Hindustanabtak

Hindustanabtak सभी नई और ताज़ा खबरें जानने के लिए देखते रहिए hindustanabtak.com

ताड़का वध का दृश्य देख विदेशी राजनयिक और  न्यायिक अधिकारी हुए मंत्रमुग्धNew Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2...
23/09/2025

ताड़का वध का दृश्य देख विदेशी राजनयिक और न्यायिक अधिकारी हुए मंत्रमुग्ध

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 सितंबर। ऐतिहासिक लालकिला ग्राउंड में लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया लव कुश लीला का आकर्षण अब विदेशी राजनयिक अधिकारियों के साथ साथ भारतीय न्यायिक सेवा के आला अधिकारियों और उनके परिवारों में भी सिर चढ़ कर बोल रहा है, लीला कमेटी द्वारा दिए निमंत्रण के उपरान्त हमें विभिन्न दूतावासों के अधिकारियों ने एप्रोच किया और आज लीला मंचन देखने के लिए कई देशों के राजदूत अपने परिवार सहित आए साथ ही भारतीय न्यायिक सेवा के उच्च अधिकारी भी पधारे । अर्जुन कुमार ने आगे बताया मंच पर जब ताड़का वध का दृश्य 8 ट्रैक डिजिटल साउंड के बीच चमकती तलवारों के साथ राक्षसी सेना द्वारा प्रस्तुत हुआ तो जहां सारा ग्राउंड तालियों की आवाज से गूंज उठा और आमंत्रित मेहमान भी मंत्रमुग्ध हो गए।

आज फिल्म नगरी टीवी और एन एस डी के कलाकारों द्वारा राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र के यज्ञ में बाधा डालने से ताड़का वध और सुबाहु वध तक की लीला मंचित हुई।

लीला के महासचिव सुभाष गोयल और सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन के अनुसार कल बुधवार को जनकदूत आगमन, सीता स्वयंवर से लक्ष्मण परशुराम संवाद तक की लीला का मंचन होगा सीता स्वयंवर के दृश्य में जनक के दरबार में फिल्म नगरी के कई कलाकार मौजूद होंगे।

23/09/2025

श्री श्रद्धा रामलीला 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामलीला ग्राउंड में आयोजन किया जा रहा है, आप सभी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले...

23/09/2025

बीमारियों से बचने के लिए इस 1 नियम का पालन करें - Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 के पास गाड़ी से कुचलने के मामले में 4 आरोपित राउंडअप, थार गाड़ी बरामदFaridabad Hindustanabtak.c...
23/09/2025

कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 के पास गाड़ी से कुचलने के मामले में 4 आरोपित राउंडअप, थार गाड़ी बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि 21/22 सितंबर की रात को कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 के पास मनोज कुमार वासी नगला एनक्लेव को एक थार गाड़ी द्वारा कुचल दिया था। इलाज के दौरान मनोज की मृत्यु हो गई थी, जिस पर थाना सेंट्रल में मामला पंजीकृत हुआ। मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है।

पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, उषा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि थाना सेंट्रल की टीम द्वारा कार्रवाही करते हुए संलिप्त सभी 4 आरोपितों को राउंडअप कर थार गाड़ी को कब्ज में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक मनोज का बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है।

23/09/2025

फरीदाबाद में हिन्दुस्तान का भव्य एवं विशाल 75वां दशहरा बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा : डॉ. राजेश भाटिया

