Hindustanabtak

Hindustanabtak सभी नई और ताज़ा खबरें जानने के लिए देखते रहिए hindustanabtak.com

21/10/2025

ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने मथुरा रोड हाईवे पर ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर...

स्वच्छ भारत मिशन को बल: बसंतपुर से अजय नगर तक स्वच्छता रैली, महिलाओं को दी गई हाइजीन किट और आत्मनिर्भरता का संदेशFaridab...
21/10/2025

स्वच्छ भारत मिशन को बल: बसंतपुर से अजय नगर तक स्वच्छता रैली, महिलाओं को दी गई हाइजीन किट और आत्मनिर्भरता का संदेश

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से एनएसएफ और एफएचएस के संयुक्त तत्वावधान में आज बसंतपुर गांव से अजय नगर बजरंग चौक तक एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन देते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
रैली के समापन पर ज्योति वर्मा ने सभी महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद की महापौर प्रवीन जोशी, वी.पी. ठाकुर (रीजनल डायरेक्टर), वस्त्र मंत्रालय, डॉ. अमना मिर्जा (प्रोफेसर) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, एसएचओ श्रीमती उषा यादव महिला थाना फरीदाबाद और संस्था के अध्यक्ष यामिन खान उपस्थित रहे।
उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रवीन जोशी ने सभी महिलाओं को आश्वासन दिया किए मैं स्वच्छता से लेकर वित्तीय सशक्तिकरण तक हर पहलू में आपके साथ खड़ी हूं। आप आत्मनिर्भर बनें, यही आज की आवश्यकता है।
डॉ. अमना मिर्जा ने महिलाओं को स्वयं शिक्षित होने और अपनी बेटियों को भी शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार और समाज को सशक्त बना सकती है।
वी.पी. ठाकुर ने महिला समूहों को हस्तशिल्प और हैंडलूम से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर रोजगार प्राप्त कर सकें।
एसएचओ श्रीमती उषा यादव ने महिलाओं को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। किसी भी स्थिति में आप अकेली नहीं हैं।
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शोएब खान ने महिलाओं को संविधान में प्रदत्त उनके अधिकारों और कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर सुरक्षा, संपत्ति अधिकार आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
संयोजक यामीन खान ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष यामिन खान ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल और हस्तशिल्प उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित सभी महिलाओं को हाइजीन किट (स्वच्छता किट) वितरित की गईं, ताकि स्वच्छता के संदेश को न सिर्फ शब्दों में बल्कि व्यवहार में भी अपनाया जा सके।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहा और समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम साबित हुआ।

दीपों की रोशनी बेसहारा बच्चों के चेहरों पर भी लाई मुस्कान, डीसी विक्रम सिंह के परिजनों ने बांटी मिठाई व उपहारउपायुक्त वि...
21/10/2025

दीपों की रोशनी बेसहारा बच्चों के चेहरों पर भी लाई मुस्कान, डीसी विक्रम सिंह के परिजनों ने बांटी मिठाई व उपहार

उपायुक्त विक्रम सिंह की माता और धर्मपत्नी ने कहा, त्योहार की वास्तविक खुशी समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ मनाने पर मिलती है

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अक्टूबर। दीपावली के पावन अवसर पर फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से करुणा और संवेदनशीलता का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया गया। उपायुक्त विक्रम सिंह के परिवारजनों ने हर वर्ष की भांति इस दिवाली भी महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद के तहत संचालित बाल देखभाल संस्थानों का दौरा कर वहां रह रहे बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।

इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह की माता श्रीमती सुनीता यादव एवं धर्मपत्नी श्रीमती कनिका यादव ने खेड़ी कलां स्थित कर्म मार्ग चैरिटेबल सोसाइटी में पहुंचकर बच्चों को मिठाई, उपहार एवं दीपावली की सजावट सामग्री वितरित की। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, उनकी भावनाओं को समझा और उन्हें स्नेह एवं आत्मीयता का एहसास कराया।

