Daily News Express

Daily News Express Welcome to the Daily News Express Platform. Read Here all types of News & Articles. We cover Politic

मानव रचना में प्रशिक्षित हरियाणा की अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम, स्वीडन में गोथिया कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी•...
08/07/2025

मानव रचना में प्रशिक्षित हरियाणा की अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम, स्वीडन में गोथिया कप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी
• भारत विश्व की सबसे बड़ी युवा फुटबॉल प्रतियोगिता में लेगा हिस्सा
• 10 जुलाई को स्वीडन दूतावास में टीम के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
• एसकेएफ इंडिया द्वारा आयोजित ‘मीट द वर्ल्ड’ टूर्नामेंट जीतकर हरियाणा की टीम ने पाई पात्रता

फरीदाबाद, 8 जुलाई 2025: विश्व की सबसे बड़ी युवा फुटबॉल प्रतियोगिता गोथिया कप 2025 का आयोजन 14 से 20 जुलाई के बीच स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में किया जाएगा, जिसमें 80 से अधिक देशों की 1,700 से ज़्यादा टीमें भाग लेंगी। भारत की ओर से दो टीमें भाग लेंगी — हरियाणा की अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम, जिसमें जींद की खिलाड़ी शामिल हैं और जिन्हें मानव रचना शैक्षिक संस्थान (MREI) में प्रशिक्षण दिया गया है,; और दूसरी, स्पेशल ओलंपिक भारत की टीम है।
दोनों टीमों के लिए शुभकामना समारोह 10 जुलाई को नई दिल्ली स्थित स्वीडन दूतावास में आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्पेशल ओलंपिक भारत, एसकेएफ इंडिया, मानव रचना और सरकार के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
हरियाणा की अंडर-15 टीम को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच माइकल बैसी द्वारा मानव रचना परिसर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। यहां खिलाड़ियों को सघन प्रशिक्षण सत्रों के साथ-साथ मैच फिटनेस के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया कार्यक्रम उपलब्ध कराया जा रहा है।इस टीम का चयन मानव रचना और हरियाणा फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित 'मीट द वर्ल्ड' टूर्नामेंट के माध्यम से किया गया था। इस प्रतियोगिता ने ग्रामीण पृष्ठभूमि की प्रतिभाशाली बालिकाओं को पहचानने का अवसर दिया, जिनमें से कई पहली बार अपने जिले और देश से बाहर यात्रा कर रही हैं।
डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षिक संस्थान ने कहा, "यह केवल एक टूर्नामेंट की बात नहीं है, यह सपनों को साकार करने की बात है। यह ग्रामीण समुदायों की बालिकाओं को वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का आत्मविश्वास देने की बात है। खेल की यही शक्ति है, और मानव रचना का सदैव यही उद्देश्य रहा है। हमें इस परिवर्तनकारी बदलाव का माध्यम बनने पर गर्व है।"
माइकल बैसी, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच ने कहा, "फुटबॉल केवल प्रतिभा का खेल नहीं है, यह तैयारी, समर्थन और विश्वास का खेल है। जो कार्य मानव रचना यहां कर रही है, विशेषकर ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि की बालिकाओं के लिए, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। जींद की ये खिलाड़ी जुनून, समर्पण और उद्देश्य के साथ प्रशिक्षण ले रही हैं। इन्हें विश्व की टीमों के सामने उतरते देखना गर्व की बात है।"
खिलाड़ियों की संपूर्ण शारीरिक और मानसिक फिटनेस सुनिश्चित करने हेतु मानव रचना फिजियोथेरेपी विभाग से एक फिजियोथेरेपिस्ट टीम के साथ यात्रा करेंगे, जो प्रतियोगिता के दौरान रिकवरी और प्रदर्शन में सहयोग देंगे।
काफी, गोलकीपर, हरियाणा अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम ने कहा, "गोथिया कप के लिए प्रशिक्षण और इंडिया की जर्सी पहनना मेरे लिए सब कुछ है। मेरी टीम मुझे ‘रक्षक’ कहती है,और स्कूल में जब मैं जाती हूं तो सब चिल्लाते हैं ‘इंडिया की गोलकीपर’। मैं अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हूं।"
मुस्कान, खिलाड़ी, हरियाणा अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम ने कहा, "कई बार बैठकर सोचती हूं कि जब उस स्टेडियम में कदम रखूंगी तो कैसा लगेगा। जींद से गोथेनबर्ग तक का सफर अब भी एक सपना सा लगता है। मैंने पहली बार पासपोर्ट बनवाया है, और अब पहले से भी अधिक मेहनत कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे गांव की लड़कियां भी विश्वास करें कि हम भी उड़ सकते हैं।"
यह गौरव का क्षण वर्षों की मेहनत और संगठित समर्थन से संभव हो पाया है। हरियाणा फुटबॉल संघ के साथ मिलकर मानव रचना ने कई राज्य स्तरीय शिविर, ग्रासरूट टूर्नामेंट और फीफा समर्थित पहलों का आयोजन किया है ताकि क्षेत्र में फुटबॉल की पहुंच को बढ़ाया जा सके। हरियाणा महिला टीम ने नियमित रूप से मानव रचना परिसर में प्रशिक्षण लिया है, जहां खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं, विशेषज्ञ कोचिंग और मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के माध्यम से समग्र समर्थन प्रदान किया जाता है।