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में दशहरा पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व् पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दशहरा पर्व पर रावण का पुतला 75 फुट, मेघनाथ का पुतला 70 फुट तथा कुंभकर्ण का पुतला 60 फुट का होगा। भरत मिलाप के दिन सभी धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, बुजुर्गाे व पत्रकारों को दशहरा ग्राउंड में कार्यक्र्म के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस शुभावसर पर पंजाबी भंगडा वाले पंजाब से पार्टी, नासिक ढोल, ताशे, फूल फेकने वाली मशीन, कागज फेकने वाली मशीन, आकर्षण का केंद्र रहेगी, इस बार लंका की लम्बाई-चौड़ाई 30*30 और ऊंचाई 24 फुट होगी। उन्होंने बताया कि लंका 29 सितंबर को तैयार की जाएगी और अशोक वाटिका में हनुमान की झांकी दर्शनों के लिए खोल दी जाएगी। इस शुभावसर हनुमान चालीसा का पाठ होगा व लंका का दहन रात्रि 8 बजे होगा। लंका दहन का आयोजन 30.09.2025, दिन मंगलवार को होगा, दोपहर 02:30 बजे शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक धनेश अदलक्खा के द्वारा होगा। यह भव्य शोभा यात्रा कल्याण सिंह चौक, आर्य समाज चौक, नाथी चौक, फावड़ा सिंह चौक, विजय रामलीला से गुरूद्वारा सिंह सभा, मिलाप दवाखाना, एक दो चौक, शिवालय नं0 दो, सनातन धर्म 2 सी, उतली चौकी गुरूद्वारा, लखानी धर्मशाला नंबर 2, हनुमान मंदिर 2के, 2-3 चौक हनुमान मंदिर 3डी-42, किताब चौक (ईएसआई चौक) से दशहरा ग्राउंड में पहुंचेगी। डॉ. भाटिया ने बताया कि 2 अक्टूबर, दिन वीरवार को दोपहर 02:30 बजे मंदिर से विधायक धनेश अदलक्खा, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया के द्वारा गणेश पूजा की जाएगी वहीं सांय सूर्यास्त के समय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। शुक्रवार 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शोभा यात्रा मंदिर के प्रांगण से कल्याण सिंह चौक से होती हुई दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी जहाँ भरत मिलाप का कार्यक्र्म धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें पूर्व विधायक चंदर भाटिया के द्वारा राजतिलक किया जाएगा। लंका दहन के दिन 150 ढोल, 15 डीजे, 20 झांकियां, मेनपुरी से रथ बग्गी और बडखल शहर को भगवा झण्डो, ट्रस्ट, झालर, भगवा स्वागत द्वारों द्वारा सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, दशहरा पर्व मनाने हेतु जिला प्रशासन, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलक्खा, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार वोहरा और समस्त विधायकों व शहर के सभी धार्मिक व् सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों का आभार जताते है। इस अवसर पर बंसी लाल कुकरेजा, अमर बजाज, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, अमरजीत सिंह भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, विशाल भाटिया, भले गाँधी, राकेश खन्ना, विपिन भाटिया, वेद भाटिया, भारत कपूर, रविंदर गुलाटी, जतिन गाँधी, अरविन्द शर्मा, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, आयुष तिवारी शामिल रहे

पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका, लव कुश रामलीला समिति का बड़ा फैसलाNew Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bha...
23/09/2025

पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका, लव कुश रामलीला समिति का बड़ा फैसला

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाएंगी। समिति ने समाज के विभिन्न वर्गों से आई आपत्तियों के बाद यह निर्णय लिया है।
समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि पूनम पांडे ने समिति के आमंत्रण पर मंदोदरी की भूमिका निभाने की सहमति दी थी। लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद अनेक संस्थानों और वर्गों से आपत्तियाँ सामने आईं, जिससे रामलीला के उद्देश्य—प्रभु श्रीराम का संदेश समाज तक पहुँचाना—में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
गहन विचार-विमर्श के बाद समिति ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि इस वर्ष मंदोदरी की भूमिका किसी अन्य कलाकार से करवाई जाएगी। समिति ने पूनम पांडे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे इस निर्णय को समझेंगी और क्षमा करेंगी।

लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी करने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी एक आरोपी गिरफ्तार,ठगो को खाते व SIM कार्ड उपलब्ध करवाता था आरोप...
23/09/2025

लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी करने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी एक आरोपी गिरफ्तार,

ठगो को खाते व SIM कार्ड उपलब्ध करवाता था आरोपी

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राम कालोनी सरूरपुर फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने एक्सा लाईफ इन्सोरेन्स से एक पॉलिसी ली थी। दो साल तक किस्त जमा करने के बाद वह और किस्त जमा करने में असमर्थ था। फिर उसके पास भारतीय एक्सा लाईफ इन्सोरेन्स लोकपाल नाम से एक फोन आया। जिस पर बात कर रही महिला ने शिकायतकर्ता को अपनी बातो में फंसाकर उससे 4,00,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साईबर थाना NIT की टीम ने संदीप सैनी(31) वासी जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संदीप ठगो को खाते व SIM कार्ड उपलब्ध करवाता था। संदीप 12वीं पास है व टैक्सी चलाता है। मामले में पूर्व में 3 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

घर में चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एक सोने का लॉकेट बरामद, क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की कार्रवाईएक आरोपी पर प...
23/09/2025

घर में चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, एक सोने का लॉकेट बरामद, क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की कार्रवाई