श्रीमती कनिका यादव ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ केवल अपने घरों को रोशनी से सजाना नहीं है, बल्कि किसी जरूरतमंद के जीवन में भी खुशी की एक किरण जलाना है। यह पर्व हमें प्रेम, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना सिखाता है। जब हम किसी बेसहारा बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल होते हैं, तभी दीपावली का असली प्रकाश हमारे जीवन में उतरता है।

उन्होंने कहा कि आज समाज को यह समझने की आवश्यकता है कि खुशियाँ बाँटने से ही बढ़ती हैं। यदि हर व्यक्ति अपने आस-पास के किसी जरूरतमंद की मदद का संकल्प ले, तो समाज में अंधकार की जगह आशा और आनंद का उजाला फैल सकता है। दीपावली का यह पर्व हमें केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि मानवता, समानता और सहृदयता का दीप जलाने का अवसर देता है।

श्रीमती सुनीता यादव ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर जो संतोष और आनंद मिलता है, वही सच्ची दिव्य अनुभूति है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने स्तर पर ऐसे प्रयास करने चाहिए ताकि कोई भी बच्चा अकेलापन या अभाव महसूस न करे।

इस अवसर पर कर्म मार्ग चैरिटेबल सोसाइटी की संचालिका, प्रबंधक मंडल के सदस्य एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। संस्थान की संचालिका ने उपायुक्त परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की इस तरह की सहभागिता समाज में सकारात्मक संदेश देती है और दूसरों को भी प्रेरित करती है कि वे अपने त्योहारों की खुशियाँ जरूरतमंदों के साथ साझा करें।

यह कार्यक्रम न केवल दीपावली के उत्सव की भावना को जीवंत करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जब प्रशासन और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तो सच्चे अर्थों में "अंधकार से प्रकाश" की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है।

राजीनामा का दबाव बनाने के लिए लडाई झगडा करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारFaridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj ...
21/10/2025

राजीनामा का दबाव बनाने के लिए लडाई झगडा करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि इरफान वासी गांव मोहना ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर को वह अपने परिजनों के साथ घर में बनी दुकान पर था तभी उज्जवल मोटरसाईकिल पर अपने साथियों के लेकर उसकी दुकान पर आया और लडाई झगडा किया। जिस शिकायत पर थाना छायसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तिगांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए उज्जवल सैनी (24) व हरीश (37) वासी गांव मोहना फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि उज्जवल ने पुरानी रंजिश के चलते 23/24 अप्रैल 2025 की रात को शिकायतकर्ता के घर के बाहर खडी उसकी गाडी को आग लगा दी थी। जिस संबंध में शिकायतकर्ता ने एक मामला थाना छायसा में दर्ज करवा रखा था और उसी मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए वह अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता की दुकान पर गया और वहां पर मारपीट हो गई थी। आरोपितों से वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया है तथा आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

21/10/2025

21 अक्टूबर को पुलिस लाइन सेक्टर 30 फरीदाबाद में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस

पुलिस के शहीद जवानों को याद कर शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र/माला अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

श्री आलोक मित्तल, IPS महानिदेशक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित,

जवानों की शहादत को भुलाया नही जा सकता- आलोक मित्तल, IPS

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर मंगलवार को पुलिस लाईन सेक्टर 30, फरीदाबाद स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया तथा देश के पुलिस व अर्ध सैनिक बल के शहीद जवानों को फरीदाबाद पुलिस की तरफ सलामी देकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान श्री आलोक मित्तल, IPS महानिदेशक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा ने देश के लिये शहीद हुये पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक अर्पित कर नमन किया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक कानून व व्यवस्था कुलदीप सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल सहित सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व पुलिस कर्मचारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देश की रक्षा में सैन्य बलों के बलिदान की कई कहानियां सभी ने सुनी होंगी लेकिन हमारे पुलिस कर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास भी कम नही है। कुछ ऐसा ही साल 1959 में हुआ था जब पुलिसकर्मी पीठ दिखाने की बजाय चीनी सैनिको की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुये। जिन्होंने चीन के साथ देश की सीमा की रक्षा करते हुये बलिदान दिया था, उसकी याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।

