Haryana Ab Tak

Haryana Ab Tak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Haryana Ab Tak, Media/News Company, Faridabad.
(2)

Haryana's First Digital Media News Channel. 📰 For News or Advertisements, Contact us at 9810788060 (Pushpendra Singh Rajput) - फ़रीदाबाद हरियाणा सहित देश-विदेश की पल-पल की खबरें।

29/07/2025

ढोल वालों को वापस लौटा दें हरियाणा के सभी जिलों के कांग्रेसी , आज राहुल गांधी के मानसून सत्र में बिजी होने के कारण अभी तक नहीं हुई खड़गे, वेणुगोपाल की राहुल गांधी के साथ ख़ास बैठक इसलिए आज नहीं आएगी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की लिस्ट , अब कल शाम होगी नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में ये बैठक तक घोषित हो सकती है जिला अध्यक्षों की लिस्ट

29/07/2025

दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से आपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा -नेहरू की गलती की सजा भुगत रहा है देश - पीएम मोदी लोकसभा में

29/07/2025

बुल्गारिया से स्वर्ण पदक जीतकर लौटूंगी और अपने गांव अनंगपुर और फरीदाबाद जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन करूंगी - मानसी भड़ाना

लडाई झगडे के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तारफरीदाबाद:- बता दें कि फरी...
29/07/2025

लडाई झगडे के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस की अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में हरस्वरूप वासी गांव खडेंला ने शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया कि जब वह 26 जुलाई की शाम को जब वह दुकान से सामान लेकर घर आ रहा था तो कुछ लडको ने उसका रास्ता रोक कर उसके साथ गाली गलौच और मारपीट की। जिस मामले में कार्रवाई करते हुए की पुलिस चौकी संजय कॉलोनी टीम ने दीपक, देवेन्द्र व प्रियांसु वासी जीवन नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

वही एक अन्य शिकायत में राजेंद्र वासी जीवन नगर ने आरोप लगाया कि 24 जुलाई को उसी के साथ काम करने वाला एक लडका उसको बैठाकर अपने साथ गोदाम पर ले गया जहां वह काम करते थे। वहां पहुचते ही कुछ लडको ने उस पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने उमेश कुमार व दिवाकर नंगला एन्क्लेव, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

29/07/2025

निशित कटारिया को मिली हरियाणा यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जिम्मेदारी

29/07/2025

सूरजकुंड पाली रोड पर ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल, फरीदाबाद से लाइव

29/07/2025

बैन किया गया गाना चंबल के डाकू की कुछ पंक्तियां गाने पर हरियाणा के सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में दर्ज हुई FIR

29/07/2025

देश के जाने-माने खिलाड़ी रह चुके हैं फरीदाबाद के अनंगपुर गांव के जयवीर भड़ाना, खास जगह से खास बात चीत

29/07/2025

अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने बुल्गोरिया जाएगी फरीदाबाद के अनंग पुर गांव की बिटिया मानसी भड़ाना, खुश हुआ गांव, देश का गुर्जर समाज भी खुश

नगर निगम ने नए वित्त वर्ष 2025 - 2026 में अभी तक रिकवर किया 47.86 करोड़ से ज्यादा का टैक्स,प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में नि...
29/07/2025

नगर निगम ने नए वित्त वर्ष 2025 - 2026 में अभी तक रिकवर किया 47.86 करोड़ से ज्यादा का टैक्स,

प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में निगम ने सोमवार को रिकवर की 50 लाख से ज्यादा की राशि,
निगम क्षेत्र की लगभग 66 कालोनियों की बाउंड्री सुनिश्चित करने का कार्य जारी, जल्द पूरा होगा काम,
प्रॉपर्टी आईडी बनवाने में फिर कालोनीवासियों को नहीं आएगी परेशानी,

निगम क्षेत्र में चल रहे सभी व्यवसायिक इकाइयों से टैक्स रिकवरी के निर्देश, टैक्स जमा न करने वालों को किया जाएगा सील ,

31 जुलाई तक टैक्स जमा कराकर उठाएं सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ,
बकायाधारकों को पहले ही भेजे जा चुके हैं नोटिस:- सलोनी शर्मा, एडिशनल कमिश्नर

शहर के विकास के लिए नागरिक प्रॉपर्टी टैक्स को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समय पर कराएं जमा ,

फरीदाबाद,29 जुलाई
निगमायुक्त श्री धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम क्षेत्र में चलने वाले काफी होटलों और शिक्षण संस्थाओं सहित जिन सभी व्यावसायिक इकाईयों पर टैक्स बकाया है उनसे टैक्स रिकवर करने के लिए निगम के सभी जॉन के क्षेत्रीय कर अधिकारी अपनी अपनी टीम के साथ टैक्स रिकवरी के लिए पहुंच रहे हैं, इस अभियान के अंतर्गत कुछ बकायादारों ने मौके पर ही टैक्स जमा कराया है।
नगर निगम ने अभी तक 47 करोड़ 86 लाख से ज्यादा का टैक्स रिकवर करने में सफलता प्राप्त की है। क्षेत्रीय कर अधिकारी और उनकी टीम लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है उसी के परिणाम स्वरूप कल सोमवार के दिन भी लगभग 50 लाख से ज्यादा की राशि का प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम के खाते में जमा हुआ है।


*अपील:-*
निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा टैक्स रिकवर किया जा रहा है यह टैक्स शहर के विकास में काम आता है।
नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के सभी प्रॉपर्टी धारक यदि समय से अपना प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम को जमा कराएंगे तो निश्चित ही फरीदाबाद शहर का विकास भी तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा।
क्षेत्रीय कर अधिकारियों द्वारा किए गए लगातार प्रयास से ही यह टैक्स रिकवर हुआ है उन्होंने सभी क्षेत्र कर अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की है।
इसके अलावा एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम क्षेत्र की लगभग 66 कालोनियों के लोगों को दिक्कत आ रही थी बाउंड्री सुनिश्चित करने का कार्य जारी जल्द पूरा होगा काम,
किसी क्षेत्र में बसी हुई कॉलोनियों की सीमाओं को निर्धारित करना होता है ,यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि प्रत्येक कॉलोनी की सीमा स्पष्ट रूप से परिभाषित हो, ताकि विकास कार्यों और अन्य सुविधाओं के लिए योजना बनाने में आसानी हो।

29/07/2025

फरीदाबाद के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश शुरू

29/07/2025

हरियाणा में 27 79 लोगों के पास दो से तीन पत्नियां, PPP से हुआ खुलासा, 15 लोगों के पास तीन तीन पत्नियाँ हैं

Address

Faridabad

Telephone

+919810788060

Website

Reg N UDYAM-HR-03-0003496

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Ab Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Ab Tak:

Share