Hindustanabtak

Hindustanabtak सभी नई और ताज़ा खबरें जानने के लिए देखते रहिए hindustanabtak.com

पौधारोपण अभियान से समूचे वार्ड को बनाएंगे पूरी तरह से हरा भरा : मुकेश अग्रवालभाजपा पार्षद ने आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के साथ ...
31/07/2025

पौधारोपण अभियान से समूचे वार्ड को बनाएंगे पूरी तरह से हरा भरा : मुकेश अग्रवाल
भाजपा पार्षद ने आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के साथ पार्क में लगाएं पौधे

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पर्यावरण को शुद्ध रखने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आह्वान पर नगर निगम के वार्ड नंबर-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल द्वारा मानसून के मौसम में समूचे वार्ड में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज उन्होने रेजिडेंट वेलफेयर एसो. सेक्टर-9 (नार्थ जोन) के पदाधिकारियों के साथ स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर-9 में पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस दौरान एसो. के प्रधान रणबीर चौधरी, सतवीर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्षद मुकेश अग्रवाल का स्वागत किया और उनके द्वारा चलाई गई मुहिम में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। प्रधान रणबीर चौधरी ने बताया कि यह एसो. का छठवां पौधारोपण कार्यक्रम है, जिसके तहत पांच सौ पौधे विभिन्न किस्मों के लगाए जाएंगे। इस पौधों में फलों व मेडिसिन के पौधे शामिल है, जो कि लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है क्योंकि जितने ज्यादा से ज्यादा हम पेड़-पौधे लगाएंगे, उतनी ही आक्सीजन और शुद्ध हवा हमारी आने वाली पीढिय़ों को उपलब्ध हो पाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का हर व्यक्ति, हर संस्था अनुसरण कर रही है। पिछले दिनों हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने भी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया था, इसके तहत हजारो पौधे रोपे जा रहे हैं और अब हम वार्ड स्तर पर इस अभियान को गति प्रदान करेंगे और विभिन्न प्रकार के पौधे पूरे वार्ड में जगह-जगह लाएंगे और पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करेंगे ताकि हमारा फरीदाबाद शहर पूरी तरह से हरा भरा बन सके। इस मौके पर प्रधान रणबीर सिंह चौधरी,संरक्षक अरुण बजाज,महासचिव अजय भाटिया,उपाध्यक्ष सतवीर शर्मा,उपाध्यक्ष आर के केशवानिया,श्याम सुंदर ठाकुर,मोहन,जुनेजा गुरूजी,राजबीर तेवतिया,शरद भसीन, आर के सिंगला, सोनू गर्ग सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे। सभी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत लगाकर सेक्टर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।

31/07/2025

Green Gold for Skin Disease - डॉ. विश्वरूप राय चौधरी

Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

31/07/2025

नगर निगम फरीदाबाद में 200 करोड़ के धोटाले में भाजपा सरकार बडे अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है : नीरज शर्मा पूर्व विधायक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद नगर निगम में हुए बिना काम 200 करोड़ रूपए के घोटाले में राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद ने 20 लोगो के खिलाफ चालान पेश किया, जिसमें नगर निगम फरीदाबाद की अलग अलग शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों सहित ठेकेदार का नाम शामिल है। एनआईटी-86 फरीदाबाद से पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले पर पत्रकारांे से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ कि चार्जशीट के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है क्योकि चार्जशीट में सिर्फ इंजीनियरिंग ब्रांच, क्लर्क, ठेकेदार, आउटसोसिग कर्मचारी एंव कुछ मृत व्यक्तियों के नाम सम्मिलित है।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि क्या इन छोटे प्यादो की हिम्मत है कि यह 200 करोड का धोटाला कर सके, क्या इन छोटे प्यादो ने जहाजो में बिजनेस क्लास की टिकट पर यात्रा की, क्या इन्होने मंहगी-2 गडिया खरीदी थी, क्या चेक पर हस्ताक्षार की पावर इन छोटे प्यादो की थी। नीरज शर्मा ने कहा कि मैने पहले भी कहा है कि यह सिर्फ 200 करोड का धोटाला नही कम सें कम 2000 करोड का धोटाला है। लेकिन अब सरकार इस धोटाले की जांच को खत्म करना चाह रही है।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से प्रश्न किया कि जो इस धोटाले में गाडिया पकडी गई थी वह कहा गई, जब इस धोटाले में मुख्य सचिव ने सरकार से आईएएस अधिकारियों की जांच करने कि अनुमति मांगी थी और अधिकारी माननीय न्यायलय की शरण में चले गए थे तो क्या उन अधिकारियों का इस 200 करोड के धोटाले का कोई लेना देना नही था। जिस सतबीरा ठेकेदार के आकंउट में करोड रू गए क्या उन चैको पर इन छोटे प्यादो ने हस्ताक्षर किए थे। जब यह पेमेंट फाइनस कमेटी में गई थी तो उन अधिकारियों ने इस पर सज्ञंान क्यो नही लिया।