*डॉ. ओ. पी. भल्ला फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग्स फ्री डे पर 34,000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को टी-शर्ट्स और ब...
02/07/2025

*डॉ. ओ. पी. भल्ला फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग्स फ्री डे पर 34,000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को टी-शर्ट्स और बेंच में रीसायकल करने की उपलब्धि को साझा किया*

* 24,000 किलोग्राम प्लास्टिक से बनीं 12 बेंच, जो मानव रचना और सरकारी स्कूल में स्थापित की गईं
* 10,000 किलोग्राम प्लास्टिक से बनीं 100 से अधिक टी-शर्ट्स और 4 कचरेदान, ‘प्रोजेक्ट रिबॉर्न’ के तहत 5 महिलाओं को आर्थिक सहयोग के साथ

*फरीदाबाद, 2 जुलाई 2025:*
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग्स फ्री डे के अवसर पर मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस (MREI) की सामाजिक इकाई डॉ. ओ. पी. भल्ला फाउंडेशन ने यह साझा किया कि संस्था अब तक कुल 34,000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को रीसायकल कर चुकी है। यह उपलब्धि फाउंडेशन की सतत पर्यावरणीय पहलों का परिणाम है, जो वर्ष 2023 से विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों के माध्यम से चल रही है।

इस प्रयास के तहत 24,000 किलो प्लास्टिक को 12 पार्क बेंचों में बदला गया है, जिन्हें मानव रचना और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भांखरी में स्थापित किया गया है। वहीं, लक्षय फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट रिबॉर्न के तहत 10,000 किलो प्लास्टिक से 100 से अधिक टी-शर्ट्स और 4 कचरेदान तैयार किए गए हैं।

यह पहल सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023 के अंतर्गत शुरू हुई थी, जिसमें एमआरआईएस सेक्टर-14, फरीदाबाद के छात्रों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार के पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन मंत्रालय द्वारा समर्थित है। परियोजना की शुरुआत एक कॉपीराइटेड वेस्ट सेग्रीगेशन इनिशिएटिव से हुई, जिसके तहत ई-हैंडबुक और जागरूकता अभियान सोशल मीडिया व व्हाट्सएप के माध्यम से चलाए गए।
इसके बाद एक संरचित प्लास्टिक संग्रह अभियान शुरू हुआ। पुनः उपयोग योग्य प्लास्टिक को इकट्ठा कर प्रोसेस किया गया और इसका उपयोग बेंच, टी-शर्ट्स और कचरेदान जैसे उपयोगी उत्पादों में किया गया।

