Kirti Haryana News

Kirti Haryana News sach ka sathi
(1)

03/08/2025

पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर की बात ......

03/08/2025

Sector 24 अतुल फैक्ट्री के पास भरा हुआ रोड पर पानी ही पानी

03/08/2025

अच्छे ने अच्छा कहा बुरे ने बुरा कहा हमे जिसको जितनी जरूरत थी उतना ही पहचाना हमें

02/08/2025

गांव भांकरी मे हुई हत्या के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार , अपराध शाखा DLF की टीम ने की कार्रवाई
फरीदाबाद:- 20/21 जुलाई की रात को दीपक वासी गांव भांकरी के साथ गांव के ही महेंद्र उसके बेटे देवेन्द्र, राहुल व अन्य सोनू, रोहित उर्फ टोला, होराम, अन्नी उर्फ अनिल, ऋषि, ईश्वर, चमन व अन्य ने मारपीट की थी जिससे दीपक की मृत्यु हो गई। मामले में मृतक के भाई मोहित की शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुनील वासी गांव भांकरी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 20/21 जुलाई की रात को मृतक दीपक आरोपियों की गली में गाली गलौच कर रहा था, जिसपर आरोपीगणों ने उसकी पिटाई कर दी और सुनील ने रस्सी से दीपक के पैर बांध दिये।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

02/08/2025

अब Mouth Cancer का इलाज संभव, DIP Diet और Therapy ने किया साबित!

Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

02/08/2025

60 फीट रोड शनि बाजार पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

01/08/2025

पर्वतीय कॉलोनी वार्ड नंबर 6 शिवाजी स्कूल के पास लोग नर्क ये जीवन जीने को मजबूर

मैट्रो कार्ड रिचार्ज के नाम पर ठगी करने के मामले में खाताधारक व खाता उपल्बध करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तारफरीदाबाद:- बता...
01/08/2025

मैट्रो कार्ड रिचार्ज के नाम पर ठगी करने के मामले में खाताधारक व खाता उपल्बध करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद:- बता दें कि सेक्टर-2, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसने फोन पे के माध्यम से मैट्रों कार्ड का रिचार्ज किया था लेकिन कार्ड में रिचार्ज नहीं हुआ। जिसके लिए उसने गूगल से मैट्रो कस्टमर केयर के नम्बर सर्च करके बात की। जिसके बाद उसके पास अलग अलग नम्बरों से फोन व मैसेज आने लगे और फिर उन्होंने एक मैसेज कोड को उससे अपने पास भिजवा लिया। फिर उसके खाता से विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2,36,499 रुपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आसिफ कुरैशी (21) वासी जबलपुर, म.प्र., आमिर खान (24) वासी गोटेगांव जिला नरसिहँ पुर म.प्र. व तंजीर अहमद कुरैशी (22) वासी मोतीनाला, जबलपुर, म.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आशिफ कुरैशी व आमिर खान ठगों के लिए खाता उपल्बध करवाते थे और इन्होंने की तजीर का खाता लेकर आगे ठगों को दिया जिसके खाता में ठगी के 2,31,499/-रू आये थे। आसिफ रेहडी लगाने का काम करता है, आमीर की मीट की दुकान है वही तंजीर भैसों की खरीद बेच का काम करता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

01/08/2025

Dr. BRC का धमाकेदार पोल खोल Speech | Medical Lobby आपसे क्या छुपा रही है?

Helpline Number: 9312286540

निवेश के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में साइबर थाना एन.आई.टी. की टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद:- बता दे...
01/08/2025

निवेश के नाम पर धोखाधडी करने के मामले में साइबर थाना एन.आई.टी. की टीम ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना एन.आई.टी. में NIT-3, फरीदाबाद वासी ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 1 मई को इंस्टाग्राम चलाते समय एक ट्रेडिंग कंपनी की एड देखी जिसमें निवेश करके मुनाफा कमाने के बारे में बताया गया था। जिसके बाद उसने लालच में आकर उनकी वेब साइट पर अपना मोबाईल नम्बर अपडेट किया और निवेश करने बारे कहा। जिसके बाद ठगों ने उसे बातों में फसा कर उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 23,28,739/- रू ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना एन.आई.टी. में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना एन.आई.टी. की टीम ने कार्रवाई करते हुए गौरव वासी जैन नगर, सेक्टर 38, रोहिणी दिल्ली, मनोज वासी हंस एन्क्लेव, सेक्टर 30 गुरूग्राम व भानु दत्त वासी शांति नगर, गुरूग्राम को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज(34) ठगो को खाता उपलब्ध करवाता था तथा गौरव(38) व भानु(24) ठगो को OTP व खाता का एक्सेस उपलब्ध करवाते थे। तीनों आरोपी दोस्त है।
सभी आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

31/07/2025

Green Gold for Skin Disease - Dr. Biswaroop Roy Chowdhury
Helpline Number : 9312286540
Website : www.biswaroop.com

31/07/2025

आज सुबह से हो रही है फरीदाबाद में बारिश कमेंट के माध्यम से बताएं शहर मैं किस-किस जगह हो रही है बारिश

Address

Faridabad
121005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kirti Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kirti Haryana News:

Share