नीरज शर्मा का कहना था कि मैने पहले भी सदन में कई बार मांग करी थी कि इस धोटाले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए और मै फिर भाजपा सरकार से मांग करता हूँ कि इस धोटाले की पूर्ण जांच सीबीआई से करवाई जांए।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ड्रमी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री है जिसको काम करने की समझ नही, जिसका परिणाम है कि अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि आज प्रदेश में सरेआम मर्डर, अवैध वसूली, डकैती जैसी धाटनांए प्रतिदिन हो रही है।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा सरकार से कहा कि भष्ट्राचार रूपी रक्षक को मिटाने की कोशिश करो बढाने की नही।

31/07/2025

शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर बच्चों को बताया बलिदान और राष्ट्रभक्ति का पाठ

गुरु द्रोणाचार्य किड्स किंगडम स्कूल मेवला महाराजपुर एवं सेक्टर 28 फरीदाबाद में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। महान क्रांतिकारी, जलियांवाला बाग हत्याकांड के प्रतिशोध स्वरूप जनरल डायर का अंत करने वाले अमर शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर आज भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट एवं जय सेवा फाउंडेशन फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में गुरु द्रोणाचार्य किड्स किंगडम स्कूल, मेवला महाराजपुर एवं सेक्टर 28, फरीदाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन्हें उनके बलिदान की गाथा से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद उधम सिंह भारत के उन वीर सपूतों में से थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि उधम सिंह ने अपने प्रबल साहस का परिचय देते हुए लंदन में जाकर जनरल डायर को गोली मारी और भारतवासियों को न्याय दिलाने का कार्य किया। यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम और दृढ़ संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा।

इस अवसर पर जय सेवा फाउंडेशन के संस्थापक विमल खंडेलवाल ने कहा कि उधम सिंह जैसे महापुरुषों ने यह सिद्ध कर दिया कि सच्चा राष्ट्रप्रेम किसी सुविधा या समृद्धि का मोहताज नहीं होता। अत्यंत साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने भारत माता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। विमल खंडेलवाल ने कहा कि हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करते रहना चाहिए। स्वतंत्रता हमें सहज नहीं मिली, यह असंख्य बलिदानों की कीमत पर प्राप्त हुई है, जिसे हमें सदा स्मरण रखना चाहिए।

कार्यक्रम में चौधरी महेंद्र सिंह, सागर वाधवा, प्रधानाचार्य नीरज सिंह, प्रधानाचार्य पूनम सिद्धू, ज्योति, अंशु चौधरी, प्रीति, उषा अधाना, लक्ष्मी वाधवा सहित समाज के अनेक प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन सभी लोगों का विशेष सहयोग और योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन को एक प्रेरणास्पद और संस्मरणीय रूप प्रदान किया।

31/07/2025

1 साल के बच्चे को सांप (कोबरा) ने काटा, फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर ने बचाई बच्चे की जान...

जहरीले सांप (कोबरा) के काटने से घायल 1-वर्षीय बच्चे को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में बचाया गयाइलाज के लिए अस्पताल आए प...
31/07/2025

जहरीले सांप (कोबरा) के काटने से घायल 1-वर्षीय बच्चे को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में बचाया गया

इलाज के लिए अस्पताल आए परिजन इस विषैले सांप को भी जिंदा पकड़कर लाए थे ताकि उसकी पहचान कर इलाज में आसानी हो

