
31/07/2025
पौधारोपण अभियान से समूचे वार्ड को बनाएंगे पूरी तरह से हरा भरा : मुकेश अग्रवाल
भाजपा पार्षद ने आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के साथ पार्क में लगाएं पौधे
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पर्यावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आह्वान पर नगर निगम के वार्ड नंबर-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा मानसून के मौसम में समूचे वार्ड में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज उन्होने रेजिडेंट वेलफेयर एसो. सेक्टर-9 (नार्थ जोन) के पदाधिकारियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर-9 में पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान एसो. के प्रधान रणबीर चौधरी, सतवीर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्षद मुकेश अग्रवाल का स्वागत किया और उनके द्वारा चलाई गई मुहिम में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। प्रधान रणबीर चौधरी ने बताया कि यह एसो. का छठवां पौधारोपण कार्यक्रम है, जिसके तहत पांच सौ पौधे विभिन्न किस्मों के लगाए जाएंगे। इस पौधों में फलों व मेडिसिन के पौधे शामिल है, जो कि लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है क्योंकि जितने ज्यादा से ज्यादा हम पेड़-पौधे लगाएंगे, उतनी ही आक्सीजन और शुद्ध हवा हमारी आने वाली पीढिय़ों को उपलब्ध हो पाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का हर व्यक्ति, हर संस्था अनुसरण कर रही है। पिछले दिनों हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने भी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया था, इसके तहत हजारो पौधे रोपे जा रहे हैं और अब हम वार्ड स्तर पर इस अभियान को गति प्रदान करेंगे और विभिन्न प्रकार के पौधे पूरे वार्ड में जगह-जगह लाएंगे और पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करेंगे ताकि हमारा फरीदाबाद शहर पूरी तरह से हरा भरा बन सके। इस मौके पर प्रधान रणबीर सिंह चौधरी,संरक्षक अरुण बजाज,महासचिव अजय भाटिया,उपाध्यक्ष सतवीर शर्मा,उपाध्यक्ष आर के केशवानिया,श्याम सुंदर ठाकुर,मोहन,जुनेजा गुरूजी,राजबीर तेवतिया,शरद भसीन, आर के सिंगला, सोनू गर्ग सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे। सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाकर सेक्टर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।