Prakashdailynews

Prakashdailynews news Network

25/01/2025
*मैं बाहरी नहीं हूं गीत का शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाला है  विजय भारद्वाज*निर्माता निर्देशक विजय भारद्वाज के द्वारा *...
25/11/2024

*मैं बाहरी नहीं हूं गीत का शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाला है विजय भारद्वाज*

निर्माता निर्देशक विजय भारद्वाज के द्वारा *"हम बाहरी नहीं हैं"* थीम बेस्ड गीत/संगीत का निर्माण किया गया विजय भारद्वाज के द्वारा इस संगीत के माध्यम से पूर्वांचल के लोगों की पीड़ा को कर्ण प्रिय शब्दों में पिरोकर लोगों के बीच लाने का प्रयास किया गया हैं जिसे सुमधुर आवाजों में अमित जैन और मनी सिंह ने अपना स्वर दिया हैं अरशद मौला के ह्रदय स्पर्शी शब्दों से लयबद्ध किया गया हैं।
निर्माता निर्देशक का कहना हैं की अतिशीघ्र हम इस संगीत का विडियो शूटिंग करने जा रहे हैं।
पूर्वांचल बिहार मंच एक सामाजिक संस्था हैं जो विगत सालों से बिहार और पूर्वांचल से आनेवाले लोगों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत के उत्थान में अनवरत कार्यरत हैं पूर्वांचल बिहारी मंच पूर्वांचल के हुनरमंद कलाकारों को समय समय पर अपनी योग्यता को कला और संस्कृति के माध्यम से दिखाने का अवसर देता हैं।

25/11/2024

प्रेस विज्ञाप्ती

मरीज को जल्दी ठीक करने के लिए मास्टर स्ट्रोक केयर

स्ट्रोक के बारे में लोगों में जागरूकता निर्माण करना जरूरी

इंडीयन स्ट्रोक एसोसिएशन ने ‘मिशन ब्रेन अटैक’ का फरीदाबाद चैप्टर का किया अनावरण


फरीदाबाद – इंडीयन स्ट्रोक एसोसिएशन (आईएसए) ने २४ मई को वाराणसी में ‘मिशन ब्रेन अटैक’ लॉन्च किया है। भारत में स्ट्रोक के बारे में लोगों में जागरूकता निर्माण करना इसका मुख्य उद्देश हैं। ‘ईच वन टीच वन’ नामक अभियान, पूरे भारत में स्ट्रोक की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि को संबोधित करता है और देश भर में स्ट्रोक की देखभाल को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण और संसाधनों की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डालता है। स्ट्रोक से पिडीत मरीजों को जल्दी उपचार मिलकर वह ठीक हो जाए इसलिए मॅटर स्ट्रोक केयर शुरू किया गया हैं। आईएसए ने लोगों और चिकित्सकों दोनों के बीच स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपना फरीदाबाद चैप्टर स्थापित किया है। इससे मरीजों को जल्दी इलाज हो सकता हैं।

भारत में स्ट्रोक मरीजों की संख्या बढती जा रही हैं। स्ट्रोक के कारण कई मरीजों में विकलांगता और मृत्यू होने की संभावना जादा होती हैं। इसलिए स्ट्रोक के बारे में जागरूकता निर्माण करना काफी जरूरी हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इंडीयन स्ट्रोक एसोसिएशन(आईएसए) ने ‘मिशन ब्रेन अटैक’ लॉन्च किया हैं। इस दौरान, मीडिया को इंडीयन स्ट्रोक एसोसिएशन (ISA) के अध्यक्ष डॉ. निर्मल सूर्या, आईएसए के सचिव डॉ. अरविंद शर्मा, स्ट्रोक एकेडमी फरीदाबाद के आयोजन सचिव डॉ. कुनाल बहारानी, और आईएसए के कोषाध्यक्ष डॉ. सलील उप्पल ने संबोधित किया।

