17/10/2025
ग्वालियर के वकील के बाद भिंड का एक दारु बाज आदमी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर व हमारे आदर्श (सांसद) चंद्रशेखर आज़ाद जी का अपमान कर रहा हैं।
जिसे बहुजन समाज की भावनाये आहात हुई है और खुलेआम धमकी दे रहे हैं, 2 अप्रैल वाली घटना दोहराने की धमकी दी जा रही है, यह भिंड की सामाजिक शांति के लिए खतरनाक है, हम शांतिपूर्वक और कानूनी तरीके से मांग करते हैं कि तुरंत जांच की जाए, दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और भविष्य में ऐसी हरकतों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
हम शांति के पक्ष में हैं — लेकिन अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।।
Collector Office Gwalior Collector Office Bhind SP BHIND Gwalior Police
Sunil Astay - सुनिल अस्तेय Sunil Bairasiya BHIM ARMY