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ और जीवनघातक साबित हो सकने वाले आपातकालीन मामले में तत्काल उपचार कर 1-वर्षीय बच्चे को बचा लिया है। इस बच्चे को अत्यंत विषैले सांप (कोबरा) ने काट लिया था और तत्काल उपचार नहीं मिलने पर 30 मिनट के अंदर घायल की मृत्यु भी हो सकती है। इस बच्चे को अर्ध-बेहोशी की अवस्था में जब अस्पताल लाया गया था तब उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी, शरीर पर काफी सूजन थी और दांए पैर का निचला हिस्सा नीला पड़ने लगा था।
डॉ अमित गुप्ता, डायरेक्टर, पिडियाट्रिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद तथा डॉ मोहसिन खान, सीनियर कंसल्टेंट, जीआई, मिनीमल एक्सेस एंड बेरियाट्रिक सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की मल्टी-डिसीप्लीनरी टीम ने तत्काल जहर खत्म करने की दवा मरीज को दी, घाव को साफ कर सांप के काटने से क्षतिग्रस्त हुई त्वचा को हटाया। अस्पताल में आठ दिनों तक उपचार के बाद उसे स्थिर हालत में छुट्टी दे दी गई।
बच्चे को उसके घर में ही सांप द्वारा काटे जाने के बाद उसके परिजन तत्काल उसे फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद की इमरजेंसी में लेकर आए। इतना ही नहीं, उन्होंने जिंदा सांप को भी पकड़कर एक जार में बंद कर लिया जिसे देखकर डॉक्टरों ने उस सांप की पहचान कर जल्द उपचार शुरू किया।
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद में जब इस शिशु को भर्ती कराया गया था तो उसकी हालत गंभीर थी जो लगातार बिगड़ रही थी – वह अर्ध बेहोशी में था, मुंह से झाग निकल रहे थे और उसे सांस लेने में भी काफी तकलीफ थी। इमरजेंसी टीम ने तुरंत जहर खत्म करने की दवा दी और सांस की तकलीफ के चलते उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा। जिस स्थान पर सांप ने काटा था वहां इंफेक्शन का खतरा था और आसपास की त्वचा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी क्योंकि सांप के जहर का सबसे अधिक असर इसी स्थान पर पड़ा था। सर्जिकल टीम ने घाव को साफ किया और प्रभावित टिश्यू को निकाला ताकि इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सके। इस मामले में परिजनों द्वारा बिना देरी किए बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने और वहां डॉक्टरों द्वारा तुरंत उपचार दिए जाने का नतीजा है कि इस शिशु की प्राण रक्षा हो सकी।
मामले की और जानकारी देते हुए, डॉ अमित गुप्ता, डायरेक्टर, पिडियाट्रिक्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने बताया, “शिशु की कम उम्र और सांप के जहर के चलते यह काफी गंभीर मामला था। इस जहरीले सांप (कोबरा) का जहर काफी खतरनाक होता है क्योंकि यह सीधे नर्वस सिस्टम पर असर करता है जिससे पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है और श्वसन तंत्र भी बेकार पड़ जाता है। बच्चे अक्सर इस सांप-दंश का शिकार बनते हैं, ऐसे में तत्काल मेडिकल उपचार बेहद महत्वपूर्ण होता है। यदि समय पर उपचार न किया जाए, तो सांस रुक सकती है और मृत्यु भी हो सकती है। अस्पताल में तुरंत एंटी-वेनम (सांप के जहर से बचने की दवा) दिया गया और वेंटीलेटर सपोर्ट से बच्चे को स्थिर किया गया। हमें बेहद खुशी है कि इस शिशु की चमत्कारिक रूप से रिकवरी हुई।”
डॉ कृष्ण कुमार, हेड ऑफ इमरजेंसी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने कहा, “जब इस बच्चे को इमरजेंसी यूनिट में लाया गया, तो वह लगभग बेहोश था और उसे सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी। इस शिशु को स्थिर करना काफी चुनौतीपूर्ण था। लेकिन उसके परिवार के सदस्यों द्वारा सांप को जिंदा पकड़कर अस्पताल लाने का एक बड़ा फायदा यह हुआ कि हम बिना समय गंवाए उसकी पहचान कर सके, जो कि एक कोबरा था और बिना किसी देरी के उपचार शुरू कर सके। एक-एक सेकंड कीमती था और हमारी टीम ने बिना मामले को जटिल बनाए मरीज को जरूरी उपचार दिया। सांप की तुरंत पहचान होने से शीघ्र उपचार शुरू किया जा सका और बच्चे का जीवन बचाया गया।”
डॉ मोहसिन खान, सीनियर कंसल्टेंट, जीआई, मिनीमल एक्सेस एंड बेरियाट्रिक सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने कहा, “जिस स्थान पर सांप ने काटा था उसके आसपास के हिस्से पर संक्रमण था और नरम टिश्यू भी क्षतिग्रस्त हो गए। इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए, हमने तत्काल घाव को साफ किया और क्षतिग्रस्त हो चुकी त्वचा को हटाया। यह काफी नाजुक मामला था और अस्प्ताल के विभिन्न विभागों की सहायता से हम सर्वोत्तम संभव परिणाम हासिल कर सके।”
डॉ योगेंद्र नाथ अवधीया, फेसिलटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल, फरीदाबाद ने कहा, “यह कॉफी नाजुक और गंभीर मामला था, बच्चे की कम उम्र और सांप के जहर के चलते यह काफी जटिल हो गया था। लेकिन डॉ अमित गुप्ता, डॉ कृष्ण कुमार तथा डॉ मोहसिन खान ने मिलकर बेहद सटीक तरीके से इस मामले में उपचार किया। ऐसे आपातकालीन मामलों में अक्सर तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है, और सभी के तालतेल से बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जाते हैं। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पीटल फरीदाबाद इस प्रकार की चुनौतीपूर्ण परिस्थतियों से निपटने के लिए जरूरी साधनों से सुसज्जित है।”

