Daily News Express

Daily News Express Welcome to the Daily News Express Platform. Read Here all types of News & Articles. We cover Politic

16/10/2025
स्वस्थ समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता जरूरी : विपुल गोयलराज्य मंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम ने भी मीडिया को बताया समाज ...
14/10/2025

स्वस्थ समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता जरूरी : विपुल गोयल
राज्य मंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम ने भी मीडिया को बताया समाज की अहम कड़ी
फरीदाबाद, ब्यूरो। मीडिया लोकतंत्र का चौथा और मजबूत स्तम्भ है। ऐसे में स्वस्थ समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता बेहद जरूरी है। उक्त वाक्य हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकार एसो. फरीदाबाद व महिला पत्रकार एसो. द्वारा आयोजित दीवाली मिलन समारोह में संबोधित करते हुए कहे। विपुल गोयल ने कहा कि पत्रकारों को न केवल घटना का विवरण ही पेश करना चाहिए बल्कि उसका विष्लेषण भी करना चाहिए। इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम ने भी मीडिया को समाज की अहम कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच कड़ी का काम करते हैं और समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं। इस अवसर पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने दोनों संस्थानों को दीवाली सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में महिला पत्रकारों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और गर्व की बात यह है कि वे अपने स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेतली ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार पत्रकारों के उत्थान के लिए काम कर रही है। वहीं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों की जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई है और उन्हें खुशी है कि वे इस जिम्मेवारी का निर्वाह बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने भी आज के समय में पत्रकारों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि आज प्रिंट से शुरु होकर सोशल मीडिया तक की इस यात्रा में पत्रकारिता का दायरा बहुत बड़ा हो गया है। वहीं पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से समाज के समक्ष तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज रामपाल, सोहनपाल छोंकर, धरम चौधरी पार्षद मुकेश अग्रवाल, कुलदीप साहनी, प्रियंका बिष्ट,जसवंत पंवार,अनिल पाराशर, कविंद्र फागना, आरएस गांधी, शंकर खंडेलवाल, अश्विनी महाजन, शिक्षाविद सीवी रावल, योगेश गुप्ता, अवनीश भसीन, मनोज गोयल, विवेक गुप्ता, आकाश गुप्ता, उमाशंकर गर्ग, जगदीश भाटिया, वेणुका प्रताप खुल्लर, ललित नागर,जेएस लांबा, सुमित गौड़, नितिन सिंगला, बलजीत कौशिक,गिरीश भारद्वाज, डा. रोहित गुप्ता, डा. विशाल खुराना, डा. जितेंद्र, डा. पुनीत दुगगल, डा. पुनीता दुगगल, डा लीना, हरप्रीत कौर, एडवोकेट संध्या गुप्ता, शालिनी मेहता, राज मदान, विनोद गुप्ता, बिजेंद्र सौरोत, रुचिरा खुल्लर, दीपक यादव, सुरेश श्योराण, विनय गोयल, सहित शहर के सामाजिक, धार्मिक, आरडब्ल्युए व राजनीतिक संगठनों के गणमान्यजन मौजूद रहे।

🌼🙏जय माता दी 🙏🌼🍁तीसरा नवरात्रा-माँ चन्द्रघंटा जी🌸🙏या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै ...
24/09/2025

🌼🙏जय माता दी 🙏🌼
🍁तीसरा नवरात्रा-माँ चन्द्रघंटा जी🌸

🙏या देवी सर्वभू‍तेषु माँ चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥🙏

🌹माँ जी का प्रिय भोग- दूध,खीर🍀
🌷माँ जी का प्रिय रंग- सफेद 🌺

🙏🏻माँ जी के पावन नवरात्रौ की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻

🙏🏻मातारानी की कृपा हमेशा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहे 🙏🏻

बिजली संसाधनों में सुधार के लिए मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों संग की बैठक बोले, बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए निर्देश...
30/08/2025

बिजली संसाधनों में सुधार के लिए मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों संग की बैठक
बोले, बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए निर्देशों को शीघ्र अमल में लाएं अधिकारी