प्रोजेक्ट रिबॉर्न के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 5 महिलाओं को प्रशिक्षण देकर इस प्रक्रिया में जोड़ा गया, जिन्होंने टी-शर्ट्स की बिक्री से प्रति व्यक्ति ₹20,000 तक की आय अर्जित की। साथ ही, कचरा संग्रह और छंटाई में लगे कर्मचारियों को भी प्रोत्साहन दिया गया। 30 टी-शर्ट्स सरकारी बॉयज़ हॉस्टल, एनआईटी फरीदाबाद में बच्चों को भेंट की गईं।

मानव रचना में लगाए गए जागरूकता स्टॉल पर छात्रों और आगंतुकों ने इन पहलों से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। स्टॉल पर ₹12,000 की बिक्री भी हुई, जिसे भविष्य की परियोजनाओं में उपयोग किया जाएगा।

इस पहल के माध्यम से प्लास्टिक कचरे को लैंडफिल में जाने से रोका गया और अनुमान के मुताबिक करीब 15 मीट्रिक टन CO₂ उत्सर्जन को भी टालने में सफलता मिली है।

*डॉ. ओ. पी. भल्ला फाउंडेशन के बारे में:*
डॉ. ओ. पी. भल्ला फाउंडेशन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों की सामाजिक विकास शाखा है, जिसकी स्थापना शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ. ओ. पी. भल्ला की स्मृति में की गई थी। यह फाउंडेशन शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, कौशल विकास और समुदाय सशक्तिकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कार्य करता है। अपने सतत जनसंपर्क कार्यक्रमों, रणनीतिक भागीदारी और जमीनी स्तर की पहलों के माध्यम से यह समावेशी अवसरों का निर्माण कर, सतत विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं: https://dropbhallafoundation.org

*MREI के बारे में:*
1997 में स्थापित, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI) शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट शिक्षा प्रदान करते हैं। 41,000 से अधिक पूर्व छात्र, 135+ वैश्विक शैक्षणिक सहयोग और 80+ नवाचार और ऊष्मायन उद्यमों के साथ, MREI प्रमुख संस्थानों का केन्द्र है, जिसमें मानव रचना विश्वविद्यालय (MRU), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (MRIIRS) – NAAC A++ मान्यता प्राप्त, और मानव रचना डेंटल कॉलेज (MRIIRS के तहत) – NABH मान्यता प्राप्त हैं। MREI भारत भर में 12 स्कूल भी संचालित करता है, जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम जैसे IB और कैम्ब्रिज प्रदान करते हैं। MRIIRS को QS 5-स्टार रेटिंग्स मिली हैं, जिनमें शिक्षण, रोजगार, अकादमिक विकास, सुविधाएं, सामाजिक ज़िम्मेदारी और समावेशिता शामिल हैं। MRIIRS हाल ही में NIRF रैंकिंग 2024 में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची में 92वें स्थान पर पहुंचा और डेंटल श्रेणी में 38वें स्थान पर था।
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं: https://manavrachna.edu.in/

27/06/2025
मेरे वार्ड न॰ 24 फरीदाबाद हरियाणा की बेटी अविका अग्रवाल को NEET MBBS परीक्षा में लड़कियों में पहला स्थान और देश में पांच...
21/06/2025

मेरे वार्ड न॰ 24 फरीदाबाद हरियाणा की बेटी अविका अग्रवाल को NEET MBBS परीक्षा में लड़कियों में पहला स्थान और देश में पांचवां स्थान प्राप्त करने पर बेटी को शुभकामनाएं दी । हेमिल्टन हाइट, सेक्टर 37, फ़रीदाबाद में रहने वाली अविका डॉ आशुतोष अग्रवाल जी और डॉ नेहा जी की बेटी है। अविका को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।और साथ ही डॉ साहब के बेटे मेरे दोस्त आरव से भी मुलाक़ात की ।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily News Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily News Express:

Share