JAN TODAY TV

JAN TODAY TV जन टुडे टीवी

*यह गद्दी राम की है और राम ही गद्दी नाशहीन होगा*कल रात विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर बही अश्रुओं की धारा। न केवल...
26/09/2025

*यह गद्दी राम की है और राम ही गद्दी नाशहीन होगा*

कल रात विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर बही अश्रुओं की धारा। न केवल मंच पर कलाकार बल्कि दर्शकों की आंखे नम रही। प्रथम दृश्य में ननिहाल से लौटे भरत (वैभव लरोइया), शत्रुघन (दीपक मल्होत्रा) ने सूनी आयोध्या देखी और सीधे महलों में जाकर माता कैकयी से कारण पुछा और कैकयी (घनिष्ट) ने बड़ी चालबाज़ी से सारा व्यतांत कह सुनाया । भरत के रोल में कमेटी के महा सचिव वैभव लरोइया ने अपने अभिनय से सबकी आँखे नम कर दी। कैकयी को धुत्कार भरत ने कौशल्या को वचन दिया कि "यह गद्दी राम की है और राम ही गद्दी नाशहीन होगा"। भरत रोते बिलखते हुए चले राम मनाने दूसरी और केवट प्रसंग में कमेटी के सह उप चेयरमैन टेकचंद नागपाल ने केवट बन भगवान को गंगा पार करवाया, प्रेम और भक्ति से सने इस दृश्य में केवट ने राम चरण धो कर उस जल को जब पीया तो तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूँज उठा । अगले दृश्य में राम भरत मिलन ने तो जैसे सबको ही राममयी कर दिया। राम के रोल में कमल ने अपने खड़ाऊ दे कर भरत को किया अयोध्या के लिये विदा। राम और भरत का विछोड़ा देख दर्शक हुए भाव विभोर। इस दृश्य में वर्षों से भाव का सागर भरने में काम आता रहा है पूर्व निर्देशक स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा जी द्वारा रचित गीत - "दिन कभी ऐसे भी आएंगे ये मालूम ना था"। आज इसी मंच पर लक्ष्मण द्वारा काटी जाएगी श्रुपनखा की नाक और होगा माँ सीता का हरण।

photos attached...

*इस शतरंज के खेल में राजन तुम हारे और मैं जीती*विजय रामलीला कमेटी, मार्किट नंबर 1 के स्वर्णिण मंच पर कल हुआ भगवान राम को...
25/09/2025

*इस शतरंज के खेल में राजन तुम हारे और मैं जीती*

विजय रामलीला कमेटी, मार्किट नंबर 1 के स्वर्णिण मंच पर कल हुआ भगवान राम को बनवास। पहले दृश्य में प्रजा में रहते एक गरीब फरियादी (टेकचंद नागपाल), दशरथ (सुनील कपूर) के दरबार में अपने बच्चे के कातिल को सजा देने की गुहार लगाईं जिस पर दशरथ को अपने द्वारा की गयी श्रवण कुमार की हत्या याद आगयी, दशरथ ने दरबार से ऐलान किया की यदि राजा खुद कातिल है तो दूसरे का इन्साफ क्या करेगा, कल युवराज राम को राजा बनाया जाएगा और इस फरियादी और मेरा दोनों का इन्साफ होगा। इस मार्मिक दृश्य में कमेटी के चेयरमैन वा उपचयरमन दोनों ने हिस्सा लिया और अंत में कमेटी के महसचिव वैभव लड़ोइया मन्थरा के रूप में सामने आये जिन्होंने प्रण लिया की वो राम को राजा नहीं बन ने देगी। दूसरे दृश्य में मन्थरा ने कैकयी (घनिष्ट) के कान भरे और उसे राम के राजा बन जाने से जो होने वाली हानियां दिखाई, भड़की कैकयी ने प्रण लिया की भारत को अयोध्या का राज्य दिलवाएगी और राम को चौदह साल का बनवास देकर ही दम लेगी। कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर एक बार पुनः दशरथ के किरदार में नज़र आये। दर्शकों के प्रिय दशरथ से कैकयी ने अपने दोनों वर मांगे जिस पर महाराज दशरथ के विलाप ने पधारे जन समुदाय की आँखे नम कर दी। आज इस मंच से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण पधारेंगे बनों को।

*लाज रख मईया मेरी, अपने दिए संस्कार की अब दो विदाई राम को उसके नए संसार की*श्री विजय रामलीला कमिटी, मार्किट नंबर 1 ने कल...
25/09/2025

