Page Media.

Page Media. A unit of Industrial Bureau

05/08/2025

जनसेवा और पर्यावरण को समर्पित जन्मदिवस
हरियाणा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली के जन्मदिवस पर, फरीदाबाद में पौधारोपण, सेवा और संकल्प से जुड़े कार्यक्रम आयोजित हुए।
नगर निगम मनोनीत पार्षद जसवंत पवार की अगुवाई में 'सांसे फाउंडेशन' द्वारा पौधारोपण व बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

पेज मीडिया का प्रयास — चमक उठे फरीदाबाद

03/08/2025

"रात के अंधेरे में जहर उगलती चिमनियां
- क्या प्रदूषण विभाग जागेगा ? फरीदाबाद की हवा में घुलता जहर, अब किसकी जिम्मेदारी ?"

पेज मीडिया का प्रयास - चमक उठे फरीदाबाद

# प्रदूषण _की _सच्चाई #फरीदाबाद _की _आवाज

30/07/2025

"गोवंश की दुर्गति पर मौन है प्रशासन!

फरीदाबाद की सड़को पर तड़पते यह निरीह जीव आखिर कब तक पाएंगे इंसाफ ?
संज्ञान लो प्रशासन, वरना ये चुप्पी एक दिन आपदा बनकर लौटेगी।

"पेज मीडिया क्या प्रयास - चमक उठे फरीदाबाद"
#गौरक्षा # दुर्गति # फरीदाबाद प्रशासन

28/07/2025

फरीदाबाद- सेक्टर 56 - 56-A में जगह-जगह सीवर के पानी को खाली प्लाटों में छोड़कर तलाब का रूप दे दिया गया है। जिससे ग्राउंड वाटर भी खराब हो रहा है। भूमिगत जल जो प्राकृतिक सम्पदा है। उसको जहरीला बनाने की वजह से इन अधिकारियों को जेल और जुर्माना दोनों किए जाएं। क्योंकि सीवर लाइन, स्ट्रॉम लाइन, रैन वॉटर ड्रेनेज सिस्टम, और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन भ्रष्टाचार के कारण परिणाम शून्य है। सेक्टर वासियों का जीना दूभर हो चुका है। गंदगी, बदबू, मच्छरों इत्यादि के कारण तरह-तरह की बीमारियाँ फैल रही हैं। कभी भी इन गहरे गंदे पानी के तालाबों में जीव जंतु बेसहारा जानवर गाय इत्यादि फंसकर प्राण गवा सकते हैं।

पेज मीडिया का प्रयास - चमक उठे फरीदाबाद
# प्रशासन सुनो # भ्रष्टाचार #गंदगी

27/07/2025

पेज मीडिया परिवार की तरफ से हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं !

नारी सशक्तिकरण, प्रेम और समर्पण का पर्व - हरियाली तीज पर प्रगति की हरियाली और रिश्तो की मिठास बनी रहे और घर में।

पेज मीडिया का प्रयास - चमक उठे फरीदाबाद

25/07/2025

फरीदाबाद : आस्था कचरे में लिपटी हुई है... गौवंश आज शहर के कूड़े में अपना पेट भरने को मजबूर है!"
पेज मीडिया पूछता है-
क्या यही है स्मार्ट सिटी का सपना?
क्या नगर निगम की नजर इन मासूमों की हालत पर नहीं पड़ती?

प्रशासन ध्यान दें!
गौवंश की सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था प्राथमिकता बने- इससे पहले की हालत और बिगड़ जाए!

पेज मीडिया का प्रयास - चमक उठे फरीदाबाद
#गौरक्षा #फरीदाबाद_की_हकीकत # प्रशासन_ सुनो

25/07/2025

गुरुजी के पावन जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सामुदायिक केंद्र सेक्टर 31 फरीदाबाद में एक बीपी शुगर का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया।

24/07/2025

गोवंश की दुर्दशा पर जागरूकता फैलाने वाली महिला की अपील प्रशासन से
फरीदाबाद:
स्थानीय क्षेत्र में गोवंश की हालत को लेकर एक महिला द्वारा उठाया गया कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रही महिला जगह-जगह जाकर सड़क किनारे कूड़े के ढेर में चारा तलाशते बेसहारा गौवंश को दिखा रही है।
वह महिला न केवल वीडियो के माध्यम से गोवंश की पीड़ा को उजागर कर रही है, बल्कि स्थानीय प्रशासन से भी बार-बार अपील कर रही है कि वे इस गंभीर समस्या पर ध्यान दें। वीडियो में वह साफ तौर पर कहती हैं,
"ये स्मार्ट सिटी नहीं है, गंदगी का शहर बन चुका है। प्रशासन को चाहिए कि सफाई पर ध्यान दे और गौवंश की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।"

24/07/2025

फरीदाबाद सेक्टर-10: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ट्रैफिक जाम और बिजली विभाग की लापरवाही बनी हादसे का कारण बनने की तैयारी मे।

फरीदाबाद – शहर के सेक्टर-10 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अग्रवाल स्वीट्स एंड कैटर्स की दुकान के पास हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ दुकानों के पास भारी संख्या में बाइकें खड़ी रहती हैं, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह जगह हमेशा ट्रैफिक जाम का केंद्र बनी रहती है, लेकिन ट्रैफिक प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते यह समस्या अब खतरनाक रूप ले रही है। वहीं, दुकान के सामने बिजली विभाग की लापरवाही भी खुलेआम नजर आती है। इलाके में झूलते तार और खराब स्थिति में खंभे किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं।

दुकान के मालिक दिनेश अग्रवाल का कहना है, "हमने कई बार बिजली विभाग को सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लगता है विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।"

स्थानीय नागरिकों का यह भी कहना है कि यदि जल्द ही विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो किसी बड़ी अनहोनी की पूरी संभावना है, जिसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह से बिजली विभाग और प्रशासन की होगी।

22/07/2025

गाजियाबाद : पूनम गुप्ता- हरिद्वार की पुण्य धरा से
गंगाजल लेकर फरीदाबाद ,बल्लभगढ़, पलवल व गुड़गांव अपने गंतव्य की ओर निकले हैं भोले के भक्त।

सावन की ये पावन यात्रा ही नहीं एक परंपरा,
आस्था, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है।
कोई ट्रक में सवार है, कोई बाइक से तो कोई नंगे पांव, सिर पर कांवड़ लिए अपने गंतव्यो की ओर बढ़ते रहे हैं।
हर हर महादेव की गूंज और
मन में शिव दर्शन की लगन —
यही तो है हमारे कांवड़ियों की पहचान ,जो कष्ट सहकर भी मुस्कुराते हैं।
जो बारिश, धूप और धूल की परवाह किए बिना ही बस चलते रहते हैं।

22/07/2025

Address

Faridabad
121006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Page Media. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Page Media.:

Share