OMS GROUP

OMS GROUP OMS Infra Group is renowned for its legacy in real estate.

31/08/2025

OMS Group is introducing 'The Madhya Ganga Farm house' in Garh Mukteshwar. This Ultra Luxury Farm House project is being launched in 100+ acres.
For More Details, Contact us.

28/05/2025

त्रिवेणी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया गया शनि जयंती का पर्व, महंत खेमचंद दास ने कार्यक्रम को लेकर क्या कहा जानने के लिए देखिए पूरी खबर..

फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन, विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गयासमाचार विवरण:फरीदाबाद, ...
26/05/2025

फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन, विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

समाचार विवरण:
फरीदाबाद, 25 मई 2025 — फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. सूरजपाल भूरा (सरपंच एवं जिला अध्यक्ष, सरपंच एसोसिएशन फरीदाबाद) ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया। समारोह प्रो स्टार बैडमिंटन अकादमी, वर्ल्ड स्ट्रीट फरीदाबाद के पास आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें खेलों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पदक विजेताओं के साथ-साथ ट्रॉफी विजेताओं की भी सराहना की और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

ओवरऑल विजेता – राम ताइक्वांडो अकादमी
उपविजेता – श्री राम ग्लोबल ताइक्वांडो अकादमी
द्वितीय रनर-अप – डिफेंस मार्शल अकादमी

इस आयोजन में जिला ताइक्वांडो अध्यक्ष श्री दुष्यंत शर्मा, जनरल सेक्रेटरी श्री हंसराज कुण्डू, एवं श्री महाजीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने चैंपियनशिप के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

खेल आयोजक मा. रामधन ने सभी प्रतिभागियों, कोचों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।

— समाप्त —

मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।- डाॅ राजेश...
26/05/2025

मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।- डाॅ राजेश भाटिया
स्वच्छ विचार व श्रद्धा भावना जागृत करने हेतु धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होना चाहिए: डाॅ राजेश भाटिया
फरीदाबाद। मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 48वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप सुमन बाला, मनोज नसावा, हरि कृष्ण गिरोटी, राजकुमार बोहरा, वेणुका विजय चौधरी, जसवंत सिंह, श्याम सुंदर कपूर, भारत अरोड़ा, सर0 परविंदर सिंह, राहुल अदलखा, गुलशन बग्गा, सुशील भाटिया, इशांत कथूरिया व अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस दौरान सुबह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इस हवन यज्ञ में पवन माटोलिया एवं उनके परिवार व अधिवक्ता तरुण भाटिया, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, अमर बजाज, आशीष अरोड़ा, जतिन गांधी एवं शिवम तनेजा आहुति डाली, वहीं उसके बाद श्री बाला जी व खाटू श्याम जी की चौकी का आरंभ विधायक सतीश फागना की धर्मपत्नी गीता फागना, संस्था के प्रधान डॉ राजेश भाटिया, विमल खंडेलवाल द्वारा जोत प्रचंड करके हुआ, जिसमें बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम जी का गुणगान पवन लाडला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डाॅ राजेश भाटिया ने कहा कि मनुष्य को आत्मिक शांति हेतु धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होना चाहिए, क्योंकि हमें अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की अराधना के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए मनुष्य के अंदर स्वच्छ विचार व श्रद्धा भावना जागृत होती है और उसे अच्छे कार्याे को करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा यह भवन 3 नंबर निवासी शिल्पी अरोड़ा (पत्नी नवीन अरोड़ा) ने अपने दादा स्वर्गीय श्री मिलापचंद जी की स्मृति में मंदिर संस्थान को भेंट में दिया था। इस मंदिर का नाम मिलाप चंद की स्मृति में मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर रखा गया है अंत में मंदिर के प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं को आगामी 14 जून व 15 जून को मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद में स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल के वार्षिक उत्सव का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें कई सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस शुभ अवसर सोनू पंडित, मधु सुधन माटोलिया, राजकुमार माटोलिया, ललित शर्मा, विमल खण्डेलवाल, राकेश चुग, उप्पल जी, अंजलि माटोलिया, पुष्पा माटोलिया, संगीता माटोलिया, मेघा माटोलिया, प्रतीति माटोलिया, मिस्टर एवम मिसेज़ शाह, मनीष कुमार, राजेश भूदादरा, राजीव चावला, मीनू चावला, चंदर, शालिनी भीमराजका, जीतू कालरा, कमल कपूर, मोनू, मोहित, कोशल धीमान, प्रदीप भाटिया, हनी गेरा, डी.पी.सिंह, लाला पंडित, सुनीता चावला, नितिन शर्मा, प्रदीप भाटिया, सोनू खत्री, भव्य अरोड़ा, हनी गेरा, कौशल धीमन, एडवोकेट तरुण भाटिया, पारुल भाटिया, सुशील भाटिया, राजिंदर भाटिया, विमल खंडेलवाल, विशाल भाटिया, वैद भाटिया, पारस कथूरिया, अरविन्द शर्मा, रविंद्र गुलाटी, हरी कृष्णा वर्मा, दर्शन भाटिया शामिल रहे।

डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशतप्रेंशी ने पहला, नीतू ने दूसरा और संदीप ने तीसरा स्थ...
15/05/2025

डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
प्रेंशी ने पहला, नीतू ने दूसरा और संदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया
डा. राजेश भाटिया ने अच्छे अंक लाने पर बच्चों व अध्यापकों को दी बधाई
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक द्वारा संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेडरी स्कूल का बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परिक्षा में प्रेंशी ने पहला, नीतू ने दूसरा और संदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा प्रिंस, अमन, कोमल, गुंजन, रचना, आशीष, दीपक, विजय यादव, अमित ने भी बेहतर अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बच्चों द्वारा बेहतर परिणाम हासिल करने पर मंदिर व स्कूल के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने सभी बच्चो को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन का आधार होती है और डा. अनिल मलिक स्कूल का उद्देश्य वाजिब दामों पर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना है और विद्यालय अपने इस लक्ष्य को पूरा भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाने वाले बच्चे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़े और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करे। विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर डा. राजेश भाटिया ने नीतू भाटिया क्लास टीचर, एस.एस.टी की टीचर सुमन अरोड़ा, हिंदी टीचर नीलम सचदेवा, अकाउंट्स टीचर विकास शर्मा, अंग्रेजी टीचर संदीप कौर, गणित टीचर रेखा जोहरा, प्रिंसिपल निशि अदलखा व सोनिया अरोड़ा को भी बधाई दी और उनके प्रयास की भी जमकर सराहना की। इस मौके पर नेहा चौहान, इंदु देशवाल, अशोक बैंसला, मोनिका शर्मा, शोभा शर्मा, मान्या रतड़ा, अनु भाटिया, परवेश भाटिया, रजनी खस, हर्षिता, चाहत, नीतू, सुनीता गागर, सीमा भाटिया, रेखा वाधवा, शालू अरोड़ा अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।

Address

Faridabad
Faridabad
121004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OMS GROUP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share