स्ट्रोक का झटका आने के बारे मरीज पर इलाज करने के लिए गोल्डन अवर ४ घंटे और ३० मिनट का होता हैं। जिसमें थक्के को घोलने के लिए IV थ्रोम्बोलिसिस का उपयोग करके किसी की जान बचाई जा सकती है। गोल्डन अवर में मरीज का इलाज करने से पक्षाघात, रक्त के थक्के या डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT), निगलने में परेशानी (डिस्फेजिया), मस्तिष्क की सूजन (सेरेब्रल एडिमा) जैसी जटील समस्या पैदा होने के बचाया जा सकता हैं। 'मिशन ब्रेन अटैक' पहल चिकित्सकों और मेडिकल व्यवसायियों को कार्यशालाओं, वेबिनारों के आयोजन, वास्तविक समय के केस अध्ययनों का उपयोग करके व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने और स्ट्रोक के लक्षणों को पहचानने, प्रभावी उपचार प्रोटोकॉल को अपनाने और मरीजों के लिए शीर्ष स्तर की देखभाल प्रदान करने के मामले में अत्याधुनिक ऑनलाइन संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने में मदद करती है।

इंडीयन स्ट्रोक एसोसिएशन (आईएसए) के अध्यक्ष और कंसल्टिंग न्यूरोफिजिशियन डॉ. निर्मल सूर्या ने कहॉं की, समय रहते स्ट्रोक का निदान और इलाज हुआ तो मरीज जल्दी ठीक हो सकता हैं। स्ट्रोक के लिए भारत में अत्यधिक कुशल स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों का एक नेटवर्क बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो मस्तिष्क के दौरे(स्ट्रोक)के होने पर तेज़ी से उसका इलाज कर सके। इस पहल के तहत अग्रणी विशेषज्ञों की विशेषता वाले नियमित वेबिनार आयोजित किए जाएँगे, जिससे नवीनतम ज्ञान और तकनीकों का व्यापक प्रसार हो सकेगा। यह पहल का उद्देश स्ट्रोक से पिडीत मरीजों को अत्याधुनिक वैद्यकीय सेवा तुरंत उपलब्ध कराना हैं।

डॉ.निर्मल सूर्या ने कहा, "स्ट्रोक तब होता है जब मस्तिष्क के किसी क्षेत्र में रक्त का प्रवाह बंद हो जाता है और मस्तिष्क को नुकसान होता है। उच्च रक्तचाप, उच्च रक्त शर्करा, मोटापा, धूम्रपान, पारिवारिक इतिहास, शराब, गतिहीन जीवन शैली, आयु और उच्च कोलेस्ट्रॉल यह स्ट्रोक का झटका आने का कारण हैं। समय रहते स्ट्रोक का निदान हुआ तो इलाज करना आसान होता हैं।"

डॉ. अरविंद शर्मा, इंडीयन स्ट्रोक एसोसिएशन (ISA) के सचिव, ने कहा, “भारत में हर एक मिनिट मे तीन व्यक्ति ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो रहे है। लेकिन देशभर में इन मरीजों का महत्वपूर्ण ‘गोल्डन विंडो’ के दौरान इलाज करने के लिए केवल 4,000 से 5,000 न्यूरोलॉजिस्ट ही उपलब्ध हैं। इस समस्या को हल करने के लिए, ISA ने डॉक्टरों और आम जनता को रोकथाम के उपायों और इस महत्वपूर्ण समय में उचित कदम उठाने के बारे में शिक्षित करने के लिए पहल शुरू की है।
जीवनशैली में बदलाव, नींद की कमी और नियमित स्वास्थ्य जांच की उपेक्षा स्ट्रोक की बढ़ती घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। जहां पहले स्ट्रोक ज्यादातर 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में देखा जाता था, वहीं अब 30 से 40 वर्ष के लोगों में इसके मामलों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। पहले, इस आयु वर्ग में केवल 5% स्ट्रोक होते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 10-15% हो गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि अब 20 से 30 वर्ष की उम्र के युवा भी स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं।”

