JAN TODAY TV

JAN TODAY TV जन टुडे टीवी

07/07/2025
गांव अनंगपुर की चौपाल पर पंचायत को सम्बोधित करते विजय प्रताप सिंह13 तारीख को अनंगपुर में होगी महा पंचायत, देशभर के नेता ...
06/07/2025

गांव अनंगपुर की चौपाल पर पंचायत को सम्बोधित करते विजय प्रताप सिंह
13 तारीख को अनंगपुर में होगी महा पंचायत, देशभर के नेता करेंगे शिरकत : विजय प्रताप
अभी चुनावों को चार साल हैं , मैं राजनीति नहीं करने आया ,समाज के लोगों की लड़ाई लड़ रहा हूं: विजय प्रताप
फरीदाबाद, 6 जुलाई : गाँव अनंगपुर में 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत की तैयारियों को लेकर रविवार को गाँव अनंगपुर की चौपाल पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग अत्तर सिंह ने की । विजय प्रताप सिंह ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए फॉरेस्ट ऐक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की पी एल पी ए 2022 में खत्म हो गया। इसके बावजूद सरकार जबरदस्ती पीएलपीए एक्ट के नाम पर उन लोगों को उजाडऩे का काम कर रही है, जो 1500 साल पहले के बसे हुए हैं। सरकार को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेश करना चाहिए था की ये हज़ारो वर्ष पुराना गांव है ये फ़ॉरेस्ट में नहीं है आबादी क्षेत्र है इतना बड़ा गाव है की गांव से पार्षद है लेकिन ये लोग सुप्रीम कोर्ट में तथ्य पेश नहीं कर पाए।
विजय प्रताप सिंह ने सरकार से मांग की, कि जिन लोगों के मकान, घर और फार्म हाउस तोड़े गए हैं, सरकार को उनको मुआवजा देना चाहिए। जब फार्म हाउस संचालक सरकार को टैक्स दे रहे हैं, बिजली का बिल दे रहे है तो अवैध कैसे हो गए। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ राजनीति करने नहीं आया हूं, समाज की लड़ाई लडऩे आया हूं। आने वाली 13 जुलाई तक या तो सरकार अपनी भूल सुधारकर संशोधन कर ये अध्यादेश पारित करे की ये आबादी क्षेत्र है और ग़लत तथ्य सुप्रीम कोर्ट में पेश हो गए नहीं तो 13 जुलाई वाली महा पंचायत इतिहास रचने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता करतार भड़ाना ने कल मीडिया को दिए अपने बयान में माना कि अधिकारियों से गलती हुई है, मैं भी यही कह रहा हूं अधिकारियों से गलती हुई है। लेकिन, इसका सुधार भी सरकार को करना चाहिए। जिनका नुकसान हुआ है, उनको मुआवजा देना चाहिए। विजय प्रताप ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान में सभी जगह लोग पहाड़ों पर रहते हैं, लेकिन, यहाँ घरों को नहीं उजड़ा जाता हमारे अपने लोग ही अपनों को उजाडऩे का काम कर रहे हैं, आज हमारे पूर्वजों की धरोहर सुरक्षित नहीं है, हम सब असुरक्षा के माहौल मे जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले बडख़ल के विधायक ने विधानसभा मे यह कहा कि पहाड़ में लोग अवैध रूप से बसे हुए हैं। लेकिन, ये सब एक षड्यन्त्र की प्रक्रिया की, जिसकी रचना 2 महीने पहले कर दी गई थी। आज इसका नुकसान यह हुआ कि 50 हजार से अधिक लोग बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि इस लड़ाई को सिलसिलेवार और सैंवधानिक रूप से लड़ जाएगा। उन्होंने कहा की शिव दुर्गा बिहार कॉलोनी के भी 5 हज़ार मकानों को नोटिस है उनकी लड़ाई भी हम लड़ेंगे पंचायत में अन्य राज्यों से गुर्जरों समाज के मौजिज लोग, विभिन्न दलों के नेतागण , पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के सुपुत्र अर्जुन भड़ाना, कर्नल किरोड़ी बैसला की पुत्री सुनीता बैसला कांग्रेसी नेता उमेश पंडित , मुखिया गुर्जर , दिल्ली से अभिषेक दत्त अनूप तंवर, राजेन्द्र तंवर ,अजीत चौधरी, पार्षद बिदे भड़ाना ,पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना, राजवीर भड़ाना, लिखी ,पार्षद राजेश जयवीर भड़ाना ,वेदपाल पार्षद आयानगर, , गुर्जर महासभा के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह , किसान यूनियन अध्यक्ष मुनेन्द्र पहलवान, वेदपाल दायमा, वीरपाल गुर्जर, कमल तंवर, रोहताश बिधूड़ी, हरबीर नागर किसान यूनियन, रमेश कसाना, अर्जुन सिंह गुर्जर महासभा, सतपाल पहलवान, कपिल गुर्जर, फिरे पोसवाल, मयंक चौधरी, सचिन अम्बावता , किसान यूनियन संदीप पहलवान, प्रेम कृष्ण आर्य , पदम भड़ाना ,अर्जुन सिंह , विजयपाल सरपंच ,अख्तर सरपंच , सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