एक आरोपी पर पूर्व में 15 मामले हरियाणा व 6 मध्य प्रदेश में है दर्ज

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विनोद वासी सेक्टर 16 ने पुलिस चौकी सेक्टर 16 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 अगस्त को वह और उसकी पत्नी अपनी ड्युटी पर चले गए थे तथा शाम को घर वापस आकर देखा तो घर का ताला टुटा हुआ था तथा घर के अंदर सारा सामान बिखरा पडा था, अलमारी से 45,000 रुपये व ज्वैलरी गायब थी। जिस शिकायत पर थाना सैक्टर-17 में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 कि टीम ने मुलचन्द(30) वासी व बजरंग पाठक(48) वासी सैक्टर 31 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले घर की घंटी बजाते थे अगर घर का कोई सदस्य बाहर आकर नही देखता था तो उस घर का ताला तोडकर घर में घुस जाते थे। मूलचन्द पर पूर्व में 15 मामले हरियाणा व 6 मामले मध्य प्रदेश मैं दर्द है है। बजरंग पर पूर्व में NDPS व चोरी के 2 मामले दर्ज है। आरोपियों से एक सोने का लॉकेट बरामद हुआ है। जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार20 बोतल व 120 अध्धा शराब अंग्रेजी ...
23/09/2025

शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

20 बोतल व 120 अध्धा शराब अंग्रेजी मार्का रॉयल स्टैग बरामद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ राजकुमार वालिया के द्वारा शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने अवैध शराब तस्करी के आरोपी मुबारीक(35) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 सितंबर को पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने आरोपी मुबारीक(35) वासी बिछोर जिला नूंह को T-प्वाईंट पुलिस चौकी सेक्टर 11 फरीदाबाद के पास से काबू किया है। आरोपी से मौके पर पिकअप गाड़ी से 60 बोतल व 120 अध्धा शराब मार्का रॉयल स्टैग बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। शराब व गाड़ी को कब्ज में लिया गया। जिससे पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।

ऑटो में बैठी महिला का सोने का कंगन चोरी के मामलें में चाचा-भतीजी गिरफ्तार, 40,000 रुपये बरामद, क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 क...
23/09/2025

ऑटो में बैठी महिला का सोने का कंगन चोरी के मामलें में चाचा-भतीजी गिरफ्तार, 40,000 रुपये बरामद, क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 कि कार्रवाई

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एस.जी.एम नगर वासी एक महिला ने थाना कोतवासी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह 2 जून को ESI अस्पताल जाने के लिए नीलम चौक फरीदाबाद से ऑटो में बैठी थी तथा जब वह ESI अस्पताल पहुंची तो उसके हाथ में उसका सोने का कडा नही था। जिस शिकायत पर थाना कोतवाली में चोरी कि धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 कि टीम ने विक्रम(30) वासी नंगला एन्क्लेव पार्ट -2 Nit फरीदाबाद व पलवल निवासी एक महिला कविता (काल्पनिक नाम) को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों वारदात के दिन बॉटा रेलवे स्टेशन के नजदीक से ऑटो में बैठे थे तथा शिकायतकर्ता नीलम चौक से ऑटो में बैठी थी जिसके बाद आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता के हाथ पर अपना पर्स रख दिया था तथा विक्रम ने कटर से महिला के सोने का कडा काट लिया। जिन्होंने सोने के कड़े को आगे बेच दिया था। बेचने से मिले पैसों में से 40,000 रुपये बरामद किए गए है।

दोनों आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उनके नीमका जेल में बंद करने का आदेश पारित हुए हैं।

विज्ञान, तकनीक और कौशल मातृभषा में पढ़ाए जाने पर मंथन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्व...
23/09/2025

विज्ञान, तकनीक और कौशल मातृभषा में पढ़ाए जाने पर मंथन

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में तकनीकी और कौशल शिक्षा की परिवर्तनकारी गतिशीलता पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, 50 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत

पाठ्य सामग्री और विषयवस्तु हिन्दी में विकसित करने पर जोर, विज्ञान प्रकाश में प्रकाशित होंगे चुनिंदा शोधपत्र