फरीदाबाद
हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने आज अपने निवास भतोला पर बिजली संबंधी शिकायतों को दूर करने और आपूर्ति में सुधार के लिए बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट कहा कि बिजली संबंधी शिकायतों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए अधिकारी तैयार रहें और बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए भी आवश्यक संसाधन विकास के प्रोजेक्ट बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को सुविधा देने के लिए तैयार है, इसमें प्रशासन सहयोग करे। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी जानबूझकर लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को फील गुड कराने के लिए शासन और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं । यही कारण है कि जनता को भाजपा का राज अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि संसाधन सुधार के क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़े हैं लेकिन अभी और सुधार की गुंजाइश है।
मंत्री राजेश नागर ने अपने पास आईं शिकायतों के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए निर्देश दिए। वहीं अन्य शिकायतों के मामले में संसाधन विकसित करने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल, कार्यकारी अभियंता पंकज पवार, एसडीओ बदरौला अंकित मित्तल, एसडीओ खेड़ी सुनील चावला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फोटो संलग्न हैं

30 अगस्त 2025 – हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि Aula Banquet by Golden Grapes को प्रतिष्ठित Economic Times – ET Wedd...
30/08/2025

30 अगस्त 2025 – हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि Aula Banquet by Golden Grapes को प्रतिष्ठित Economic Times – ET Wedding Leaders Season 2 में “Iconic Wedding Banquet” का सम्मान प्रदान किया गया है।

यह भव्य अवार्ड समारोह Haut Monde, Neemrana में आयोजित हुआ, जहाँ देशभर से वेडिंग इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियाँ और लीडर्स एकत्रित हुए। इस अवसर पर Guest of Honour के रूप में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता मौजूद रहीं, जिन्होंने Aula Banquet को यह सम्मान प्रदान किया।

यह माइलस्टोन न केवल Aula Banquet की उत्कृष्ट सेवाओं और लग्ज़री वेडिंग अनुभव को मान्यता देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि Aula Banquet by Golden Grapes, शादियों और समारोहों के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।

संस्थापक डॉ. हितेश पल्टा ने इस उपलब्धि पर कहा:
"हमारे लिए यह सम्मान गर्व का क्षण है। Aula Banquet को ‘Iconic Wedding Banquet’ का खिताब मिलना हमारी टीम की मेहनत, समर्पण और मेहमानों को विश्वस्तरीय अनुभव देने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। आने वाले समय में भी हम इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट करते रहेंगे।"

एआईसीटीई के समर्थन और एवीपीएल के सहयोग से मानव रचना यूनिवर्सिटी में एरोविज़न ड्रोन लैब (iFLY) का उद्घाटन, जो भारत के लिए...
25/07/2025