31/07/2025

वन विभाग का 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य जल्द पूरा होगा : मूलचंद शर्मा विधायक

सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी पौधारोपण किया जाएगा

स्कूलों में अभी तक किए गए पौधारोपण की कि जाएगी समीक्षा बैठक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बल्लभगढ़ में 15000 पौधे लगाए जा रहे हैं यह अभियान लगात जारी है, वन विभाग के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद भी अपने 8 हजार पौधे लगाने के कार्य में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि कल सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी देश के नेतृत्व में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने लोगों से कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पौधे लगाने अति आवश्यक हैं ताकि आने वाली पीढियां को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी पौधे लगाने का अभियान चल रहा है और इसमें पूरी रिपोर्ट भी स्कूलों से ली जाएगी कि वहां पर अभी तक कितने पौधे लगाए गए।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में चौमुखी विकास को लेकर लगातार काम किया जा रहा है साथ ही वातावरण भी स्वच्छ रहे इसको लेकर पौधारोपण करना अति आवश्यक है। बल्लभगढ़ में विकास को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने सेक्टर वासियों के साथ मिलकर बड़, पीपल, पिल्कन जैसे छायादार पौधे लगाएं।
सेक्टर 62- 63 में यह अभियान चला हुआ है उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के किसी भी सड़क सेक्टर ग्रीन बेल्ट इत्यादि में पेड़ों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, सभी जगह भरपूर मात्रा में पौधा रोपण किया जाएगा।
इस मौके पर मनोनीत पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद प्रतिनिधि मास्टर जयप्रकाश, सुषमा यादव ,नंदकिशोर वैष्णव, सतवीर वैष्णव, सुखवीर शर्मा, सोमदत्त, विनोद मलेरना सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

समय पर जांच और इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकता लंग कैंसर का मरीज: डॉ. सन्नी जैन Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwa...
31/07/2025