23/10/2024

टूट गया फरीदाबाद के लाखों लोगों का सपना फरीदाबाद से गुड़गांव नहीं चलेगी मेट्रो-नीरज शर्मा।

दिल्ली फरीदाबाद ।

एनआईटी क्षेत्र से पूर्व विधायक नीरज शर्मा का कहना था इस भ्रष्ट सरकार ने फरीदाबाद के लाखों युवाओं के सपने को चकनाचूर करने का काम किया। इस ईवीएम की सरकार ने बनते ही सबसे पहले मेट्रो के माध्यम फरीदाबाद से गुरुग्राम को जोड़े जाने वाले सपने को तोड़कर रख दिया। पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी ओर नीरज शर्मा विधायक बनेगा तो जरूर प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनेगा। लेकिन इस सरकार ने प्याली पर मेट्रो स्टेशन तो छोड़ो फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो के सपने को तोड़कर रख दिया।

विधानसभा में दिया था आश्वाशन।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मार्च 2022 के विधानसभा सत्र में तत्कालीन मुख्यमंत्री से प्रश्न किया था कि क्या यह तथ्य है फरीदाबाद तथा गुरुग्राम को मेट्रो के माध्यम से जोड़ा जा रहा है तथा क्या प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन निर्मित किये जाने की संभावना है तथा मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य कबतक आरंभ/पूरा किये जाने की संभावना है तथा उक्त कार्य के लिए बजट में सरकार द्वारा क्या प्रावधान किया गया है। जिसपर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि हाँ, फरीदाबाद और गुरुग्राम को मेट्रो के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। इस मार्ग पर प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में से प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन है। खा) परियोजना की अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। जब भी डीपीआर तैयार हो जाएगी, उसे मंत्रिपरिषद, हरियाणा के समक्ष रखा जाएगा। मंत्रिपरिषद के अनुमोदन पश्चात डीपीआर को अनुमोदन के लिए आवासन एंव शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा जाएगा। इसलिए इस स्तर पर स्टेशन के शुरू करने और पूरा करने और सरकार द्वारा उक्त कार्य के लिए बजट में प्रावधान की सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है।

इसके बाद फरवरी 2024 में विधानसभा में प्रश्न पूछा था कि
क्या मुख्य मंत्री कृपया बताएंगे कि-(क) क्या यह तथ्य है कि मैट्रो ट्रेन के माध्यम से फरिदाबाद को गुरुग्राम से जोड़ा जाना है जिसमें एक स्टेशन प्याली चौंक है: यदि हां. उक्त परियोजना की वर्तमान स्थिति क्या है। (ख) उक्त परियोजना पर खर्च की जाने वाली संभावित राशि कितनी है तथा अब तक बजट में किये गए प्रावधानों का ब्यौरा क्या है: तथा (ग) उक्त परियोजना के कब तक आरम्भ किए जाने की संभावना है तथा इसका ब्यौरा क्या है तथा डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध कराए। जिसपर मुख्यमंत्री, हरियाणा ने जवाब दिया था कि हां, श्रीमान् जी। परियोजना की अंतिम डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। (ख) तथा (ग) अनुमानित लागत और समयसीमा डीपीआर के पूरा होने के बाद ही पता चलेगी, जो अगस्त, 2024 तक होने की संभावना है।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि सरकार जनता को स्पष्ट कर की कब डीपीआर बनकर तैयार हुई और कोनसी कैबिनेट में यह निर्णय हुआ कि फरीदाबाद से गुरुग्राम को मेट्रो से नही जोड़ा जाएगा।

आर०आर०टी०सी० जनता को बरगलाने कर लिए।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मेट्रो को बंद करने के बाद फरीदाबाद की जनता को बरगलाने के लिए कहा जा रहा है कि आर०आर०टी०सी० पर सरकार विचार कर रही है जिस्पत श्री शर्मा ने कहा कि RRTC महँगी है और इसके स्टेशन दूर दूर बनते है और अभी यह भी निर्णय नही हुआ कि फरीदाबाद से गुरुग्राम को RRTC से जोड़ा जाएगा या नही, सिर्फ अभी जनता को बहकाने के लिए सिर्फ बोला गया है।