एआईसीटीई के समर्थन और एवीपीएल के सहयोग से मानव रचना यूनिवर्सिटी में एरोविज़न ड्रोन लैब (iFLY) का उद्घाटन, जो भारत के लिए ड्रोन विशेषज्ञों को तैयार करेगा
• प्रो. (डॉ.) अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष – NETF, NBA, NAAC ने किया उद्घाटन
• इस अवसर की शोभा एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम की उपस्थिति से बढ़ी
• ड्रोन पायलटिंग, सर्विस एवं मेंटेनेंस और बैटरी सिस्टम्स जैसे केंद्रित करियर पथ
• कृषि, आपदा प्रबंधन, निगरानी और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर में ड्रोन आधारित हाई-इम्पैक्ट समाधान
फरीदाबाद, 25 जुलाई 2025: मानव रचना यूनिवर्सिटी में आज एक अग्रणी ड्रोन प्रशिक्षण एवं नवाचार केंद्र ‘एरोविज़न ड्रोन लैब’ (iFLY – इनोवेशन इन फ्लाइट लैबोरेटरी फॉर यूथ) का उद्घाटन हुआ। एआईसीटीई के सहयोग और एवीपीएल की साझेदारी में स्थापित यह लैब भारत की भविष्य-उन्मुख, कुशल ड्रोन वर्कफोर्स को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उद्घाटन प्रो. (डॉ.) अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष - नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम (NETF), नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन (NBA) और नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) के अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीताराम और मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों के वरिष्ठ गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
iFLY लैब को एक बहु-विषयक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जो कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे बी.टेक. विशेषीकरण के छात्रों को ड्रोन पायलट, सेवा तकनीशियन और बैटरी सिस्टम विशेषज्ञ जैसे उभरते करियर के लिए तैयार करेगा। इसका उपयोग कृषि, निगरानी और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, “आज की पीढ़ी को उन तकनीकों का वास्तविक अनुभव मिलना चाहिए जो भारत के भविष्य को दिशा देंगी। iFLY सिर्फ एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं, बल्कि यह शैक्षणिक उत्कृष्टता और राष्ट्रीय आवश्यकता का समागम है। कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा और आपातकालीन सेवाओं में ड्रोन की भूमिका निरंतर बढ़ रही है और ऐसे में मानव रचना की यह पहल तकनीकी शिक्षा के सही भविष्य को दर्शाती है।”
मानव रचना में अंतरविषयक और नवाचार आधारित शिक्षण को प्राथमिकता दी जाती है, और iFLY लैब इस सोच को धरातल पर उतारता है, जहाँ व्यावहारिक प्रशिक्षण, उद्योग से जुड़ी समझ और समन्वित शिक्षा एक साथ मिलते हैं।
प्रो. टी.जी. सीताराम, अध्यक्ष, AICTE ने कहा, “हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं जहाँ AI, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, रोबोटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग और बायोटेक्नोलॉजी जैसी तकनीकें उद्योगों को पुनर्परिभाषित कर रही हैं। ऐसे में जीवनभर सीखना और लगातार स्किल्स को अपग्रेड करना अब विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बन चुका है।”
यह लैब एवीपीएल के सहयोग से स्थापित की गई है, जो ड्रोन निर्माण, प्रशिक्षण और एग्रीटेक आधारित वर्कफोर्स डेवलपमेंट में कार्यरत है। इस साझेदारी से छात्रों को उद्योग की नवीनतम तकनीकों, कार्यप्रणालियों और रोजगार केंद्रित सर्टिफिकेशन्स का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा।
राजीव गुलाटी, एविएशन एंड पावर लिमिटेड ने कहा, “iFLY के माध्यम से हम ड्रोन इनोवेशन को उच्च शिक्षा का हिस्सा बना रहे हैं। मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजाइन, संचार या फिर कृषि और सिविल इंजीनियरिंग, यह लैब छात्रों को वास्तविक, बहु-विषयक सीखने का अवसर प्रदान करती है।”
डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष – मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने कहा, “iFLY एक ज्ञान आधारित इकोसिस्टम की शुरुआत है जहाँ नवाचार, कौशल और उद्योग एक साथ आते हैं। हमारे छात्र सिर्फ आज के लिए प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं करेंगे, बल्कि भारत में इस उद्योग के भविष्य को भी आकार देंगे। मानव रचना में हम अपने इंजीनियरों को ऐसी शिक्षा और अनुभव देते हैं, ताकि वे भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप नवाचार कर सकें।”
डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, MREI ने कहा, “सबसे शक्तिशाली विचार वहीं जन्म लेते हैं जहाँ विषयों का मेल होता है। ड्रोन केवल उड़ने वाली मशीनें नहीं हैं, ये मैकेनिकल सिस्टम्स, एम्बेडेड इंटेलिजेंस, AI और मानवीय सोच का संगम हैं। iFLY हमारे छात्रों को समेकित सोच के साथ समस्या समाधान की दिशा में प्रेरित करेगा।”
प्रो. (डॉ.) दीपेंद्र कुमार झा, कुलपति, मानव रचना यूनिवर्सिटी ने कहा, “iFLY एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ ड्रोन सेवाओं में एप्लाइड रिसर्च, उत्पाद विकास और स्टार्टअप इनक्यूबेशन को बढ़ावा मिलेगा। कृषि में एरियल एनालिटिक्स से लेकर आपदा प्रबंधन में ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स तक, इसके उपयोग की कोई सीमा नहीं है। हमारा लक्ष्य केवल पेशेवर तैयार करना नहीं, बल्कि तकनीक में जिज्ञासा, नवाचार और नेतृत्व की भावना भी जगाना है।”
iFLY लैब का उद्देश्य भारत में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित ड्रोन पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करना है। यह ‘ड्रोन शक्ति’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों के अनुरूप है, जो ऑपरेटर स्तर से लेकर मेंटेनेंस, सिस्टम इंटीग्रेशन और AI-समर्थित ड्रोन इंटेलिजेंस तक की क्षमता निर्माण पर केंद्रित हैं।