समय पर जांच और इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकता लंग कैंसर का मरीज: डॉ. सन्नी जैन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 31 जुलाई। शहर में गुटखा, पान, बीड़ी और सिगरेट जैसे तंबाकू उत्पादों के बढ़ते सेवन के कारण लंग कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विश्व लंग कैंसर डे ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर रोग विभाग के डायरेक्टर डॉ. सन्नी जैन ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि समय पर जांच ओर इलाज से लंग कैंसर का मरीज पूरी तरह से बीमारी से ठीक हो सकता है।
वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्नी जैन ने बताया कि अस्पताल में हर महीने लंग कैंसर के 8 से 10 नए मरीज सामने आ रहे हैं। यह आंकड़ा शहर में इस गंभीर बीमारी की बढ़ती स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लंग कैंसर के 90 प्रतिशत मामले धूम्रपान या तंबाकू उत्पादों के सेवन से जुड़े होते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार मरीज लक्षणों को नजर अंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी एडवांस स्टेज तक पहुंच जाती है और इलाज कठिन हो जाता है।
डॉ. जैन ने कहा कि अगर समय रहते जांच करवा ली जाए, तो इस बीमारी का इलाज संभव है। शुरुआती लक्षणों में लगातार खांसी, खून के साथ बलगम आना, सांस लेने में तकलीफ, वजन में कमी और सीने में दर्द शामिल हैं। उन्होंने लोगों को इन लक्षणों को गंभीरता से लेने की सलाह दी है।
उन्होंने बताया कि युवा वर्ग में भी धूम्रपान की लत तेजी से बढ़ रही है, जो भविष्य में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बन सकती है। शहर में स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों द्वारा तंबाकू निषेध के लिए अभियान तो चलाए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर जागरूकता की अभी भी कमी नजर आती है।
डॉ. जैन ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों में ज्यादातर पुरुष होते हैं, लेकिन अब महिलाओं में भी लंग कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर वे महिलाएं जो 'पैसिव स्मोकिंग' यानी दूसरों के धुएं के संपर्क में आती हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाएं और नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं, जिससे बीमारी का समय पर पता चल सके और जान बचाई जा सके।

31/07/2025

Badminton खेलते हुए Sudden Death | आखिर क्यों, क्या हमारे साथ भी हो सकती है ऐसी घटना

Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

30/07/2025

Dr. BRC का Neem Protocol - Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

मानव रचना में दीक्षारंभ 2025: वैश्विक कार्यक्रमों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भविष्य-केंद्रित शैक्षणिक यात्र...
30/07/2025

