NPT News Network

NPT News Network national prime time is a web portel

28/05/2025

त्रिवेणी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया शनि जयंती का पर्व, महंत खेमचंद दास ने कार्यक्रम को लेकर क्या कहा जानने के लिए देखिए पूरी खबर..

फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन, विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गयासमाचार विवरण:फरीदाबाद, ...
26/05/2025

फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन, विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

समाचार विवरण:
फरीदाबाद, 25 मई 2025 — फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. सूरजपाल भूरा (सरपंच एवं जिला अध्यक्ष, सरपंच एसोसिएशन फरीदाबाद) ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया। समारोह प्रो स्टार बैडमिंटन अकादमी, वर्ल्ड स्ट्रीट फरीदाबाद के पास आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें खेलों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पदक विजेताओं के साथ-साथ ट्रॉफी विजेताओं की भी सराहना की और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

ओवरऑल विजेता – राम ताइक्वांडो अकादमी
उपविजेता – श्री राम ग्लोबल ताइक्वांडो अकादमी
द्वितीय रनर-अप – डिफेंस मार्शल अकादमी

इस आयोजन में जिला ताइक्वांडो अध्यक्ष श्री दुष्यंत शर्मा, जनरल सेक्रेटरी श्री हंसराज कुण्डू, एवं श्री महाजीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने चैंपियनशिप के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

खेल आयोजक मा. रामधन ने सभी प्रतिभागियों, कोचों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।

— समाप्त —

मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।- डाॅ राजेश...
26/05/2025

मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।- डाॅ राजेश भाटिया
स्वच्छ विचार व श्रद्धा भावना जागृत करने हेतु धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होना चाहिए: डाॅ राजेश भाटिया
फरीदाबाद। मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप सुमन बाला, मनोज नसावा, हरि कृष्ण गिरोटी, राजकुमार बोहरा, वेणुका विजय चौधरी, जसवंत सिंह, श्याम सुंदर कपूर, भारत अरोड़ा, सर0 परविंदर सिंह, राहुल अदलखा, गुलशन बग्गा, सुशील भाटिया, इशांत कथूरिया व अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस दौरान सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इस हवन यज्ञ में पवन माटोलिया एवं उनके परिवार व अधिवक्ता तरुण भाटिया, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अमर बजाज, आशीष अरोड़ा, जतिन गांधी एवं शिवम तनेजा आहुति डाली, वहीं उसके बाद श्री बाला जी व खाटू श्याम जी की चौकी का आरंभ विधायक सतीश फागना की धर्मपत्नी गीता फागना, संस्था के प्रधान डॉ राजेश भाटिया, विमल खंडेलवाल द्वारा जोत प्रचंड करके हुआ, जिसमें बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम जी का गुणगान पवन लाडला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डाॅ राजेश भाटिया ने कहा कि मनुष्य को आत्मिक शांति हेतु धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होना चाहिए, क्योंकि हमें अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की अराधना के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए मनुष्य के अंदर स्वच्छ विचार व श्रद्धा भावना जागृत होती है और उसे अच्छे कार्याे को करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा यह भवन 3 नंबर निवासी शिल्पी अरोड़ा (पत्नी नवीन अरोड़ा) ने अपने दादा स्वर्गीय श्री मिलापचंद जी की स्मृति में मंदिर संस्थान को भेंट में दिया था। इस मंदिर का नाम मिलाप चंद की स्मृति में मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर रखा गया है अंत में मंदिर के प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं को आगामी 14 जून व 15 जून को मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल के वार्षिक उत्सव का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कई सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस शुभ अवसर सोनू पंडित, मधु सुधन माटोलिया, राजकुमार माटोलिया, ललित शर्मा, विमल खण्डेलवाल, राकेश चुग, उप्पल जी, अंजलि माटोलिया, पुष्पा माटोलिया, संगीता माटोलिया, मेघा माटोलिया, प्रतीति माटोलिया, मिस्टर एवम मिसेज़ शाह, मनीष कुमार, राजेश भूदादरा, राजीव चावला, मीनू चावला, चंदर, शालिनी भीमराजका, जीतू कालरा, कमल कपूर, मोनू, मोहित, कोशल धीमान, प्रदीप भाटिया, हनी गेरा, डी.पी.सिंह, लाला पंडित, सुनीता चावला, नितिन शर्मा, प्रदीप भाटिया, सोनू खत्री, भव्य अरोड़ा, हनी गेरा, कौशल धीमन, एडवोकेट तरुण भाटिया, पारुल भाटिया, सुशील भाटिया, राजिंदर भाटिया, विमल खंडेलवाल, विशाल भाटिया, वैद भाटिया, पारस कथूरिया, अरविन्द शर्मा, रविंद्र गुलाटी, हरी कृष्णा वर्मा, दर्शन भाटिया शामिल रहे।

डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशतप्रेंशी ने पहला, नीतू ने दूसरा और संदीप ने तीसरा स्थ...
15/05/2025

डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
प्रेंशी ने पहला, नीतू ने दूसरा और संदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया
डा. राजेश भाटिया ने अच्छे अंक लाने पर बच्चों व अध्यापकों को दी बधाई
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक द्वारा संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेडरी स्कूल का बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परिक्षा में प्रेंशी ने पहला, नीतू ने दूसरा और संदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा प्रिंस, अमन, कोमल, गुंजन, रचना, आशीष, दीपक, विजय यादव, अमित ने भी बेहतर अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों द्वारा बेहतर परिणाम हासिल करने पर मंदिर व स्कूल के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने सभी बच्चो को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का आधार होती है और डा. अनिल मलिक स्कूल का उद्देश्य वाजिब दामों पर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना है और विद्यालय अपने इस लक्ष्य को पूरा भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाने वाले बच्चे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़े और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करे। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर डा. राजेश भाटिया ने नीतू भाटिया क्लास टीचर, एस.एस.टी की टीचर सुमन अरोड़ा, हिंदी टीचर नीलम सचदेवा, अकाउंट्स टीचर विकास शर्मा, अंग्रेजी टीचर संदीप कौर, गणित टीचर रेखा जोहरा, प्रिंसिपल निशि अदलखा व सोनिया अरोड़ा को भी बधाई दी और उनके प्रयास की भी जमकर सराहना की। इस मौके पर नेहा चौहान, इंदु देशवाल, अशोक बैंसला, मोनिका शर्मा, शोभा शर्मा, मान्या रतड़ा, अनु भाटिया, परवेश भाटिया, रजनी खस, हर्षिता, चाहत, नीतू, सुनीता गागर, सीमा भाटिया, रेखा वाधवा, शालू अरोड़ा अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मिलाप स्मृति भवन का 48वां वार्षिकोत्सव 25 को, तैयारियां शुरू -डॉ राजेश भाटियाफरीदाबाद। सिद्धप...
11/05/2025