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तकनीकी और कौशल शिक्षा की परिवर्तनकारी गतिशीलता पर मंगलवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञों ने 50 भी अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए। तकनीक, विज्ञान और कौशल जगत की विभूतियों ने इन विषयों को मातृभाषा में विकसित करने और पढ़ाने पर रणनीति तय की। उद्घाटन सत्र के मुख्यातिथि एवं विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. शिव कुमार ने कहा कि कौशल विद्वता का प्रामणीकरण करता है। जिस भाषा में कौशल को समझने की सिद्धता है, उसी में उस कौशल को पढ़ाए जाने से मौलिकता आएगी। इसलिए हमें कौशल, तकनीक और विज्ञान को मातृभाषा में पढ़ाना चाहिए। समापन सत्र के मुख्यातिथि एवं मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. राज नेहरू ने कहा कि तकनीकी और कौशल शिक्षा देश व समाज के उत्थान में उपयोगी होनी चाहिए। हमारे पेटेंट सामाजिक और आर्थिकी को बदलने में सक्षम होने चाहिएं। यदि परिवर्तनकारी गतिशीलता हमारे व्यवहार में नहीं आएगी तो कौशल विकास संभव नहीं होगा। डॉ. राज नेहरू ने कहा कि देश की इकोनॉमी के विकास में इनोवेशन, स्टार्टअप और पेटेंट की बड़ी भूमिका है। इसमें विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को अपना योगदान देना होगा।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि कौशल, तकनीक और विज्ञान को अपनी मातृभषा में पढ़ाएंगे तो और श्रेष्ठ परिणाम सामने आएंगे। जापान, जर्मनी, फ़्रांस और रूस जैसे देश इसका बहुत बड़ा जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। कुलगुरु प्रोफसर दिनेश कुमार ने आह्वान किया कि सभी विषय विशेषज्ञ कौशल, तकनीक और विज्ञान की पाठ्य सामग्री अपनी मातृभाषा में विकसित करें, तभी यह अभियान सफल होगा। भविष्य में सेमी कंडक्टर कस फील्ड में बड़ी क्रांति आने वाली है। हम अपने युवाओं को उसके लिए तैयार करें। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि जब हम सपने हिन्दी में देखते हैं तो उनको साकार करने के लिए अध्ययन भी हिंदी में आवश्यक है।
राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी ने कहा कि हमें व्यवसाययुक्त शिक्षा से विद्यार्थियों को तैयार करना होगा। प्रभावी परिणामों के लिए कौशल शिक्षा में मातृभाषा का होना नितांत आवश्यक है। प्रोफेसर सीसी त्रिपाठी ने कहा कि अपनी आवश्यकताओं की वस्तुओं का निर्माण स्वयं करके ही हम विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
आईयूएसी के निदेशक अविनाश पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि स्वदेशी ज्ञान और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन अत्यंत आवश्यक है। अतीत में भारतीय ज्ञान-कौशल की घोर उपेक्षा हुई है। हमें अपने ज्ञान और भाषा कौशल के साथ तकनीक, शोध, उद्यमिता को बढ़ावा देना होगा।
जेसी बोस विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राजीव कुमार ने कौशल को शिक्षा में समन्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नई सोच से आगे बढ़ रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने कौशल विकास में अहम भूमिका निभाई है।
दिल्ली उद्यमिता एवं कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार नागावत ने कौशल, तकनीक, शिक्षा और इंडस्ट्री में तेजी से हो रहे परिवर्तनों और उनके लिए तैयार रहने को आगाह किया। उन्होंने कहा कि यदि हमने एआई के इस दौर में स्वयं को तैयार नहीं किया तो हमारे ऊपर अप्रासंगिकता का खतरा मंडरा रहा है। वेब टेक्नोलॉजी के आने से भौगोलिक बाधाएं टूट चुकी हैं। हमें तकनीक के ज्ञान को आत्मसात करते हुए स्वयं को संवर्धित करना होगा।
अंत में कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शोध पत्र प्रस्तुत करने वालों को अतिथियों ने प्रमणपत्र प्रदन किए। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने अतिथियों का स्वागत किया। अकादमिक अधिष्ठाता एवं सम्मेलन के संयोजक प्रोफेसर विक्रम सिंह ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। इससे पूर्व सम्मेलन के संयोजक प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने इस आयोजन की सार्थकता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। विज्ञान भारती के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर सतहंस ने इस राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला के उद्देश्यों पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। प्रोफेसर रंजन माहेश्वरी, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, प्रोफेसर डीवी पाठक और डॉ. सविता शर्मा ने सत्रों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ग्रीन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. सुनील गर्ग ने नवंबर में होने वाले सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन करवाया। प्रियम श्योराण एवं डॉ. कल्पना माहेश्वरी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अकादमिक जगत की हस्तियां मौजूद रहीं।