उन्होंने आगे बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को 10 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया था। उस दिन सीमा के लिए निकली पुलिस की टुकड़ी पर चीन के सैनिकों ने एक पहाड़ी से गोलियां चलाना और ग्रनेड फेंकना शुरु कर दिया। तब उस हमले में देश 10 पुलिस वीर शहीद हो गए जबकि सात अन्य बुरी तरह घायल हो गये । यही नही , इन सातों घायल पुलिसकर्मियों को चीनी सैनिक बंदी बनाकर ले गये। 13 नवंबर, 1959 को शहीद हुये दस पुलिसकर्मियों का शव चीनी सैनिकों ने लौटाया । उन पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ हुआ। उन्हीं शहीदों के सम्मान में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप मनाया जाता है।

*ऐसे हुई स्मृति दिवस मनाने की शुरुआत*

1960 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरक्षकों के वार्षिक सम्मेलन के दौरान लद्दाख में शहीद हुए उन वीर पुलिसकर्मियों और हर साल ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया गया।

उन्होंने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस के सहायक उप निरीक्षक योगराज ने 27.09.1976 सिपाही लश्कर ने 25.12.1999, सिपाही महावीर ने 11.06.2012 तथा सिपाही संदीप ने 30.09.2021 को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे।

इस कार्यक्रम के दौरान श्री आलोक मित्तल, IPS ने शहीद सहायक उप निरीक्षक योगराज के पुत्र श्री राजेश मेहता तथा शहीद सिपाही सतबीर सिंह की पत्नी सुनीता को सम्मानित किया तथा शहिदों के परिवारों की सुख-समृधि की कामना की गई।

श्री मित्तल ने कहा कि पुलिस के शूरवीरों ने अपनी डयुटि के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नही जा सकता है। देश को शहीद वीर पुलिसकर्मियों पर हमेशा गर्व रहेगा।

विकसित फरीदाबाद जनविश्वास से जनकल्याण तकFaridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अक्टूबर। हरियाणा के औद्योगिक औ...
21/10/2025

विकसित फरीदाबाद जनविश्वास से जनकल्याण तक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 अक्टूबर। हरियाणा के औद्योगिक और नागरिक विकास का अग्रणी केंद्र फरीदाबाद आज निरंतर प्रगति की नई ऊँचाइयों को छू रहा है जनसेवा को सर्वोच्च ध्येय मानते हुए शहर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज सेक्टर 7 एवं सेक्टर 33 में अनेक महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया गया।

ये परियोजनाएं केवल निर्माण कार्य नहीं बल्कि सुविधा स्वच्छता जनसहभागिता और सतत विकास की भावना का जीवंत उदाहरण हैं।

सेक्टर 7 जनसेवा जल संरक्षण और स्वच्छता का संगम सेक्टर 7 मार्केट में स्टॉर्म वाटर डिस्पोज़ल सिस्टम के निर्माण कार्य पर ₹50 लाख की लागत से कार्य पूर्ण किया गया है।
इसी प्रकार सेक्टर B बायपास मार्ग पर भी स्टॉर्म वाटर डिस्पोज़ल प्रणाली के लिए ₹20 लाख का निवेश किया गया है।
क्षेत्र की जलापूर्ति सुदृढ़ करने हेतु सीही गाँव में 2 तथा सेक्टर 8 एन.के. गर्ग पॉकेट में 1 कुल 3 नए ट्यूबवेल स्थापित किए गए जिन पर ₹33 लाख की लागत आई।
सेक्टर 7 में भी 3 नवीन ट्यूबवेलों का निर्माण ₹33 लाख की लागत से किया गया है।