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मिलकर लगायेंगे 12 सौ पौधेंग्रेटर फरीदाबाद।विद्यासागर ...
24/07/2025

रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल मिलकर लगायेंगे 12 सौ पौधें
ग्रेटर फरीदाबाद।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौड़ा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर अब रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस कड़ी में शुभाारंभ करते हुए बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब के साथ मिलकर तिगांव विधानसभा के गांव भूआपुर व भैंसरावली में लगभग सौ पौधें लगाएं। इस पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के 11 वीं कक्षा के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अभियान को कामयाब कराने में पूर्ण सहयोग किया।
जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल (घरौडा) के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 12 सौ पौधों का लक्ष्य रखते हुए एक विशेष पौधारोपण अभियान चला रहा है। इस लक्ष्य में अब विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण करेगा। इस पूर्व में विद्यालय की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के अलावा राजकीय स्कूलों, पार्क, सडक़ के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर नीम, आमला, अर्जुन, आम, जामुन, अमरुद, पिलखन, पीपल, बड व अन्य पौधों का रोपण कर पौधे लगाएं जा चुके है। विद्यालय की तरफ से अब तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पौधारोपण करते हुए ग्रमाीणों को जागरूक किया जा चुका है, वहीं विद्यालय के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र में चौतरफा प्रंशसा हो रही है।
वहीं दूसरी तरफ इस क्रम में रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान सौरभ मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने निर्णय लिया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आसपास के गांवों में 12 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर पौधारोपण करेगा और इस कार्य को पूर्णतया सिरे चढ़ाएगा। इस पौधारोपण के कार्यक्रम में विनय रस्तोगी, महेंद्र सर्राफा, एचके गोयल,मुकेश पीटीआई के अलावा भूआपुर स्थित राजकीय विद्यालय के प्रिसिंपल,प्राथमिक स्कूल की अध्यापको के साथ विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का विद्यार्थी एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

फोटो परिचय
भूआपुर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पौधारोपण करते हुए रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन एवं विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी सयुंक्त पौधारोपण करते हुए। ।

मानव रचना, ज़ेल एजुकेशन और डेलॉइट इंडिया की संयुक्त पहल में छात्रों के लिए बी.कॉम फिनटेक प्रोग्राम की हुई शुरुआत• इसका उ...
21/07/2025

