Aapkahak

Aapkahak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aapkahak, Media/News Company, Faridabad.

22/06/2025
 : पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, ससुराल वालों ने अपनी बहु तन्नू को मार कर गली में ही गा...
20/06/2025

: पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, ससुराल वालों ने अपनी बहु तन्नू को मार कर गली में ही गाड़ दिया.जेसीबी से खोद कर निकाली गई डेड बॉ:डी!!
#फरीदाबाद #पल्ला #रौशननगर

अगर संस्था का मेंबर नहीं तो क्या कूड़ा नहीं उठेगा....मामला सेक्टर 21A का...
14/06/2025

अगर संस्था का मेंबर नहीं तो क्या कूड़ा नहीं उठेगा....
मामला सेक्टर 21A का...

14/06/2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को की फ्लाइट AI-171 का बताकर साझा किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह विमान दुर्घटना से ठीक पहले का दृश्य है



❌ यह दावा #फर्जी है

➡️ वायरल वीडियो में एक यात्री को "एयर इंडिया एक्सप्रेस" कहते हुए सुना जा सकता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 से संबंधित नहीं है

🚨 कृपया किसी भी वीडियो या खबर को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य कर लें

फरीदाबाद में आई आंधी तूफान से गिरे शहर में कई जगह पेड़ और खंबे...
16/05/2025

फरीदाबाद में आई आंधी तूफान से गिरे शहर में कई जगह पेड़ और खंबे...

15/05/2025

फरीदाबाद में तिरंगा यात्रा पर सिद्ध पीठ वैष्णो देवी मंदिर तिकोना पार्क के प्रधान जगदीश भाटिया और सिख समाज क्या बोले...

आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कर किया मानवता को शर्मसार : राजेश भाटियापहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहर...
26/04/2025

आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों की हत्याएं कर किया मानवता को शर्मसार : राजेश भाटिया
पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को शहर के व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि
फरीदाबाद। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 हिन्दुओं की नृशंस हत्या को लेकर फरीदाबाद के व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। तिकोना पार्क स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय पर प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें इस आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। इस दौरान राजेश भाटिया सहित अन्य व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर व कैंडल इत्यादि जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर जिस प्रकार से लोगों की हत्याएं की है, उसने मानवता को शर्मसार करने का काम किया है, ऐसे आतंकियों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इस प्रकार के हमले का दुस्साहस करने से पूर्व आतंकी दस बार सोचे। भाटिया ने आगे कहा कि सोमवार को सभी व्यापारी मिलकर डीसी साहब को ज्ञापन देगे।
वहीं जवाहर कालोनी मार्किट के प्रधान नीरज भाटिया, लोहामंडी नेहरू ग्राउंड के प्रधान सीपी कालरा, एन.एच.-5 मार्किट के प्रधान तिलक भाटिया, ओल्ड फरीदाबाद मार्किट प्रधान नीरज मिगलानी आदि ने भी संयुक्त रुप से इस घटना की निंदा की और सरकार से मांग की कि आतंकियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। चावला कालोनी बल्लभगढ़ मार्किट प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, सराय मार्किट प्रधान सुशील गोयल , पर्वतीया कालोनी मार्किट प्रधान राममेहर, न्यू प्रेस कालोनी मार्किट प्रधान सुनील तंवर, हार्डवेयर एसो. के प्रधान मनीष अदलक्खा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल एसो. प्रधान डीसी शर्मा, हरीश भाटिया, तिकोना पार्क मार्किट प्रधान विक्की रतड़ा, बल्लभगढ़ के प्रधान बिट्टू पंजाबी, राजकुमार चौधरी, आई.एस. जैन, आर के मल्होत्रा, वासदेव अरोड़ा, सेक्टर-7 मार्किट के प्रधान राकेश विरमानी आदि ने कहा कि पहले पुलवामा और अब पहलगाम जैसे जख्म हिन्दुस्तान ने बहुत सहन कर लिए है, लेकिन अब सरकार को इनका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए और पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म करके कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं व्यापारियों ने सरकार से इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग रखी। इस सभा में दविंदर डंग, भरत कपूर, चुन्नीलाल खत्री, जेपी शर्मा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, बंसीलाल कुकरेजा, गिरीश अदलखा, अमरजीत सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, शैलेश मुंद्रा, मनीष अदलखा, आई एस जैन, मनोज भाटिया, डी सी शर्मा, नीरज, तुषार खत्री, रितेश समानी, सुशील शर्मा, गौरव बेहती, सुमित खंडेलवाल, नीरज मिगलानी, वासुदेव अरोड़ा, हरीश भाटिया, इकबाल सिंह दलाल, विशाल भाटिया, वीके सैनी, रमेश मक्कड़, मोहनलाल, अमित, सोनू गुप्ता, सुनील गोयल, रामनाथ,रवि नागपाल ,
संजय भाटिया 1D,रिंकल भाटिया,अमर बजाज,हरीश सेठी,अमनदीप सिंह,जितेन्द्र,
मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 IPS और 13 HPS अधिकारियों का तबादला, कई वरिष्ठ अधिकारियों और जिलों के पुल...
22/04/2025