विजय प्रताप ने जारी किया बडखल विधानसभा का विजय संकल्प पत्रफरीदाबाद:  बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्...
02/10/2024

विजय प्रताप ने जारी किया बडखल विधानसभा का विजय संकल्प पत्र

फरीदाबाद: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अपना विजय संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें सर्वप्रथम बिरादरी द्वारा भव्य दशहरा पर्व का आयोजन धूमधाम से किए जाने को प्रमुखता दी गई। इसके अलावा फैमिली आईडी, प्रोपर्टी आईडी व अन्य पोर्टलों के नाम पर मचाई जा रही लूट से जनता को मुक्ति दिलवाना, बडख़ल में प्रवासी तथा पंजाबी भवन की स्थापना एवं बडख़ल को सीवरमुक्त, गड्ढामुक्त, जलभराव तथा कचरा मुक्त स्वच्छ फरीदाबाद बनाना शामिल है। जारी किए गए विजय संकल्प पत्र में फरीदाबाद वासियों को टोल एवं जाम से मुक्ति दिलवाना, फरीदाबाद से गुरुग्राम तक मेट्रो की कनेक्टिविटी, नाहर सिंह स्टेडियम का नवनिर्माण एवं स्पोर्टस सिटी की स्थापना किया जाना शामिल है। विजय प्रताप द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र में शहर के बीके अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना कर रेफर मुक्त फरीदाबाद बनाना, डिग्री कॉलेज की स्थापना तथा स्कूलों का नवीनीकरण शामिल है। इसके अलावा बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक भवन तथा वरिष्ठ नागरिक क्लब की स्थापना की जाएगी। विजय संकल्प पत्र में महिला, वृद्धों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करके भय मुक्त फरीदाबाद बनाना एवं गौवंश का संरक्षण तथा बंदर, कुत्तों सहित अन्य आवारा पशुओं की समस्या से शहर को छुटकारा दिलवान शामिल है। विजय संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि यह सारी चीजें तभी संभव हो पाएंगी, जब आप कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से विजय प्रताप को विजयी बनाएंगे।

तिगांव में राजेश नागर के समर्थन में भारी उल्लास के साथ जुटे लोग   तिगांव विधानसभा को हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बन...
01/10/2024

तिगांव में राजेश नागर के समर्थन में भारी उल्लास के साथ जुटे लोग
तिगांव विधानसभा को हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाऊंगा - राजेश नागर