मानव रचना, ज़ेल एजुकेशन और डेलॉइट इंडिया की संयुक्त पहल में छात्रों के लिए बी.कॉम फिनटेक प्रोग्राम की हुई शुरुआत
• इसका उद्देश्य छात्रों को फिनटेक की सही जानकारी देकर भविष्य के लिए तैयार करना है।
फरीदाबाद, 21 जुलाई, 2025: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) ने ज़ेल एजुकेशन और डेलॉइट इंडिया के साथ मिलकर एक विशेष बी.कॉम इन फिनटेक प्रोग्राम शुरू किया है। यह कार्यक्रम शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ ब्लॉकचेन, डिजिटल पेमेंट्स, डेटा एनालिटिक्स और रेगुलेटरी टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव को एकीकृत करता है, ताकि छात्रों को वित्तीय नवाचार और डिजिटल परिवर्तन की मज़बूत नींव मिल सके।
एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा, “फिनटेक आज के व्यापारिक माहौल का एक अत्यंत गतिशील क्षेत्र है। इस पहल के माध्यम से छात्र व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त करेंगे और यह समझ सकेंगे कि किस प्रकार तकनीक वित्तीय सेवाओं को नए रूप में ढाल रही है।”
यह तीन वर्षीय कार्यक्रम 12 फिनटेक-केंद्रित विषयों पर आधारित है जो छात्रों को वित्तीय दुनिया के वास्तविक अनुप्रयोगों से परिचित कराते हैं। ज़ेल एजुकेशन 8 कोर्स संचालित करेगा जबकि डेलॉइट इंडिया 4 कोर्स प्रदान करेगा, जिससे छात्रों को निरंतर उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा। कोर्स में मेंटरशिप, केस-आधारित लर्निंग और नवीनतम तकनीकी व नियामकीय विकास की जानकारी भी शामिल है।
ज़ेल एजुकेशन के को-फाउंडर अनंत बेंगानी ने कहा, “हम मानते हैं कि भविष्य के लिए तैयार करियर की शुरुआत स्नातक स्तर से होती है। हमारे फिनटेक पाठ्यक्रम को एकीकृत करके हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि छात्रों को शुरुआत से ही प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिले। यह पहल क्षमताओं के निर्माण पर केंद्रित है जो फिनटेक क्षेत्र की तेज़ी से बढ़ती मांगों के अनुरूप हों।”
जैसे-जैसे भारत का वित्तीय इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है, यह पहल छात्रों को आधुनिक फिनटेक प्रथाओं और टूल्स की जानकारी देकर एक कुशल प्रतिभा-पूल तैयार करने का प्रयास है। इसका उद्देश्य शिक्षा से उद्योग तक के संक्रमण को सहज बनाना और छात्रों के लिए करियर के व्यापक अवसर खोलना है।
डेलॉइट इंडिया के पार्टनर जेनुल सांघानी ने कहा, “यह पहल अकादमिक शिक्षा को उद्योग की अपेक्षाओं के साथ जोड़ती है और छात्रों को वास्तविक अनुभव और भविष्योन्मुख ज्ञान से सशक्त बनाती है। यह उन्हें फिनटेक के भविष्य को आकार देने और इसके अगले परिवर्तनशील चरण में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार करती है।”
एमआरआईआईआरएस के स्कूल ऑफ कॉमर्स की डीन, सीएस डॉ. मोनिका गोयल ने कहा, “हम अपने छात्रों को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करना चाहते हैं। यह एक सशक्त कदम है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे छात्र केवल डिग्री लेकर नहीं, बल्कि एक स्पष्ट दिशा के साथ स्नातक हों।”

शिक्षा से बड़ा कोई उपहार नहीं होता चांदनी आजाद अली वूमेंस पावर संस्था द्वारा 1 साल से सेक्टर 56 में पाठशाला चलाई जा रही ...
19/07/2025