06/07/2025

खाटू श्याम बाबा का भजन कीर्तन गुरु दत्तात्रेय गौशाला पदम नगर खेड़ी रोड नहर पार ओल्डफरीदाबाद।

पुलिस प्रैस नोट 5 जुलाई 2025फरीदाबाद पुलिस की बडी कार्रवाई, अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार, ...
06/07/2025

पुलिस प्रैस नोट 5 जुलाई 2025

फरीदाबाद पुलिस की बडी कार्रवाई, अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार, सेक्टर 15A में बुजुर्ग दंपती से की थी लूट

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टाम ने सेक्टर 15A में बुजुर्ग दंपती से लूट के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 जून को दिन के समय दो व्यक्तियों द्वारा सेक्टर 15A के मकान में घुसकर बुजुर्ग दंपती से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित घर से ज्वेलरी व नकदी लूटकर ले गए थे तथा घर मे खडी एक गाडी को भी अपने साथ ले गए थे। जिस पर अमित वासी सेक्टर 10 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सेंट्रल मे लूट की धाराओं के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया।

उन्होनें आगे बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध शाखा सेक्टर 30 को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर अपराध शाखा की टीम ने उपनिरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में फिरोज(24) तथा हिमांशु(23) वासी जीवन नगर पार्ट-2 गोच्छी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों से प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि फिरोज 6 महिने पहले तथा हिमांशु लगभग 3 महिने पहले ही जेल से बाहर आये है। जिनकी जेल में दोस्ती हुई थी। घटना से पहले उन्होनें क्षेत्र की रैकी की थी और ऐसे घर को चिन्हित किया था जो सिंगल स्टोरे है और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ज्वेलरी व नकदी के साथ साथ घर में खडी एक सैंटरो कार को भी चोरी कर ले गये।

आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों को पूर्व में भी अपराधिक रिकोर्ड है।

पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रैस नोट 05 जुलाई 2025फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में SPC (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) कक्षाओं का आयोजन पुलिस...
06/07/2025

पुलिस प्रैस नोट 05 जुलाई 2025

फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में SPC (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) कक्षाओं का आयोजन

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के निर्देशन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (SPC) कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षाओं का आयोजन किया गया।

इस दौरान निम्नलिखित विद्यालयों में गतिविधियां संपन्न हुईं:

1. DAV पुलिस पब्लिक स्कूल, सेक्टर-30:
मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र सिंह (ट्रैफिक ताऊ) द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

2. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अजरोंदा:
मुख्य सिपाही सुनील ने विद्यार्थियों को SPC कार्यक्रम का महत्व और नए आपराधिक कानूनों में किए गए प्रमुख बदलावों की जानकारी दी।

3. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर चंदेला:
मास्टर ट्रेनर स.उप.नि. अशोक कुमार द्वारा छात्रों को बेसिक ड्रिल गतिविधियों जैसे सावधान, विश्राम, सल्यूट आदि की व्यवहारिक ट्रेनिंग दी गई।

4. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाली:
स.उप.नि सुरेन्द्र सिंह, समन्वयक SPC कार्यक्रम, ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान, नैतिक जिम्मेदारी और “नशा मुक्त भारत अभियान” के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा जागरूक किया कि कैसे एक जिम्मेदार नागरिक बनते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

इन कक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी, कानून के प्रति जागरूकता और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करना है।

पुलिस प्रवक्ता

पुलिस प्रेस नोट 04 जुलाई 2025फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बी.के. अस्पताल...
05/07/2025

पुलिस प्रेस नोट 04 जुलाई 2025

फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत बी.के. अस्पताल में नशा पीड़ितों की काउंसलिंग एवं उपचार करवाया गया

पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त, यातायात के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की नशा मुक्ति अभियान टीम द्वारा दो महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किए गए।

बी.के. अस्पताल, फरीदाबाद में दो नशा पीड़ित व्यक्तियों की साइकोलॉजिकल काउंसलिंग करवाई गई एवं उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया गया। यह कदम समाज के उन लोगों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जो नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं।

इसके अतिरिक्त, गांव बदरपुर सैद में डोर टू डोर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत नशा प्रभावित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है एवं वहाँ एक स्थानीय नशा मुक्त समिति के गठन की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है।

इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशा पीड़ितों का उपचार कराना है, बल्कि समुदाय को भी इस मुहिम से जोड़ते हुए नशा मुक्त समाज की स्थापना की दिशा में कार्य करना है।

फरीदाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे इस जनहित अभियान में सहयोग करें और नशा के खिलाफ इस सामाजिक संघर्ष को मजबूत बनाएं।

पुलिस प्रवक्ता।

13 जुलाई को अनंगपुर में होगी राष्ट्रीय महापंचायत, पूरे देश से नेता करेंगे शिरकत फरीदाबाद, 4 जुलाई : अनंगपुर गांव में हो ...
04/07/2025

13 जुलाई को अनंगपुर में होगी राष्ट्रीय महापंचायत, पूरे देश से नेता करेंगे शिरकत
फरीदाबाद, 4 जुलाई : अनंगपुर गांव में हो रही तोड़फोड़ को लेकर शुक्रवार को फरीदाबाद, गुड़गांव नोएडा एवं यूपी के अनेक दिग्गज गुर्जर नेता गांव अनंगपुर स्थित कांत एनक्लेव में जयवीर भड़ाना के निवास पर एकत्रित हुए। इस सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बढ़कर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे चौधरी विजय प्रताप सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा की अनंगपुर गांव 1500 साल से बसा हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सूरज कुंड मेला इस गांव की पहचान है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सुप्रीम कोर्ट में जो तथ्य पेश किए हैं, वो गलत हैं और बदनियती से पहले बैंक्वेट हॉल व फार्म हाउस और उसके बाद लोगों के घरों को तोड़ा गया। विजय प्रताप ने भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को आश्वासन एक महीने पहले अपने यहां बुला कर दिया उसके बावजूद फिर से गांव में जेसीबी आ जाती है। लोग सोकर भी नहीं उठे थे कि गैर कानूनी रूप से मकान तोड़ दिए जाते हैं। उन्होंने मांग की, कृष्णपाल गुर्जर गांव में आएं लोगो को मुआवज़े की घोषणा करें और सुप्रीम कोर्ट में सरकार की तरफ़ से सही तथ्य रखवाकर ये तोड़फोड़ बंद कराएं, नहीं तो अगले रविवार यानि 13 जुलाई को गांव अनंगपुर में देश की बड़ी पंचायत होगी, जिसमें देशभर से लोग जुटेंगे। इस महापंचायत में कांग्रेस के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाली 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत अपने आप में नया इतिहास रचेगी। सरकार ने अपने सभी रास्ते बंद कर लिए हैं, अब आंदोलन नया रूप ले चुका है और हम सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेश से आए विरजेश भाटी, डॉ जतन, विकाश भाटी, आलोक नागर, रोहताश बेदी, विजय खटाना पार्षद सोहना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश पंडित, नेपाल कसाना, दिवाकर बिधूड़ी, विजय प्रताप लोकेश भाटी, तपेंद्र भड़ाना, सतीश भड़ाना, विजयपाल सरपंच, राजकुमार भड़ाना, जयवीर भड़ाना, यूपी से किसान मोर्चा के युवा अध्यक्ष, प्रवक्ता एवं संगठन मंत्री सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए।