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 42 IPS और 13 HPS अधिकारियों का तबादला, कई वरिष्ठ अधिकारियों और जिलों के पुलिस प्रमुखों की जिम्मेदारियां बदली

21 अप्रैल को देर शाम जारी एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि 42 IPS अधिकारियों के अलावा हरियाणा पुलिस सेवा के 13 अधिकारियों का भी तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है. इन तबादलों से कई जिलों के पुलिस प्रमुख बदले गए हैं, जो आने वाले समय में स्थानीय प्रशासनिक संचालन को प्रभावित कर सकते हैं.

सबसे अहम बदलावों में से एक है अंबाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) सिबाश कविराज (Sibash Kaviraj) का तबादला. उन्हें अब राकेश कुमार आर्य (Rakesh Kumar Arya) की जगह पंचकूला का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं, राकेश कुमार आर्य को IPS (कानून-व्यवस्था) पंचकूला के पद पर भेजा गया है.

23/02/2025

संस्कृति को बढ़ाने के लिए भाजपा हमेशा देगी बच्चों और युवाओं का साथ...

बंगलादेश में हो रहे अत्याचारों को लेकर पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने प्रकट किया रोष  फरीदाबाद। पूर्व सैनिकों व अर्ध सै...
10/12/2024

बंगलादेश में हो रहे अत्याचारों को लेकर पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने प्रकट किया रोष
फरीदाबाद। पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सेक्टर-16 स्थित कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर रोष प्रकट किया।
प्रेस वार्ता को सीआरपीएफ के कमांडेंट व शहर के प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ महाजन, बीएसएफ के इंस्पेक्टर शर्मा, सेना के कर्नल सुमेर सिंह, पनहेड़ा खुर्द से मिलिट्री फाम्र्स के अधिकारी डी के शर्मा, जसाना से एनएसजी कमांडो फिरे सिंह, तिगांव से करतार सिंह नागर व कैप्टन रिछपाल सिंह, गांव अमरपुर से भीमसिंह लांबा, झाड़सेतली से धर्म सिंह डागर, नीमका के कमांडो ज्ञान चंद व हवलदार बीरेंदर, दहकोला गांव से जयपाल रावत, बडखल से प्रेमचंद गौड़, वायुसेना के विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने संबोधित करते हुए कहा कि ना सिर्फ हिंदुओं बल्कि अल्पसंख्यकों, पूजा स्थलों, संस्कृति, पुजारियों, लाइब्रेरियों, स्कूलों, बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व हमलों की भत्र्सना की।
उन्होंने मानव अधिकारों के हनन व वकीलों द्वारा पीडि़त व्यक्तियों का पक्ष कोर्ट में ना रखने देने को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस्कॉन मंदिर व उनके पदाधिकारियों पर प्राण घातक हमलों ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। इस्कॉन संस्था विश्व के लगभग 150 देशों में विद्यमान है और काम करती है, इसमें से 135 योरोप में हैं। पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने एक सुर में सरकार के साथ खड़ा रहने का प्रण किया व साथ ही कांग्रेस, तृण मूल कांग्रेस, समाजवादी, डी एम के व लेफ्ट जैसी राजनैतिक पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया और प्रश्न उठाये की उनके द्वारा बांग्लादेश में नर संहार पर चुप्पी साध लेना उनकी असली मानसिकता को दर्शाता है।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी होते ही डीसी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश  फरीदाबाद। नगर निगम फरी...
10/12/2024

मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी होते ही डीसी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी होने के साथ ही डीसी विक्रम सिंह ने आज सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल के सभागार में एआरओ, रिवाइसिंग अधिकारी, जेई और सुपरवाइजरों के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक की।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर तक पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। संबंधित मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा व विधानसभा चुनाव करवाए जा चुके हैं। अब निकाय स्तर पर सभी बूथों पर 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगाए जिससे इन वॉर्डों के वोटर मतदाता सूची में अपना नामए पताए फोटो आदि देख सकेंगे। ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन के लिए नए वोट बनवानेए कटवाने और संशोधन के लिए 23 दिसंबर तक फॉर्म जमा करवा सकते हैं।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि वे सभी नागरिक, जिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है, यदि किसी अपात्र मतदाता ;मृतक ध् स्थान छोडकर चले गये अथवा डबल दर्ज है, किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड, मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है, तो निम्नलिखित रिवाईजिंग अथॉरिटी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 17 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकेंगे जिसका निपटारा डीसी द्वारा 03 जनवरी 2025 तक किए जाने के फलस्वरूप नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को कर दिया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर ही निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।
बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बडख़ल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Address

Faridabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapkahak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share