मानव रचना में दीक्षारंभ 2025: वैश्विक कार्यक्रमों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप भविष्य-केंद्रित शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 जुलाई। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) ने अपने वार्षिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ 2025’ का शुभारंभ किया, जो मूल्यों-आधारित और भविष्य-केंद्रित अकादमिक यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और विकसित भारत की परिकल्पना से प्रेरित इस कार्यक्रम में वैश्विक शैक्षणिक सहयोग और नवीन युग के पाठ्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया, जो छात्रों को बदलते समय की मांगों के अनुरूप तैयार करते हैं। इस अवसर पर एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) टी.जी. सीतारम ने विशेष संबोधन दिया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. सीतारम ने भारत में उच्च शिक्षा की दिशा और विकास पर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता के समय भारत में उच्च शिक्षा का सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrolment Ratio - GER) मात्र 1% था। आज यह बढ़कर 29% तक पहुंच चुका है, जिसमें 4.5 करोड़ से अधिक विद्यार्थी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में नामांकित हैं। अगले 10 वर्षों में यह आंकड़ा 9 करोड़ तक पहुंच जाएगा।” उन्होंने बताया कि यह विस्तार केवल आकार में नहीं, बल्कि शिक्षा तक पहुंच, संरचनात्मक सहजता और उद्देश्य की स्पष्टता में भी एक बड़े बदलाव को दर्शाता है।
इस वर्ष के ओरिएंटेशन में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए आरंभ किए गए अनेक नवाचारपूर्ण कोर्सेस और वैश्विक साझेदारियों को भी प्रस्तुत किया गया। इनमें बी.टेक (ऑनर्स) इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइज़ेशन इन सेमीकंडक्टर डिज़ाइन और डिफेंस टेक्नोलॉजी, बी.कॉम (ऑनर्स) इन फिनटेक इन कोलैबोरेशन विद डेलॉइट और ज़ेल एजुकेशन, तथा एमबीए इन बिज़नेस इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स विद एसएएस जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने एम.ए./एम.फिल इन क्लिनिकल साइकोलॉजी और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी नॉर्थवेस्ट, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन, केज बिजनेस स्कूल (फ्रांस) और एचटीएमआई स्विट्ज़रलैंड जैसे संस्थानों के साथ अंतरराष्ट्रीय डुअल-डिग्री व पाथवे कार्यक्रम भी आरंभ किए हैं।
प्रो. सीतारम ने एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख पहलों की जानकारी भी दी, जिनमें अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट और एक विशेष एपीएआर आईडी शामिल है, जो बालवाटिका से पीएचडी तक प्रत्येक विद्यार्थी को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया, “नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल पर 75,000 से अधिक कंपनियां उपलब्ध हैं, जिसमें 2 करोड़ से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं। इसके अलावा NEAT जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 480 से अधिक स्किल कोर्सेस उपलब्ध हैं।” उन्होंने एआईसीटीई करियर पोर्टल का भी उल्लेख किया, जो विद्यार्थियों को 7 लाख से अधिक नियोक्ताओं से जोड़ता है। साथ ही उन्होंने छात्रों को प्रोडक्टाइजेशन फेलोशिप का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया, जिसके अंतर्गत एक वर्ष तक ₹37,000 से ₹40,000 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे विद्यार्थी अपने उत्पादों को विकसित और लॉन्च कर सकें।
डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई ने कहा, “यह विद्यार्थियों के लिए उनके शैक्षणिक जीवन की एक निर्णायक शुरुआत है। मानव रचना में हमारा उद्देश्य उन्हें मजबूत शैक्षणिक आधार देने के साथ-साथ उन्हें परिवर्तन के दौर को आत्मविश्वास से अपनाने का दृष्टिकोण भी प्रदान करना है।”
डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, एमआरईआई ने कहा, "हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि विद्यार्थी सिर्फ अकादमिक रूप से नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र के लिए तैयार हों। हमारी शैक्षणिक सोच में ज्ञान, नवाचार, मूल्यों और जीवन-कौशल का समावेश है, जो विद्यार्थियों को भविष्य के लिए सक्षम बनाता है।"
डॉ. संजय श्रीवास्तव, कुलपति, एमआरआईआईआरएस ने कहा, “हम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की दृष्टि के साथ पूर्ण रूप से समन्वित हैं और अपनी सभी शैक्षणिक धाराओं में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत हैं। हमारे प्रयास उच्च प्रत्यायन, वैश्विक सहयोग और विद्यार्थियों को आज के समय के अनुरूप कौशल व मूल्य प्रदान करने पर केंद्रित हैं।”
प्रो. सीतारम ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पारंपरिक पढ़ाई की सीमाओं से आगे बढ़कर शिक्षा को एक परिवर्तनकारी अनुभव के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा, “आप अगले चार वर्षों में कक्षा के बाहर जो कुछ भी सीखते हैं, वही आपकी सफलता को परिभाषित करेगा। दीक्षारंभ केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, यह ज्ञान, नवाचार और राष्ट्रनिर्माण की कालातीत यात्रा की आत्मिक शुरुआत है।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के बदलते दौर में केवल डिग्री नहीं, बल्कि कौशल, मूल्य और अनुकूलन क्षमता ही भविष्य की पहचान बनती जा रही है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21-C में चिकित्सा चेकअप शिविर का आयोजन, पार्क अस्पताल फरीदाबाद की टीम ने पुलिस कर्मचारियो क...
30/07/2025

पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21-C में चिकित्सा चेकअप शिविर का आयोजन, पार्क अस्पताल फरीदाबाद की टीम ने पुलिस कर्मचारियो का किया चैकअप, बी.पी. (रक्तचाप), शुगर, ई.सी.जी, बीएमआई आदि की जांच की

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी 24*7 रहती है, किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनको कानुन व्यवस्था के लिए तुरंत ड्यूटी पर जाना होता है। इस प्रकार पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव भी पडते हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से पुलिस कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप कराया जाता है। इसी दिशा में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर 30 जुलाई को पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप करवाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई को पुलिस आयुक्त कार्यालय में पार्क अस्पताल फरीदाबाद की टीम द्वारा एक हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। इस शिविर में पुलिस कर्मचारियों का निशुल्क चेकअप किया। इस दौरान जनरल हेल्थ स्क्रीनिंग एंड कंसल्टेशन, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ईसीजी, ब्लड शुगर एंड कोलेस्ट्रॉल टेस्टिंग, विजन चेक अप एंड ऑर्थोपेडिक चेकअप इत्यादि किये गये। उन्होंने बताया कि 65 के करीब पुलिस कर्मचारियों ने इस हेल्थ चेकअप शिविर का लाभ उठाया। फरीदाबाद पुलिस ने पार्क अस्पताल की टीम का धन्यवाद किया व भविष्य में भी इस तरह के हेल्थ चेकअप शिविर लगाने की आशा की है।

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustanabtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustanabtak:

Share