CitizenFaridabad

CitizenFaridabad Citizen Faridabad is a part of *FARIDABAD EXPRESS NEWS* which in its 3 years of working.

भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया !!!हर...
02/02/2024

भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने आज 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया !!!

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय,मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ना इस उद्घाटन कार्यक्रम मे भाग लिया |




डीसीपी एनआईटी ने जोन की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मध्यनजर क्राइम रिव्यू मीटिं...
23/01/2024

डीसीपी एनआईटी ने जोन की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मध्यनजर क्राइम रिव्यू मीटिंग लेकर दिए दिशा-निर्देश |

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा एनआईटी जोन के सभी थाना व चौकी इंचार्ज, ग्राम प्रहरी, शिकायत शाखा और साइबर सेल शाखा प्रभारियों के साथ क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन कर आवश्यक अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए जाते रहे है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी एनआईटी के द्वारा सेफ सिटी के प्रोग्राम के तहत महिला सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना व चौकी प्रभारी को लम्बित चल रहे मुकदमों के संबंध में जानकारी ली और लम्बित चलने का कारण पूछा और मुकदमों के निपटारे के लिए निर्देश दिए है तथा सभी थाना व चौकी ईंचार्ज को नशा विरुद्ध अपराध की रोकथाम के लिए गस्त तथा नशा बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जागरुकता के प्रोग्राम करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रहरियों को नशा तस्करी करने वाले व नशा करने वालों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए है तथा नशा विरुद्ध काउंसलिंग करें इसके साथ साथ उन्होंने संघीय अपराधों जैसे किडनैपिंग पॉक्सो ,मर्डर , इत्यादि मुकदमों में सक्रियता वाले आरोपियो पर नजर रखकर जानकारी रखेगे तथा थाना व चौकी इंचार्ज को रात के समय अपने अपने क्षेत्र में पीसीआर/ राइडर की गस्त बढ़ाएं के निर्देश दिए ताकि नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। संबंधित सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में रह रहे किराएदारों की वेरिफ़िकेशन करना सुनिश्चित करें तथा ड्रग एडिक्ट लोगों की पहचान करके उनकी से कार्रवाई करने हेतु उचित निर्देश दिए गए।



19/01/2024
11/01/2024

फरीदाबाद एवं दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके
महसूस किए गए !!!

5.70 ग्राम स्मैक सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी को स्मैक सप्लाई करने वाला आरोपी भी ...
28/12/2023

5.70 ग्राम स्मैक सहित आरोपी को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपी को स्मैक सप्लाई करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार !!!

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी व सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जसलोक उर्फ़ जस्सी निखिल विहार पार्ट 2 इस्माइलपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से जैतपुर इस्माइलपुर रोड से काबू किया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 05.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जस्सी उर्फ जसलोक स्मैक को दीपक से बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया गया पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी दीपक निवासी शिवम कालोनी इश्माईलपुर को शिवम कालोनी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दीपक स्मैक को किसी व्यक्ति से बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी जसलोक को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी दीपक को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से मामले में पूछताछ जारी है आरोपी को पूछताछ के बाद अदालात में पेश किया जाएगा।



शेरशाह सूरी रोड पर रफ्तार का क़हर !!!शरशाह सूरी रोड, आई.पी कॉलोनी और स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी की डिवीडिंग रोड पर आज सुबह हुआ...
06/12/2023

शेरशाह सूरी रोड पर रफ्तार का क़हर !!!

शरशाह सूरी रोड, आई.पी कॉलोनी और स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी की डिवीडिंग रोड पर आज सुबह हुआ सड़क हादसा |





31/10/2023

ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने डबुआ मंडी से हटावाया अतिक्रमण !!!

सड़क पर अतिक्रमण करके यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई -डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश तथा डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार की अगुवाई में यातायात पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर डबुआ मंडी में सड़क पर अतिक्रमण करने या रेहडी लगाकर सड़क पर जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया।

*शहर मे यातायात सचारु रुप से चलता रहे और शहर मे जाम न लगे सभी थानो प्रबनधक को भी शहर मे अतिक्रमण करने वालो पर नजर रखने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।



पुलिस प्रशासन को चेताने के बावजूद इलाके में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं !!!आई.पी कॉलोनी स्थित SLF माल के नजदीक ...
31/10/2023

पुलिस प्रशासन को चेताने के बावजूद इलाके में वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं !!!

आई.पी कॉलोनी स्थित SLF माल के नजदीक कल दुपरहर करीब 3:30 बजे एक महिला के गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन खींच कर दो युवक हुए फरार, कॉलोनी की आंतरिक सुरक्षा को लेकर पहले भी उठते रहें हैं सवाल,निवासियों द्वारा पुलिस प्रशासन को पहले से ऐसी वरदातो के खतरे के बारे में चेताया गया हैं ऐसा देख लगता हैं इस इलाके में मानो चोरों के हौसले बुलंद हैं , हालांकि इस मामले में थाना सेक्टर-31 में मुकदमा दर्ज हो चूका हैं और पुलिस छानबीन कर रही है |




Address

Faridabad
121003

Telephone

+919891062063

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CitizenFaridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CitizenFaridabad:

Share