वर्षा जल संचयन प्रणाली रेन वाटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहन देते हुए सेक्टर 7 मार्केट के पास ₹5.5 लाख की लागत से प्रणाली विकसित की गई। जान कल्याण मंदिर के पीछे पार्क में डोलपुर स्टोन एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य ₹12 लाख में सम्पन्न हुआ जबकि सीताराम मंदिर के समीप पार्क में बाउंड्री वॉल एवं डोलपुर स्टोन का कार्य ₹8 लाख की लागत से पूरा हुआ।
इन सभी कार्यों से क्षेत्र में जल निकासी जल संरक्षण स्वच्छता और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। यह विकास न केवल वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त और स्थायी आधार तैयार करेगा।

सेक्टर 33 में आज सड़क सीवरेज एवं अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित कार्यों को नई गति प्रदान की गई। ये परियोजनाएं सुनियोजित फरीदाबाद के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम हैं।
सीवरेज और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं किसी भी शहरी विकास की रीढ़ होती हैं।
इन कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत सेक्टर 33 के नागरिकों को बेहतर आवागमन जल निकासी, स्वच्छता और पर्यावरणीय संतुलन का लाभ मिलेगा।
जनविश्वास से सशक्त, जनकल्याण से प्रेरित हर कार्य फरीदाबाद की जनता के अटूट विश्वास और सहयोग का प्रतीक है।
विकसित फरीदाबाद संकल्प से साकार तक का यह अभियान न केवल शहर की भौतिक उन्नति का द्योतक है बल्कि नागरिक जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति और सुविधा के प्रसार का भी संदेश देता है।

जनसेवा ही हमारा संकल्प है और उत्कृष्ट फरीदाबाद उसका साकार स्वरूप।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा गोवर्धन पूजा की तैयारियाँ शुरू: डॉ. राजेश भाटियाFaridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bh...
21/10/2025

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा गोवर्धन पूजा की तैयारियाँ शुरू: डॉ. राजेश भाटिया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नं. 1 के परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों और भक्तों ने सफाई, सजावट और प्रसाद वितरण की व्यवस्था पर काम प्रारंभ कर दिया है। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने बताया कि इस बार पूजा व् अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया है और श्री कृष्ण जी और गोवेर्धन जी के स्वरूप जोकि "गाँय के गोबर से तैयार किये जाते हैं" को लड़ियों, मोमबत्तियों व् दीपों के द्वारा सुसज्जित किया जाएगा। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व् कार्यकारणी सदस्यों ने सभी श्रद्धालओं से अपील की कि, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन पूजा में भाग लें व् पुण्य के भागी बने। मंदिर के सदस्यों व् सेवादारों में उत्साह का माहौल है, और मंदिर परिसर को रोशनी एवं फूलों से सजाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस मौके पर डॉ. राजेश भाटिया के साथ मंदिर के चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, मंदिर के उप-प्रधान सोमनाथ ग्रोवर, आई एस जैन, अमर बजाज, सरदार अमरजीत सिंह भाटिया, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, अमित नरूला, पंकज अरोड़ा, रिंकल भाटिया, भरत कपूर, रविंदर गुलाटी, आशीष भाटिया व् अन्य सदस्य शामिल रहे।

21/10/2025

सेक्टर 22 में स्कॉर्पियो कार ने युवक को कुचला, मौके पर मौत, मृतक का परिवार कर रहा न्याय की मांग....

20/10/2025

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

अलविदा 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर'... भारतीय सिनेमा का वह प्यारा चेहरा, जिसने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बन...
20/10/2025

अलविदा 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर'... भारतीय सिनेमा का वह प्यारा चेहरा, जिसने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई, वो अब हम सबके बीच नहीं रहे...