Rotary Club Fbd ONE द्वारा साइ धाम मंदिर मैं टीवी के पेशेंट को एक-एक महीने का राशन क्लब द्वारा दिया गया इस अवसर पर क्लब ...
04/07/2025

Rotary Club Fbd ONE द्वारा साइ धाम मंदिर मैं टीवी के पेशेंट को एक-एक महीने का राशन क्लब द्वारा दिया गया इस अवसर पर क्लब के प्रधान राजीव जी वीरेंद्र मेहता जी मैं खुद संजय जुनेजा पंकज पसरिचा अनुज सूद ,तरुण सूद, आरके गुलाटी, जे गुलाटी और स्कूल की प्रिंसिपल और क्लब के कई गण मान्य व्यक्ति मौजूद थे

ट्रैफिक पुलिस प्रेस नोट जनवरी से जून तक 6 माह में  ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन करने पर 4.42 लाख चालान कर, 4,89,71,175 का रा...
04/07/2025

ट्रैफिक पुलिस प्रेस नोट

जनवरी से जून तक 6 माह में ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन करने पर 4.42 लाख चालान कर, 4,89,71,175 का राजस्व बतौर जुर्माना वसूला गया

ट्रैफिक पुलिस का ध्येय ~ ट्रैफिक नियमों की हो पालना, सड़क सुरक्षा के प्रति आम व्यक्ति रहे गंभीर जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगे अंकुश और जान- माल की ना हो हानि। सुरक्षित मंजिल पर पहुंचे।

इसके लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार कंपनियों में ट्रक/ऑटो चालकों /मालिको/यूनियन प्रधान इत्यादि के अलावा माल-मार्केट, आरडब्लूए और आमजन को लगातार कर रही है जागरूक

लेकिन ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर वाहन चालक जिंदगी से कर रहे हैं खिलवाड़, परिवार की नही है उन्हें चिंता।चालान के आंकड़े तो यही दर्शा रहे हैं।

> “हमारा लक्ष्य सुचारू यातायात व्यवस्था और नियमों के लिए जागरूकता है। लेकिन जो नियम तोड़ते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी उतनी ही जरूरी है। सड़क पर हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह नियमों का पालन करे। फरीदाबाद को एक आदर्श ट्रैफिक व्यवस्था वाला शहर बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है,” — डीसीपी ट्रैफिक जयवीर राठी

फरीदाबाद: 3 जुलाई, एडीजीपी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून व पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के आदेश पर डीसीपी ट्रैफिक श्री जयवीर राठी के दिशा-निर्देश व एसीपी ट्रैफिक शैलेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में एसएचओ ट्रैफिक अनोज कुमार व जोन ट्रैफिक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कुल 4,42,680 ट्रैफिक उल्लंघन करने पर 4,13,120 चालकों के चालान किए गए, और ₹4 करोड़ 89 लाख 71 हजार , एक सौ पिचेहतर रुपये का राजस्व बतौर जुर्माना वसूला गया।