*लाज रख मईया मेरी, अपने दिए संस्कार की अब दो विदाई राम को उसके नए संसार की*

श्री विजय रामलीला कमिटी, मार्किट नंबर 1 ने कल अपने स्वर्णिण मंच से वो दिखाया जो आज तक कभी देखने में नहीं आया। मंच पर हो रहे बनवास के दृश्य ने दर्शकों की आँखे आंसुओं से भिगो दी और मन राम वियोग से। पहले दृश्य में भगवान श्री राम (कमल) ने अपनी माता कौशल्या (मनोज) से जाने की आज्ञा मांगी और माँ पुत्र के उस प्रसंग से पधारी जनता भाव विभोर होगयी, जिसमे श्री राम ने माता को अपने ही दिए संस्कारों का वास्ता देकर कहा - "लाज रख मईया मेरी, अपने दिए संस्कार की, अब दो विदाई राम को उसके नए संसार की" । तभी सीता (प्रिंस मनोचा) एवं लक्ष्मण (चिराग) ने साथ चलने का आग्रह किया जिस पर श्री राम के साथ उनका बेहतरीन प्रसंग दर्शाया गया । अंत में तीनों ने बनवास की राह ली और भगवा वस्त्रों में पुत्रों को महल छोड़ते देख दशरथ(टेकचदं नागपाल) के रुदन ने जैसे सबके मन जीत लिया। चेयरमैन सुनील कपूर ने बताया की यह दृश्य सबसे अधिक रिहर्सल होने वाला दृश्य है क्यूंकि इसका सीधा कनेक्शन लोगों के हृदय से होता है और जहाँ हृदय के तार छेड़ने हों वहां अभिनय के अधिक प्रयासों के ज़रूरत पड़ती है। अंत में महाराज दशरथ ने राम वियोग में प्राण त्याग दिए जिस दृश्य को देख मंच के अंदर और बाहर सभी की आँखे नम थी। आज इसी मंच पर होगा राम भरत का मिलन।

नवरात्रों में मां की अराधना करने से दूर होते है सभी दुख-दर्द : डॉ. राजेश भाटियानवरात्रि के पहले दिन सिद्धपीठ श्री हनुमान...
23/09/2025

नवरात्रों में मां की अराधना करने से दूर होते है सभी दुख-दर्द : डॉ. राजेश भाटिया
नवरात्रि के पहले दिन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तजनों की भीड़
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रों की शुरुआत धूमधाम से की गई। इस दौरान सुबह ज्वाला जी से लाई गई माँ की जोत का स्वागत व् अभिनन्दन किया गया, मंदिर में मां की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माँ ज्वाला जी की जोत द्वारा मन्दिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया नवरात्री के शुभावसर पर जोत प्रचंड की, सुबह से ही भक्तजनों का मंदिर में तांता लग गया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं और युवकों ने बड़ी संख्या में मां के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि हर बार की भांति इस बार भी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। मां के नौ दिनों भव्य पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना करता है, उसके दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंन कामना की कि मां की कृपा सब पर बनी रहे और समाज में सुख-समृद्धि व भाईचारे की भावना बनी रहे। नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन- बंसी लाल कुकरेजा, जय माँ कैला माँ एम्यूजमेंटस से विजय शुक्ला, तिलक चावला, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज, बलविंदर खत्री, इन्दर चावला, जनक भाटिया, शैला कपूर, जान्हवी भाटिया, प्रेम बब्बर, जितिन गाँधी, अजय शर्मा, मुकुल कपूर, आयुष तिवारी शामिल रहे

फरीदाबाद मे श्री श्याम कीर्तन पांचवां विशाल श्री खाटूश्याम जी का सकीर्तन आयोजक: हम बाबा वाले हैं ट्रस्ट (रजि ) कीर्तन स्...
23/09/2025

फरीदाबाद मे श्री श्याम कीर्तन पांचवां विशाल श्री खाटूश्याम जी का सकीर्तन आयोजक: हम बाबा वाले हैं ट्रस्ट (रजि ) कीर्तन स्थल: मेट्रो गार्डन फरीदाबाद.....