फरीदाबाद।
भाजपा के तिगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर के समर्थन में तिगांव गांव में भारी उल्लास के साथ जनता जुटी। लोगों ने नागर को एक लाख से ज्यादा वोटों का वादा किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, उत्तराखंड से पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव चैम्पियन, दिल्ली से पूर्व विधायक नसीब सिंह और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के भाई वीरेंद्र बिधूड़ी ने भी उनके लिए वोट मांगे।
राजेश नागर आज अपने गांव तिगांव में पहुंचे और लोगों से उन्हें जिताकर प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाने के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में आपकी तिगांव पंचायत को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पंचायत का अवॉर्ड मिला है। इससे बड़ा और क्या सबूत चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं हर समय अपने क्षेत्र के विकास के लिए सोचता और योजना बनाता रहता हूं और उनसे फंड लाता रहता हूं।
नागर ने कहा कि आप लोगों ने पिछले चुनाव में मुझे सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया। इस बार सबसे ज्यादा अंतर से वोट देकर जिता दो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए, अपनी मजबूत आवाज के लिए आपको वोट भी ज्यादा देने होंगे। आपको पता ही है कि उस प्रतिनिधि को हर जगह ज्यादा सुना जाता है जिसके साथ ज्यादा जनसमर्थन होता है। नागर ने कहा कि कांग्रेस तो केवल भाजपा के संकल्प पत्र की नकल कर रही है। लेकिन आपको पता है कि भाजपा ने जो वादा किया, उसे पूरा निभाया है और आगे भी निभायेगी। आज हमारी सरकार में तिगांव के बदलाव देखो। आज हमने सडक़ें बनाई हैं तो विपक्षी भी चुनाव प्रचार कर पा रहे हैं। नागर ने कहा कि तिगांव का हर सदस्य मेरा परिवार है। आप लोग मुझे पांच अक्टूबर को अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचा दो, आपके यहां नौ अक्टूबर आचार संहिता हटते ही विकास कार्य दोबारा शुरू हो जाएंगे।
इस अवसर पर तिगांव सरपंच वेद अधाना और सरपंच विक्रम प्रताप नागर ने प्रत्याशी एवं अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में कैप्टन अमरीश अवाना, साध्वी प्राची, सरपंच धर्मवीर हमीरपुर, पार्षद संदीप भाटी, योगेश यादव, सरपंच राजवीर नागर, मंडल अध्यक्ष गिरिराज त्यागी, सिंह राज अधाना ओलंपिक चैंपियन, धीरज त्यागी, राहुल यादव, रतेंद्र त्यागी, राजेश तंवर पूर्व पार्षद, टीकाराम पटेल, विक्की भड़ाना, पूर्व बीडीसी तेज सिंह अधाना, बीडीसी सुखवीर अधाना, पूर्व सरपंच रायपुर अशोक, सतवीर बहादुरपुर, धीर सिंह चंदीला, राधे बाबा अधाना, रमेश पाल सिंह, रामपाल अधाना, विकास सोनी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष सूरजपाल भूरा, अजब चंदीला, संतराज चंदीला, सरपंच वेदपाल, राजवीर नेता, विजयपाल नागर, ओम दत्त शर्मा, कैप्टन राजकुमार नागर, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट राम गोपाल, कृष्णा, प्रशांत भाटी, बीडीसी जग्गी अधाना, बीडीसी कृष्ण पहलवान, बीडीसी ओम प्रकाश नंबरदार, बीडीसी जय भगवान, बीडीसी सुमित कसाना, मांगेराम महाशय, बीडीसी कुलदीप, भैंसरावली सरपंच मनोज, बीडीसी छत्रपाल मंधावली, सरपंच बृजेश शर्मा, अलीपुर सरपंच सुशील पार्षद, चरण सिंह नेता, भसकोला सरपंच रवि कुमार, अमीपुर सरपंच सुभाष भाटी, बदरोला सरपंच जयविंद्र सरदाना आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फोटो संलग्र हैं

महमूदपुर में बाबा बालक नाथ ने राजेश नागर के समर्थन में की अपील बोले, आप हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाने के लि...
01/10/2024

महमूदपुर में बाबा बालक नाथ ने राजेश नागर के समर्थन में की अपील

बोले, आप हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन सरकार बनाने के लिए दोबारा राजेश नागर को अपना आशीर्वाद दें