4.42 लाख का यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है, जबकी समान अवधि में 1,52,411 उल्लंघन के चालान किए गए थे। आमजन से अपील ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

नियमों के उल्लंघन जिनसे सड़क दुर्घटना मे सिधा जान का खतरा बढ़ सकता है, जिसमें सबसे अधिक बिना हेलमेट वाहन चलाने के 1,52,775 चालान किए गए। इसके अतिरिक्त गलत दिशा में वाहन चलाने के 37,345, तेज रफ्तार (ओवरस्पीडिंग) के 38,861, लाइन चेंज उल्लंघन के 10,934, ट्रिपल राइडिंग के 9717, खतरनाक ड्राइविंग के 6945, ड्रिंक एंड ड्राइव के 3517, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल उपयोग के 1235, और रेड लाइट जम्प करने के 921, मामलों में चालान किए गए। ये सभी उल्लंघन सीधे तौर पर दुर्घटनाओं के मुख्य कारण माने जाते हैं।

वहीं कुछ ऐसे वायलेशन भी सामने आए जो ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आते हैं और जिन पर पुलिस द्वारा गंभीर कार्रवाई की गई। इनमें गलत नंबर प्लेट या फॉन्ट के 12,818, नो-एंट्री में प्रवेश करने के 11,258, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने के 7900, ब्लैक फिल्म के 6711, बिना नंबर प्लेट के 6334 और प्रेशर हॉर्न के 1048 मामले शामिल हैं। इनमें से कई मामलों में पुलिस द्वारा FIR भी दर्ज की गई हैं और जरूरत पड़ने पर वाहन जब्त किए गए।

पुराने वाहन सड़क से हटाए गए सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुराने पर भी ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। अभियान के तहत 10 वर्ष से अधिक पुराने डीज़ल वाहनों और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई, जिसमें कुल 187 वाहन इंपाउंड किए गए। इसके अलावा, अवैध व असुरक्षित जुगाड़ वाहनों के 150 यूनिट्स को जब्त कर सड़क से हटाया गया, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनी।

डीसीपी ट्रैफिक श्री जयवीर राठी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस केवल चालान करके दंडित नहीं कर रही, बल्कि लगातार सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, कॉलेजों और चौकों पर जागरूकता कार्यक्रम भी चला रही है। इसके अलावा खराब, अवैध या नियमविरोधी वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो और सड़क पर चलने वालों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस आमजन से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षा के लिए जरूरी है इसलिए अनिवार्य रूप से उपयोग करें, ड्रिंक करके ड्राइव ना करें, ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, रॉन्ग साइड ना चले और रेड लाइट जंप ना करें। बारिश का मौसम है धीरे चलें और यदि सड़क पर कहीं जलभराव/ गड्ढे हैं तो बच कर चले। सड़क पर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

ट्रैफिक सहायता/ सुझाव के लिए या जाम की स्थिति में +91 129 222 5999 डायल करे।

पुलिस 30 जून 2025फरीदाबाद पुलिस के 4 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत, पुलिस आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजनफ...
02/07/2025

पुलिस 30 जून 2025

फरीदाबाद पुलिस के 4 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत, पुलिस आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

फरीदाबाद:- आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के 4 सदस्यों का विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21C में किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, भलाई निरीक्षक सहित पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर सत्यवान, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, इंस्पेक्टर पलटू खान व EHC राजेश कुमार की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।

अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि पुलिसकर्मी अपना संपूर्ण जीवन आमजन की सेवा के लिए समर्पित करते हैं तथा पुलिस कार्यों में अपना विशेष योगदान देते हैं। सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों ने भी विभाग व समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। जिनको याद रखा जाएगा। सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

पुलिस प्रवक्ता।

जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताए विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेवारी है: विजय प्रतापभाजपा के राज होते हुए 11 साल हो गए...
24/02/2025

जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताए विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेवारी है: विजय प्रताप
भाजपा के राज होते हुए 11 साल हो गए जनता आज भी विकास कार्यों के तरस रही है: विजय प्रताप
नगर निगम का बजट 2500 करोड़ रूपये ,पर जनता बेहाल है: विजय प्रताप
फरीदाबाद, । बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा को राज करते हुए को 11 साल हो गए लेकिन जनता आज भी विकास कार्यों के लिए तरस रही है । नगर निगम का बजट 2500 करोड़ है लेकिन विकास कार्य नहीं करवाए जाते , विकास कार्यों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है और आज भी भाजपाई जनता भ्रमित कर रहे हैं कि अगर भाजपा के प्रत्याशी नहीं जीते तो विकास कार्य नहीं होगें। जनता ने भाजपा को दो दो बार जीता कर देख लिया है पर कोई विकास कार्य नहीं करवाया। जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताए विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेवारी है। यह बातें एसजीएम नगर में अलग अलग स्थानों पर कांग्रेसी प्रत्याशी ओ पी गौड़ , श्रीमति गुलशन के पक्ष में अनेकों जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहीं।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मार्च -अप्रैल अक्तुबर तक लगातार जनता के बीच रहे हैं और पूरे एसजीएम नगर ने दिल खो कर उनके पक्ष में मतदान भी किया है और मुझे कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि एसजीएम नगर ने मेरा साथ नहीं दिया, लेकिन परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा ,इस कारण को भी जनता जानती है इस भ्रष्ट सरकार ने जीते हुए राज को जबरन मशीनों से हथियाया है , पहले हरियाणा , महाराष्ट्र और अब दिल्ली का राज भी मशीनों से जबरन छीन लिया। चुनाव आयोग के नियम के तहत वोटिंग की विडियों रिर्कोडिंग बनाई जाती है और उस विडियो रिर्कोडिंग को हम मांग रहे हैं लेकिन तीन महीने से वह विडियों रिर्कोडिंग हमें नहीं दी जा रही । हम हाईकोर्ट में कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने एसजीएम नगर में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे और आज तक हमारे परिवार ने सभी को मान सम्मान दिया है ओर एसजीएम नगर में जो मतदाता विजय प्रताप के साथ है वह कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतों से जितांए। विकास कार्य करवाना मेरी जिम्मेदारी है। हमें पता है विकास कार्य कैसे करवाए जाते हैं ।

दिनांक 23 फरवरी 2025, दिन रविवार , समय-सुबह 11 बजे।स्थान:- 446 सेक्टर 22, फरीदाबाद -121005  *समारोह* :-  *भारतीय मानव सं...
24/02/2025

दिनांक 23 फरवरी 2025, दिन रविवार , समय-सुबह 11 बजे।
स्थान:- 446 सेक्टर 22, फरीदाबाद -121005

*समारोह* :- *भारतीय मानव संगठन भारत के कार्यलय उदघाटन समारोह मनाया गया।*

कार्यालय उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती डोली चौधरी जी के कर कमलों द्वारा संचालित किया गया।

उद्घाटन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहतास चौधरी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास राघव जी, राष्ट्रीय सचिव पंडित चेतन शर्मा, राष्ट्रीय आई टी सैल विभाग नन्दन मिश्रा, हरियाणा प्रदेश प्रचार मंत्री मदन गोपाल वर्मा, जिला अध्यक्ष पंडित श्याम मिश्रा जी, ब्लॉक अध्यक्ष हर्ष, महिला प्रकोष्ठ सविता मिश्रा अन्य लोग उपस्थित थे।

धन्यवाद।

केंद्रीय कार्यालय
इंडियन ह्यूमन आँर्गेनाईजेशन

Address

Faridabad
121001

Telephone

+919990105180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAN TODAY TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAN TODAY TV:

Share