*शगनो की रात - सीता राम विवाह*विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर कल रात मनाई गई भगवान राम और सीता की शादी। मंच पर कुछ...
23/09/2025

*शगनो की रात - सीता राम विवाह*

विजय रामलीला कमेटी के इतिहासिक मंच पर कल रात मनाई गई भगवान राम और सीता की शादी। मंच पर कुछ इस तरह मनाते आरही है ये कमेटी सीता राम की शादी जिसे शगनों की रात पर्व के नाम से मनाते हैं । सर्व प्रथम ढोल बाजों के साथ राम और सीता युगल जोड़ी को कमेटी के सभी सदस्य नाचते गाते हुए मुख्य द्वार से अंदर लाये और भव्य मंच पर उन्हें बिठाया गया। राम के रोल में कमल ओर सीता के रोल में प्रिंस मनोचा की दिव्यता देखते बनती थी। मंगल गीतों के साथ सभी पधारे दर्शकों को अवसर दिया गया कि वह मंच पर आकर माथा टेकें व अरदास कर सकें। इसके अलावा दिल्ही व मथुरा से आई रंगारंग झांकियों का प्रदर्शन किया गया। सनातन संस्कृति को बचाती विजय रामलीला कमेटी ने अपने मंच पर सनातन देवी देवताओं को झांकिओ के रूप में श्री राम विवाह में सम्मिलित कर नमन किया ! दिल्ली के मशहूर कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की भव्य झांकी झांकी जिसमे राजस्थानी संस्कृति में नृत्य दिखाया गया, सबसे मनमोहक झांकी रही। संगीत गायक मनोज कुमार मोंटू द्वारा शगनों के गीतों ने रामलीला मैदान में शादी का माहौल बाँध दिया। खूब नाच गाने के बाद भंडारा किया गया। आज होगा इसी मंच से श्री राम को बनवास | कैकयी द्वारा दशरथ से वर माँगना। दशरथ के रोल में कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर नज़र आएंगे |

Photos attached here with…

17/09/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Mahender Singh Bhadauriya, Lalita Bhatia, Ajit Singh, Lala Sharma Lala Sharma, Chintu Kumar, Usha Wadehra, Naresh Parjapati, Sandeep Kanojiya, Vishesh Kejriwal, Rana Ji, Mohan Singh

14/09/2025
गांव अनंगपुर की चौपाल पर पंचायत को सम्बोधित करते विजय प्रताप सिंह13 तारीख को अनंगपुर में होगी महा पंचायत, देशभर के नेता ...
06/07/2025

गांव अनंगपुर की चौपाल पर पंचायत को सम्बोधित करते विजय प्रताप सिंह
13 तारीख को अनंगपुर में होगी महा पंचायत, देशभर के नेता करेंगे शिरकत : विजय प्रताप
अभी चुनावों को चार साल हैं , मैं राजनीति नहीं करने आया ,समाज के लोगों की लड़ाई लड़ रहा हूं: विजय प्रताप
फरीदाबाद, 6 जुलाई : गाँव अनंगपुर में 13 जुलाई को होने वाली महापंचायत की तैयारियों को लेकर रविवार को गाँव अनंगपुर की चौपाल पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग अत्तर सिंह ने की । विजय प्रताप सिंह ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए फॉरेस्ट ऐक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की पी एल पी ए 2022 में खत्म हो गया। इसके बावजूद सरकार जबरदस्ती पीएलपीए एक्ट के नाम पर उन लोगों को उजाडऩे का काम कर रही है, जो 1500 साल पहले के बसे हुए हैं। सरकार को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेश करना चाहिए था की ये हज़ारो वर्ष पुराना गांव है ये फ़ॉरेस्ट में नहीं है आबादी क्षेत्र है इतना बड़ा गाव है की गांव से पार्षद है लेकिन ये लोग सुप्रीम कोर्ट में तथ्य पेश नहीं कर पाए।
विजय प्रताप सिंह ने सरकार से मांग की, कि जिन लोगों के मकान, घर और फार्म हाउस तोड़े गए हैं, सरकार को उनको मुआवजा देना चाहिए। जब फार्म हाउस संचालक सरकार को टैक्स दे रहे हैं, बिजली का बिल दे रहे है तो अवैध कैसे हो गए। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ राजनीति करने नहीं आया हूं, समाज की लड़ाई लडऩे आया हूं। आने वाली 13 जुलाई तक या तो सरकार अपनी भूल सुधारकर संशोधन कर ये अध्यादेश पारित करे की ये आबादी क्षेत्र है और ग़लत तथ्य सुप्रीम कोर्ट में पेश हो गए नहीं तो 13 जुलाई वाली महा पंचायत इतिहास रचने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता करतार भड़ाना ने कल मीडिया को दिए अपने बयान में माना कि अधिकारियों से गलती हुई है, मैं भी यही कह रहा हूं अधिकारियों से गलती हुई है। लेकिन, इसका सुधार भी सरकार को करना चाहिए। जिनका नुकसान हुआ है, उनको मुआवजा देना चाहिए। विजय प्रताप ने कहा कि हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान में सभी जगह लोग पहाड़ों पर रहते हैं, लेकिन, यहाँ घरों को नहीं उजड़ा जाता हमारे अपने लोग ही अपनों को उजाडऩे का काम कर रहे हैं, आज हमारे पूर्वजों की धरोहर सुरक्षित नहीं है, हम सब असुरक्षा के माहौल मे जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2 महीने पहले बडख़ल के विधायक ने विधानसभा मे यह कहा कि पहाड़ में लोग अवैध रूप से बसे हुए हैं। लेकिन, ये सब एक षड्यन्त्र की प्रक्रिया की, जिसकी रचना 2 महीने पहले कर दी गई थी। आज इसका नुकसान यह हुआ कि 50 हजार से अधिक लोग बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि इस लड़ाई को सिलसिलेवार और सैंवधानिक रूप से लड़ जाएगा। उन्होंने कहा की शिव दुर्गा बिहार कॉलोनी के भी 5 हज़ार मकानों को नोटिस है उनकी लड़ाई भी हम लड़ेंगे पंचायत में अन्य राज्यों से गुर्जरों समाज के मौजिज लोग, विभिन्न दलों के नेतागण , पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के सुपुत्र अर्जुन भड़ाना, कर्नल किरोड़ी बैसला की पुत्री सुनीता बैसला कांग्रेसी नेता उमेश पंडित , मुखिया गुर्जर , दिल्ली से अभिषेक दत्त अनूप तंवर, राजेन्द्र तंवर ,अजीत चौधरी, पार्षद बिदे भड़ाना ,पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना, राजवीर भड़ाना, लिखी ,पार्षद राजेश जयवीर भड़ाना ,वेदपाल पार्षद आयानगर, , गुर्जर महासभा के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह , किसान यूनियन अध्यक्ष मुनेन्द्र पहलवान, वेदपाल दायमा, वीरपाल गुर्जर, कमल तंवर, रोहताश बिधूड़ी, हरबीर नागर किसान यूनियन, रमेश कसाना, अर्जुन सिंह गुर्जर महासभा, सतपाल पहलवान, कपिल गुर्जर, फिरे पोसवाल, मयंक चौधरी, सचिन अम्बावता , किसान यूनियन संदीप पहलवान, प्रेम कृष्ण आर्य , पदम भड़ाना ,अर्जुन सिंह , विजयपाल सरपंच ,अख्तर सरपंच , सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