फरीदाबाद
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर के समर्थन में राजस्थान से आए भाजपा विधायक बाबा बालक नाथ ने लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बड़े संघर्षों के बाद हमें आजादी मिली लेकिन लोगों ने कांग्रेस की गुलामी स्वीकार कर ली। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत की तरक्की उस गति से नहीं हो सकी, जो हमारी जरूरत थी।
उन्होंने कहा कि आज आप लोगों के पास फिर एक अवसर है कि कांग्रेस से पूरी तरह से मुक्त हो जाएं और हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन भाजपा सरकार बनाएं। उन्होंने गांव महमूदपुर में लोगों के बीच कहा कि आप लोग तो हमें बनाने वाले हो, आप सारी स्थिति जानते हो। आपको पता है कि राजेश नागर से अच्छा कोई प्रत्याशी नहीं है। इसलिए राजेश नागर को दोबारा बड़े अंतर से जिता कर चंडीगढ़ भेजें।
बाबा बालक नाथ ने कहा कि राजेश नागर के साथ उनके पुराने संबंध हैं। उनके विधानसभा चुनाव में भी राजेश प्रचार के लिए आए थे और वह भी 19 के चुनाव में राजेश नागर के समर्थन में प्रचार करने आए थे। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि इस क्षेत्र में राजेश नागर को लाडला विधायक माना जाता है।
बाबा बालक नाथ ने कहा कि भाजपा स्वच्छ नीतियों के साथ जन सेवा का काम करती है जबकि अन्य दल परिवारों में उलझे हुए रहते हैं। आप लोग केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार के कामकाज को और मजबूती देने के लिए 5 अक्टूबर को भाजपा के उम्मीदवार राजेश नागर को वोट डालें।
इस अवसर पर उत्तराखंड से आए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने भी लोगों से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अवसर 5 साल में एक बार आता है। इसलिए भूल कर भी भूल नहीं करना है और भाजपा के कमल निशान पर वोट देना है। वहीं साध्वी प्राची ने अनेक प्रसंग के जरिए कहा कि भारत की राजनीति में भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए इस चुनाव का प्रयोग करें और अपना वोट भाजपा के उम्मीदवार को दें।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता सतवीर कसाना, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, रेणु चौधरी, योगिता धार, सिडौला सरपंच अजीत, राजवीर सरपंच, रूपी सरपंच, खड़ग सिंह, राजेश तंवर, महावीर थानेदार, सरपंच धर्मवीर अमीपुर, पार्षद संदीप भाटी, सरपंच राजवीर नागर, अजब चंदीला, सरपंच वेदपाल, भैंसरावली सरपंच मनोज, सरपंच बृजेश शर्मा, अलीपुर सरपंच सुशील पार्षद, भसकोला सरपंच रवि कुमार, अमीपुर सरपंच सुभाष भाटी, बदरोला सरपंच जयविंद्र सरदाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

फोटो संलग्न हैं

01/10/2024

89 विधानसभा से लखन सिंगला जीत की ओर अग्रसर... आपकी क्या राय है कमेंट करके बताएं

01/10/2024

नितिन सिंगला पहुंचे ओल्ड फरीदाबाद सरपंच कॉलोनी लोगों मे फूलों से क्या स्वागत 💐💐💐

तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी लगाएगी मेरी चुनावी नैय्या पार: ललित नागरपंचायती उम्मीदवार का ऐतिहासिक गांव तिलपत में हु...
29/09/2024

तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी लगाएगी मेरी चुनावी नैय्या पार: ललित नागर
पंचायती उम्मीदवार का ऐतिहासिक गांव तिलपत में हुआ स्वागत
फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर ने बाबा सूरदास की ऐतिहासिक धर्मस्थली गांव तिलपत की ऐतिहासिक धरती को नमन करते हुए कहा कि मैंने आपकी बीस सालों से निस्वार्थ एक सेवक के रुप में सेवा की है, आपके सुख-दुख में शामिल रहा हूं, कांग्रेस पार्टी की भी सेवा की, लेकिन किन्हीं कारणों से पार्टी ने मेरा टिकट काट दिया और मुझे अब पार्टी निष्कासित भी कर दिया, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं क्योंकि मेरा लक्ष्य तिगांव क्षेत्र का समुचित विकास करवाना है और जब जनता जनार्दन मेरे साथ है तो मुझे किसी पार्टी की कोई आवश्यकता नहीं है। जनता से बड़ी कोई पार्टी नहीं होती, जनता-जनार्दन ही लोकतंत्र में सर्वोपरि मानी जाती और वह स्वयं को खुशनसीब मानते है कि तिगांव क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी का आर्शीवाद उनके साथ है और इसी आर्शीवाद के बलबूते तिगांव क्षेत्र की जनता यह चुनाव जीतकर अहंकारियों का घमंड तोडऩे का काम करेगी। श्री नागर बीती रात पिंटू सरपंच, रविन्द्र पाराशर एवं गांव की मौजिज सरदारी द्वारा तिलपत स्थित शगुन गार्डन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान छत्तीस बिरादरी के लोगों ने बड़ी माला पहना एवं उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधते हुए उनके पक्ष में हुुंकार भरी। नागर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में भी क्षेत्र का विकास करवाने में असफल रहे। तिगांव क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान का चुनाव है, जिसे जनता स्वयं जीतेगी। श्री नागर ने कहा कि वह आपसे निवेदन करने आए है कि मैंने हमेशा आपको अपना परिवार माना है और आज मैं संकट में हूं और आप ही मेरे नैय्या पार लगा सकते हो इसलिए आगामी 5 अक्टूबर को 10 नंबर बटन दबाकर मुझे इतनी शक्ति प्रदान करे ताकि में यहां से जीतकर आपकी सभी समस्याओं को दूर करने की ताकत हासिल कर सकूं और हम सभी मिलकर अपने तिगांव क्षेत्र को विकसित और बेहतर क्षेत्र बना सके। जनसभा के आयोजक पिंटू सरपंच एवं गांव की छत्तीस बिरादरी ने एक स्वर में ललित नागर को विश्वास दिलाया कि अबकि बार तिगांव से पंचायती उम्मीदवार के रुप में वह जीतकर विधानसभा अवश्य पहुंचेंगे।

