Page Media.

Page Media. A unit of Industrial Bureau

29/09/2025
29/09/2025

अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद की ओर से "मैं अयोध्या हूं" शीर्षक पर सतयुग से लेकर कलयुग तक का सजीव मंचन धूमधाम से आयोजित किया गया। यह जिला स्तर पर दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरी बार इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन है।

29/09/2025

अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद की ओर से "मैं अयोध्या हूं" शीर्षक पर सतयुग से लेकर कलयुग तक का सजीव मंचन धूमधाम से आयोजित किया गया। यह जिला स्तर पर दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरी बार इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, युवा और महिलाएं मौजूद रहीं।

👉 पेज मीडिया का प्रयास — चमक उठे फरीदाबाद!

28/09/2025

अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा तीसरी बार ऐतिहासिक आयोजन — "मैं अयोध्या हूं" मंचन 🙏

27/09/2025

आज भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल केंद्र सेक्टर-15 फरीदाबाद में आयोजित हुआ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन एवं वरिष्ठ जन सम्मान समारोह।
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर रहे।

ग्रेटर फरीदाबाद (आज) – अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद की एक विशेष बैठक आज संपन्न हुई। आगामी 28 सितंबर 2025 रविवार ...
26/09/2025

ग्रेटर फरीदाबाद (आज) – अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद की एक विशेष बैठक आज संपन्न हुई।
आगामी 28 सितंबर 2025 रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सतयुग से कलयुग तक – "मैं अयोध्या हूं" सजीव मंचन का आयोजन किया जाएगा।
यह जिला स्तर पर दिल्ली-एनसीआर में तीसरी बार ऐसा भव्य समारोह होगा।
संस्था के प्रधान राकेश गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था ने पहले भी महाराजा अग्रसेन जयंती पर इस तरह के दो बार भव्य आयोजन कर चुकी है और इस बार यह तीसरा भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।
यह आयोजन अमृता हॉस्पिटल ऑडिटोरियम, सेक्टर-88, ग्रेटर फरीदाबाद में होगा।
राकेश गर्ग ने समाज के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाने की अपील की।

#महाराजा _अग्रसेन #अग्रवालवैश्यपरिवार #फरीदाबाद


पेज मीडिया का प्रयास - चमक उठे फरीदाबाद!

सेक्टर-61 और सेक्टर-62 की डिवाइडिंग रोड पर गहरे गड्ढों से लोगों की जान जोखिम मेंफरीदाबाद। सेक्टर-61 और सेक्टर-62 की डिवा...
22/09/2025

सेक्टर-61 और सेक्टर-62 की डिवाइडिंग रोड पर गहरे गड्ढों से लोगों की जान जोखिम में

फरीदाबाद। सेक्टर-61 और सेक्टर-62 की डिवाइडिंग रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एचएसवीपी विभाग इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा, जिस कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने आशंका जताई है कि अगर समय रहते इन गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान संभव है।

Address

Faridabad
121006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Page Media. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Page Media.:

Share