06/07/2025

खाटू श्याम बाबा का भजन कीर्तन गुरु दत्तात्रेय गौशाला पदम नगर खेड़ी रोड नहर पार ओल्डफरीदाबाद।

पुलिस प्रैस नोट 5 जुलाई 2025फरीदाबाद पुलिस की बडी कार्रवाई, अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार, ...
06/07/2025

पुलिस प्रैस नोट 5 जुलाई 2025

फरीदाबाद पुलिस की बडी कार्रवाई, अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने दो लूटेरों को किया गिरफ्तार, सेक्टर 15A में बुजुर्ग दंपती से की थी लूट

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टाम ने सेक्टर 15A में बुजुर्ग दंपती से लूट के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 जून को दिन के समय दो व्यक्तियों द्वारा सेक्टर 15A के मकान में घुसकर बुजुर्ग दंपती से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित घर से ज्वेलरी व नकदी लूटकर ले गए थे तथा घर मे खडी एक गाडी को भी अपने साथ ले गए थे। जिस पर अमित वासी सेक्टर 10 फरीदाबाद की शिकायत पर थाना सेंट्रल मे लूट की धाराओं के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया।

उन्होनें आगे बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध शाखा सेक्टर 30 को मामले में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर अपराध शाखा की टीम ने उपनिरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में फिरोज(24) तथा हिमांशु(23) वासी जीवन नगर पार्ट-2 गोच्छी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों से प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि फिरोज 6 महिने पहले तथा हिमांशु लगभग 3 महिने पहले ही जेल से बाहर आये है। जिनकी जेल में दोस्ती हुई थी। घटना से पहले उन्होनें क्षेत्र की रैकी की थी और ऐसे घर को चिन्हित किया था जो सिंगल स्टोरे है और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ज्वेलरी व नकदी के साथ साथ घर में खडी एक सैंटरो कार को भी चोरी कर ले गये।

आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों को पूर्व में भी अपराधिक रिकोर्ड है।

पुलिस प्रवक्ता

Address

Faridabad
121001

Telephone

+919990105180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAN TODAY TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAN TODAY TV:

Share