्लाई किया था। जिसे क्राइम ब्रांच टीम ने 3 मार्च को गांजा सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी विकास गांजा आरोपी सोनू गौतम बुध नगर यूपी से खरीद कर लाता था। आरोपी सोनू को पकड़ने के लिए कई बार रेड की गई। आरोपी क्राइम ब्रांच टीम को देखकर रूहपोश हो जाता था। आरोपी को पकड़ने के लिये माननीय महानिदेशक की तरफ से ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने पूर्व में भी नशा तस्करी के 8 मामलों को अंजाम दे रखा है। जिसमें से 4 फरीदाबाद में तथा 4 उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में अंजाम दे रखा है। आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में 3/4 बार जेल जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। हरकी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

16/09/2022
28/08/2022

योगी के रडार पर नोयडा में ट्विटर के भ्रष्टाचारी अधिकारी एवं बिल्डर, मुख्य सचिव ने कहा जल्द इन पर होगी कार्यवाई मोहिंदर सिंह /CEO नोएडा (रिटायर्ड)
एस.के.द्विवेदी /CEO,नोएडा (रिटायर्ड)
आर.पी.अरोड़ा/अपर CEO,नोएडा (रिटायर्ड)
यशपाल सिंह/विशेष कार्याधिकारी (रिटायर्ड)
स्व. मैराजुद्दीन/प्लानिंग असिस्टेंट (रिटायर्ड)
ऋतुराज व्यास/ सहयुक्त नगर नियोजक(वर्तमान में यमुना प्राधिकरण में प्रभारी महाप्रबंधक)
एस.के.मिश्रा /नगर नियोजक (रिटायर्ड)
राजपाल कौशिक/वरिष्ठ नगर नियोजक (रिटायर्ड)
त्रिभुवन सिंह/मुख्य वास्तुविद नियोजक (रिटायर्ड)
शैलेंद्र कैरे/उपमहाप्रबन्धक,ग्रुप हाउसिंग (रिटायर्ड)
बाबूराम/परियोजना अभियंता (रिटायर्ड)
टी.एन.पटेल/प्लानिंग असिस्टेंट (सेवानिवृत्त)
वी.ए.देवपुजारी/मुख्य वास्तुविद नियोजक (सेवानिवृत्त)
श्रीमती अनीता/प्लानिंग असिस्टेंट (वर्तमान में उ.प्र.राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण)
एन.के. कपूर /एसोसिएट आर्किटेक्ट (सेवानिवृत्त)
मुकेश गोयल/नियोजन सहायक (वर्तमान में प्रबंधक नियोजक के पद पर गीडा में कार्यरत)प्रवीण श्रीवास्तव/सहायक वास्तुविद (सेवानिवृत्त)
ज्ञानचंद/विधि अधिकारी (सेवानिवृत्त)
राजेश कुमार /विधि सलाहकार (सेवानिवृत्त)
स्व. डी.पी. भारद्वाज/प्लानिंग असिस्टेंट
श्रीमती विमला सिंह/ सहयुक्त नगर नियोजक
विपिन गौड़/महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त)
एम.सी.त्यागी/परियोजना अभियंता (सेवानिवृत्त)
के.के.पांडेय/ मुख्य परियोजना अभियंता
पी.एन.बाथम/ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी
ए.सी सिंह/वित्त नियंत्रक
इसके अलावा सुपरटेक लिमिटेड से जुड़े लोगों की सूची इस प्रकार है.
आर.के.अरोड़ा-निदेशक
संगीता अरोड़ा-निदेशक
अनिल शर्मा-निदेशक
विकास कंसल-निदेशक

28/08/2022

A 12-year-old from a slum was r***d, murdered when she left home to relieve herself in Faridabad. With no toilets, for people who live in slums along the tracks, going to the toilet is a daily morning ritual fraught with risks

12/08/2022

राजीव नगर निवासी, धर्मावती W/O बुधराम के घर मे किराए पर रहने वाले सुंदर ने अपने डेढ़ माह के बच्चे की गला घोट हत्या कर दी है । जिसके नाक और मुंह से खून आया हुआ था । वारदात के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

पुलिस को आज करीब 12 बजे के आसपास टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई थी ।वारदात की सुचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल, एसीपी क्राइम ,एसीपी ओल्ड और थाना प्रबंधक ओल्ड दिनेश द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । डेढ़ माह के बच्चे नवीस कि नास को पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल भिजवा गया है । सीन ऑफ क्राइम टीम एवं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है । डेढ़ माह के जुड़वा बच्चे थे जिसमें से एक बच्चे को पिता सुंदर ने गला दबा कर मार दिया। पिता पीछे से झाड़सेतली का रहने वाला है जो किसी कंपनी में लेबर वर्क करता है करीब डेढ़ साल पहले दोनों की शादी हुई थी। पत्नी द्वारा आरोपी पति *डेढ़ माह के बच्चे के हत्यारे* के खिलाफ शिकायत दी जा रही है जिस पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। कानूनी प्रक्रिया जारी है जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा

पुलिस प्रवक्ता

11/08/2022

Kullu mei baad

Address

Wazirpur Road
Faridabad
121003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FACT News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share