शिक्षा से बड़ा कोई उपहार नहीं होता
चांदनी आजाद अली

वूमेंस पावर संस्था द्वारा 1 साल से सेक्टर 56 में पाठशाला चलाई जा रही है पाठशाला का सिर्फ एक ही उद्देश्य है की हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे वूमेंस पावर संस्था की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली का कहना है कि कुछ लोग बाहर राज्यों से फरीदाबाद अपने रोजगार के लिए आते हैं तो उनके पास सही समय न होने के कारण बीच में आने के कारण स्कूल में उनके बच्चों का नाम नहीं लिखा जाता उसे वजह से उनके बच्चे बिना शिक्षा के रहते हैं तो वूमेंस पावर ने यह पहल की है कि जिन बच्चों का स्कूल में एडमिशन नहीं हो पाता जो बच्चे छोटे हैं वह बच्चे स्कूल में पढ़े और अच्छे शिक्षा प्राप्त करें जब वह अच्छे से सक्षम हो जाए अगर वह किसी सरकारी स्कूल में पढ़ना चाहते हैं तो वहां पढ़े या फिर किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़े घर रहकर शिक्षा से वंचित न हो कहीं ना कहीं उनके माता-पिता की मजबूरी भी है रोजी-रोटी कमाने के लिए अपने शहर से दूसरे शहर में आते हैं और बच्चों का एडमिशन सही समय पर नहीं होता स्कूल में उन्हें नहीं लिया जाता इस वजह से उनके बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं इस शहर में वूमेंस पावर की सचिव रिद्धिमा पाराशर अपना पूरा योगदान दे रही है और पाठशाला की सारी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं टीचर के साथ मिलकर बच्चों को शिक्षा भी दे रही है साथ ही वूमेंस पावर की वॉइस प्रेजिडेंट डोली कपूर उनका कहना है कि हम हर वह प्रयास करेंगे जिससे हम ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सके अगर कोई भी ऐसा बच्चा है जो जिसका एडमिशन न हुआ हो छोटी क्लास में है वह घर पर रहकर अपना साल खराब ना करें हम पूरी कोशिश करेंगे कि उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा दे पाए

एक पौधा मां के नाम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है : ...
19/07/2025

एक पौधा मां के नाम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है : दीपक यादव
एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने लगाएं पौधें :
ग्रमाीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के लगभग 11 सौं पेड़-पौधा लगायेगा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल
फरीदाबाद।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम पहल करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान को लेकर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव (घरौडा) ग्रामीण क्षेत्र में 11 सौ पौधों का लक्ष्य रखते हुए एक विशेष पौधारोपण अभियान चला रहा है। इस लक्ष्य में विद्यालय की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के अलावा राजकीय स्कूलों, पार्क, सडक़ के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर नीम, आमला, अर्जुन, आम, जामुन, अमरुद, पिलखन, पीपल, बड व अन्य पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस अभियान में विद्यालय की प्रशासनिक कमेटी के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक ने बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे है। विद्यालय की तरफ से अब तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पौधारोपण करते हुए ग्रमाीणों को जागरूक किया जा चुका है, वहीं विद्यालय के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र में चौतरफा प्रंशसा हो रही है।
इस क्रम में जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव(घरौडा) के निदेशक दीपक यादव कहते है कि विद्यालय की तरफ से निर्णय लिया गया है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आसपास के गांवों में 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
वहीं दीपक यादव ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यालय में पढऩे वाले सभी विद्यार्थीयो का सहयोग लिया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए अपनी-अपनी माता जी के साथ मिलकर एक पौधारोपण कर मां के साथ सेल्फी लेकर अभियान को सफल बनााया जा रहा है। दीपक यादव ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।
इस कार्य में विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ,पीटीआई मुकेश, कोडिनेटर मोनिका के साथ अध्यापिका वर्षा भी मदद कर रहीं है। जो विद्यार्थियों को अपने शुभ अवसर पर अपनी माता जी के नाम पौधा लगाने के लिए जागरुक कर रही है।
--
तिगांव स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में पौधारोपण करते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी ।

हर साल की तरह इस साल भी सेक्टर 56 नियर आशियाना फ्लैट्स के  विमेंस पावर संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया  जिसमें संस्था की...
15/07/2025

हर साल की तरह इस साल भी सेक्टर 56 नियर आशियाना फ्लैट्स के विमेंस पावर संस्था द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें संस्था की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली, वाइस प्रेसिडेंट डोली कपूर, सचिव रिद्धिमा पाराशर, उपसचिव ज़ारा, सभी मौजूद रहे
🌿 पौधा लगाना सिर्फ ज़मीन में बीज डालना नहीं होता…
ये किसी नन्ही उम्मीद को धरती की गोद में सौंपना होता है।
चाहे हम जीवन में बस एक ही पौधा क्यों न लगाएँ,
अगर उसे सच्चे मन से पालें,
हर दिन उसे देख लें, उसे छू लें,
तो वो केवल पेड़ नहीं बनता…
वो बनता है — हमारा कल।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily News Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Daily News Express:

Share