पृथला क्षेत्र का विकास करवाना ही एकमात्र एजेंडा: पं. टेकचंद शर्माभाजपा प्रत्याशी को गांवों में मिल रहा छत्तीस बिरादरी का...
29/09/2024

पृथला क्षेत्र का विकास करवाना ही एकमात्र एजेंडा: पं. टेकचंद शर्मा
भाजपा प्रत्याशी को गांवों में मिल रहा छत्तीस बिरादरी का जनसमर्थन
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि उन्होंने हमेशा ईमानदारी और साफ नीति की राजनीति की है, कभी झूठ नहीं बोला और सदैव क्षेत्र के भाईचारे को बढ़ावा देते हुए विकास को हमेशा प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि वह राजनीति केवल जनसेवा की भावना के लिए करते है, जब 2019 में भाजपा पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह बागी नही हुए बल्कि सच्चे सिपाही की तरह पार्टी के साथ जुडक़र अपना दायित्व निभाया। इस बार पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और वह लोगों को भरोसा दिलाते है कि क्षेत्र का विकास करवाना ही उनका एकमात्र एजेंडा रहेगा। श्री शर्मा अपने चुनावी अभियान के तहत गांव प्याला, बारहे के बड़े गांव डींग, महमूदपुर, फतेहपुर बिल्लौच, पन्हेड़ा कलां, पन्हेड़ा खुर्द, चंदावली आदि में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों में ग्रामीणों ने टेकचंद शर्मा को ऊंट पर बिठाकर रोड शो निकाला, जहां गांवों के मौजिज लोगों ने पं. टेकचंद शर्मा का पुष्प वर्षा करए चांदी का मुकुट पहनाकर और सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।
सभाओं को संबोधित करते हुए टेकचंद शर्मा ने कहा कि आपने पांच साल का मेरा विधायक कार्यकाल देखा है, मैंने हर वर्ग को साथ लेकर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी और आगे भी अगर आपने आर्शीवाद दिया तो एक विजन के तहत हम पृथला क्षेत्र का विकास करेंगे। भाजपा प्रत्याशी टेकचंद शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दो-दो बार हारने के बावजूद वह तीसरी बार चुनावी समर में उतरे है, जबकि सच्चाई यह है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है, ऐसे में वह राजनीति क्यों नहीं छोड़ देते ताकि किसी अन्य युवा साथी को आगे बढऩे का अवसर मिले। टेकचंद शर्मा ने कहा कि ऐसे झूठे लोगों के बहकावे में न आए और क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च रखते हुए भाजपा को वोट दे क्योंकि आपके द्वारा दिया गया वोट मुझे मजबूती प्रदान करेगा और मैं मजबूत बनूंगा तो प्रदेश में भाजपा की लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Address

Gali No 2
Faridabad
121001

Telephone

+919711447918

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prakashdailynews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category