देश की सभी समस्याओं की एक ही दवा है आत्मनिर्भर भारत : कृष्णपाल गुर्जरस्वदेशी ही वो मूल मंत्र है जो भारत को आत्मनिर्भर बन...
23/09/2025

देश की सभी समस्याओं की एक ही दवा है आत्मनिर्भर भारत : कृष्णपाल गुर्जर

स्वदेशी ही वो मूल मंत्र है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा : कृष्णपाल गुर्जर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 सितंबर। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने रसोई से लेकर कार तक की हर चीज की कीमतों में भारी छूट दी है। मोदी सरकार ने 28, 18 और 12 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर अब 18 और 5 प्रतिशत तक कर दिया है। बहुत सी चीजों को टैक्स फ्री कर दिया है। हर चीज पर मोदी सरकार ने राहत देने का काम किया है। इस दौरान श्री गुर्जर ने स्वदेशी को आत्मनिर्भर भारत बनाने का मंत्र बताया और कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चीज में चुनाव और वोट को देखती है, लेकिन अब कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ बचा नहीं है।

प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा, जिला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स के जिला संयोजक डी.सी गर्ग, सह संयोजक हरीश मंगला, कार्यालय सचिव राज मदान और जिला प्रवक्ता आभास अग्रवाल उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीएसटी रिफार्म्स मोदी सरकार ऐतिहासिक निणर्य है। हर जरूरत की चीजें सस्ती हुई है। दवाएं, दूध, दही, पनीर, फ्रीज, ऐसी, टीवी हर चीज पर लोगों को राहत मिली है। जीवन बीमा और मेडिकल बीमा पर मोदी जी ने टैक्स ख़त्म कर दिया है जिससे प्रीमियम 15-18% तक सस्ता होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से भारत का आर्थिक उदय हुआ है। 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बना है। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत की आर्थिक मजबूती बना रहना मोदी सरकार का बहुत बड़ा काम है।

श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार ने दीवाली से पहले जीएसटी रिफार्म्स कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से मोदी सरकार ने कांग्रेस के शोषण स्ट्रक्चर को समाप्त किया है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया की इकोनोमी का नेतृत्व कर रहा है।

श्री गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के जीवन का एक-एक पल जनता के कल्याण को समर्पित है। उन्होंने कहा कि जीएसटी ने लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त किया है। अब नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म से व्यापारी, उधोगपति और आम आदमी आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होगा। यह मोदी सरकार का देश के लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफा है।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जीएसटी रिफार्म से भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व मे तजी से आगे बढ़ेगी। सामान्यजनों की खरीद पॉवर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का जीएसटी का सरलीकरण करना क्रांतिकारी निर्णय है जो देश की आम जनता को बड़ी राहत प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। टैक्स दरों की इस बड़े पैमाने पर समीक्षा से आम आदमी की रोजमर्रा की खर्चों में कमी आएगी, स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती होंगी और व्यापारिक माहौल में सुगमता बढ़ेगी। यह कदम निश्चित तौर पर देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करेगा और नई उम्मीदें जगाएगा।

पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर बोलते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश की सभी समस्याओं की एक ही दवा है आत्मनिर्भर भारत होना। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी को अपना बहुत जरूरी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 140 करोड़ लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी ही वो मूल मंत्र है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

एक अन्य सवाल पर श्री गुर्जर ने कहा कि देश में पहले दर्जनभर से ज्यादा टैक्स थे। पीएम मोदी ने ‘‘वन नेशन, वन टैक्स किया है। पहले विपक्ष के लोग जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बोलते थे, लेकिन आज विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है। कांग्रेस शासन में हर वस्तु पर 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक टैक्स था। सीमेंट से लेकर पैंसिल तक टैक्स लिया जाता था, लेकिन आज मोदी सरकार ने कई जरूरत की चीजों को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्ष को हर चीज को वोट व चुनाव से जोड़ने की आदत है। पीएम मोदी को गालियां देना उनकी माता जी को अपशब्द बुलवाना कांग्रेस की बौखलाहट है। कांग्रेस से सवाल करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल राज किया तो क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके किया। उन्होंने कहा कि अभी भाजपा के 11 साल ही हुए हैं जो कांग्रेस के लोग इतना बौखला गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को तो अभी बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होनी तय है और एनडीए की ही सरकार आने वाली है।

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustanabtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustanabtak:

Share