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मिलाप स्मृति भवन का 48वां वार्षिकोत्सव 25 को, तैयारियां शुरू -डॉ राजेश भाटिया
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव आगामी 25 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद के प्रांगण में प्रधान डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई। इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने कहा कि कार्यक्रमानुसार 25 मई को सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, उसके बाद भंडारे के तहत प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान बालाजा जी महाराज एवं खाटू श्याम की चौकी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाडला पवन जी बाला जी एवं खाटू श्याम जी का गुणगान करेगे। बैठक में पवन मटोलिया और विजय भाटिया को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिम्मेवारी सौंपी गई है। डॉ भाटिया ने बताया कि 27 मई को शनिदेव जयंती का कार्यक्रम एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी आशु, शिवम, जतिन गांधी और कमल कपूर को सौंपी गई है। इसके अलावा आगामी 14 और 15 जून को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा, इसकी तैयारी अनिल चावला, राजू, अरविंद शर्मा, अमर बजाज, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, भारत कपूर, रविन्द्र गुलाटी, प्रेम बब्बर, प्रीतम भाटिया, हरीश कुमार, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, प्रदीप लखानी तथा मंच संचालन के लिए सोमनाथ ग्रोवर, बंसीलाल, आईएस जैन व नंदराम पाहिल मुख्यातिथि का स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए राकेश खन्ना, मनु भाटिया, जतिन मलिक, हिमांशु को कार्यक्रमों में सभी श्रद्धालुओं के आमंत्रण की जिम्मेदारी सोपी गई व रेडक्रास से दर्शन भाटिया रेडक्रास की ओर से रेडक्रास की सेवा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमो को लेकर तैयारियां युुद्धस्तर पर चल रही है और कार्यक्रमों को लेकर सभी पदाधिकारियों में भरपूर उत्साह है।

व्यापारियों के लिए लाभकारी साबित होगी ‘व्यापारी सेहत सुरक्षा’ योजना : डा. राजेश भाटियाब्यापार मंडल फरीदाबाद और बत्रा हार...
06/05/2025

व्यापारियों के लिए लाभकारी साबित होगी ‘व्यापारी सेहत सुरक्षा’ योजना : डा. राजेश भाटिया
ब्यापार मंडल फरीदाबाद और बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 31, फरीदाबाद ने किया बैठक का आयोजन
फरीदाबाद। शहर के व्यापारियों और उनके परिवारों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर ब्यापार मंडल फरीदाबाद और बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जल्द ही ‘व्यापारी सेहत सुरक्षा’ योजना की शुरूआत करेगा। इस संदर्भ में आज ब्यापार मंडल के प्रधान डा. राजेश भाटिया तथा बत्रा हॉस्पिटल के चीफ एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिसर डा. एम.के. कुलश्रेष्ठ व मार्केटिंग के जनरल मैनेजर अश्वनी बवेजा के साथ एक बैठक की और इस योजना को लेकर रुपरेखा तैयार की। बैठक को संबोधित करते हुए डा. राजेश भाटिया ने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि व्यापारी भाई अपने धंधों को लेकर इतने व्यस्त रहते है कि सुबह से लेकर देर रात तक दुकानों व प्रतिष्ठानों पर बैठे रहते है और इस कारण उन्हें कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो जाती है, लेकिन समय की कमी के चलते वह अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते, इस योजना से उनका और उनके परिवार को लाभ मिलेगा। बत्रा हॉस्पिटल के चीफ एडमिनिस्टे्रटिव ऑफिसर डा. एम.के. कुलश्रेष्ठ ने बताया कि व्यापारी सेहत सुरक्षा योजना के तहत व्याारियों और उनके परिवारों को नर्सिंग केयर, एल्डर केयर फिजियोथेरेपी, घर पर फ्री दवाईयां पहुंचाने, घर बैठे ही ब्लड सैंपल टेस्ट की सुविधा दी जाएगी, साथ ही साथ जरूरत पडऩे पर रियायती दरों पर एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत मार्किट नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, सराय, बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, ओल्ड प्रेस कॉलोनी, जनता कॉलोनी के व्यापारियों व उनके परिजनों के लिए की जाएगी। उनका प्रयास रहेगा कि अस्पताल द्वारा उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर संस्था के महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, अमित नरूला, सी पी कॉलरा, वेद कुकरेजा हरीश भाटिया हरीश कुमार सेठी, विमल खंडेलवाल, आशीष अरोड़ा, चुन्नीलाल खत्रीव संस्था के अन्य कार्यकारिणी सदस्य व सदस्यगण उपस्थित रहे।

आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कर किया मानवता को शर्मसार : राजेश भाटियापहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहर...
25/04/2025

आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कर किया मानवता को शर्मसार : राजेश भाटिया
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहर के व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
फरीदाबाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 हिन्दुओं की नृशंस हत्या को लेकर फरीदाबाद के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। तिकोना पार्क स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें इस आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस दौरान राजेश भाटिया सहित अन्य व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल इत्यादि जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर जिस प्रकार से लोगों की हत्याएं की है, उसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है, ऐसे आतंकियों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इस प्रकार के हमले का दुस्साहस करने से पूर्व आतंकी दस बार सोचे। भाटिया ने आगे कहा कि सोमवार को सभी व्यापारी मिलकर डीसी साहब को ज्ञापन देगे।
वहीं जवाहर कालोनी मार्किट के प्रधान नीरज भाटिया, लोहामंडी नेहरू ग्राउंड के प्रधान सीपी कालरा, एन.एच.-5 मार्किट के प्रधान तिलक भाटिया, ओल्ड फरीदाबाद मार्किट प्रधान नीरज मिगलानी आदि ने भी संयुक्त रुप से इस घटना की निंदा की और सरकार से मांग की कि आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। चावला कालोनी बल्लभगढ़ मार्किट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, सराय मार्किट प्रधान सुशील गोयल , पर्वतीया कालोनी मार्किट प्रधान राममेहर, न्यू प्रेस कालोनी मार्किट प्रधान सुनील तंवर, हार्डवेयर एसो. के प्रधान मनीष अदलक्खा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसो. प्रधान डीसी शर्मा, हरीश भाटिया, तिकोना पार्क मार्किट प्रधान विक्की रतड़ा, बल्लभगढ़ के प्रधान बिट्टू पंजाबी, राजकुमार चौधरी, आई.एस. जैन, आर के मल्होत्रा, वासदेव अरोड़ा, सेक्टर-7 मार्किट के प्रधान राकेश विरमानी आदि ने कहा कि पहले पुलवामा और अब पहलगाम जैसे जख्म हिन्दुस्तान ने बहुत सहन कर लिए है, लेकिन अब सरकार को इनका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म करके कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं व्यापारियों ने सरकार से इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग रखी। इस सभा में दविंदर डंग, भरत कपूर, चुन्नीलाल खत्री, जेपी शर्मा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा, गिरीश अदलखा, अमरजीत सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, शैलेश मुंद्रा, मनीष अदलखा, आई एस जैन, मनोज भाटिया, डी सी शर्मा, नीरज, तुषार खत्री, रितेश समानी, सुशील शर्मा, गौरव बेहती, सुमित खंडेलवाल, नीरज मिगलानी, वासुदेव अरोड़ा, हरीश भाटिया, इकबाल सिंह दलाल, विशाल भाटिया, वीके सैनी, रमेश मक्कड़, मोहनलाल, अमित, सोनू गुप्ता, सुनील गोयल, रामनाथ,रवि नागपाल ,
संजय भाटिया 1D,रिंकल भाटिया,अमर बजाज,हरीश सेठी,अमनदीप सिंह,जितेन्द्र,
मौजूद रहे।

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया डा. राजेश भाटिया का जन्मदिवसराजनेताओं एवं ...
16/04/2025

सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया डा. राजेश भाटिया का जन्मदिवस
राजनेताओं एवं गणमान्य लोगों ने दी जन्मदिवस की बधाई
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-एक तथा ब्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान डा. राजेश भाटिया का जन्मदिवस आज धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महावीर दल के बच्चों एवं अध्यापकगण द्वारा प्रधान डॉ राजेश भाटिया का स्वागत किया व उनसे केक कटवा कर उनको जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्हें राजनेताओं ने, व्यापारी संगठनों ने, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने फूलों के गुलदस्ते व मिठाई इत्यादि खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। सर्वप्रथम डा. राजेश भाटिया ने अपने जन्मदिवस पर सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए हवन यज्ञ में आहुति डाली और परमपिता परमात्मा से आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को फल एवं मिठाईयां बांटी और अपना जन्म दिवस मनाया, इस मौके पर डा. राजेश भाटिया ने कहा कि आज जिस प्रकार से उनके जन्मदिवस पर शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है, उसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे और जरूरतमंदों की सेवा क के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर नंदराम पाहिल, आई एस जैन, अमरजीत सिंह सनी भाटिया, तिलक बिधूड़ी, श्याम बांगा, कालू चौधरी, मोहनलाल अरोड़ा, हनी गजक वाले, मनीष जीत सिंह, अमर बजाज, सुधीर भाटिया, प्रेम भाटिया, ललित भाटिया, नीरज भाटिया, सुनीता भाटिया, राधेश्याम भाटिया, गौरव भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा, राजकुमार चौधरी, मनोज चोपड़ा, सत्यदेव शर्मा, मनोज अरोड़ा, भारत कपूर, प्रेम बब्बर, संदीप भाटिया, वेद भाटिया, वेद मामा, अब्दुल सत्तार, बिट्टू डंग, पंकज बत्रा, बॉबी सितोरिया, सागर सरपंच, बिल्ला, कमल कपूर, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अजय वर्मा, पंकज अरोड़ा, मनजीत, दिनेश भारद्वाज, जतिन गांधी, चंदन गौड़, गगन अरोड़ा, विनय धतरवाल, अमित शर्मा, श्री मूर्ति सेवक सत्यम अरोड़ा, सुरेंद्र गेरा, कमल आहूजा, रूपेश देव, लाल सिंह, विमल खंडेलवाल, आशीष अरोड़ा, सिद्धार्थ नरूला, संजना नरूला, जावेदखान, हरिंदर नौनिहाल, बब्बू भाटिया, पवन मत्तोलिया, मधु मटोलिया, सुनील तंवर, हरीश भाटिया, दर्शन भाटिया, सुशील भाटिया, दीपन मदान, राकेश भाटिया, संजीव ग्रोवर, संजय अरोड़ा, राजन भाटिया, रवि नागपाल, लोचन भाटिया, कमल अरोड़ा, कैलाश गुगलानी, राजू भाटिया, कमल चोपड़ा, सुशील भाटिया, दिलीप सिंह, डॉक्टर रजनीश ढींगरा, अभय गिरी, सुरेश गौतम, भावना, मोनू बब्बर, राजेश खन्ना, हितेश आहूजा, पुनीत ठक्कर, मन्नू भाटिया, मनी, हरिंदर, सोनू पांडे, सनी चावला, भगत जी, संजय अरोड़ा, सुनील गुलाटी, किशन खन्ना, इंद्र चावला, अमित नरूला, प्रदीप भाटिया, सुंदर भाटिया, रवि डूडेजा, भूटानी मामा, राजू, किशन, राहुल पाहवा, अनिल चावला, अभी भाटिया, चुन्नीलाल खत्री, फिरोज खान, अश्विनी बवेजा, दविंदर डंग, तपस्या मेहरा, मोनिका सैनिक कॉलोनी, कमल किशोर, तिलक मदान, जितेंद्र खत्री, हिमांशु व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते है हनुमान जी : डा. राजेश भाटियासिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया ह...
12/04/2025

अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते है हनुमान जी : डा. राजेश भाटिया
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रातः काल मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई, जिसमें मुख्यातिथि के रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी महानगर गुडग़ांव राजकुमार वोहरा व उनकी धर्मपत्नी चंचल वोहरा विशिष्ट अतिथि किशन खन्ना एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी खन्ना तथा भास्कर भटेजा एवं उनकी धर्मपत्नी नमिता भटेजा (नितया गहनी ज्वैल्स) ने हिस्सा लिया और हनुमान जी का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर राजकुमार वोहरा ने कहा कि सृष्टि पर मानवता की रक्षा और अनैतिक शक्तियों को नष्ट करने वाले राम भक्त वीर हनुमान को समस्त विश्व द्वारा याद किया जाता है, उन्होने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री राम भक्त हनुमान जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने राजकुमार वोहरा एवं उनकी धर्म पत्नी का स्वागत किया और सभी को हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई जा रही है और बजरंग बली जी की जो भक्त पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करता है, प्रभु उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते है और उनके सभी दुख-दर्द को सदा के लिए हर लेते है। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया और भव्य पूजा अर्चना की गई। इस दौरान राजकुमार वोहरा ने 11 हजार व मधु मैडम ने 5100 रुपए की राशि दानस्वरुप मंदिर को भेट की। कार्यक्रम में डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत लोगों को प्रसाद वितरित किया और हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डॉ राजेश भाटिया के साथ उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया, चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, आशीष अरोड़ा, शिवम तनेजा, अरविंद शर्मा एवं प्रतिदिन हवन करने वाली महिला मंडली में पूर्णिमा, मधु भाटिया, मुक्त भाटिया, कृष्णा आंटी, एवं मंजू तथा अध्यापक गण में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नेहा चौहान, रेखा वाधवा, सुनीता गगर, सीमा भाटिया, चाहत कुमार, मोनिका, रजनी खस, मान्या रतड़ा, हर्षिता, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, रेखा जोहरा, अशोक बैंसला, विकास शर्मा, शोभा शर्मा, संदीप कौर व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक...
10/04/2025

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री हनुमान जी के सुंदर स्वरुप (श्री मूर्ति)की शोभा यात्रा शाम छह बजे से मंदिर से आरंभ हुई, जो कि बाजारों से होकर गुजरी, जिसका जगह-जगह श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ स्वागत किया और इसमें बढ़चढक़र भाग लिया। शोभा यात्रा एक नंबर एफ ब्लॉक पार्क से प्रारंभ होकर शनि देव सभा, गोसाई मंदिर, श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर, श्री महाकाली मंदिर, बीकानेर मिष्ठान आर्य समाज होते हुए कल्याण सिंह चौक से हनुमान मंदिर से 1 2 चौक, शिवालय मंदिर, रामायण बाग, हनुमान मंदिर 2 के, शनेश्वर धाम 2 3 चौक से तिकोना पार्क से होते हुए गीता मंदिर रोड से होते हुए 1एफ ब्लॉक वापस पहुंची , शोभायात्रा के दौरान श्री हनुमान जी के सुंदर स्वरुप से लोगों ने आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम का आयोजन श्री मंगल मूर्ति संस्था से हरिंदर नौनिहाल व सिद्धार्थ नरूला द्वारा हनुमान महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम में श्री हनुमान मंदिर 2 बी ब्लाक, विजय रामलीला कमेटी नंबर एक, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक, सिद्धपीठ हनुमान श्री सेवा दल प्रभु राम जी के सेवक सभा, सहयोगी संस्थाओं के रुप में शामिल रहे। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में पहुंची शोभा यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का आर्शीवाद लिया और उनसे समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि हनुमान जयंती को लेकर शहर में उत्सव का माहौल रहा। उसके उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया के साथ अमित नरूला, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, संदीप भाटिया, जतिन मलिक,चुन्नी लाल खत्री, भरत कपूर, मुकुल कपूर, आशु अरोडा,जतिन गांधी,शिवम तनेजा, कुनाल बब्बर
व प्रभु राम जी के सेवक सभा में कमल आहूजा, हनीश डंग, दीक्षांत आहूजा, मनोज, हर्षित आहूजा, पियूष डंग, नमन गुलाटी, प्रथम भूटानी, ध्रुव गुलाटी, सिद्धार्थ गेरा, यश गेरा, तनिश रतड़ा, तनमय अदलक्खा, कृष्णा भटेजा, देव शर्मा, युवराज डंग, इशांत कुमार, ऋषित अरोड़ा, संदीप, सुजल, ध्रुव, पिंटू खनेजा व अन्य शामिल रहे

गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में जुटा डा. अनिल मलिक सी.सै. स्कूल : डा. राजेश भाटियाडा. अनिल मलिक की पुण्यतिथि पर हुआ...
07/04/2025

गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में जुटा डा. अनिल मलिक सी.सै. स्कूल : डा. राजेश भाटिया
डा. अनिल मलिक की पुण्यतिथि पर हुआ हवन यज्ञ का आयोजन
फरीदाबाद।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में संचालित डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के संस्थापक डा. अनिल मलिक की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित अन्य पदाधिकारियों व अध्यापकों ने आहुति डालकर डा. अनिल मलिक को अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि वर्षाे पूर्व डा. अनिल मलिक ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जो स्कूल रुपी पौधा रोपा था, आज वह वट वृक्ष बन गया है और इस स्कूल के माध्यम से हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि
स्कूल में बच्चों को बेहतर व उच्चतम स्तर की शिक्षा देने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी जा रही, यहां के अध्यापक बच्चों को सामाजिक, बौद्धिक व शैक्षणिक उच्चतम स्तर पर ज्ञान देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने डा. अनिल मलिक को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को वह सभी मिलकर आगे बढ़ा रहे है और सपनों को साकार करने में जुटे है। इस अवसर पर प्रधान राजेश भाटिया के साथ मंदिर के चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, कोषाध्यक्ष सचिन भाटिया, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर व अध्यापकगण में सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नेहा चौहान, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, रेखा वाधवा, नीतू रहेजा, चाहत नागी, रजनी खस, अनु भाटिया, हर्षिता, प्रवेश भाटिया, मान्या रतड़ा, संदीप कौर, मोनिका, शोभा शर्मा, रेखा जोहरा, नीतू भाटिया, अशोक बैसला विकास शर्मा, गगन अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

मां की पूजा अर्चना करने से दूर होते है सभी दुख दर्द : डा. राजेश भाटियादुर्गा अष्टमी के मौके पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदि...
05/04/2025

मां की पूजा अर्चना करने से दूर होते है सभी दुख दर्द : डा. राजेश भाटिया
दुर्गा अष्टमी के मौके पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुई भव्य पूजा अर्चना
फरीदाबाद।
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नंबर 1 में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में अलफा इलेक्ट्रिकल के कैलाश भाटिया, गीतांजलि भाटिया (गीतू)व प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित अन्य पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने आहुति डाली और समाज में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान डा. राजेश भाटिया व मंदिर की कार्यकारिणी ने कैलाश भाटिया का स्वागत किया। इसके उपरांत हवन यज्ञ किया गया और मां दुर्गा को भोग लगाया गया और तत्पश्चात कंचकों का पूजन की। इस मौके पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि नवरात्रों के नौ दिन देशभर में उत्सव के रुप में मनाए गए और इन नौ दिनों में मां के विभिन्न रुपों की पूजा अर्चना की गई और आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर सभी उन्होंने सभी के लिए सुख-समृद्धि से जीवन यापन करने और मां की कृपया सभी पर बनी रहे, की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि महामाई की पूजा अर्चना करने से मनुष्य के सभी दुख-दर्द दूर होते है। इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया और सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधान डॉक्टर राजेश भाटिया के संग उनकी धर्मपत्नी जनक भाटिया व सोनू भाटिया, जानवी भाटिया, अमित नरूला, भारत कपूर, शैला कपूर, मीनू भाटिया, प्रेम बब्बर, प्रेम भाटिया, जगत भाटिया, प्रदीप लखानी, कमल ग्रोवर, रिंकल भाटिया, राज अरोड़ा, मधु, अमर बजाज, राजकुमार चौधरी, सोनिया अरोड़ा वह अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Address

Faridabad
Faridabad
121004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NPT News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share