फरीदाबाद में 15 फीट ऊंचे आशादीप का प्रज्ज्वलन प्रकाश एकता और आशा का संदेश लेकर जगमगाया दीपोत्सवFaridabad Hindustanabtak....
20/10/2025

फरीदाबाद में 15 फीट ऊंचे आशादीप का प्रज्ज्वलन प्रकाश एकता और आशा का संदेश लेकर जगमगाया दीपोत्सव

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 अक्टूबर। प्रकाश के पावन पर्व दीपावली के अवसर पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी के उपस्थिति में लेबर चौक फरीदाबाद पर 15 फीट ऊँचे भव्य दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह दीप केवल एक प्रतीक नहीं बल्कि एकता सद्भाव और आशा के अमृत प्रकाश का संदेश लेकर पूरी फरीदाबाद नगरी को आलोकित कर गया।

विपुल गोयल जी ने दीप प्रज्ज्वलन के अवसर पर कहा कि दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश असत्य पर सत्य और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है। जब हम समाज के हर वर्ग तक यह रोशनी पहुँचाने का संकल्प लेते हैं तभी यह पर्व अपने सच्चे अर्थों में सार्थक होता है कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों महिलाओं, युवाओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।

वातावरण में गूंजते दीप जलाओ आशा बढ़ाओ के नारों ने इस आयोजन को जनोत्सव का स्वरूप प्रदान किया। विपुल गोयल जी द्वारा प्रज्ज्वलित यह 15 फीट ऊँचा भव्य दीप पुराने घी और तेल के टिनों से निर्मित किया गया था जो परंपरा और पर्यावरणीय चेतना का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करता है।

इस अवसर पर दीपोत्सव स्थल पर भजन सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और दीपदान के माध्यम से समाज में प्रेम भाईचारा और सकारात्मकता का संदेश दिया गया। फरीदाबाद के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल दीपावली का उत्सव है बल्कि अमृतकाल की भावना और नए भारत की आशा का भी प्रतीक है।

विपुल गोयल जी ने दीप प्रज्ज्वलन के अवसर पर कहा कि यह आशादीप हमारे उस संकल्प का प्रतीक है जो हर फरीदाबादी के दिल में है कि फरीदाबाद को न सिर्फ हरियाणा में बल्कि पूरे देश में उत्कृष्ट बनाना है दीपावली का अर्थ सिर्फ घरों की रोशनी नहीं होता बल्कि समाज शहर और देश में नई ऊर्जा नई प्रेरणा और नए अवसरों का प्रकाश फैलाना होता है। आज जब हर कोई अपने घर को सजाने में व्यस्त है हम सब मिलकर अपने पूरे शहर को रोशन करने का कार्य कर रहे हैं यही फरीदाबाद की पहचान है यह शहर त्योहार भी मनाता है और विकास का दीप भी जलाता है यह 15 फीट का आशादीप उन सभी हाथों की मेहनत का परिणाम है जो दिन रात लगकर फरीदाबाद को सुंदर सशक्त और आधुनिक बना रहे हैं यह उन कामगारों प्रोफेशनल्स कर्मचारियों और नागरिकों का प्रतीक है जिन्होंने हमारे साथ मिलकर इस शहर को संवारने में योगदान दिया है। विकसित भारत विकसित हरियाणा और उत्कृष्ट फरीदाबाद का लक्ष्य यह आशादीप हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के विकसित हरियाणा और हमारे अपने लक्ष्य उत्कृष्ट फरीदाबाद की दिशा में उठाया गया एक और बड़ा कदम है अगली दीपावली तक हमारा संकल्प है कि हम फरीदाबाद को एक नेक्स्ट लेवल डेवलपमेंट सिटी बनाएँगे। इन्फ्रास्ट्रक्चर से आगे बढ़कर शिक्षा, स्वच्छता पर्यावरण और स्मार्ट शहरी सेवाओं में फरीदाबाद को हर मानक पर सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में स्थापित करेंगे जिस प्रकार दीपावली से दीपावली तक हम अपने घरों को और सुंदर बनाते हैं उसी प्रकार हमें दीपावली से दीपावली तक अपने फरीदाबाद को और उत्कृष्ट बनाना है। यह आशादीप हमें यही प्रेरणा देता है कि जब हम सब मिलकर एक संकल्प लें तो कोई भी अंधकार हमें रोक नहीं सकता। यही दीपावली का संदेश है यही हमारा संकल्प है।

इस अवसर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मंत्री राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

20/10/2025

हिंदुस्तान अब तक परिवार की ओर से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustanabtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustanabtak:

Share